Friday, November 29, 2024

आज $100,000 पर पहुंचेगी बिटकॉइन की कीमत! जानिए कितनी रह गई है दूर

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में आज फिर तेजी दिख रही है। माना जा रहा है कि यह आज ही 100,000 डॉलर पर पहुंच सकती है। अमेरिका में शुरुआती कारोबार में यह 2.61% तेजी के साथ 98,148.37 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। इसके साथ ही इसके इस साल 100,000 डॉलर पर पहुंचने की संभावना 85% पहुंच चुकी है। यह इस मुकाम से अब सिर्फ 1.1 फीसदी दूर रह गई है। पिछले चार दिनों में इसकी कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को यह $90,770 के इंट्राडे लो पर पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद से इसमें तेजी आई है।अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने से क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेटरी आउटलुक में पॉजिटिव रुख आया है। इस कारण हाल में क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भारी तेजी देखने को मिली है। ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने SEC प्रेजिडेंट गैरी जेन्सलर के उत्तराधिकारी बनने के लिए पॉल एटकिंस का इंटरव्यू लिया है। एटकिंस को क्रिप्टो का समर्थक माना जाता है। मुड्रेक्स के सह-संस्थापक और सीईओ एडुल पटेल ने कहा के ट्रंप सरकार में प्रमुख भूमिकाओं के लिए प्रो-क्रिप्टो लोगों के नामों पर विचार करने से बिटकॉइन $100K के निशान के करीब पहुंच रहा है।

कितनी बढ़ी है कीमत

पटेल ने कहा कि फेडरल रिजर्व के मिनट्स में धीरे-धीरे दरों में कटौती का संकेत दिया गया है, जिससे बाजार की धारणा और भी बढ़ गई है। बिटकॉइन वर्तमान में $99,300 पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है जबकि $93,400 पर समर्थन है। बाययूकॉइन के सीईओ शिवम ठकराल ने कहा, 'यह उछाल सप्ताह की शुरुआत में एक संक्षिप्त गिरावट के बाद आया है। निवेशक बिटकॉइन को लेकर आशावादी हैं। कुछ का अनुमान है कि यह जल्द ही $100,000 तक पहुंच सकती है। बिटकॉइन ने इस साल अब तक 120% रिटर्न दिया है। अकेले नवंबर में इसमें 42% तेजी आई है।


from https://ift.tt/nGDOpK1

No comments:

Post a Comment