Thursday, November 28, 2024

बांग्लादेश को सख्त संदेश देगी भारत सरकार! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी को कर दिया ब्रीफ

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा पर पीएम मोदी को जानकारी दी। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि जयशंकर 24 से 26 नवंबर तक G7 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के बाद इटली से लौटे थे। उन्होंने इस बैठक के नतीजों की भी जानकारी प्रधानमंत्री को दी। इटली में जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन सहित कई अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ भी बातचीत की। यह मुलाकात बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच हुई है।

बांग्लादेश में हिंदू आबादी पर हो रहे हमले

बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदू अल्पसंख्यक लगभग 8 प्रतिशत हैं। 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद से उन्हें 200 से अधिक हमलों का सामना करना पड़ा है। इस हफ्ते फिर से हिंसा भड़क उठी। हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को सोमवार को ढाका हवाई अड्डे पर राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया। उन पर अक्टूबर में एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है। चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को इस्कॉन से निकाल दिया गया था। उन्हें जमानत नहीं मिली। इसके बाद ढाका और चटगांव में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। उनके समर्थक सुरक्षा बलों से भिड़ गए।

इस्कॉन को 'धार्मिक कट्टरपंथी संगठन' बताया

चटगांव में एक अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक मुस्लिम वकील की मौत हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिए 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के सदस्यों सहित कम से कम 30 अन्य लोगों को तोड़फोड़ और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हिंसा के चलते बांग्लादेश सरकार ने बुधवार को एक रिट याचिका दायर की। इसमें इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। सरकार ने इस्कॉन को 'धार्मिक कट्टरपंथी संगठन' बताया है।


from https://ift.tt/xTNZ65i

No comments:

Post a Comment