
लीड्स: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही यशस्वी ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनसे से एक ऐसी गलती हो गई, जिसके कारण वह हीरो से विलेन बन सकते हैं। दरअसल यशस्वी ने इंग्लैंड के लिए क्रीज पर सेट हो चुके ओली पोप का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इस कैच के छूटने के बाद जसप्रीत बुमराह बुरी तरह से हताश हो गए।घटना पारी के 31वें ओवर की आखिरी गेंद की है। ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ओली पोप को लगभग शिकार बना लिया था, लेकिन तीसरे स्लिप में खड़े यशस्वी कैच को नहीं लपक पाए। इसके कारण ओली पोप को एक बड़ा जीवनदान मिल गया। ओली पोप का जब कैच छूटा था तो वह 77 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान के बाद ओली पोप और भी ज्यादा सतर्क होकर बल्लेबाजी करने लगे।टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए यशस्वी की गलतीओली पोप इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें अगर मौका मिलता है तो फिर वह बड़ी पारी खेलते हैं। ऐसे में यशस्वी के द्वारा छोड़ा गया ओली पोप का कैच कहीं टीम इंडिया पर भारी न पड़ जाए। क्योंकि इससे पहले बुमराह की गेंद पर ही ने बेन डकेट का कैच छोड़ा था। डकेट उस समय 15 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 62 रनों की पारी खेली।टीम इंडिया ने बनाए पहली पारी में 471 रनइंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए , शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दमदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी बैटिंग में रंग नहीं जमा पाए, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन बनाने में सफल रही।
from https://ift.tt/BYVmgdu
No comments:
Post a Comment