Friday, August 23, 2024

जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक, पहले फेज की नौ सीटों पर हुआ मंथन

नई दिल्ली : मौजूदा चुनावों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच तालमेल का ऐलान हुआ। जम्मू कश्मीर के दो दिन के दौरे से लौटकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता ने जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) में हिस्सा लिया। देर शाम तक चली इस बैठक में पहले चरण की नौ सीटों पर कांग्रेस के भीतर चर्चा हुई।

5 सीटों पर कांग्रेस कैंडिडेट फाइनल!

सूत्रों के मुताबिक, इस मैराथन बैठक में नौ में से पांच सीटों पर उम्मीदवारी को लगभग फाइनल कर दिया गया है। जल्द ही इनका ऐलान किया जाएगा। वहीं जल्द ही सीईसी पहले चरण की हुई सीटों पर फिर से चर्चा करेगी। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के चुनाव आगामी 18 सितंबर को होना है, जिसके लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरना है। पहले फेज में 24 सीटों पर चुनाव होना है।

जम्मू-कश्मीर की 90 सीट पर 3 फेज में चुनाव

बताया जाता है कि इस फेज में कांग्रेस नौ सीटों पर मुकाबले पर है। राज्य की कुल 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। यहां दस सालों बाद असेंबली चुनाव हो रहे हैं। राज्य में 47 सीटें जम्मू संभाग और 43 सीटें कश्मीर घाटी की हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

जम्मू में बीजेपी मजबूत स्थिति में है। हालांकि सीटों की साझेदारी को लेकर जम्मू में कांग्रेस के भीतर कुछ असंतोष उपजा है। दरअसल, कांग्रेस का मानना है कि जम्मू में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। ऐसे में जम्मू इलाके की कुछ सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की दावेदारी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को नागवार गुजर रही है।


from https://ift.tt/NqML0oK

No comments:

Post a Comment