Monday, June 9, 2025

बिहार पंचायत उपचुनाव 2025 का कार्यक्रम घोषित: 2634 पदों के लिए 9 जुलाई को वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

सीतामढ़ी: राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से सोमवार को पंचायत उप-चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही सूबे के सभी 38 जिलों में अब चुनाव लड़ने को इच्छुक सभी पदों के प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ जाएगी। ऐसे लोगों को उप-चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के 2634 रिक्त पदों के लिए उप-चुनाव की घोषणा की गई है। इनमें में प्रतिनिधियों के सभी स्तरों के कुल 79 पद रिक्त हैं। आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी सभी डीएम को पत्र भेजकर दी है।

इन पदों के लिए होगा उप चुनाव

आयोग के स्तर से जारी सूची के अनुसार, सूबे में जिला परिषद सदस्य के आठ पद, मुखिया के 33, पंचायत समिति सदस्य के 72, सरपंच के 83, वार्ड सदस्य के 839 और ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद रिक्त है। इधर, सीतामढ़ी में जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के एक-एक पद, वार्ड सदस्य के 23 और ग्राम कचहरी पंच के 52 पद खाली है। बता दें, हर बार सबसे अधिक पंच के पद खाली रह जाते हैं। इस पद के लिए बहुत कम लोग नामांकन दाखिल करते हैं। जानकारों का कहना है कि वार्ड सदस्य की तुलना में पंच का पद खास पावर वाला नहीं होता है। इसी कारण लोग इस पद के लिए इच्छुक नहीं रहते हैं और हर बार उप-चुनाव के बाद भी पंच के बहुत सारे पद खाली रह जाते हैं।

सूबे में जिला पार्षद के आठ पद खाली

रिपोर्ट के अनुसार, सूबे के जिला पार्षद के आठ पद खाली है। इनमें , भोजपुर, सिवान, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और बेगूसराय में एक-एक पद खाली है। वहीं, मुखिया के रिक्त 33 पदों में से कैमूर, नालंदा, गया, औरंगाबाद, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर और बांका में एक-एक पद, पटना, रोहतास, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, किशनगंज, लखीसराय और शेखपुरा में दो - दो, जबकि भोजपुर, नवादा, सिवान, गोपालगंज और बेगूसराय में तीन-तीन, खगड़िया में चार, भागलपुर में पांच और दरभंगा में छह पद रिक्त है।

चुनाव कार्यक्रम की निर्धारित तिथियां

नामांकन दाखिला: 14 से 20 जून तकनामांकन की जांच: 21 से 23 जून तक नामांकन वापसी: 24 से 25 जून तकचुनाव चिह्न का आवंटन: 26 जून कोमतदान: 9 जुलाई मतगणना: 11 जुलाई 2025


from https://ift.tt/vcgilR2

No comments:

Post a Comment