Sunday, September 22, 2024

सुरेश रैना की ताबड़तोड़ पारी पर फिरा पानी, मोर्ने वान विक के तूफानी शतक से गुजरात को मिली जीत

जोधपुर: साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वान विक की शानदार शतकीय पारी के सहारे गुजरात ग्रेट्स ने लीजेंड्स लीग 2024 के अपने पहले मैच में टॉयम हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट पर 172 रन ठोक दिए। गुजरात ने आखिरी ओवर में मुकाबले को दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।

रैना ने 162 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

चाडविक वॉल्टन और जॉर्ज वर्कर ने टॉयम हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की। उन्होंने 19 के स्कोर पर पहला विकेट खोया, जब वर्कर 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वॉल्टन 12 गेंदों पर 17 रन जोड़ सके। उन्हें लियाम प्लंकेट ने आउट किया। एक समय पर उनका स्कोर 4.2 ओवर में 36/3 था। कप्तान सुरेश रैना और रिकी क्लार्क ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रैना ने 27 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, जबकि रिकी क्लार्क ने 17 गेंदों में 15 रन बनाए। अंतिम ओवर्स में पीटर ट्रेगो ने 25 गेंदों में 36 रन बनाकर अपनी टीम को 172 तक पहुंचा दिया। गुजरात ग्रेट्स के लिए लियाम प्लंकेट के साथ ही मनन शर्मा और सीकुगे प्रसन्ना ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं शैनन गेब्रियल ने भी एक विकेट लिया।

धवन का बल्ला नहीं चला

173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोर्ने वान विक और कप्तान शिखर धवन ने गुजरात ग्रेट्स के लिए पारी की शुरुआत की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। धवन 20 गेंदों में 21 रन बनाकर गुरकीरत सिंह मान के हाथों आउट हुए। इसके बाद मोर्ने वान विक को लेंडल सिमंस का साथ मिला। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। सिमंस के बल्ले से 20 रनों की पारी निकली। मोर्ने वान विक ने अपनी शतकीय पारी पूरी की और 69 गेंदों में 116* पर नाबाद रहे। यशपाल सिंह भी 11 गेंदों में 13* रन बनाकर नाबाद रहे। टॉयम हैदराबाद के लिए, इसुरु उदाना और गुरकीरत सिंह मान को एक-एक सफलता मिली।


from https://ift.tt/dz9Fu2N

No comments:

Post a Comment