Friday, August 30, 2024

कांग्रेस के सस्पेंड करते ही बीजेपी में शामिल हुए विधायक जितेश अंतापुरकर, जानें कौन

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक खेला शुरू हो गया है। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले दो विधायकों पर कांग्रेस ने शुक्रवार को एक्शन लिया। पार्टी ने नांदेड़ जिले के डेगलूर-बिलोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक जितेश अंतापुरकर को निलंबित कर दिया। कांग्रेस के निलंबित करने के कुछ ही घंटे बाद जितेश अंतापुरकर बीजेपी में शामिल हो गए। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे। जितेश अंतापुरकर को अशोक चव्हाण का करीबी माना जाता है। चव्हाण लोकसभा चुनावों के बीच में ही बीजेपी में शामिल हुए थे। जितेश अंतापुरकर के साथ कांग्रेस ने मुंबई की एक विधानसभा सीट से विधायक को भी निलंबित किया है। फडणवीस बोले-मजबूत होगी बीजेपी महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने अंतापुरकर का स्वागत किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विश्वास जताया कि अंतापुरकर के आने से नांदेड़ जिले में बीजेपी मजबूत होगी। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नांदेड़ सीट पर बीजेपी की मामूली हार हुई है। अब नांदेड़ जिले में हालात बदल गए हैं। विधानसभा चुनाव में नांदेड़ जिले में महायुति को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी। अशोक चव्हाण ने कहा कि अंतापुरकर ने कांग्रेस में मिले अपमानजनक व्यवहार के कारण बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से बीजेपी को फायदा होगा। अंतापुरकर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका हम ईमानदारी से पालन करेंगे।पहली बार बने थे विधायक 30 दिसंबर 1989 को जन्में जितेश अंतापुरकर कांग्रेस के युवा विधायकों में शामिल थे। वह रावसाहेब अंतापुरकर के बेटे हैं। जितेश नांदेड़ शहर के देगलुर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे। उन्होंने 2019 के चुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट सबने सुभाष पिराजीराव को हराया था। तब वह 41 हजार से अधिक वोटों से जीते थे।


from https://ift.tt/aB6FTvW

No comments:

Post a Comment