पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव() का ऐलान जल्द होने वाला है। इस बीच शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता () ने शुक्रवार को आगामी चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। जयंत पाटिल का कहना है कि आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनेगी। इस दौरान एमवीए गठबंधन को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 170 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उनका मानना है कि जनता विश्वासघात और धोखे से नफरत करती है और इसी वजह से एमवीए को जीत मिलेगी।जयंत पाटील ने क्या कहा?जयंत पाटील ने पुणे जिले के जुन्नार और मंचर में अपनी पार्टी की 'शिव स्वराज्य यात्रा' के दौरान कहा कि हमारा गठबंधन 170 से ज्यादा सीटें जीतेगा क्योंकि राज्य के लोग विश्वासघात और धोखे से नफरत करते हैं। अगली सरकार हमारी होगी और हम ठोस और दीर्घकालिक कल्याणकारी योजनाओं के साथ सुशासन देंगे। दरअसल महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। 2019 में बीजेपी-शिवसेना लड़ी थी साथ2019 के चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के कारण दोनों दल अलग हो गए थे। इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर एमवीए का गठन किया और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। हालांकि जून 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी। इससे एमवीए सरकार गिर गई। एनसीपी में अजित पवार ने की बगावतएकनाथ शिंदे ने पार्टी को भी विभाजित कर दिया। बीजेपी के समर्थन से शिंदे मुख्यमंत्री बने और वर्तमान में भी इस पद पर बने हुए हैं। चुनाव आयोग ने शिंदे के धड़े को 'असली' शिवसेना के रूप में मान्यता दी है, जबकि ठाकरे के नेतृत्व वाला समूह शिवसेना (यूबीटी) के रूप में कार्य कर रहा है। पिछले साल जुलाई में शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने एनसीपी में भी ऐसा ही किया और महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे सेना सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए। यहां भी अजित गुट 'असली' एनसीपी है, जबकि शरद गुट को एनसीपी (एसपी) कहा जाता है।महाराष्ट्र का गणित क्या?2024 के लोकसभा चुनावों में एमवीए ने राज्य की 48 संसदीय सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी, जबकि महायुति (बीजेपी-शिंदे सेना-एनसीपी) को केवल 17 सीटें मिली थीं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एमवीए अपने दावे के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों में 170 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होता है या नहीं।
from https://ift.tt/hqSd0TB
No comments:
Post a Comment