Sunday, August 18, 2024

भीड़ ज्यादा होने पर चलाई जाएंगी अतिरिक्त ट्रेंने, रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो का पूरा प्लान जान लीजिए

नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए डीएमआरसी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर रक्षाबंधन के दिन मेट्रो ट्रेनों को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है। जरूरत के हिसाब से भीड़ को देखते हुए इन्हें कॉरिडोर पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए मेट्रो ने अतिरिक्त स्टाफ भी लगाने की व्यवस्था की है। स्टेशनों पर अधिक टिकट काउंटर भी चलेंगे ताकि पैसेंजर्स को टोकन के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े।पैसेंजरों से भी अपील की गई है कि मेट्रो के टिकट के लिए DMRC MOMENTUM 2.O, वॉट्सऐप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेजन और ऑनलाइन क्यूआर टिकट खरीदें। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कस्टमर केयर सेंटर से कॉमन मोबिलिटी कार्ड या स्मार्ट कार्ड भी खरीद सकते हैं। मेट्रो के बड़े स्टेशनों पर गार्ड या कस्टमर फेसिलेशन एजेंट्स तैनात किए जाएंगे। यात्री जरूरत के समय इन लोगों से मदद ले सकते हैं।

दिल्ली के इन रास्तों पर मिलेगा ट्रैफिक

रक्षाबंधन के दिन बदरपुर बॉर्डर के आसपास मथुरा रोड पर काफी रश मिल सकता है। रिंग रोड पर भी बुराड़ी और वजीराबाद के आस-पास कंजेशन मिल सकता है। इसके अलावा नरेला, बवाना, समयपुर बादली, रोहिणी, कालिंदी कुंज, यमुना विहार, त्रिलोकपुरी, भजनपुरा, लक्ष्मी नगर, महरौली, लाजपत नगर, उत्तम नगर, जनकपुरी, डाबड़ी, द्वारका जैसे इलाकों में भी प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक स्लो मिल सकता है। आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे के आसपास भीड़ बढ़ सकती है। दोपहर के बाद और शाम को इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, साकेत, वसंत कुंज, नेताजी सुभाष प्लेस, चांदनी चौक, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, निर्माण विहार जैसी उन जगहों पर जाम बढ़ सकता है, जहां कई मॉल्स, मल्टीप्लैक्स और रेस्टोरेंट्स हैं।


from https://ift.tt/RojK8XB

No comments:

Post a Comment