Saturday, September 7, 2024

प्राइवेट हॉस्पिटलों से रिश्वत लेकर CGHS पैनल में किया जा रहा था शामिल! सीबीआई ने मारा छापा

नई दिल्ली : और प्राइवेट हॉस्पिटलों के बीच बड़ा गोरखधंधा सामने आया है। इसमें पैसे लेकर सीजीएचएस मानकों को पूरा ना करने वाले अस्पतालों को भी सीजीएचएस पैनल में शामिल किया जा रहा था। इसके साथ ही कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों के एक-एक लाख रुपये के डिमांड ड्राफ्ट का पैसा फर्जी साइन करके हजम किया गया। यह मामला जयपुर स्थित सीजीएचएस ऑफिस में सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सीबीआई ने आरोपियों के जयपुर और अजमेर स्थित ठिकानों पर छापेमारी भी की।

CGHS जयपुर ऑफिस में मिली थी शिकायत

सीबीआई ने बताया कि इस मामले में सीजीएचएस जयपुर के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर मीता भसीन की शिकायत मिली थी। इसमें सीजीएसएच जयपुर और कुछ निजी अस्पतालों के बीच गोरखधंधे के बारे में बताया गया। सीबीआई ने बताया कि फिलहाल इसमें सीजीएचएस में काम करने वाले राहुल शर्मा नाम के क्लर्क की भूमिका सामने आ रही है। लेकिन शक है कि यह काम अकेले का नहीं हो सकता। इसमें सीजीएचएस में काम करने वाले और भी अधिकारी या निचले स्तर के कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

बड़े स्तर के अधिकारी के शामिल होने की आशंका

सीबीआई ने बताया कि इस मामले में गरिमा नाम की एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है। इसके अलावा शक है कि इस रैकेट में बड़े स्तर पर सरकारी और निजी लोग शामिल हो सकते हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में सीबीआई ने सीजीएचएस में काम करने वाले आरोपी कर्मचारी और इससे गठजोड़ रखने वाले एक प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज कर इनके ठिकानों पर छापेमारी की।

तय मानक पर खरे नहीं उतर रहे थे अस्पताल

आरोप है कि सीजीएचएस जयपुर में काम करने वाला आरोपी क्लर्क अपने अन्य कुछ साथियों के साथ मिलकर रिश्वत लेकर ऐसे प्राइवेट अस्पतालों को सीजीएचएस पैनल में शामिल कराने के गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। जो सीजीएचएस पैनल में आने के लिए तय प्रक्रिया में खरे नहीं उतर रहे थे। ऐसे कुछ अस्पताल सीजीएचएस पैनल में शामिल किए गए। जिसकी भनक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में उच्च अधिकारियों को लगी। मामले में इंटरनल जांच शुरू की गई। इसके बाद मामले का खुलासा होने पर इसमें और गहराई से जांच कराने के लिए मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया। शक है कि यह गोरखधंधा बड़े स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।


from https://ift.tt/0nhDMbj

No comments:

Post a Comment