Monday, August 5, 2024

हसीना के देश छोड़ते ही खालिदा जिया की रिहाई का आदेश, बांग्लादेश में बनेगी एंटी-इंडिया सरकार?

ढाका: बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश से भागने के बाद उनकी धुर विरोधी और विपक्षी नेता का आदेश दिया गया है। खालिदा जिया 2018 से भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। उनकी रिहाई का आदेश बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जारी किया है। की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। वह मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख हैं। उन्हें धुर भारत विरोधी नेता के तौर पर जाना जाता है। ऐसी संभावना है कि वह रिहाई के बाद बांग्लादेश की नई प्रधानमंत्री नियुक्त हो सकती हैं।

राष्ट्रपति ने विपक्ष के साथ बैठक के बाद दिया हुक्म

एक प्रेस बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने खालिदा जिया की रिहाई का फैसला विपक्षी पार्टी के सदस्यों के साथ एक बैठक में लिया। बयान में कहा गया कि शहाबुद्दीन ने "बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तुरंत रिहा करने का सर्वसम्मति से फैसला किया है।" बेगम खालिदा जिया ने मार्च 1991 से मार्च 1996 तक और फिर जून 2001 से अक्टूबर 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और मुस्लिम दुनिया में बेनजीर भुट्टो के बाद दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं।

जियाउर रहमान की पत्नी हैं खालिदा जिया

खालिदा जिया बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी हैं। वह 1984 से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और नेता हैं, जिसकी स्थापना उनके पति ने 1978 में की थी। 1982 में सेना प्रमुख जनरल हुसैन मुहम्मद इरशाद के नेतृत्व में एक सैन्य तख्तापलट के बाद, जिया ने 1990 में इरशाद के पतन तक लोकतंत्र के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने में मदद की। 1991 के आम चुनाव में बीएनपी पार्टी की जीत के बाद वह प्रधानमंत्री बनीं। उन्होंने 1996 में अल्पकालिक सरकार में भी कुछ समय के लिए काम किया, जब अन्य दलों ने पहले चुनाव का बहिष्कार किया था।

शेख हसीना की कट्टर दुश्मन

1996 के आम चुनावों के अगले दौर में, अवामी लीग सत्ता में आई। हालांकि, 2001 में खालिदा जिया की पार्टी ने फिर वापसी की और बांग्लादेश में सरकार बनाई। वह 1991, 1996 और 2001 के आम चुनावों में पांच अलग-अलग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से चुनी गईं। 1980 के दशक से, जिया की मुख्य प्रतिद्वंद्वी अवामी लीग की नेता शेख हसीना रही हैं। 1991 के बाद से, खालिदा जिया और शेख बसीना बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने वाले एकमात्र दो नेत्री हैं।


from https://ift.tt/Bc6HYaT

No comments:

Post a Comment