Sunday, September 1, 2024

मिड-डे मील के लिए राशन की जगह भेजे कंकड़-पत्थर, फतेहपुर के स्कूल का हैरान करने वाला मामला

इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक कंपोजिट विद्यालय को दिए गए मिड-डे मील के राशन में कंकड़-पत्थर मिले हैं। राशन में कंकड़ों की अधिक मात्रा देखकर विद्यालय के शिक्षक और रसोइयां हैरान रह गए। वहीं, इस राशन से स्कूल में बनने वाले से बच्चों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जाहिर करते हुए अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है।

कोटेदारों के यहां से जाता है राशन

कंपोजिट विद्यालयों में बच्चों को पका पकाया खाना मिड-डे मील देने के लिए शासन से निर्देश है। बच्चों के लिए सप्ताह में हर दिन के अनुसार अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ फलों को भी देने का शासन ने मेनू बनाया है। जिसके तहत स्कूल के स्टाफ को मैनुअल के हिसाब से बच्चों को एमडीएम देने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं, स्कूलों के लिए पूर्ति विभाग से कोटेदारों को गेहूं, चावल भी उपलब्ध कराया जाता है।

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: सप्लाई इंस्पेक्टर

राशन को ग्राम प्रधानों के माध्यम से विद्यालय में पहुंचाया जाता है। शनिवार को ऐरायां ब्लॉक के छीमी गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में एमडीएम के लिए आए गेहूं को जब सुबह रसोइयां ने निकाला तो उसमें भारी मात्रा में कंकड़-पत्थर दिखाई दिए, तो यह जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी। सप्लाई इंस्पेक्टर भास्कर मिश्रा ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। जांच की जाएगी। इस दौरान दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यूपी के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बहुत सारे मामले सामने आ चुके हैं।


from https://ift.tt/QWbsLoU

No comments:

Post a Comment