Wednesday, August 28, 2024

सहायक शिक्षकों की 14 हजार 52 पदों पर भर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से हरी झंडी, जानें डिटेल

कोलकाता: ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) को बुधवार को निर्देश दिया कि वह राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित और वित्त-पोषित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पद पर 14,052 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया 12 सप्ताह के भीतर पूरी करे। जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती और जस्टिस पार्थ सारथी चटर्जी की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के कई आदेशों से उत्पन्न 36 अपीलों पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। इनमें राज्य-स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी), 2016 के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी।सभी 14,052 अभ्यर्थी की सिफारिश अदालत ने एसएससी को आदेश की तारीख से चार सप्ताह के भीतर 14,052 अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची और पैनल तैयार करने एवं प्रकाशित करने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने निर्देश दिया कि उसके बाद चार सप्ताह की अवधि के भीतर एसएससी काउंसलिंग आयोजित करेगा और व्यक्तित्व परीक्षा में उपस्थित सभी 14,052 अभ्यर्थी की सिफारिश करेगा। पीठ ने निर्देश दिया कि ऐसी सिफारिश के बाद, कानून के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी की ओर से चार सप्ताह की अवधि के भीतर उक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।36 अपीलों के जरिए दी थी चुनौतीइन अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को खंडपीठ के समक्ष 36 अपीलों के माध्यम से चुनौती दी गई थी, जो पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर सरकारी सहायता प्राप्त/प्रायोजित विद्यालयों में सहायक अध्यापकों (शारीरिक और कार्य शिक्षा को छोड़कर) की भर्ती के लिए एसएलएसटी 2016 से संबंधित कई रिट याचिकाओं में एकल न्यायाधीश के आदेशों से उत्पन्न हुई थी। एसएलएसटी 2016 का आयोजन पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (विद्यालयों के उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए चयन) नियम, 2016 के तहत किया गया था। साक्षात्कार सूची 24 अगस्त, 2019 को और मेधा सूची चार अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित की गई थी।पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया थाचयन प्रक्रिया को एकल पीठ के समक्ष कई रिट याचिकाओं के माध्यम से चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसने पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और एसएससी को नियमों के अनुसार पात्र समझे जाने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एक नयी चयन प्रक्रिया आयोजित करने का निर्देश दिया था। आयोग को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता और व्यावसायिक योग्यता की वैधता को नियमों के अनुसार सत्यापित करने का भी निर्देश दिया गया था। इसके बाद, एसएससी ने जून 2021 में एक नयी साक्षात्कार सूची प्रकाशित की, जिसमें पैरा-शिक्षकों के लिए आरक्षित 10 प्रतिशत को छोड़कर कुल 14,339 अंतिम रिक्तियों का खुलासा हुआ। अन्य रिट याचिकाओं में आदेशों और इसी तरह के फैसलों से असंतुष्ट होकर, वर्तमान अपीलें खंडपीठ के समक्ष दायर की गई थीं।


from https://ift.tt/UjbH5cI

No comments:

Post a Comment