Friday, November 22, 2024

सुकन्‍या समृद्धि, पीपीएफ, किसान विकास पत्र... किसमें कितना ब्‍याज, कहां सबसे ज्‍यादा फायदा?

नई दिल्‍ली: बड़ी संख्‍या में लोग छोटी बचत स्‍कीमों में पैसा लगाते हैं। सरकार हर तीन महीने में इन बचत स्‍कीमों की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। इनमें , महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, (पीपीएफ), किसान विकास पत्र (केवीपी), राष्ट्रीय बचत पत्र और पोस्‍ट ऑफिस फिक्‍स डिपॉजिट जैसी स्‍कीमें शामिल हैं। दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इन पर सितंबर तिमाही जितना ही ब्‍याज मिलेगा। ये योजनाएं अलग-अलग तरह के लोगों के लिए बनाई गई हैं। मसलन, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, महिला निवेशकों के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (एससीएसएस)। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पीपीएफ, किसान विकास पत्र और राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी स्‍कीमें हैं। छोटी अवधि के निवेशकों के लिए पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट जैसी योजनाएं उपलब्ध हैं। 30 सितंबर, 2024 को वित्त मंत्रालय ने कहा था, 'वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी 1 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए अधिसूचित दरों के समान रहेंगी।' इसका मतलब है कि इस तिमाही के लिए सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।आइए, यहां अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए 7.5% से 8.2% तक ब्याज दरों की पेशकश करने वाली छोटी बचत योजनाओं के बारे में जानते हैं।

1. सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम यानी एससीएसएस ऐसी सरकारी स्‍कीम है जो वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड कर्मचारियों को रेगुलर इनकम प्रदान करती है। एससीएसएस खाते को 1000 रुपये की न्यूनतम जमा राशि से खुलवाया जा सकता है। इसकी अधिकतम सीमा 30 लाख रुपये है। अक्टूबर-दिसंबर, 2024 के लिए यह स्‍कीम सालाना 8.2% ब्याज की पेशकश करती है।

2. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पांच साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत कटौती के लिए योग्य है। टाइम डिपॉजिट के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है। आपको 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 5 साल की सावधि जमा पर 7.5% की ब्याज दर मिलती है।

3. नैशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट

नैशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) सरकार समर्थित बचत योजना है जो निश्चित रिटर्न और टैक्‍स बेनिफिट प्रदान करती है। इस योजना के तहत जमा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कटौती के लिए योग्य है। जमा की तारीख से पांच साल पूरे होने पर जमा राशि मैच्‍योर हो जाती है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र अक्टूबर-दिसंबर, 2024 की तिमाही के लिए 7.7% का ब्याज प्रदान करता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ब्याज दर की गणना सालाना की जाती है। लेकिन, भुगतान मैच्‍योरिटी पर किया जाता है।

4. किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र (KVP) एक कम जोखिम वाला निवेश है जो गारंटीड रिटर्न और निश्चित ब्याज दर प्रदान करता है। निवेश की गई राशि 115 महीनों (9 साल और 7 महीने) में दोगुनी हो जाती है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए KVP सालाना 7.5% की ब्याज दर प्रदान करता है। ब्याज दर का कैलकुलेशन सालाना होता है।

5. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) सरकार समर्थित योजना है जो महिलाओं और लड़कियों को 2,00,000 रुपये तक का निवेश करने में सक्षम बनाती है। इस योजना के तहत मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, 'खाता खोलने की तारीख से दो साल बाद देय राशि जमाकर्ता को दे दी जाएगी।' यह स्‍कीम सालाना 7.5% की ब्याज दर प्रदान करती है। ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है।

6. सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के माता-पिता के लिए शानदार बचत स्‍कीम है। इस योजना के तहत जमा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कटौती के लिए योग्य है। अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम के तहत टैक्‍स फ्री है। सुकन्या समृद्धि खाता अभिभावक की ओर से तब तक ऑपरेट किया जाता है जब तक कि बेटी बालिग यानी 18 साल की न हो जाए। सुकन्या समृद्धि योजना में अक्टूबर-दिसंबर, 2024 की तिमाही के लिए 8.2% ब्याज है।

अक्टूबर-दिसंबर, 2024 के लिए छोटी बचत स्‍कीमों की ब्याज दरें

योजना का नाम ब्याज दर (01.10.2024 से 31.12.2024 तक) परिपक्वता अवधि
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2% 1 साल
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (VIII अंक) 7.7% 5 साल
किसान विकास पत्र 7.5% 115 महीने
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 7.5% 2 साल
सुकन्या समृद्धि खाता योजना 8.2% 21 वर्ष या बेटी के विवाह तक
5 साल की सावधि जमा 7.5% 5 साल


from https://ift.tt/C1WDALP

No comments:

Post a Comment