Monday, August 12, 2024

'आपदा के समय मंत्री पता नहीं' किरोड़ीलाल मीणा का नाम लिए बिना सरकार पर बरसे अशोक गहलोत

जयपुर : राजस्थान में भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। इस बीच प्रदेश में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर सियासत गर्मा गई है। इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है। उन्होंने बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में भारी बारिश के कारण हुई विकट परिस्थितियों के बीच आपदा राहत मंत्री कौन है? जनता को पता नहीं है, कि आपदा मंत्री पद पर है या नहीं? गहलोत ने कहा कि विकट परिस्थतियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसी है।

25 से अधिक लोगों की मौत के बाद भी आपदा मंत्री का पता नहीं

राजस्थान में भारी बारिश के कहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। इसको लेकर फिर से आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर सियासत गर्म हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किरोड़ी लाल मीणा के बहाने पर जमकर बरसे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि ‘प्रदेश भर में भारी बारिश एवं इससे संबंिधत दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता है कि वह पद है या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है।

गहलोत का निशाना, असमंजस की स्थिति जनता के साथ छलावा जैसी

गहलोत ने अपनी पोस्ट के माध्यम से किरोड़ी लाल के कंधे पर सियासी बंदूक तानते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में विपरीत परिस्थितियों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे उचित मॉनिटरिंग और राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिले,विकट परिस्थिति में जनता को यह पता नहीं है कि आपदा राहत मंत्री पद पर है या उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया है। विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य के साथ छलावे जैसी है

किरोड़ी लाल के इस्तीफा देने के बाद अभी भी सियासत गर्म

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़़ी लाल मीणा ने बीते दिनों अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राजस्थान का आपदा राहत मंत्रालय इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा के अधीन था, लेकिन उनके इस्तीफा देने की घोषणा के बाद अभी तक असमंजस बरकरार है कि सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया या नहीं? ऐसी स्थिति में राजस्थान में आपदा राहत मंत्रालय किसके अधीन है, यह पता नहीं है? इधर गहलोत के सियासी हमले के बाद एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा गर्म हो चुका है।


from https://ift.tt/34WewqF

No comments:

Post a Comment