काबुल: अलकायदा के कुख्यात सरगना और कभी दुनिया का सबसे खतरनाक शख्स माने जाने वाले हमजा बिन लादेन एक बार फिर दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसियों के बीच चर्चा का विषय है। कई सालों से यह माना जाता रहा है कि हमजा बिन लादेन की मौत हो चुकी है। साल 2019 में अमेरिकी हवाई हमले के बाद उसकी मौत की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, उसकी मौत की पुष्टि के लिए कभी कोई डीएनए सबूत नहीं पेश किया गया। अब नई खुफिया जानकारी से पता चलता है कि 'आतंक का क्राउन प्रिंस' कहा जाने वाला हमजा अभी भी जिंदा है और एक बार फिर से अलकायदा की कमान संभाल रह है।हालिया खुफिया आकलन से पता चलता है कि हमजा हमले में बच गया था और वर्तमान में अपने भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर अलकायदा को फिर से मजबूत कर रहा है, ताकि दुनिया को थर्रा सके। ब्रिटिश टैब्लॉयड डेली मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हमजा इस समय अफगानिस्तान में है और तालिबान के संरक्षण में रह रहा है। माना जाता है कि उसका वर्तमान गढ़ काबुल से 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित जलालाबाद में है। वह अफगानिस्तान में 10 से अधिक आतंकी प्रशिक्षण शिविर चला रहा है।
हक्कानी नेटवर्क के मुखिया से संंबंध
ऐसा माना जाता है कि हमजा के अभियान को तालिबान के सबसे मजबूत धड़े हक्कानी नेटवर्क से समर्थन मिल रहा है। नेटवर्क का नेतृत्व करने वाले सिराजुद्दीन हक्कानी ने हमजा बिन लादेन के साथ घनिष्ठ निजी संबंध बनाए हैं। उसने अपनी एक बेटी की हमजा के साथ शादी भी की है, जिससे दोनों आतंकी संगठन एक दूसरे से और मजबूती से जुड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हमजा अपनी चार पत्नियों के साथ कथित तौर पर अफगानिस्तान के गजनी, लघमन और हेलमंद जैसे प्रांतों में फैले सुरक्षित ठिकानों में रह रहा है।कौन है हमजा बिन लादेन?
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार, हमजा बिन लादेन को 28 फरवरी 2019 को संकल्प 2368 (2017) के पैराग्राफ 2 और 4 के अनुसार, आईएसआईएल या अलकायदा से जुड़े आतंकी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा कि ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को अलकायदा के वरिष्ठ नेता अल-जवाहिरी ने आधिकारिक तौर पर समूह का सदस्य घोषित किया है।जब हमजा बिन लादेन ने दी सऊदी को धमकी
मार्च 2018 में हमजा बिन लादेन ने अलकायदा के मीडिया आउटलेड के माध्य से बयान जारी किया, जिसमें सऊदी अरब को धमकी दी गई और अरब प्रायद्वीप के लोगों से विद्रोह करके राजशाही को उखाड़ फेंकने की अपील की गई। 2016 में अलकायदा ने हमजा बिन लादने का एक और ऑडियो संदेश जारी किया, जिसमें अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी गई। इसमें अमेरिकियों की चेतावनी दी गई कि उन्हें अमेरिका और विदेशों में निशाना बनाया जाएगा।from https://ift.tt/KIrm7FN
No comments:
Post a Comment