
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के से शोहदे की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। कानपुर में एक शोहदे ने युवती पर जबरन दोस्ती का दबाव बनाते हुए तेजाब से नहलाने की धमकी दी है। युवक का कहना है कि मुझसे दोस्ती कर लो, वर्ना तेजाब से चेहरा जला दूंगा, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी। पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। के रहने वाली एक युवती ने अपने एक रिश्तेदार की हरकतों से परेशान है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदार युवक आरुष श्रीवास्तव बीते कई महीने से जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। आरुष राह चलते पीछा करता है। रास्ते में रोककर बात करने की कोशिश करता है। उसकी हरकतों का विरोध करने पर ब्लैकमेल करता है।
आरोपी कर रहा ब्लैकमेल
आरुष धमकी देता है कि यदि मुझसे दोस्ती नहीं की तो फोटो एडिट करके अश्लील बनाने के बाद पर वायरल कर दूंगा। किसी भी कीमत पर जीने नहीं दूंगा। इसके साथ ही मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसकी वजह से परिवार डरा और सहमा हुआ है। आरुष नए-नए नामों से आईडी बनाकर इंस्टाग्राम चलाता है। जिसके जरिए लगातार परेशान करता रहता है।आरोपों की जांच
पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने मेरे भाइयों के नाम पर फर्जी आईडी बनाई है। जिसके जरिए वह धमकी देता रहता है। उसकी हरकतों से परेशान होकर गंगा मेला वाले दिन थाने में शिकायत की थी। इसके बाद युवक की मां ने लिखित माफी मांगी थी। इसके बाद उसने फिर से धमकाना शुरू कर दिया है। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा के मुताबिक युवती के आरोपों की जांच की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।from https://ift.tt/OkzZxso
No comments:
Post a Comment