Saturday, November 16, 2024

Omaxe बिल्डर को बेंची 1000 करोड़ की परिवहन वर्कशॉप की जमीन! सीएम योगी के मंत्री पर आरोप, UPSRTC ने दी सफाई

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता यूपी के परिवहन विभाग और मंत्री दयाशंकर सिंह पर गंभीर आरोप लगा दिया है। सपा नेता ने लखनऊ के विभूति खंड के सबसे बड़े जमीन घोटाला में शामिल होने का आरोप लगाया है। आईपी सिंह ने सूत्रों के हवाले से आरोप लगाया है कि 500-1000 करोड़ रुपए की परिवहन कार्यशाला की जमीन बिना नीलामी के ओमैक्स बिल्डर को बेच दिया है। साथ ही इस घोटाले की जांच सीबीआई-ईडी से कराने की मांग की है। सपा नेता आईपी सिंह के इस आरोप के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि यूपीएसआरटीसी ने आईपी सिंह के आरोप को निराधार और भ्रामक बताया है।CBI-ED से इस घोटाले की जांच कराने की मांगदरअसल सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर इस मामले से जुड़ा पोस्ट किया है। सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा कि बहुत ही चौंकाने वाली जानकारी मिल रही है कि परिवहन मंत्रालय और मंत्री दयाशंकर सिंह लखनऊ के विभूति खण्ड के सबसे बड़े जमीन घोटाला में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार 500-1000 करोड़ रुपये की परिवहन कार्यशाला की जमीन बिना नीलामी के Omaxe बिल्डर को बेच दिया गया है, जो वहां कामर्शियल बिल्डिंग बना रहा है। इस गंभीर घोटाले की जांच CBI-ED से होनी चाहिए और सभी तथ्य पारदर्शिता के साथ जनता के बीच रखे जाने चाहिए।तथ्यों पर ध्यान दें, अफवाहों पर नहीं- UPSRTCवहीं आईपी सिंह के पोस्ट पर UPSRTC ने जवाब दे दिया है। यूपीएसआरटीसी ने अपने जवाब में लिखा कि यह ट्वीट पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है। साथ ही बताया गया कि गोमती नगर के विभूति खंड की परियोजना को सभी सरकारी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए एक खुले और पारदर्शी निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया गया है। बताया गया कि ये एक PPP परियोजना है, जो प्रदेश के विकास और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिना किसी तथ्य के ऐसे निराधार दावे करना जनमानस को गुमराह करने का प्रयास है, जो अस्वीकार्य है।परिवहन विभाग के मुख्यालय को बेंच देंगे मंत्री- आईपी सिंहउधर आईपी सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है। उन्होंने अपने दूसरी पोस्ट के जरिये पूछा कि लखनऊ में विभूतिखंड की बेशकीमती जमीन जिसकी कीमत 2000 करोड़ रु. है उसे सबसे बदनाम ओमेक्स बिल्डर को क्यों दी गई? क्या नीलामी की गई? आईपी सिंह ने लिखा कि परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मेहनत की कमाई को मंत्री दयाशंकर सिंह ने लूट लिया है। SC इसका संज्ञान ले, CBI-ED से इस घोटाले की जांच हो और ये डील निरस्त की जाए। सपा नेता ने कहा कि 3 PPP के नाम पर घोटाला हुआ है, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। विभाग बैंकों से लोन लेकर इसका निर्माण कर सकता था। उन्होंने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगा और योगी सरकार को एक्सपोज करूंगा।


from https://ift.tt/gsMwNmJ

No comments:

Post a Comment