Tuesday, November 12, 2024

ACB Trap: नगर निगम जयपुर हैरिटेज का भ्रष्टाचार आया सामने, सेनेटरी इंस्पेक्टर ने ली रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

जयपुर: जयपुर शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी जयपुर नगर निगम हेरिटेज के आदर्श नगर जोन का इंस्पेक्टर है। उसका कार्य सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करना है। सफाई निरीक्षक देव कुमार के अधीन जोन के सौ से ज्यादा सफाईकर्मी काम करते हैं। एक युवक ने पिछले दिनों एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता नगर निगम में सफाईकर्मी है। पिता को ड्यूटी में परेशान नहीं करने और हाजरी माफी देने की एवज में सफाई निरीक्षक रिश्वत की मांग कर रहा है। 3 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से मांगे जा रहे हैं। एसीबी ने सत्यापन कराया को शिकायत सही पाई गई।

मंगलवार दोपहर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

परिवादी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने ट्रैप का जाल बिछाया। उधर निरीक्षक भी लगातार परिवादी को परेशान कर रहा था। एसीबी द्वारा ट्रेप की पूरी तैयारी करने के बाद सोमवार को परिवादी ने सफाई निरीक्षक देव कुमार से संपर्क किया। देव कुमार ने रिश्वत की राशि लेकर ऑफिस बुलाया। परिवादी ने जैसे ही रिश्वत की राशि के रूप में छह हजार रुपए दिए तो देव कुमार ने अपनी जेब में रख लिए। इसके तुरंत बाद एसीबी की टीम ने दबिश दी और देव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।हाजरी माफी और कार्य नहीं करने की छूट का झांसापरिवादी के मुताबिक उसके पिता कुछ दिन अनुपस्थित रहे थे। इस वजह से सफाई निरीक्षक देव कुमार को परेशान करने का मौका मिल गया। वह हाजरी में छूट देने और काम नहीं करने के बावजूद भी हाजरी लगाने की बात कह कर हर महीने तीन हजार रुपए लेने का दबाव बनाने लगा। पिछले दो महीनों से लगातार रुपए की मांग कर रहा था। परेशान होकर पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की जिसके बाद एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया।


from https://ift.tt/i2wngIA

No comments:

Post a Comment