Tuesday, June 3, 2025

श्रेयस अय्यर एक रन पर आउट हुए तो प्रीति जिंटा का उतर गया मुंह, विराट कोहली का खूंखार जश्न

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। लेकिन पूरे मुकाबले में एक पल ऐसा आया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया, जब विराट कोहली ने का विकेट गिरने पर जोशीला जश्न मनाया। इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर की बड़ी भूमिका रही थी। क्वालिफायर 2 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी और अपनी टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था। इस पारी के बाद अय्यर को पंजाब की उम्मीद माना जा रहा था।इस गेंदबाज ने किया आउटफाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में जब पंजाब की पारी आगे बढ़ रही थी, तब 12वें ओवर में रोमारीयो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया। जैसे ही वह आउट हुए, विराट कोहली अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और जोरदार अंदाज में जश्न मनाया। उनके चेहरे पर जुनून साफ दिख रहा था। जैसे वह पल पूरे सीजन की मेहनत का नतीजा हो। विराट कोहली भी जानते थे कि श्रेयस अय्यर का विकेट उनकी टीम के लिए कितना अहम है। वहीं दूसरी ओर पंजबा किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा इस विकेट के गिरते ही काफी निराश हो गईं और उनका मूंह पूरी तरह से उतर गया। विराट कोहली का सेलेब्रेशन हुआ वायरलकोहली का यह जश्न मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी छा गया। फैंस के बीच वह पल तुरंत वायरल हो गया। अय्यर के विकेट ने पंजाब की उम्मीदों को गहरा झटका दिया, क्योंकि वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज थे। विराट कोहली का यह रिएक्शन बताता है कि इस बार RCB सिर्फ खेलने नहीं, जीतने के इरादे से उतरी है। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली और उनकी टीम ट्रॉफी के बेहद करीब हैं और इस बार, वह इसे किसी भी कीमत पर हाथ से नहीं जाने देना चाहते।


from https://ift.tt/CPIjYpt

No comments:

Post a Comment