Monday, November 18, 2024

जम्मू-कश्मीर में पकड़ा गया लश्कर-ए-तैबा का आतंकी, यूपी के मजदूर को मारी थी गोली

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी मजदूर शुभम को गोली मारने वाला कथित आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के हत्थे चढ़ गया है। इसे कश्मीर के पुलवामा जिले के आवंतीपोरा के त्राल इलाके से रविवार-सोमवार देर रात पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैबा को ज्वाइन कर चुका था। लश्कर के एरिया कमांडर ने उससे परखने के लिए शुभम पर गोली मारने के आदेश दिए थे। हमले में शुभम को केवल घायल ही करना था, जान से नहीं मारना था। गिरफ्तार आरोपी का नाम इरशाद अहमद चोपानजम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम इरशाद अहमद चोपान है। यह कश्मीर के त्राल का रहने वाला है करीब 20 साल के इरशाद ने इसी साल अगस्त में लश्कर-ए-तैबा को ज्वाइन किया था। शुरूआती पूछताछ में पता लगा है कि शुभम से इसकी कुछ दिन पहले ही दोस्ती हुई थी। फिर लश्कर कमांडर ने इसे जम्मू-कश्मीर में आजादी के नाम पर भड़काकर अपने ही दोस्त को गोली मारने के लिए उकसाया। वह देखना चाहता था कि क्या आरोपी लश्कर के लिए काम कर भी सकता है या नहीं। आरोपी को उसके दोस्त शुभम को घायल करने के लिए गोली मारने के लिए कहा गया था, मारने के लिए नहीं।ट्रेनिंग के लिए जाने वाला था पाकिस्तान तफ्तीश में यह भी पता लगा है कि कुछ दिनों बाद ही यह ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाला था। लेकिन इससे पहले ही मिले इनपुट के आधार पर इसे पकड़ लिया गया। इसके पास से एक पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी से 20 अक्टूबर को गांदरबल में हुए आतंकी हमले, 24 अक्टूबर को ही बारामुला जिले में सेना के काफिले पर हुए हमले और 9 जून को रियासी में तीर्थ यात्रियों से भरी बस में गोलियां बरसाने वाले आतंकी हमले में भी कुछ लीड मिल सकती है। यह साउथ कश्मीर में कई हमलों में शामिल रहा है।भारी मात्रा में हथियार बरामदमामले में यह भी जानकारी ली जा रही है कि आतंकी संगठन लश्कर ने इसके जैसे और कितने नौजवानों को गुमराह करके आतंकी बनाने की राह पर चलाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी से कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसके अलावा बारामूला जिले में बारामूला जिले में एक अन्य ऑपरेशन में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में एक और आरोपी को पकड़ा गया है। इसे बारामूला जिले के जांबाजपोरा-बिन्नेर रोड से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी का नाम शौकत अहमद भट बताया गया है। इसके पास से एक एके-47, एक मैगजीन और कुछ अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इसके बारे में बताया गया है कि यह पिछले सप्ताह कुलगाम के पोरा क्षेत्र के नागनाड गांव से कथित रूप से 'गायब' चल रहा था।


from https://ift.tt/uwqlf7s

No comments:

Post a Comment