कोलकाता/सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के युवकों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह द्वारा युवकों के साथ अभद्रता और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया गया था। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने वायसरल वीडियो में दिख रहे दो युवकों को अरेस्ट किया है। इस मामले को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उठाया था, उन्होंने इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग की थी। दोनों युवक परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल गए थे। आईबी अधिकारी बनकर की अभद्रता जानाकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए दो लोगों ने खुद को आईबी अधिकारी बताया था। अभद्रता के बाद बिहार के दो युवकों से उठक-बैठक करवाई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है वे फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस के अनुसार आगे की जांच जारी है। पहले उन्होंने खुद को हिरासत में लिए जाने पर आईबी अधिकारी होने का दावा किया था। सिलीगुड़ी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दोनों आरोपियों को अरेस्ट करने की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने बोला था हमला केंद्रीय मंत्री ने इस घटना को उठाया था। उन्होंने लिखा था कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट ? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है? उन्होंने अपनी पोस्ट में बंगाल बीजेपी के नेता और नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी को टैग किया था। वीडियो में देखा गया था कि एक कमरे में दो युवक सो रहे हैं तभी वहां पर व्यक्ति पहुंचकर डॉक्टमेंट मांगने लगते हैं और खुद को वे आईबी अधिकारी बताते हैं। इसके बाद वह अभद्रता करते हैं और मारपीट करते हैं। जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी सिलीगुड़ी की घटना पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वहां कोई सरकार और कानून नहीं है। वहां अराजकता की स्थिति है। ये बिहारियों का अपमान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस घटना को उठाया था। उन्होंने लिखा था कि पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वहां की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है ? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? मैं पूछना चाहता हूं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से कि अब आप किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे। मैं माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार से आग्रह करता हूं कि मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।
from https://ift.tt/KHlji41
No comments:
Post a Comment