Tuesday, November 12, 2024

टीम इंडिया के रहे बैटिंग कोच, IPL के महागुरु, कितनी दौलत के मालिक हैं संजय बांगर, जानें उनकी नेटवर्थ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी और बैटिंग कोच रहे संजय बांगर अपने बेटे आर्यन को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, आर्यन अब अनाया बांगर बन चुके हैं। दरअसल आर्यन ने करीब 10 महीने पहले अपनी जेंडर ट्रांजिशन की शुरुआत की थी। इस प्रक्रिया को हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी या HRT कहते हैं। इस थेरेपी से शरीर में धीरे-धीरे हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं। आर्यन ने जब इस थैरेपी को पूरा किया तो उन्होंने अपना नाम बदलकर अनाया कर लिया है। आर्यन से अनाया बनने के बाद उनके पिता संजय बांगर ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इसका इसका खुलासा होने के बाद संजय बांगर की अब खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं संजय बांगर के क्रिकेट करियर से लेकर कोच बनने के सफर और उनके कुल नेटवर्थ के बारे में। संजय बांगर का क्रिकेटिंग सफरसंजय बांगर का जन्म 11 अक्टूबर 1972 को महाराष्ट्र के भीड में हुआ था। संजय बांगर ने टीम इंडिया के लिए साल 2001 में टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट डेब्यू के अगले साल ही उन्हें वनडे में भी खेलने का मौका मिल गया। उनके क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो वह भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में संजय ने भारत के लिए 470 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 7 विकेट रहा। वहीं वनडे की बात की जाए तो उन्होंन े इस फॉर्मेट में 180 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया और आईपीएल में रहे हैं कोच क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद संजय बांगर ने साल 2014 में कोचिंग में अपना डेब्यू किया। उन्हें पहली बार टीम इंडिया का बैटिंग कोच गया था। संजय बांगर साल 2019 विश्व कप तक इस पद पर बने रहे थे। टीम इंडिया के अलावा संजय बांगर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स में कोचिंग स्टाफ के सदस्य रह चुके हैं। इस कारण उनके पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है। कितनी है संजय बांगर की नेटवर्थ संजय बांगर का टीम इंडिया के लिए करियर कुछ खास नहीं रहा था। यही कारण है कि सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के दौर में खेलने के बावजूद भी उनकी एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत अधिक प्रसिद्धी नहीं रही। हालांकि, कोचिंग में उन्होंने जरूर नाम कमाया। यही कारण है कि उनके लिए ये कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय बांगर की कुल नेटवर्थ 10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल फ्रेंचाइजी और टीम इंडिया की कोचिंग रही है। इसके अलावा उनके पर्सनल लाइफ, घर और गाड़ी के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है।


from https://ift.tt/pSJBFK7

No comments:

Post a Comment