Friday, June 27, 2025

बाप रे! STF ने ₹7000000 के गांजे के साथ 3 तस्करों को धरा, उड़िसा से बहराइच में होनी थी सप्लाई

अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: ने सुलतानपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात के पास से एक कंटेनर में छिपाकर ले जाए जा रहे 5 क्विंटल गांजे को जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।शुक्रवार सुबह 10 बजे मुखबिर की सूचना पर ने कार्रवाई की। टीम में एसआई अमित तिवारी, एसआई विद्या सागर उर्फ पहलवान, दीवान अमित सिंह, दिवान स्वरूप पांडेय और चालक सुखबीर शामिल थे। कंटेनर की तलाशी में 22 शादी कार्ड के पेपर रोल के बीच 13 पैकेट में गांजा छिपा मिला।हरियाणा, राजस्थान और गोंडा के हैं तस्करपकड़े गए तीन तस्करों में हरियाणा के पलवल के नोमान (34), राजस्थान के भरतपुर के अकरम खान (27) और गोंडा के रवि मिश्रा (25) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि वे गांजे को उड़ीसा से बहराइच ले जा रहे थे। तस्करों को प्रति किलो 800 रुपये भाड़ा मिलता था। 5 क्विंटल के लिए उन्हें 4 लाख रुपये एडवांस में मिले थे।STF कर रही बड़े नेटवर्क की जांचदेहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि एसटीएफ की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। एसटीएफ के पीछे के बड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।


from https://ift.tt/jtbsCOl

No comments:

Post a Comment