नॉटिंघम: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। हर तरफ क्रिकेट फैंस में इसी की चर्चा है। हालांकि इस मैच के साथ ही दुनिया भर में कई और इंटरनेशनल मैच चल रहे हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। काफी समय बाद दो बड़ी टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज हो रही है। इसका पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर हो रहा है।
लाबुशेन ने गेंदबाजी में किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं। हालांकि कभी कभी वह पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं। 52 मैच के वनडे करियर में उनके दो विकेट थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के 53वें मुकाबले में लाबुशेन ने तीन विकेट चटका लिया है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट पर उन्होंने 39 रन खर्च करके 6 विकेट में तीन शिकार किए।डकेट को शतक बनाने से रोका
33वें ओवर में लाबुशेन ने डेन डकेट को अपना पहला शिकार बनाया। ओपनर डकेट वनडे में अपने दूसरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। तभी 95 के निजी स्कोर पर वह लाबुशेन की गेंद पर उन्हीं की हाथ में कैच मार बैठे। इसके बाद कप्तान हैरी ब्रुक भी लाबुशेन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने भी गेंदबाज के हाथ में ही कैच किया। इसके बाद जोफ्रा आर्चर को भी लाबुशेन ने पवेलियन भेजा।ऑस्ट्रेलिया के सामने 316 का लक्ष्य
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए। बेन डकेट के अलावा विल जैक्स के बल्ले से 62 रनों की पारी निकली। 25वें ओवर में जब जैक्स आउट हुए तो टीम का स्कोर 168 रन था। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 315 पर ही रोक दिया। निचले क्रम में बेथेल ने 35 रनों का योगदान दिया। लाबुशेन के अलावा एडम जम्पा ने भी तीन विकेट लिए।from https://ift.tt/9r8Me3u
No comments:
Post a Comment