
देवेश पाण्डेय, खीरी: के लखीमपुर खीरी जिले की संपूर्णनगर वन रेंज में घर के भीतर पानी पी रही एक महिला को बाघ खींच ले गया। महिला का आधा खाया शव जंगल से बरामद हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन दरोगा के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया है। मामले की जांच जारी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में डर का माहौल है। शांति नगर गांव की रहने वाली रेशमा अपने घर में पानी पी रही थी। इस दौरान अचानक बाघ घर में घुस आया। वह महिला को घसीटते हुए गन्ने के खेत की तरफ लेकर भाग गया। महिला के पति राम किशोर ने शोर मचाया और आस-पास के ग्रामीणों को इकट्ठा किया। ग्रामीण बाघ का पीछा करते हुए काफी दूर तक गए। शोर की आवाज सुनकर बाघ महिला का शव छोड़कर भाग गया।
वन विभाग की टीम पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही हजारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। यह इलाका पहले भी बाघों के हमलों के लिए चर्चित रहा है। इसी साल जनवरी में कृष्णा नगर गांव में एक महिला की बाघ के हमले में मौत हुई थी।from https://ift.tt/V1GUcPm
No comments:
Post a Comment