Wednesday, June 4, 2025

शिलांग से घर पहुंचा 'राजा' का शव पंचतत्व में विलीन, पत्नी अब भी लापता, परिवार कर रहा एक ही मांग

इंदौरः हनीमून के लिए मेघालय गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की बॉडी गहरी खाई में बरामद हुई थी। इसके बाद शव को इंदौर लाया गया। एयरपोर्ट से सीधे उनके निवास पर शव को लाने के बाद अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और शुभचिंतक जुटे। कुछ देर की रस्मों के बाद शव को रीजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। की मौत की खबर से उनके परिजन और शहर के लोग गहरे सदमे में हैं। दूसरी ओर, घर की बहू सोनम रघुवंशी अब भी लापता है। सोनम की तलाश के लिए एनडीआरएफ और मेघालय पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

हत्या में उपयोग हथियार बरामद

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के अनुसार, राजा की हत्या पेड़ काटने के धारदार हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।गौरतलब है कि 23 मई को राजा और सोनम से स्कूटी पर निकले थे, जिसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए। करीब 11 दिन बाद, 3 जून को राजा का शव मावक्मा क्षेत्र की एक गहरी खाई से बरामद किया गया। जीपीएस डेटा से पता चला है कि उनकी स्कूटी कुछ देर के लिए मावक्मा गांव में रुकी थी, जो घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर है।

पीड़ित भाई ने लगाए गंभीर आरोप

इस पूरे घटनाक्रम के बीच, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने हत्या को साजिश बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजा के साथ लूटपाट भी की गई क्योंकि उसका पर्स, मोबाइल, चेन, अंगूठी और अन्य निजी सामान नहीं मिला है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए मेघालय प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।


from https://ift.tt/SicQXFe

No comments:

Post a Comment