Saturday, September 30, 2023

'सुंदरता देखकर बात करने गया था', पटना-अहमदाबाद इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़खानी, जानिए पूरा मामला

पटना: सुंदर होती हैं, इसलिए बातचीत करने गया था। जी हां, ये उस आरोपी का जवाब है, जिसे करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने आरोपी पैसेंजर को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच कर रही है। ये आरोपी अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या- 6E 126 में सफर कर रहा था। आरोपी पैसेंजर का नाम कमर रेयाज है। सफर के दौरान कमर रेयाज ने फ्लाइट के क्रू मेंबर और एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी करने लगा। जिसकी सूचना पटना पुलिस को दी गई। उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।

आरोपी बीमार

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एयर होस्टेस से सिर्फ बातचीत करने गया था। बेतिया का रहने वाला आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि उसके पास से कई मेडिकल के पुर्जे और डॉक्टरों की पर्ची बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है। उससे पूछताछ के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। इंडिगो के स्टॉफ ने मीडिया को जानकारी दी कि उसने एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की है। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस का बयान

फ्लाइट के मेंबरों के मुताबिक कमर रेयाज ने एयर होस्टेस से बदतमीजी करने के बाद खुद को टॉयलेट में कैद कर लिया। वो अपने चचेरे भाई के साथ पटना इलाज के लिए पहुंचा है। उसके पास से जो कागज बरामद हुआ है, उससे उसके इलाज की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने फिलहाल उसे जेल नहीं भेजा है। पटना पुलिस ने इंडिगो के स्टाफ की ओर से मिले आवेदन पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।


from https://ift.tt/4jehqOM

भगवान जगन्नाथ के नाम पर ओडिशा समेत छह दूसरे राज्यों में है 60,822 एकड़ जमीन, विधानसभा में बोले कानून मंत्री

भुवनेश्वर: पुरी स्थित प्रसिद्ध मंदिर के नाम पर ओडिशा और छह अन्य राज्यों में करीब 60,822 एकड़ जमीन है। यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ साराका ने विधानसभा में दी। सत्तारूढ़ (बीजद) के के सवाल पर लिखित जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि श्रीक्षेत्र पुरी के महाप्रभु जगन्नाथ जी के नाम पर ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में 60,426.943 एकड़ जमीन की पहचान की गई है। भगवान जगन्नाथ की यात्रा देश के कई बड़े शहरों में निकाली जाती है। इसमें गुजरात समेत दूसरे राज्यों के कई प्रमुख शहर है। इन शहरों में भगवान जगन्नाथ के मंदिर भी हैं। अधिकार रिकॉर्ड भी हैं साराका ने बताया कि इनमें से श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने करीब 38,061.892 एकड़ जमीन के अंतिम अधिकार रिकॉर्ड (आरओआर) प्राप्त कर लिये हैं। साराका ने आगे कहा कि इसी प्रकार छह राज्यों में भगवान जगन्नाथ के नाम 395.252 एकड़ जमीन की पहचान की गई है। मंत्री ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने पहले ही राज्य की विभिन्न तहसीलों में अतिक्रमण हटाने के लिए 974 मामले दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि एसजेटीए अधिकारियों की उचित जांच के बाद श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया है।विधानसभा में लगातार छठे दिन हंगामा की कार्यवाही बहुत सुचाऊ तरीके से नहीं चल पाई। विधानसभा में लगातार छठे दिन भी हंगामा देखने को मिला जिसकी वजह से विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक को सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन की कार्यवाही जैसे प्रश्नकाल के लिए शुरू हुई और मलिक आसन पर बैठीं वैसे ही विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने पार्टी के दो विधायकों मोहन माझी और मुकेश महालिंग को आसन पर ‘दाल’ फेंकने के आरोप में निलंबित करने के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बीजद ने विधासभा सत्र से पहले राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।


from https://ift.tt/PlLFGb0

Friday, September 29, 2023

...तो नहीं घटेगी सहमति से सेक्स की न्यूनतम उम्र, जानें अबतक कब-कब बदली एज ऑफ कंसेट​​

नई दिल्ली : लॉ कमिशन ने ने यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र 18 वर्ष में कोई बदलाव नहीं करने की सिफारिश की है। भारत में महिलाओं के लिए यह आयु 1860 में 10 साल थी, जिसे समय के साथ क्रमिक रूप से बढ़ाते हुए 2012 तक 16 वर्ष कर दिया गया था। सहमति की उम्र वह आयु है जिसमें किसी व्यक्ति को शादी के लिए या यौन संबंध बनाने के लिए सहमति देने में कानूनन सक्षम माना जाता है।सहमति की उम्र को कानून की तरफ से परिभाषित किया जाता है और अभी ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम’ के आधार पर यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र 18 साल है।हालांकि, 2012 में पॉक्सो कानून से पहले, पुरुषों के लिए सहमति की अलग से कोई उम्र परिभाषित नहीं थी और यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 के आधार पर तय की गई थी, जो ‘बलात्कार’ को परिभाषित करती है। महिलाओं के लिए सहमति की उम्र 2012 तक 16 साल थी।बलात्कार को एक ऐसे अपराध के रूप में परिभाषित किया गया है, जो केवल एक महिला के साथ ही किया जा सकता है और यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र भी केवल महिला के लिए परिभाषित की गई थी।वहीं दूसरी ओर, पुरुषों के लिए सहमति की कोई उम्र नहीं थी। असल में, ‘बच्चा’ शब्द को आईपीसी या सामान्य खंड अधिनियम, 1897 के तहत परिभाषित नहीं किया गया था।इसके अलावा, ‘बलात्कार’ को परिभाषित करने वाली आईपीसी की धारा 375 के आधार पर महिला के लिए सहमति की उम्र को परिभाषित किया गया है, जिसका एक इतिहास रहा है और 1860 में यह उम्र 10 साल थी, जो वर्तमान में 18 साल है।कानून मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में, विधि आयोग ने पिछले कुछ वर्षों में देश में सहमति की उम्र का संक्षिप्त इतिहास बताया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि 1860 में महिलाओं के लिए सहमति की उम्र 10 साल थी। इसके बाद, 1891 में, फूलमनि मामले के कारण पैदा हुए जनाक्रोश के बाद धारा 375 के तहत महिलाओं के लिए सहमति की उम्र बढ़ाकर 12 वर्ष कर दी गई।फूलमनि 11 वर्षीय बच्ची थी, जिसके साथ उसके पति ने जबरन यौन संबंध बनाया और इस कारण रक्तस्राव होने पर उसकी मृत्यु हो गई थी। उसके पति को केवल लापरवाही से किए गए कृत्य, या जीवन के लिए खतरनाक कृत्य कर गंभीर चोट पहुंचाने का दोषी ठहराया गया और एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी।इसके बाद, सहमति की उम्र 1925 में 14 वर्ष और 1940 में बढ़ाकर 16 वर्ष कर दी गई। 2012 तक, जब पॉक्सो कानून लागू हुआ, तब तक महिलाओं के लिए सहमति की उम्र 16 वर्ष ही थी और पुरुषों के लिए सहमति की कोई उम्र परिभाषित नहीं थी।हालांकि, विवाह की न्यूनतम आयु महिलाओं के लिए 18 वर्ष और पुरुषों के लिए 21 वर्ष थी।धारा 375 में वैवाहिक बलात्कार के अपवाद में भी इस लंबी अवधि के दौरान बदलाव देखने को मिला, जो 1860 के 10 साल से 2012 में 15 साल हो गई।अलग-अलग देशों में सहमति से सेक्स की न्यूनतम उम्र अलगबाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को बच्चे के रूप में परिभाषित करता है। जबकि वैश्विक स्तर पर सहमति की उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच है।किशोरों को ऑनलाइन बहकाए जाने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर 2008 में ही कनाडा में सहमति की उम्र 14 से बढ़ाकर 16 वर्ष कर दी गई थी।अमेरिका में, सहमति की उम्र विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है। संघीय कानून के तहत, अमेरिका में सहमति की उम्र 18 वर्ष है।कई राज्यों में, सहमति की उम्र के अलावा, न्यूनतम आयु तय होती है और न्यूनतम आयु से अधिक और सहमति की आयु से कम उम्र के व्यक्ति के साथ यौन संबंध को अपराध की श्रेणी में डालना दोनों पक्षों के बीच उम्र के अंतर या प्रतिवादी की उम्र पर निर्भर करता है।ऑस्ट्रेलिया में सहमति की उम्र राज्य या क्षेत्र के आधार पर 16 से 17 वर्ष के बीच होती है।जापान में 2023 तक, सहमति की उम्र 13 साल थी जबकि वयस्क होने की उम्र 20 साल है तथा पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल और महिलाओं के लिए 16 वर्ष है।दक्षिण अफ़्रीका में, सहमति की उम्र 16 वर्ष है। वहीं, 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को ‘बच्चे’ के रूप में परिभाषित किया गया है।


from https://ift.tt/CtGe4Nm

क्या 2029 में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव? विधि आयोग इस फॉर्मूले पर कर रहा काम

नई दिल्ली: विधि आयोग मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर या घटाकर 2029 से लोकसभा चुनाव के साथ सभी के चुनाव एक साथ कराने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है। आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार पहले ही लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने के वास्ते एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन कर चुकी है, इसलिए विधि आयोग को राष्ट्रीय और राज्यों के लिए अपनी वर्तमान सिफारिश के साथ-साथ स्थानीय निकाय चुनावों को भी शामिल करने को कहा जा सकता है।सूत्रों ने कहा कि विधि आयोग लोकसभा, विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के वास्ते एक आम मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार कर रहा है ताकि लागत कम हो सके और जनशक्ति का इस्तेमाल लगभग एक समान कवायद के लिए किया जा सके जो अभी निर्वाचन आयोग और विभिन्न राज्य निर्वाचन आयोगों द्वारा की जाती है। सूत्रों ने हालांकि यह भी बताया कि एक साथ चुनाव पर विधि आयोग की रिपोर्ट तैयार नहीं है क्योंकि कुछ मुद्दों का निपटारा होना बाकी है।

विधि आयोग दे सकता है यह सुझाव

-वर्ष 2029 से राज्यों की विधानसभाओं और लोकसभा, दोनों चुनाव एक साथ कराना सुनिश्चित करने के लिए न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी के तहत आयोग विधानसभाओं के कार्यकाल को कम करने या बढ़ाने का सुझाव दे सकता है। -सूत्रों ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार किया जा रहा है कि एक बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की व्यवस्था हो जाए, तो मतदाता दोनों चुनावों के लिए मतदान करने के वास्ते केवल एक बार मतदान केंद्र पर जाएं। -सूत्रों ने बताया कि क्योंकि विधानसभा और संसदीय चुनाव विभिन्न चरणों में होते हैं, इसलिए आयोग इस बात पर भी गौर कर रहा है कि मतदाता दो चुनावों के लिए मतदान करने के वास्ते एक से अधिक बार मतदान केंद्रों पर न जाएं। -उन्होंने कहा कि आयोग का विचार है कि विधानसभा और संसदीय चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं और वह केवल व्यापक लोकतांत्रिक कवायद के सुचारू संचालन के लिए तौर-तरीकों पर काम कर रहा है। फिलहाल आयोग का काम विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के तरीके सुझाना है।

यह कमेटी करेगी सिफारिश

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति को यह सिफारिश करने का काम सौंपा गया है कि लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव (पंचायत, नगरपालिका, जिला परिषद) एक साथ कैसे आयोजित किए जा सकते हैं। विधि आयोग एक सुझाव यह दे सकता है कि त्रिस्तरीय चुनाव एक साल में दो चरणों में कराए जाएं। पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं और दूसरे चरण में स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि यह देश में विभिन्न जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण है। कानून मंत्रालय ने अप्रैल 2018 में विधि आयोग से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे की जांच करने को कहा था।


from https://ift.tt/jSCTP9R

नमाज पढ़नी है तो मस्जिद है, वहां जाओ…एयरपोर्ट पर अलग कमरे की मांग से HC हुआ नाराज, जानें क्‍या-कुछ कहा?

चीफ जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस सुष्मिता खौंद की बेंच ने इसपर पूछा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्‍या ये मूल अधिकारों का हनन होगा? क्‍या यह किसी नागरिक का अधिकार है, जो वो अलग से कमरे की मांग कर रहे हैं? बेंच ने इस याचिका को खारिज करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/71ePWbH

Thursday, September 28, 2023

BJP के दो विधायकों ने ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष की ओर 'फेंकी' दाल, बाकी सत्र के लिए हुए निलंबित

भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा में गुरुवार को बड़ा वाकया हुआ। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के चीफ व्हिप सहित पार्टी के दो विधायकों को विधानसभा में अध्यक्ष प्रमिला मलिक के आसन की ओर कथित तौर पर ‘दाल’ फेंकने के लिए सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। ओडिशा विधानसभा का मौजूदा सत्र चार अक्टूबर तक चलेगा। बीजेपी के जिस अन्य विधायक को निलंबित किया गया है उनका नाम है।माझी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन की ओर ‘दाल’ नहीं फेंकी थी। उन्होंने हालांकि कहा कि बीजेपी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक को उपहार में देने के लिए ‘दाल’ सदन में लेकर आए थे। विधानसभा अध्यक्ष मलिक ने कहा कि दो विधायकों को निलंबित करने का फैसला सदन के नियमों के तहत लिया गया है।बीजेपी व‍िधायक का आरोपों से इनकारमाझी की ओर से आरोपों से इनकार किए जाने पर मलिक ने कहा क‍ि मुझे नहीं पता कि माझी ने क्या कहा है। उन्हें सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक को 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया, वह इस पद पर पहुंचने वाली राज्य की पहली महिला हैं। आरोप को साबित करने की चुनौती माझी ने संवाददाताओं से कहा क‍ि मेरे खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित है क्योंकि मैंने अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से प्रेरित है। विधानसभा अध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज की जांच किए बिना ही मुझे निलंबित कर दिया। माझी ने विधानसभा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष को उनपर लगे आरोप को साबित करने की चुनौती भी दी। विपक्षी दल के चीफ व्हिप ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकार की ओर से निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने तथ्य और साक्ष्य प्रस्तुत कर प्रशासन को मुश्किल में डाल दिया था। 'अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी'निलंबित अन्य बीजेपी विधायक मुकेश महालिंग ने कहा क‍ि मैंने विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर ‘दाल’ नहीं फेंकी। हम अध्यक्ष को उपहार देने के लिए ‘दाल’ लाए थे, क्योंकि उन्हें दालें बहुत पसंद हैं। महालिंग ने दावा किया कि महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी)मंत्री रहते मलिक पर ‘दाल’ घोटाले का आरोप लगा था और ‘‘हम उन्हें उपहार में देने के लिए दाल लाए थे। बीजेपी सदस्य अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्लास्टिक के बैग में दाल सदन में लेकर आए थे। उनका आरोप है कि मलिक सदन का संचालन निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रही हैं।


from https://ift.tt/2W0BlY8

'देसी' कंपनियों से होगी 400 हॉवित्जर तोपों की खरीद, सेना ने रक्षा मंत्रालय को सौंपा 6,500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव

Buy 400 howitzers from Indian firms: रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'बाय इंडियन-आईडीडीएम श्रेणी के तहत भारतीय कंपनियों से टोइंग वाहनों के साथ 155 एमएम 52 कैलिबर की 400 तोप प्रणालियां (टीजीएस) खरीदने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है. सरकार जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक में टीजीएस पर निर्णय ले सकती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mUW2K8C

नफरत का इनाम दिया... रमेश बिधूड़ी को चुनावी जिम्मेदारी के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोकसभा सदस्य को राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव संबंधी जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें नफरत का इनाम दिया है। बीजेपी ने बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले में चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले में बड़ी संख्या में गुर्जर आबादी होने के कारण बीजेपी मानती है कि बिधूड़ी गुर्जर वोट उसके पक्ष में ला सकते हैं क्योंकि बिधूड़ी भी गुर्जर समुदाय से आते हैं। इस जिले में विधानसभा की चार सीट हैं जिनमें से एक सीट टोंक का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट कर रहे हैं। पायलट भी गुर्जर समुदाय से हैं।क्‍या बोले बसपा सांसद दानिश अली? भाजपा के इस कदम के बारे में पूछे जाने पर दानिश अली ने कहा, 'कम से कम थोड़ी मर्यादा तो रखनी चाहिए थी। खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा से जनता इतनी उम्मीद करती है कि अगर उसने कारण बताओ नोटिस जारी किया था तो यह भी सार्वजनिक कर देती कि जवाब क्या है या फिर सीधा कह दे कि हम नफरत को जायज ठहराते हैं और इसका इनाम देते हैं।'उन्होंने आरोप लगाया, 'आपके (भाजपा के) लोग अब तक नफरत सड़क पर फैला रहे थे, वही काम उन्होंने (बिधूड़ी ने) लोकतंत्र के मंदिर में किया। आप नफरत का इनाम दे रहे हैं। भाजपा का चाल चरित्र, चेहरा बेनकाब हो गया।'बीजेपी के इस कदम पर कांग्रेस ने साधा निशाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'कारण बताओ नोटिस जारी करना ही ‘भाजापार्टी’ के लिए बहुत है! मुंहफट सांसद अब टोंक के प्रभारी हैं, जहां निस्संदेह उनके पास अपनी विभाजनकारी बयानबाजी से मतदाताओं का और भी अधिक ध्रुवीकरण करने के भरपूर अवसर होंगे!'राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा ने संसद में दानिश अली के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने के लिए बिधूड़ी को इनाम दिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, 'टोंक में मुस्लिम आबादी 29.25 प्रतिशत है। यह राजनीतिक लाभ के लिए ‘नफरत’ का प्रतीक है।'राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'संसद में नफरत उगलने वालों को इनाम मिल रहा है, वो मानते हैं यूं ही तो कीचड़ में कमल खिल रहा है!'कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीती रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’- ये सब है इनका बकवास।'तृणमूल कांग्रेस की सासंद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुस्लिम सांसद के खिलाफ टिप्पणियां करने के लिए बिधूड़ी को पुरस्कृत किया गया है।कहां से शुरू हुआ था विवाद? ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गत 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद खुद दानिश अली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार, द्रमुक सांसद कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था।दूसरी तरफ, भाजपा सांसदों निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है।


from https://ift.tt/l04dw1J

Wednesday, September 27, 2023

बहराइच में घरों, मंदिरों पर बारावफात के झंडे लगाने पर विवाद, दो गिरफ्तार

बहराइच: जिले के विशेश्वरगंज थाने के गंगवल बाजार में बारावफात के मौक पर कथित तौर पर हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हरे झंडे लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात की है। विशेश्वरगंज के उप निरीक्षक विकास वर्मा ने बताया, बारावफात के लिए 18 से 35 वर्ष उम्र के कुछ युवक बाजार में झंडे लगा रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि झंडा मंदिर पर लगाया गया, जबकि घटनास्थल पर जाकर देखा तो झंडा सार्वजनिक खंभे पर लगा था। गंगवल बाजार निवासी गुड्डू जायसवाल की तहरीर पर 14 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विशेश्वरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर बड़कऊ और शाहरुख नाम के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि झंडे लगाने का विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने उपद्रव करते हुए विरोध करने वाले समुदाय के एक व्यक्ति के घर पर ईंट पत्थर फेंके और मारपीट की। उप निरीक्षक विकास वर्मा ने बताया हालात पूरी तरह से नियंत्रण में तथा सामान्य हो चुके हैं। ऐहतियातन विशेश्वरगंज थाने की पुलिस गांव में गश्त कर रही है।


from https://ift.tt/cz8Ca5R

Sau Baat Ki Ek Baat : Chandrayaan के बाद शुक्र ग्रह पर Mission की तैयारी में ISRO | Venus | News18

Sau Baat Ki Ek Baat : Chandrayaan के बाद शुक्र ग्रह पर Mission की तैयारी में ISRO | Venus | News18Sau Baat Ki Ek Baat: ISRO preparing for mission to Venus after Chandrayaan. Venus News18Here, after reaching the Moon and the Sun, the Indian Space Agency ISRO set its sights on the hottest planet Venus. ISRO is preparing to send a mission to Venus. Space agency chairman S. Somnath told in a program that the planning of the mission has been completed.Sau Baat Ki Ek Baat : Chandrayaan के बाद शुक्र ग्रह पर Mission की तैयारी में ISRO | Venus | News18इधर चाँद और सूरज पर पहुँचने के बाद भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने सबसे गरम ग्रह शुक्र पर नज़रें टिका दीं। ISRO शुक्र पर मिशन भेजने की तैयारी में है। स्पेस एजेंसी के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने एक कार्यक्रम में बताया कि मिशन की प्लैनिंग पूरी हो चुकी है।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/u5EMlZ9

Tuesday, September 26, 2023

ब्रिटेन-जर्मनी नहीं जाएंगे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे ने दावोस दौरे का जिक्र करके कसा था तंज

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ब्रिटेन और जर्मनी की एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नई तारीखें तय की जा रही हैं। अधिकारी ने यात्रा स्थगित किए जाने का कोई कारण नहीं बताया।मुख्यमंत्री को निवेश सम्मेलनों तथा महाराष्ट्र एवं जर्मनी के शहरों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए उद्योगों और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों का नेतृत्व करना था। इसके अलावा उनके दौरे में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल किए गए बाघ के पंजे के आकार के लोहे के हथियार 'वाघ नख' (बाघ के पंजे) को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए जाने थे।40 करोड़ खर्च का था आरोप शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता ने 25 सितंबर को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि अवैध मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह लंबी विदेश यात्रा की योजना बनाई है। मुझे उन विदेश यात्राओं से कोई आपत्ति नहीं है, जो देश या राज्य में निवेश लाती हो या उन्हें पहचान दिलाती हो। यह उनकी दावोस यात्रा की तरह नहीं होनी चाहिए जहां सरकार ने 28 घंटे की छुट्टियों पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ठाकरे ने दावा किया कि दावोस में कोई बैठक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वहां की कोई तस्वीर सामने नहीं आई और यात्रा का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी दावोस यात्रा के खर्च के असली आंकड़े छिपा रही है। ठाकरे ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय को उनकी यात्रा से पहले उनके दस दिन की यात्रा का कार्यक्रम जारी करना चाहिए और उनकी बैठकों और तस्वीरों को ट्वीट करना चाहिए, जैसे हमने अपनी दावोस यात्रा के दौरान किया था।


from https://ift.tt/ItC6hNm

जब वकील रहते फीस में CJI चंद्रचूड़ को मिली थी मां के लिए साड़ी, चीफ जस्टिस ने सुनाया वह किस्सा

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ( Justice DY Chandrachud) ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड से कहा कि "आप देश की सबसे बड़ी अदालत के अफसर बने हैं. इसलिए आपकी जिम्मेदारी भी बड़ी है." वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 2023 में चयनित 260 नए एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के स्‍वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/906K7yY

27 सितंबर को ऐसा होगा एशियन गेम्स में भारत का शेड्यूल, चौथे दिन भी बरसेंगे मेडल!

हांगझोऊ :भारत का एशियाई खेलों के चौथे दिन बुधवार को 27 सितंबर का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है। घुड़सवारी: अनुश अग्रवाला, हृदय छेडा, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला: व्यक्तिगत ड्रेसेज वर्ग निशानेबाजी: अनंत जीत नरूका, अंगद वीर बाजवा और गुरजोत खांगुरा।पुरुष 50 स्कीट क्वालीफिकेशन चरण दो और टीम फाइनल दर्शना राठौड, परिनाज धालीवाल और गनीमत सेखो।महिला 50 स्कीट क्वालीफिकेशन चरण दो और टीम फाइनल आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर। महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन, टीम फाइनल, व्यक्तिगत फाइनल। रिदम सांगवान, ईशा सिंह और मनु भाकर।महिला 25 मीटर पिस्टल रेपिड व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन, टीम फाइनल और व्यक्तिगत फाइनल।तलवारबाजी: पुरुष फॉयल टीम: भारत बनाम सिंगापुर (प्री क्वार्टर फाइनल) महिला इपी टीम: भारत बनाम जोर्डन (प्री क्वार्टर फाइनल) वुशु: रोहित जाधव: पुरुष दाओशु फाइनल रोशिबिना देवी नाओरेम: महिला 60 किग्रा सेमीफाइनल।स्क्वाश: भारत बनाम कुवैत पुरुष टीम पूल एक का मैच, भारत बनाम नेपाल महिला टीम पूल बी का मैच, भारत बनाम मकाऊ महिला टीम पूल बी का मैच और भारत बनाम पाकिस्तान पुरुष टीम पूल ए का मैच।साइकिलिंग: रोनाल्डो सिंह और ई डेविड बैकहम पुरुष स्प्रिंट क्वालीफाइंग शुशिकला अगाशे: महिला केईरिन पहला दौर हीट हॉकी: भारतीय महिला हॉकी टीम बनाम सिंगापुर पूल ए मैच ईस्पोर्ट्स: भारत बनाम वियतनाम: लीग ऑफ लीजेंड्स क्वार्टर फाइनल तीन गुणा तीन बास्केटबॉल: भारत बनाम मकाऊ पुरुष पूल सी का मैच, भारत बनाम चीन महिला पूल ए का मैच, भारत बनाम इंडोनेशिया महिला ग्रुप ए का मैच। जिम्नास्टिक: प्रणति नायक: महिला ऑलराउंड फाइनल मुक्केबाजी: शिव थापा: पुरुष 63.5 किग्रा संजीत बनाम लेजिजबेक मुलोजोनोव: पुरुष 92 किग्रा टेबल टेनिस: मानव ठक्कर/मानुष शाह: पुरुष युगल राउंड ऑफ 64 जी साथियान/मनिका बत्रा: मिश्रित युगल राउंड ऑफ 32 हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला: मिश्रित युगल राउंड ऑफ 32 हैंडबॉल: भारत बनाम हांगकांग: महिला ग्रुप बी का मैच टेनिस: सुमित नागल बनाम झिझेन झेंग: पुरुष सिंगल क्वार्टर फाइनल, अंकित रैना बनाम हरुका काजी: महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल। साकेत माइनेनी/रामकुमार रामनाथन बनाम झिझेन झेंग/यिबिंग वू: पुरुष डबल क्वार्टर फाइनल, अंकिता रैना/युकी भांबरी बनाम फ्रांसिस केसी एलेकनतारा/एलेक्स ईला: मिक्स डबल तीसरा दौर रोहन बोपन्ना/रुतुजा भोसले बनाम शिंजी हजावा/अयानो शिमिजू: मिश्रित युगल तीसरा दौर तैराकी: नीना वेंकटेश: महिला 100 मीटर बटरफ्लाई हीट, माना पटेल: महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट, श्रीहरि नटराज और तनीष मैथ्यू: पुरुष 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट और लिनेशा: महिला 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक हीट शतरंज: अर्जुन एरिगेसी, विदित संतोष गुजराती, कोनेरू हंपी, डी हरिका: पुरुष एवं महिला व्यक्तिगत दौर 8 और 9।


from https://ift.tt/1lArf04

Monday, September 25, 2023

वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, पुलिस ने ओवरस्पीडिंग का काटा चालान

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी बल्लेबाजी या कभी-कभी कप्तानी को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन इस बार जिसकी वजह से वह चर्चा में है उसको सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा। या शायद आपकी हसी भी छूट सकती है।टाइम्स ऑफ कराची के मुताबिक, बाबर आजम का पंजाब मोटरवे पुलिस ने चालान काटा है। गाड़ी की तेज स्पीड होने की वजह से उनको फाइन लगाया गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ जब बाबर को पुलिस ने रोका हो। इसी साल के शुरुआत में बाबर आजम को सही नंबर प्लेट ना होने की वजह से पुलिस ने रोका था। हालांकि उनको फाइन नहीं लगाया गया था। लेकिन इस बार ओवरस्पीडिंग की वजह से पुलिस को बीच में आना पड़ा और उनका चालान काटना पड़ा। कितने पैसों का बाबर आजम पर जुर्माना लगा है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए मिला वीजा5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में होने वाली है। भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना जाने के बावजूद, पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा कर रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम को भारत के लिए पहले वीजा नहीं मिल रहा था। उन्हें सोमवार को सिर्फ अपनी भारत की फ्लाइट से 48 घंटे पहले वीजा मिला है। पाकिस्तान दुबई से होते हुए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचेगी, और उसी दिन वह राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलेंगे।वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीमबाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, उसामा मीर और वसीम जूनियर।


from https://ift.tt/0Es1kKL

खालिस्तान के पीछे ISI का डर्टी गेम! पंजाब में ड्रग्‍स सप्‍लाई की कमाई से कनाडा में कर रहा फंडिंग

Canada News: कनाडा की धरती पर इस वक्‍त खालिस्‍तान विरोधी आवाजों को काफी बल मिल रहा है. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान इसकी फंडिंग कर रहा है. भारत में नशे के व्‍यापार से होने वाली कमाई को ISI खालिस्‍तान समर्थक गतिविधियों में खपा रहा है,

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/HF8EjlY

ऊंचाई 63 फुट, वजन 40 मैट्रिक टन... पीएम मोदी ने किया पंडित दीनदयाल की भव्य प्रतिमा का अनावरण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें। दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिमा का अनावरण किया। आज ही मध्य प्रदेश के भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने के बाद राजस्थान के जयपुर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पहुंचकर, उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। सोमवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, 'मां भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उनकी जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती का पावन अवसर, एक प्रेरक अवसर हम सबके लिए हमेशा प्राण शक्ति देता आया है।' उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा एक बात का गर्व होता है कि जिस दीनदयाल जी के विचारों को लेकर हम जी रहे हैं, उनसे प्रेरणा पाकर हम जी रहे हैं, मेरे लिए वो बहुत महान व्यक्तित्व, उनके चरणों में बैठने का सौभाग्य मिलना, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।' उन्होंने कहा, 'ये प्रतिमा दीनदयाल जी द्वारा दिए गए एकात्म मानवदर्शन की प्रेरणा बनेगी। ये प्रतिमा हमें हमारे अंत्योदय के संकल्प की याद बार-बार दिलाती रहेगी। ये प्रतिमा इस बात की भी प्रतीक बनेगी कि हमें देश में राजनैतिक सुचिता को हमेशा जीवंत बनाए रखना है। मैं इस अवसर पर उनके चरणों में नमन करता हूं।'


from https://ift.tt/avSD7Mh

Sanjeevani: संजीवनी अभियान का मुख्य उद्देश्य, कैंसर के खिलाफ एकजुट हों, डरे नहीं स्क्रीनिंग कराएं

Sanjeevani Joint Initiative of Network18, Tata Trust and Federal Bank: ‘संजीवनी: यूनाइटेड अगेंस्ट कैंसर’ अभियान 27 सितंबर को लॉन्‍च हो रहा है. यह फेडरल बैंक, न्यूज18 नेटवर्क और टाटा ट्रस्ट की एक पहल है ताकि कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जा सके.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/feX8my9

Sunday, September 24, 2023

'मैं इच्छा मृत्यु चाहती हूं, मेरी मदद कर दीजिए प्लीज', नौकरी से निकाली गई डीयू की प्रोफेसर का वायरल पोस्ट रुला देगा

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती काॅलेज की पूर्व. प्रोफेसर डाॅ. पार्वती इच्छा मृत्यु मांग रहीं हैं। डीयू की नेत्रहीन शिक्षिका रही पीएचडी स्कॉलर पार्वती कुमारी का कहना है 'अब मृत्यु से सुंदर कुछ भी नहीं है, मुझे इच्छा मृत्यु दी जाए। नौकरी जाने के बाद पार्वती ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'दसवीं कक्षा में आंखों की रोशनी जाने के बाद मैने ब्रेल लिपि से 12वीं की। डीयू आईपी कॉलेज से ग्रेजुएशन, दौलत राम कॉलेज से एम.ए, जेएनयू से एमफिल और पीएचडी किया। मेरा जेआरएफ सामान्य श्रेणी में है। लेकिन आज मुझे नौकरी से हटाकर एक सामान्य एम.ए और नेट पास किए नए छात्र से रिप्लेस कर दिया गया। यह मेरी हत्या ही तो है, केवल हत्या।' पार्वती की पुस्तक वाणी प्रकाशन से प्रकाशित है। एक कहानी संग्रह है। इसके अलावा उनके बहुत सारे लेख हैं जो हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में छपे हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय की इस पूर्व शिक्षा का कहना है, 'मेरे जीवन की रोशनी यह तदर्थ की नौकरी थी। केवल महाभारत में ही चीर-हरण नहीं हुआ था, आज भी अट्टहास के साथ मेरे साथ हुआ है। मेरी नौकरी मुझसे छीन ली गई। जीवन में अंधापन फिर से गहरा हो गया है। आत्महत्या करने का विचार तो कई बार आया, लेकिन मैं इच्छामृत्यु चाहती हूं, मेरी मदद कर दीजिए प्लीज़।'

इन लोगों की गई नौकरी

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर आभा देव हबीब के मुताबिक सत्यवती कालेज सांध्य में कुल 11 शिक्षक पढ़ा रहे थे। कुल सीट 16 थी। इनमें 6 लोगों को बाहर निकाल दिया गया, मात्र 5 को ही रखा गया। निकाले गए शिक्षक और उनका अनुभव इस प्रकार है- डॉक्टर मंजुल कुमार सिंह - अनुभव 23 साल, डॉक्टर विनय झा - अनुभव 12 साल, डॉक्टर संजीत कुमार - अनुभव 14 साल, डॉक्टर सच्ची -10 साल शिक्षक का अनुभव, डॉक्टर पार्वती कुमारी नेत्रहीन व शिक्षक का 9 साल का अनुभव, डॉक्टर अरमान अंसारी 10 साल शैक्षणिक अनुभव। प्रोफेसर आभा देव का कहना है कि यदि सबको समायोजित कर लिया जाता तब भीे 5 सीट बच जाती, आका लोग जिसको चाहते दे सकते थे। लेकिन लालच और सत्ता का दंभ कोई सीमा नहीं जनता।

'अब जिंदा लाश के शक्ल में तब्दील हो चुकी हूं'

पार्वती कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि 'भारत के हर नागरिक से अपील करती हूं कि मैं ही हूं पार्वती। अब जिंदा लाश के शक्ल में तब्दील हो चुकी हूं। सत्यवती कॉलेज, सांध्य से निकाले जाने के बाद क्षण क्षण मर रही हूं। अब चाहती हूं कि सदैव के लिए मेरी यह पीड़ा खत्म हो जाए। ईश्वर ने आंख की रोशनी छीनी, तो लगा कि किसी तरह पार घाट उतर जाऊंगी। मुझे क्या पता था कि बौद्धिकों के समाज में भी मेरी जैसी अभागन की आत्मा को भी चाकू से रौंदकर लहूलुहान कर दिया जाएगा। मैं घबराई हुई हूं। ऐसा लगता कि मैं दुबारा अंधी हो गई हूं। दृष्टिहीन आंखों में गरम तेल डाल दिया गया हो। हे ईश्वर, तुम्हारा न्याय कहां गया, कुछ तो हमपर दया करो।' पार्वती का कहना है, 'अंधों के संघर्ष को आप नहीं जानते। जीवन के हर मोड़ पर मैं जूझती हूं। हमारी सारी इच्छाओं का दमन तो ईश्वर ने कर ही दिया था, इस घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया। आपको एक बात बताती हूं। हमारा समाज दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है। पुरुष के अंधेपन और महिला के अंधेपन में भी अंतर है। हम पर दोहरी मार पड़ती है। पुरुष को समाज में विशेषाधिकार प्राप्त है लेकिन महिला को?'


from https://ift.tt/lv4pabO

गुजरात के सुरेंदनगर में पुल ढहते ही नदी में जा गिरे वाहन, 10 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी-Video

Bridge collapse in Gujarat: गुजरात के सुरेंदनगर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी इलाके में नेशनल हाइवे को चूड़ा से जोड़ने वाला एक पुराना पुल ढहने से कम से कम 10 लोग बह गए. इनमें से 4 लोगों को बचा लिया गया है. बाकी 6 लोगों की तलाश जारी है. घायलों को अस्पतालों को पहुंचाया गया है. प्रशासन के मुताबिक पुल करीब 40 साल पुराना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/AtfFkei

बाइडन प्रशासन का इजरायल को बड़ा तोहफा, बिना वीजा अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे इजरायली

वाशिंगटन: बाइडन प्रशासन इस हफ्ते इजरायल को एक विशेष क्लब में शामिल करने के लिए तैयार है, जिसके तहत इजराइली नागरिकों को वीजा के बिना अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वीजा छूट कार्यक्रम में इजरायल को शामिल करने की घोषणा इस सप्ताह के अंत में करने की योजना है। गृह सुरक्षा विभाग इस कार्यक्रम का संचालन करता है, जो वर्तमान में 40 देशों (जिसमें ज्यादातर यूरोपीय और एशियाई देश शामिल हैं) के नागरिकों को बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देता है।

गुरुवार को हो सकता है औपचारिक ऐलान

मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गृह सुरक्षा विभाग के मंत्री ऐलेजैंड्रो मायोरकास इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने के संबंध में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हरी झंडी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि संभावना है कि ब्लिंकन मंगलवार तक इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश कर सकते हैं।

अमेरिका का चहेता है इजरायल

इजरायल और अमेरिका की दोस्ती 70 साल से भी अधिक पुरानी है। अमेरिका, इजरायल की स्थापना के बाद से ही उसका करीबी सहयोगी देश रहा है। इसका इजरायल को खूब फायदा भी हुआ है। बदले में इजरायल ने भी वो सब किया है, जो अमेरिका के लिए संभव नहीं था। अमेरिका में इजरायली नागरिक बड़े पदों पर हैं और सरकार में भी इजरायली लॉबी काफी मजबूत रहती है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों में इजरायल समर्थक नेताओं की भरमार है। इसका असर अमेरिकी सरकार पर भी देखने को मिलता है।


from https://ift.tt/Ff1tjJx

Saturday, September 23, 2023

दानिश अली की आखिर किस बात पर भड़के थे रमेश बिधूड़ी? निशिकांत दुबे के स्पीकर को लिखे पत्र में बड़ा दावा

Ramesh Bidhuri controversial statement: संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद सियासी भूचाल मचा है. विपक्ष बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. इसी बीच बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस मामले में जांच की मांग की है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/KlAv2pa

VIDEO: आप सबसे ज्यादा प्रजा से प्यार करते हैं या घरवालों से? स्कूली छात्रा के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब

Prime Minister Narendra Modi in Varanasi School: प्रधानमंत्री ने बनारस में अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद किया. बच्चों ने प्रधानमंत्री से खुलकर सवाल पूछे. एक बच्चे ने पूछा, स्वच्छता पर सवाल किया तो दूसरी बच्ची ने सवाल किया, आप अपनी प्रजा से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं या अपने घरवालों से? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब राजा होते हैं, तब प्रजा होती है, मैं तो लोगों का पुजारी हूं..' अगली बच्ची ने पूछा, आपने क्या सोचकर ये अटल आवासीय विद्यालय खोला? इस पर पीएम मोदी ने हंसकर जवाब दिया.. 'ये तो योगी जी ने सोचा है.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/lV4SAed

5 करोड़ की हेराफेरी 36 लाख में कैसे बदल गई? जांच में भी घोटाला! जानकर दिमाग चकरा जाएगा

बांदा: डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की शाखा ओरन में 5 करोड़ 54 लाख का फर्जीवाड़ा हुआ था। जांच शुरू हुई तो केवल 36 लाख का गवन पाया गया। इस मामले में कैशियर समेत तीन बैंक कर्मियों को जेल भेज दिया गया। यह जानकर हर कोई हैरान है कि 5 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा आखिर 36 लाख में कैसे अटक गया। इस बारे में कोई भी जानकारी देने तैयार नहीं है। इसमें मुख्य घोटालेबाज कैशियर नीरज त्रिपाठी को बताया जा रहा है।

वर्ष 2012 से 2018 में हुआ फर्जीवाड़ा

डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की शाखा और उनमें वर्ष 2012 से 2018 के बीच कैशियर और शाखा प्रबंधकों की आपस में मिलीभगत से खाताधारकों के खाते से लगभग सवा पांच करोड़ की हेराफेरी की गई है। बताया जाता है कि अलग-अलग तारीख में खाताधारकों के फर्जी विड्रॉल भरकर और चेक के जरिए तीन करोड़ 17 लाख रुपये निकाले गए। इसके अलावा दो करोड़ 37 लाख 56 हजार 505 रुपये की वित्तीय अनियमितताएं की गईं। इस तरह कुल 5 करोड़ 54 लाख का घोटाला प्रकाश में आया था।इस मामले में उप महाप्रबंधक उदरेज कुमार प्रजापति के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम ने जांच की और रिकॉर्ड खंगाले तो बैंक कैशियर से लेकर प्रबंधक तक इस घोटाले में शामिल पाए गए। इनके खिलाफ थाना बिसंडा में मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया गया था साथ ही वर्ष 2012 से 2018 के बीच शाखा प्रबंधक रहे विजय शुक्ला और कैशियर नीरज त्रिपाठी को बर्खास्त कर दिया गया और शाखा प्रबंधक प्रशांत पांडे, हरिहर प्रसाद कुशवाहा और सर्वेश शुक्ला को निलंबित किया गया था।जांच में हो गया खेलइस घोटाले में कौन-कौन शामिल थे इसके लिए जांच का क्रम जारी रहा। चित्रकूट धाम मंडल के उपायुक्त और उप निबंधक ने फर्जी बड़ा करने वाले आरोपियों को नोटिस भेज कर तलब किया था। साथ ही 500 खाता धारकों को भी बुलाया गया था। इस तरह यह जांच चलती रही। लेकिन 2020 में इस पूरे मामले को दबा दिया गया। तब इस पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा लेकिन जांच और आंच का ऐसा घाल -मेल हुआ की गबन का मामला 5 करोड़ 54 लाख से तीस लाख में आ गया। ले देकर जांच प्रभावित कर दी गई।कैशियर ने किया फर्जीवाड़ाबैंक में घोटाले का मुख्य सूत्रधार कैशियर नीरज त्रिपाठी को माना जा रहा है। इनके पिता रमाकांत त्रिपाठी कोऑपरेटिव बैंक शाखा ओरन के बैंक संचालक रहे हैं। इन्हीं के भवन में कई दशकों से बैंक शाखा संचालित हो रहा है। नीरज त्रिपाठी को वर्ष 2009 में चपरासी के पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन एक साल के अंदर उसे कैशियर का चार्ज दिलवा दिया गया। नीरज के पास ग्राहक पैसा जमा करने आते थे। तो वह रसीद पकड़ा देता था और पूरा पैसा पिता के खाते में ट्रांसफर कर देता था। इस तरह 500 खाता धारकों के धन की हेरा फेरी की गई थी।इस बारे में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि यह पुराना मामला है मुझे अध्यक्ष बने हुए केवल एक माह हुआ है अभी इस बारे में मुझे पूरी तरह से जानकारी नहीं है। बताते चलें कि बुधवार की रात कोऑपरेटिव सेल लखनऊ की तीन सदस्यीय टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और गुरुवार को सवेरे पुलिस की मदद से बैंक के कैशियर समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कराया। जिन्हें सीजेएम के अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


from https://ift.tt/yiWhk8I

सुल्तानपुर में डॉक्टर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, पत्नी बोलीं- जमीनी विवाद में हो रहा था बवाल

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में एक चिकित्सक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस पूरे मामले में जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की है। घर के बाहर ही हमलावरों ने उनके ऊपर हमला किया। कोतवाली नगर क्षेत्र की घटना मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के शास्त्री नगर के रहने वाले मृतक डॉक्टर घनश्याम तिवारी शनिवार शाम घर से निकले थे। जहां उन पर कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। हमलावरों ने चिकित्सक का हाथ तक तोड़ डाला था, किसी सूरत लहूलुहान हालत में उन्हें पहले लोगों ने घर पर लेकर पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे अस्पताल जहां से पत्नी उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचीं वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते ही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए मिश्रा समेत पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिवार वालों को ढाढस बंधाया। चिकित्सक की पत्नी निशा तिवारी ने बताया कि जमीनी विवाद में हमारे पति की हत्या कर दी गई है। उन्होंने विद्या मंदिर के पीछे जमीन खरीदा था, जिसको लेकर आए दिन बवाल हो रहा था। परिवार की ओर से नहीं मिली है तहरीर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अभी परिवार से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


from https://ift.tt/rF2ao9B

रेलवे ट्रैक पर था गड्ढा और सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर 11 साल के लड़के ने टाला बड़ा हादसा

Indian Railways: 11 साल के लड़के की सूजबूझ से बंगाल में ट्रेन हादसा टल गया. पांचवीं कक्षा का छात्र मुर्सलीन गुरुवार दोपहर जब मालदा स्थित अपने घर से रेलवे पटरियों के किनारे एक खाई में मछली पकड़ने पहुंचा तो वह ट्रैक पर बने एक बड़े गड्ढे को देखकर हैरान रह गया. इसी दौरान वहां सिलचर जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस पहुंच गई. तभी छात्र ने अपनी लाल टी शर्ट लहराकर ड्राइवर का ध्यान खींचा. ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया, जिससे हादसा टल गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/7jOzKP6

Friday, September 22, 2023

जनता दल (एस) BJP की अगुवाई वाले NDA में शामिल, कुमारस्वामी बोले- कर्नाटक की सभी लोकसभा सीटें जीतना टारगेट

Janata Dal (S) Joins BJP-Led NDA Alliance: जनता दल (एस) अब बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल हो गया है. पार्टी के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे. कुमारस्वामी ने कहा कि फिलहाल अहम मुद्दा कर्नाटक की सभी 28 सीटें जीतना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/cqbXRnx

PM मोदी के 'सबका साथ, सबका विश्वास' का मजाक उड़ाया... बिधूड़ी के अपशब्दों पर बोले जयराम रमेश

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी सभी भारतीयों का अपमान है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विश्वास' का मजाक उड़ाया है। नई दिल्ली में पार्टी मुख्याल्य में पत्रकारों से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि 'यह कतई स्वीकार्य नहीं है, यह आधे-अधूरे मन से मांगी गई माफ़ी है, बाद में सोचा गया विचार है। बिधूड़ी ने जो कहा है वह संसद का अपमान है और यह उस बात का मजाक है जो प्रधानमंत्री बार-बार 'सबका साथ, सबका विश्वास' दोहराते रहते हैं और यह सब 'बकवास' बन जाता है।'कांग्रेस नेता ने कहा कि सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यदि यह निलंबन का उपयुक्त मामला नहीं है तो आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को संसद में अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए कैसे निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी की भाषा अकेले दानिश अली का अपमान नहीं है, बल्कि यह हर सांसद और हर भारतीय का अपमान है। रमेश ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संसद में माफी सिर्फ दिखावा थी और भाजपा को बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

क्या है मामला?

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा में भाग लेते हुए दानिश अली के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बाद में उनकी टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वह संसद में इस तरह का व्यवहार दोहराते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


from https://ift.tt/nL2gurk

तीन तस्करों से 40 करोड़ की अफीम बरामद, दिल्ली में नशीले पदार्थ के काले कारोबार का भंडाफोड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने नशीले पदार्थ के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान अमरा राम (34), भाना राम चौधरी (33) और भल्ला राम (31) के तौर पर की गयी है। ये सभी राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं ।उन्होंने बताया कि अफीम को तस्करी कर पूर्वोत्तर राज्यों से लाया गया था और दिल्ली तथा आसपास के राज्यों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कार में अफीम छिपाई थी, और कानून प्रवर्तकों से बचने के लिये कार में अस्थायी पंजीकरण नंबर लगाया था ।स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत तेवतिया की टीम ने 11 सितंबर को ड्रग सप्लायर आमरा राम और भाना राम को टेंपरेरी नंबर प्लेट और पीछे बगैर प्लेट वाली कार के साथ मयूर विहार फेस-1 के पास से पकड़ा। इनसे 40.865 किग्रा अफीम बरामद की। वहीं पुलिस टीम भल्ला राम को जोधपुर से अरेस्ट किया। इससे 15 सितंबर को 3.058 किग्रा अफीम रिकवर हुई।


from https://ift.tt/piCHxBz

Thursday, September 21, 2023

चीन में खीरा खाने पर जुर्माना! जानवरों भी भूखे, आखिर अपने लोगों पर जुल्म क्यों ढा रहा ड्रैगन

China News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नकदी संकट से जूझ रहे चीन में लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. ऐसा कर चीन सरकार किसी तरह नकदी संग्रह करना चाहती है. आलम यह है कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के खीरा परोसने पर भारी भरकम राशि का जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके अलावा सड़कों पर ओवरलोड ट्रकों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. जानवरों को दिए जाने वाले खाने में कटौती की गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Sxh70FN

VIDEO: आसमान में थी इंडिगो फ्लाइट, तभी दरवाजा खोलने लगा शख्स, फिर...

Indigo flight: अगरतला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिस्वजीत देबनाथ इंडिगो 6E457 की सीट नंबर 1D पर हैदराबाद से गुवाहाटी होते हुए अगरतला की यात्रा कर रहा था. जिस समय फ्लाइट लैंडिंग की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक बिस्वजीत दरवाजे की ओर भागा और उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन चालक दल के सदस्यों ने उसे रोक दिया. गेट खोलने की कोशिश के दौरान उससे हाथापाई की स्थिति पैदा हो गई. उसकी पिटाई भी की गई.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bItkl9N

ट्रूडो ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर, निज्जर राग अलाप बोले- न्याय के लिए कनाडा का साथ दें

न्यूयॉर्क: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को फिर से कहा कि ऐसे विश्वसनीय आरोप हैं जिन्हें अत्यधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में न्याय दिलाने में कनाडा के साथ काम करने का भारत सरकार से आग्रह किया। भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और हमारे साथ काम करे, ताकि इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके और जवाबदेही एवं न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

ट्रूडो का दावा- कनाडा में कानून का शासन

ट्रूडे से जब यह पूछा गया कि भारत द्वारा कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा स्थगित करने के फैसले के बाद क्या उनकी सरकार जवाबी कदम उठाएगी, तो उन्होंने कहा कि हमारे देश में कानून का शासन है। हम कनाडा के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे और अपने मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था को कायम रखेंगे। इसी पर अभी हमारा ध्यान है। भारत और कनाडा के बीच, खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर राजनयिक विवाद जारी है।

भारत-कनाडा में क्यों बढ़ा विवाद

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के लगभग तीन महीने बाद जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता का दावा किया। भारत ने निज्जर को 2020 में आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था और इस मामले को लेकर कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया।

सबूत-सबूत चिल्ला रहे ट्रूडो

ट्रूडो से यह पूछे जाने पर कि क्या उनके द्वारा बताए गए सबूत व्यापक हैं, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, ऐसे विश्वसनीय आरोप हैं जिन्हें हमें कनाडाई और वास्तव में एक विश्व के रूप में बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार उकसाना या समस्या पैदा नहीं करनी चाहती। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत का महत्व बढ़ रहा है और यह ऐसा देश है जिसके साथ हमें काम करना जारी रखने की जरूरत है, न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरी दुनिया में। हम उकसाना या समस्या उत्पन्न नहीं करना चाहते हैं। लेकिन हम कानून के शासन के महत्व और कनाडाई लोगों की सुरक्षा के महत्व के बारे में स्पष्ट हैं।

भारत सरकार से जांच में सहयोग मांगा

ट्रूडो ने कहा कि इसलिए हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वह इस मामले की सच्चाई की तह तक जाने और उजागर करने के लिए हमारे साथ काम करें और न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करें। इससे पहले, भारत ने कनाडा से आतंकवादियों और उसकी धरती से संचालित हो रहे भारत विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटने को कहा। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा भी स्थगित कर दी। निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है और संबंध सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं।

भारत ने कनाडाई उच्चायोग से अधिकारिकों की कटौती को कहा

भारत ने कनाडा से देश में (भारत में) अपने राजनयिक कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए भी कहा। इसके पीछे नई दिल्ली ने यह दलील दी कि भारत में कनाडाई राजनयिक कर्मचारियों की संख्या कनाडा में मौजूदा भारतीय राजनयिक कर्मचारियों की तुलना में ज्यादा है और पारस्परिक उपस्थिति के संदर्भ में संख्याबल और रैंक में समानता होनी चाहिए।


from https://ift.tt/gZHzI9e

कर्जदारों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, गिरवी संपत्ति की नीलामी पर दी ये व्‍यवस्‍था

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि यदि कोई कर्जदार गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की वसूली नियंत्रित करने वाले कानून के तहत नीलामी नोटिस के प्रकाशन से पहले वित्तीय संस्थानों का बकाया चुकाने में विफल रहता है, तो वह अपनी गिरवी संपत्ति को छुड़ाने का अनुरोध नहीं कर सकता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/fWGYVZt

Wednesday, September 20, 2023

रैपिडएक्स और मेट्रो कॉरिडोर के पास 'ट्रांजिट हब' विकसित करने का प्लान

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश हाउसिंग बोर्ड गाजियाबाद की वसुंधरा टाउनशिप में 80 एकड़ भूमि पर मल्टी-मॉडल विकसित करने की योजना बना रहा है। हब रैपिडएक्स ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) जोन में स्थित होगा। साथ ही रैपिडएक्स कॉरिडोर और वैशाली मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होगा। हाउसिंग बोर्ड का लक्ष्य फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) को 5 तक बढ़ाना है। साथ ही आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक विकास की अनुमति देने के लिए भूमि को 'मिश्रित उपयोग' श्रेणी के तहत लाना है। निजी डेवलपर्स ने परियोजना में रुचि दिखाई है और एक बार मंजूरी मिलने के बाद डेवलपर का चयन करने के लिए बोलियां बुलाई जाएंगी।वसुंधरा टाउनशिप के सेक्टर-7 और 8 में 80 एकड़ भूमि के पार्सल पर मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब विकसित की योजना बनाई गई है। हाउसिंग बोर्ड के मुख्य वास्तुकार और टाउन प्लानर संजीव कश्यप ने कहा कि ये हब न केवल रैपिडएक्स कॉरिडोर के पास होगा, बल्कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर वैशाली मेट्रो स्टेशन भी इन सेक्टरों से 3 किमी से कम दूरी पर होगी। दोनों सेक्टर हिंडन एलिवेटेड रोड और मदन मोहन मालवीय रोड से भी जुड़े रहेंगे, जोकि शहर की दो प्रमुख सड़कें हैं। एक सर्वे किया जाएगा, जिसमें ये देखा जाएगा कि क्या एलिवेटेड रोड सेक्टर 7 को रैंप के माध्यम से सीधे जोड़ सकता है या नहीं। साथ ही ट्रासपोर्ट्स के विभिन्न तरीकों से जोड़ने के लिए बारे में भी देखा जाएगा। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए एक एक शानदार मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब की योजना तैयार की गई है। वहीं, राज्य सरकार की नीति के अनुसार, 1.5 किमी के दायरे में रैपिडएक्स कॉरिडोर आ रहे हैं। 500 मीटर के दायरे में मेट्रो, नियो मेट्रो, मेट्रो लाइट और बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) जैसी इंट्रा-सिटी मास ट्रांजिट परियोजनाएं हैं। ये सभी टीओडी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। कश्यप ने कहा कि वसुंधरा के अन्य क्षेत्रों अपेक्षा पिछले कुछ वर्षों में यहां पर काफी विकास हुआ है। हाउसिंग बोर्ड ने 661.72 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने के लिए फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) को बढ़ाकर 5 करने का प्रस्ताव दिया है। इस समय वसुंधरा टाउनशिप में एफएआर 1.5 और 4 के बीच है। हाउसिंग बोर्ड इस भूमि को मिश्रित उपयोग श्रेणी में लाने की योजना बना रहा है, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें निजी डेवलपर्स के साथ चर्चा की गई थी कि किस तरह से 80 एकड़ को विकसित किया जा सके। हमने शुरुआत में 10 एकड़ को विकसित करने का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद डेवलपर्स के चयन के लिए बोलियां बुलाई जाएंगी।


from https://ift.tt/Iynlv19

'चांद की भद्दी फोटो न भेजें', ISRO से सपा सांसद की डिमांड पर संसद में लगे ठहाके

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों से डिमांड रखी है कि वे चांद की बदसूरत फोटो न भेजा करें. यह बात उन्‍होंने राज्‍यसभा (Rajya Sabha) में कही तो सभापति समेत सदन में मौजूद सभी सांसद हंस पड़े.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/u7NHV4D

तिहरा शतक लगाने के बाद टीम इंडिया से हुए थे ड्रॉप, अब काउंटी में गेंदबाजों की खबर ले रहे करुण नायर

लंदन: ने द ओवल में काउंटी चैंपियन डिविजन एक मुकाबले में तालिका में शीर्ष पर चल रही सरे के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नार्थम्पटनशर के लिए नाबाद 144 रन की पारी खेली। नायर ने दिन की शुरुआत 51 रन से की और अपनी नाबाद पारी के लिए 238 गेंद खेल ली हैं जिससे नार्थम्पटनशर ने बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक नौ विकेट पर 351 रन बना लिये।

नायर ने टीम को मुश्किल से निकाला

भारतीय टीम से बाहर चल रहे नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के जड़े। इस 31 साल के खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पिछले हफ्ते नार्थम्पटनशर के लिए पदार्पण करते हुए 78 रन बनाये थे। हालांकि यह टीम तालिका में निचले स्थान पर चल रही है और इस मैच में एक समय 193 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन आगामी रणजी सत्र के लिए कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से करार करने वाले नायर को टॉम टेलर के रूप में अच्छा साथी मिला जिन्होंने 66 रन बनाये। आठवें विकेट की इस जोड़ी ने 114 रन की भागीदारी से नार्थम्पटनशर को 300 रन के पार कराया। जेमी ओवरटन ने टेलर को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी। सत्र के अंतिम काउंटी मैच में नार्थम्पटनशर का सामना अगले हफ्ते एसेक्स से होगा। करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के अलावा टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में यह कारनामा किया था। हालांकि इसके बाद भी उन्हें सिर्फ 6 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इसी 7 पारियों में नायर के नाम 374 रन हैं। 2017 में नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। तिहरा शतक लगाने के बाद अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

उमेश यादव की ताबड़तोड़ फिफ्टी

एसेक्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी बल्ले से कमाल किया। 9वें नंबर पर उतरे उमेश ने अर्धशतकीय पारी खेली। 45 गेंदों पर उन्होंने 51 रन बनाए। इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 8वें विकेट के लिए उन्होंने हार्मर के साथ 70 रनों की साझेदारी बनाई।


from https://ift.tt/MyNZAOu

Tuesday, September 19, 2023

HAL, हीरो मोटोकॉर्प समेत 4 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव , आज इन स्टॉक्स से रहें दूर

नई दिल्ली: मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था। इसके पहले सोमवार को बाजार गिरावट से साथ बंद हुआ था। 18 सितंबर को पर 11 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी लुढ़कर 20,133 अंकों पर बंद हुआ। स्टॉक मार्केट में आई इस गिरावट की वजह से सोमवार को निवेशकों के 50 हजार करोड़ रुपये डूब गए। कारोबार के अंत में बीएसई 241.79 अंक या फिर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 59.05 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20,133.30 पर बंद हुआ। सोमवार को पावर ग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा , बजाज उिनसर्व के शेयरों में तेजी दिखी तो वहीं एचडीएफसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। 1698 शेयरों में तेजी तो 2047 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अगर आज की बात करें तो एक दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को बाजार खुल रहा है। आज जिन शेयरों में तेजी के संकेत मिल रहे हैं, उनमें HAL,हीरो मोटोकॉर्प समेत ये 4 शेयर हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज Hero MotoCorp,Endurance Technologies,Hindustan Aeronautics (HAL) और Indian Overseas Bank (IOB)के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने SAIL, GAIL, IRB Infra, Federal बैंक और IEX शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। यानी आज अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन शेयरों से दूरी बनाकर रखे। आज इन शेयरों में मंदी की आशंका दिख रही है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें KIOCL, आईओबी (IOB), यूको बैंक (UCO Bank), पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) और सेंट्रल बैंक (Central Bank) शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Penta Gold, Ratnaveer Precision, JB Chemicals, Dangee Dums और BKM Industries के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत ह


from https://ift.tt/g8ejG56

महिला आरक्षण बिल: लोकसभा में चर्चा आज, सीतारमण और स्मृति ईरानी रखेंगी अपनी बात, सोनिया गांधी भी करेंगी बहस

Women's Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक के अधिनियम बनने के बाद पहली दशकीय जनगणना के पश्चात ही महिलाओं के लिए आरक्षण लागू होगा. विधेयक में यह भी कहा गया है कि आरक्षण अगली जनगणना के प्रकाशन और उसके बाद परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही प्रभावी होगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Q1jMaI5

जनविरोधी काम बंद कर दो... इस्पात परियोजना का एजेंट बताते हुए नक्सलियों ने महाराष्ट्र के मंत्री को भेजा धमकी भरा पत्र

गढ़चिरौली: पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मिले एक पर्चे में कथित नक्सलियों ने राज्य के खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम को धमकी दी है। अत्राम नक्सल प्रभावित जिले में अहेरी से विधायक हैं। 'पश्चिम सब जोनल ब्यूरो' के 'श्रीनिवास' के पर्चे में अत्राम और उनके रिश्तेदारों पर सुरजागढ़ इस्पात परियोजना का 'एजेंट' होने का आरोप लगाया गया है और लोगों से उनका विरोध करने की अपील की गई है। इसमें मंत्री को 'जनविरोधी कार्य' बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। अत्राम ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सुराजगढ़ परियोजना हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है और इससे जिले में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देते। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।एनसीपी के हैं नेता खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम एनपीसी के नेता हैं। वह 2019 में गढ़चिरौली जिले में आने वाली अहेरी विधानसभा क्षेत्र में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने चुनावों में 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी और बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था। जुलाई में जब एनसीपी नेता अजित पवार जब महायुति की सरकार में शामिल हुए थे तो को भी मंत्री बनने का मौका मिला था। 2014 के विधानसभा चुनावों में वह हार गए थे। 2009 में चुनावों में इस सीट से अत्राम दीपक मालाजी ने जीत हासिल की थी। मंत्री धर्मराव बाबा को नक्सलियों की धमकी मिलने के बाद उनकी सरक्षा बढ़ा दी गई है।


from https://ift.tt/T6reqPz

नया संसद भवन देखकर पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा बोले- कभी सोचा नहीं था कि...

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) ने कहा ‘आज हम पुराने संसद भवन से नये संसद भवन में चले गये हैं. नये भवन में हम पुराने भवने की ढ़ेर सारी यादें ले जा रहे है, अपने महान लोकतंत्र की भावना भी नये भवन में ले जा रहे हैं.’

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OR1vsDg

कनाडा ने भारत के लिए जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, जानें कनाडाई नागरिकों को क्या हिदायतें दी?

टोरंटो: कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों के लिए भारत को लेकर नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस अडवाइजरी में "अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण" केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है। यह एडवाइजरी तब जारी की गई है, जब भारत और कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद टकराव बढ़ गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ है। वहीं, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को भी निकाला है, जिसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है।

कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी में क्या लिखा

कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा कि अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की सभी यात्रा से बचें। आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। इस सलाह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा या उसके भीतर यात्रा शामिल नहीं है। इसे ''भारत के लिए सलाह, उच्च स्तर की सावधानी बरतें'' के रूप में प्रकाशित किया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है, "आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें नियमित रूप से होती रहती हैं। सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के कारण नागरिक हताहत हुए हैं। आगे के हमले किसी भी समय हो सकते हैं। आप खुद को गलत समय पर गलत जगह पर पा सकते हैं।"

पूर्वोत्तर की यात्रा को लेकर भी चेतावनी दी

कनाडा ने मणिपुर की यात्रा को लेकर भी अपने नागरिकों को चेताया है। ट्रेवल एडवाइजरी में लिखा है कि "पूर्वोत्तर राज्यों असम और मणिपुर में कई चरमपंथी और विद्रोही समूह सक्रिय हैं। वे नियमित रूप से स्थानीय सरकार और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं और अपनी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए विभिन्न आपराधिक गतिविधियों का उपयोग कर सकते हैं। राज्य में जातीय तनाव भी हो सकता है जो संघर्ष और नागरिक अशांति का कारण बनता है।

कनाडा में कितने अलगाववादी संगठन सक्रिय

इस बीच भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि आतंकवादी समूहों का समर्थन करने वाले कम से कम नौ अलगाववादी संगठनों के ठिकाने कनाडा में हैं और कई निर्वासन अनुरोधों के बावजूद कनाडा ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत जघन्य अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों ने कहा कि कनाडा में वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएसओ), खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ), सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) जैसे खालिस्तान समर्थक संगठन पाकिस्तान के इशारे पर कथित तौर पर स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं।


from https://ift.tt/iyQBuGK

Monday, September 18, 2023

अब आजम खान के समधी की फैक्ट्री पर GST का छापा, एक्सपोर्ट फर्म पर पुलिस के साथ पहुंची टीम

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता () के घर रामपुर में इनकम टैक्स के छापे के बाद अब सोमवार को मुरादाबाद में उनके एक्सपोर्टर समधी की फैक्ट्री और घर पर GST विभाग ने छापा मारा है। रात सात बजे छापा समाप्त हुआ। GST विभाग की टीमें के साथ मुरादाबाद पुलिस भी हैं। अधिकारियों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आजम खान के समधी मुरादाबाद निवासी रिजवान खान की एक्सपोर्ट फैक्ट्री मुरादाबाद में भैंसिया गांव में है। सोमवार को शाम करीब 5 बजे जीएसटी की तीन टीमें फैक्ट्री पर पहुंचीं। निर्यातक हाजी रिजवान खान की फैक्ट्री का नाम पर यूनिवर्सल आर्क एंटरप्राइजेज हैं। एक्सपोर्ट फर्म है। ये फर्म ब्रास के उत्पाद बनाती हैं। रिजवान खान की बेटी सिदरा की शादी आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम से हुई है। रिजवान खान ने मीडिया से कहा कि जीएसटी विभाग की टीम सर्वे करने रूटीन मे आती हैं। ऐसा हर दो-तीन महीने पर होता रहता है। इस मामले को आजम खान से नहीं जोड़ना चाहिए।


from https://ift.tt/b21tFUE

मामला अनंतकाल तक नहीं चल सकता...उद्धव-शिंदे गुट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को लेकर क्या कहा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधायकों के अयोग्यता के लिए दाखिल अर्जी पर फैसला लेने में स्पीकर की ओर से की जाने वाली देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतराज जताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने अपने 11 मई के जजमेंट का हवाला देते हुए कहा कि स्पीकर को उनके फैसले के हिसाब से चलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर से कहा है कि वह अयोग्यता पिटीशन पर कार्यवाही के लिए एक हफ्ते में टाइम लाइन तय करें। उद्धव ठाकरे ग्रुप की ओर से अर्जी दाखिल कर शिंदे ग्रुप के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर के सामने गुहार लगा रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 10 वीं अनुसूची के तहत स्पीकर अयोग्यता अर्जी पर अनिश्चितकालीन देरी नहीं कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि स्पीकर को फैसला लेना चाहिए। इस तरह फैसला लेने में देरी नहीं हो सकती है। 11 मई के अपने जजमेंट को रेफर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस जजमेंट के बाद स्पीकर ने क्या किया। स्पीकर से इस जजमेंट में कहा गया था कि वह उचित समय में अयोग्यता वाली अर्जी पर फैसला लें। उद्धव ठाकरे ग्रुप की ओर से यह अर्जी दाखिल की गई है कि शिंदे ग्रुप के एमएलए को अयोग्य करार दिया जाए। उन विधायकों को बागी बताते हुए उन्हें अयोग्य करार देने के लिए उद्धव ग्रुप की ओर से गुहार लगाई गई है। इस मामले में 34 अर्जी दाखिल है और कुल 56 विधायकों के अयोग्यता का मामला स्पीकर के सामने पेंडिंग हैं। उद्धव ठाकरे की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई 2023 को जजमेंट दिया था। तब कहा गया था कि अयोग्यता पर स्पीकर उचित समय में फैसला लें। इस बाबत याचिाककर्ताओं की ओर से कई रिप्रजेंटेशन स्पीकर के सामने डाला गया लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ तब 4 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई और फिर 14 जुलाई को मामले में नोटिस जारी किया गया। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से चार दिन पहले 14 सितंबर की तारीख स्पीकर ने लगाई और उस दिन याचिकाकर्ताओं से दस्तावेज मांगे और सुनवाई टाल दिया और कोई तारीख तय नहीं की। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में निर्देश जारी करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि स्पीकर संवैधानिक पद है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि तथ्यों से यह दिख रहा है कि कुछ नहीं हुआ है। ये नहीं कह सकते कि सुनवाई टाली जाती है और बाद में देखेंगे। इसमें तारीख होनी चाहिए। स्पीकर 10 वीं अनुसूची में ट्रिब्यूनल की तरह कार्यवाही करते हैं और वह सुप्रीम कोर्ट के जूरिडिक्शन में आएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था उसका सम्मान होना चाहिए।


from https://ift.tt/LdN7xSD

मछली खाने से महिला की हालत बिगड़ी, काटने पड़े दोनों हाथ-पैर, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

Tilapia alert: कैलिफोर्निया के सैन जोस की 40 वर्षीय लौरा बाराजस को दूषित तिलापिया खाने के बाद संक्रमण हो गया. सर्जरी से उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसके दोनों हाथों और दोनों पैर काटने पड़े. उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी. इसके चलते डॉक्टरों ने आखिरकार उसके चारों अंग काटने का फैसला किया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/eU2l0vu

होयसला मंदिरों को UNESCO की विश्‍व धरोहर सूची में मिली जगह, भारत में कहां हैं ये-क्‍या है इनकी विशेषता? जानें सबकुछ

नई दिल्‍ली. कर्नाटक के होयसला मंदिरों को यूनेस्को ने वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट (विश्व धरोहर) की सूची में जगह दी है. सोमवार को यूनेस्को के आधिकारिक एक्‍स हैंडल (पहले ट्विटर) के माध्‍यम से बताया गया कि बेलूर, हलेबिदु और सोमनाथपुरा क्षेत्रों में स्थित होयसला मंदिरों को हेरिटेज साइट की सूची में स्‍थान दिया जा रहा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/TMdEtcL

Sunday, September 17, 2023

राजस्थान में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, दोनों हाथ में 7-7 और पैरों में 6-6 उंगलियां

भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में बीती रात एक अनूठी बच्ची ने जन्म लिया। जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस बच्ची के हाथ और पैरों में अतिरिक्त उंगलियां है। इस बच्ची के कुल 26 उंगलियां है। इतनी उंगलियां वाला यह अनूठा मामला सामने आया है। इस बच्ची के दोनों हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। इस अनूठी बच्ची को देखकर जहां परिजन हैरान है। वही चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के बच्चे काफी कम होते हैं। खास बात है कि यह बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। इस दौरान 26 उंगलियां वाली बच्ची के जन्म को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। यह अनूठा मामला भरतपुर जिले की कांमा इलाके से सामने आया है। जहां बीती देर रात 3.40 बजे कांमा के सीएचसी में एक प्रसूता सरजू ने इस अनूठी बच्ची को जन्म दिया है। 26 उंगलियां वाली इस अनूठी बच्चों के जन्म को लेकर परिवार भी काफी हैरान हो गया। वहीं अस्पताल में भी इस बच्ची को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। यह बच्ची और उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता गोपाल भट्टाचार्य सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। गोपाल अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। तभी उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जन्म के बाद बच्ची को देखकर डॉक्टर और नर्स भी हुए हैरान

सरजू देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके पति गोपाल ने कांमा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार तड़के 3:40 पर सरजू ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद डॉक्टर और नर्स ने भी बच्ची को देखा तो हैरत में पड़ गए। उन्होंने देखा कि बच्ची दूसरों की अपेक्षा अधिक उंगलियां वाली है। इस दौरान नर्स ने बच्चों की उंगलियां गिनी तो, उसके दोनों हाथों में 7-7 उंगलियां है और दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। जिनकी कुल संख्या 26 है। ऐसी बच्ची को देखकर डिलीवरी करने वाले नर्स और डॉक्टर भी आश्चर्य चकित हो गए।

जन्म के बाद बच्ची और मां पूरी तरह स्वस्थ

हॉस्पिटल के चिकित्सक ने बताया कि सरजू ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके हाथ और पैरों में अतिरिक्त उंगलियां है। इस तरह के केस को 'पॉलीडैक्टली' कहा जाता है। इस तरह के मामले बहुत कम होते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले जेनेटिक विसंगति के कारण होते हैं। खास बात यह है कि बच्ची और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची में ना तो किसी प्रकार का साइड इफेक्ट है, न हीं किसी प्रकार से विकलांग है। इस अनूठी बच्ची के जन्म के बाद इसे देखने के लिए काफी लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं।


from https://ift.tt/OiYIjpn

सन फार्मा, हैवेल्स समेत आज इन 9 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली: बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। ऑटो, आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि शुक्रवार को पीएसई, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव रहा था। शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 67,839 के स्तर पर बंद हुआ थाष वहीं निफ्टी 89 अंकों की तेजी के साथ 20,192 पर बंद हुआ था। लगातार 11वें दिन रहा, जब सेंसेक्स तेजी के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को बजाज ऑटो, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और विप्रो रहे, वहीं एचयूएल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाइटन कंपनी टॉप लूजर रहे। शुक्रवार को शेयर बाजार से निवेशकों को करीब 1.13 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। 15 सितंबर को बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 323.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि पिछले कारोबारी दिन यानी 14 सितंबर को 322.17 लाख करोड़ था। आज की बात करें तो आज Fertilisers and Chemicals Travancore, सन फार्मा समेत 9 शेयरों में तेजी की उम्मीद है।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज Fertilisers and Chemicals Travancore, General Insurance Corporation, Havells, Sunteck Realty, Bandhan Bank, Natco Pharma,Bata India, ICICI Lombard General Insurance और Sun Pharmaceuticals के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने NALCO, Power Finance, Indian Hotels, JM Financial और Railtel Corporation शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें UCO Bank, Triveni Turbine, Vodafone Idea और GIC शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Ratnaveer Precision, Dangee Dums, SS Infra और Brookfield India Real Estate Trust के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/belCsAG

Ukraine Russia War: यूक्रेन के सामने NATO ने रखी शर्त | Putin | Zelenskyy | Nuclear Blast | Biden

Ukraine Russia War: यूक्रेन के सामने NATO ने रखी शर्त | Putin | Zelenskyy | Nuclear Blast | BidenUkraine Russia War: NATO accused of threatening Ukraine, pressure on Ukraine to give land to Russia, NATO put condition in front of Ukraine.Ukraine Russia War: NATO पर यूक्रेन को धमकाने का आरोप, यूक्रेन पर रूस को ज़मीन देने का दवाब, यूक्रेन के सामने NATO ने रखी शर्त।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ItgTefq

एशिया कप भारत ने जीता फिर पाकिस्तान कैसे बन गई नंबर-1 टीम, समझें पूरा समीकरण

नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप में कब्जा जमाया बावजूद इसके वह पाकिस्तानी टीम में टॉप पर पहुंच गई, जो फाइनल तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। कई लोग इस समीकरण को समझ नहीं पा रहे। समझ नहीं पा रहे कि आखिरी हारी हुई टीम चैंपियन से ऊपर कैसे जा सकती है। भारत से रिकॉर्ड हार और श्रीलंका से आखिरी बॉल पर मात खाकर पाकिस्तान का एशिया कप से बोरिया बिस्तर बंध चुका था। मगर उसे फायदा मिला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैच की वनडे सीरीज का।तो यहां हुआ खेलादरअसल, पाकिस्तानी टीम जब एशिया कप खेलने आई तो वह नंबर वन पोजिशन पर थी। मगर भारत और फिर श्रीलंका से हारकर वह दूसरे स्थान पर खिसक चुकी थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को शुरुआती दो वनडे में हराकर ऑस्ट्रेलिया पिछले सप्ताह ही रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था। मगर आखिरी के लगातार तीन मैच हारकर वह न सिर्फ श्रृंखला गंवा बैठा बल्कि उसे टॉप पोजिशन से भी हाथ धोना पड़ा। पाकिस्तान को इसी का फायदा मिला औऱ वह दोबारा टॉप पर पहुंच गया जबकि भारत आठवीं बार एशियन चैंपियन जरूर बना, लेकिन अपने आखिरी सुपर-फोर मैच में बांग्लादेश के हाथों हारते ही उसकी वर्ल्ड नंबर वन बनने का सपना टूट गया।
रैंकिंग टीम
1 पाकिस्तान
2 भारत
3 ऑस्ट्रेलिया
4 साउथ अफ्रीका
5 इंग्लैंड
6 न्यूजीलैंड
7 बांग्लादेश
8 श्रीलंका
9 अफगानिस्तान
10 वेस्टइंडीज
कौन कितने पानी में था?साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज में जीत के साथ नवीनतम वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया तो साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड पर 3-1 से श्रृंखला जीतने के बावजूद इंग्लैंड चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया। न्यूजीलैंड पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गया। बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान रैंकिंग में उनके ठीक नीचे क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर आ गए। दसवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।


from https://ift.tt/0Jw83BV

क्या अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से भी बाहर, श्रेयस अय्यर की चोट कैसी है? रोहित शर्मा ने दिए सारे सवालों के जवाब

कोलंबो: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में ऐतिहासिक जीत के बाद इंजर्ड चल रहे अपने दो खिलाड़ी के हेल्थ पर अपडेट दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 99 फीसदी फिट हैं। अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर स्टेज के मैच में चोट लगी थी। वह एशिया कप से बाहर हो गए, जिनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था।रोहित ने कहा, ‘अक्षर को मामूली चोट है। लगता है कि एक सप्ताह या दस दिन में ठीक हो जाएगा। मुझे नहीं पता। हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो। मुझे नहीं पता कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं। हमें इंतजार करना होगा।’अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार चरण के मैच में कमर में चोट लगी थी जिसके बाद वह एशिया कप नहीं खेल सके, उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर अभ्यास किया है। रोहित ने कहा, ‘श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिये कुछ मानदंड तय किए गए हैं, उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिए। वह 99 फीसदी फिट है, उसको लेकर चिंता नहीं है।’सुंदर को अक्षर के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया। रोहित ने कहा कि अनुभवी आफ स्पिनर आर. अश्विन के बारे में भी सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘स्पिन हरफनमौला के रूप में अश्विन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मैं फोन पर उससे संपर्क में हूं। अक्षर को आखिरी मौके पर चोट लगी है। वाशिंगटन उपलब्ध था तो आकर टीम से जुड़ गया। हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका पता है।’ वैसे अगर टीम प्रबंधन अश्विन को लाना चाहता तो चेन्नई से कोलंबो आने में एक घंटे की फ्लाइट ही होती है।


from https://ift.tt/juXni3V

Aadhi Haqeeqat Aadha Fasana : नाग बना जानी दुश्मन, '25 से ज्यादा बार डसा गया' | Agra News

Aadhi Haqeeqat Aadha Fasana : नाग बना जानी दुश्मन, '25 से ज्यादा बार डसा गया' | Agra NewsAadhi Haqeeqat Aadha Fasana : आगरा में नाग बना युवक का जानी दुश्मन: युवक को बार-बार डस रहा सांप, आधी रात को फिर किया हमला,अब तक 25 बार काटा, गांव में दहशत का माहौल.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/CxQTuqo

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे का गजब खेल ! फैशन डिजाइनर प्रेमिका के लिए रच डाली करोड़ों की फिरौती की साजिश

जयपुर: देश में कई कुख्यात गैंगस्टर ऐसे हैं जिनकी प्रेम कहानियां सामने आती रही है। कुछ प्रेम कहानियां ऐसी भी है जिनमें गैंगस्टर्स की माशूकाओं को भी जेल की हवा खानी पड़ी। हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैंगस्टर्स की ओर से दो नामी डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी देते हुए 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया। डॉक्टरों ने रंगदारी देने बजाय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। मामले का खुलासा हुआ तो गैंगस्टर के गुर्गे की एक नई प्रेम कहानी सामने आई। इस प्रेम कहानी को जानकर हर कोई हैरान रह गया।

विधायक बनने का सपना पूरा करना चाहता था प्रेमी

जयपुर के मालवीय नगर में एक 25 वर्षीय लड़की खुशबू चेलानी उर्फ खुशी पैशे से फैशन डिजाइनर है। गरीब माता पिता की संतान खुशी राजनीति में आगे बढ़ना चाहती थी। खुशी सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगी और भाजपा के कार्यक्रमों में भी शामिल होने लगी। पिछले एक साल से वह भाजपा की एक्टिव कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगी। चूंकि खुशी एक गरीब परिवार से थी लेकिन उसका सपना विधायक बनने का था। इसके लिए पैसों की जरूरत थी। खुशी ने अपने प्रेमी से पैसों की जरूरत बताई तो प्रेमी ने जयपुर के धनाढ्य लोगों के बारे में जानकारी मांगी। उसने कहा कि वह लोगों से वसूली करके उसे करोड़ों रुपए दे देगा। बस फिर क्या था। खुशी अपने प्रेमी के झांसे में आ गई। अब खुशी गैंगस्टर्स का सहयोग करने के आरोप में जेल की हवा खा रही है।

वीडियो में देखा तो पहली नजर में पसंद आई खुशबू

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गई गुर्गे हैं जिनमें अधिकतर जेल में हैं। इन्हीं में से एक गुर्गा रविन्द्र सिंह उर्फ काली राजपूत वर्ष 2018 से पंजाब की पटियाला जेल में बंद है। जेल में होने के बावजूद भी काली एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करता रहा है। करीब चार साल पहले काली ने अपनी फेसबुक फ्रेंड के फेसबुक पेज पर एक वीडियो देखा। यह वीडियो एक बर्थ डे पार्टी का था, जिसमें जयपुर के मालवीय नगर निवासी खुशबू भी थी। काली ने पहली बार खुशबू को देखा तो वह उसे पसंद करने लगा। काली ने अपनी फेसबुक फ्रेंड से खुशबू के बारे में जानकारी मांगी और खुशबू को सोशल मीडिया पेज पर कॉन्टेक्ट किया।

चार साल से एक दूसरे के संपर्क में थे काली और खुशबू

सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर के गुर्गे काली राजपूत और खुशबू के बीच दोस्ती हुई। काली ने बताया कि वह गैंगस्टर है लेकिन खुशबू को विश्वास नहीं हुआ। फिर काली ने कहा कि वह चाहे तो यूट्यूब पर काली नाम लिखकर सर्च करेगी तो उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। खुशबू ने काली के बारे जाना तो एकबारगी वह डर गई लेकिन धीरे धीरे वह फिर से काली से बात करने लगी। जेल में होते हुए भी काली पिछले चार साल से खुशबू से घंटों बात करता था।

कुछ महीनों पहले खुशबू ने काली को अपने सपने के बारे में बताया

दो साल पहले जब सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हुआ था। तब पटियाला जेल में काफी सख्ती बरती गई। काली को कुछ महीनों के लिए दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां पर वह मोबाइल नहीं रख सका। खुशबू चेलानी बार बार काली से संपर्क करना चाहती थी लेकिन काली से संपर्क नहीं हो पाया। करीब छह महीने पहले काली को फिर से पटियाला जेल लाया गया। पटियाला जेल में शिफ्ट होते ही काली ने खुशबू से फिर से संपर्क किया और दोनों में नियमित रूप से घंटों बातें होने लगी। एक दिन खुशबू ने काली से कहा कि वह राजनीति में उतर गई है और आगामी दिनों में वह विधायक बनना चाहती है। ऐसे में उसे रुपयों की जरूरत है।

जयपुर में ही कर दूंगा रुपयों का इंतजाम - काली

खुशबू ने अपना सपना काली को बताया तो काली अपनी प्रेमिका का सपना पूरा करना चाहता था। उसने कहा कि वह जयपुर में उसके लिए करोड़ों रुपए का इंतजाम कर देगा। काली ने जयपुर के धनाढ्य लोगों के बारे में पूछा। उसने कहा कि आप तो सिर्फ बड़ी हैसियत वाले लोगों के मोबाइल नम्बर दे दो। बाकी सब वह जेल में बैठा बैठा ही कर देगा। खुशबू ने जयपुर के दो नामी डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नम्बर काली को दे दिए। इसके बाद काली ने अपनी गैंग के उन गुर्गों से संपर्क किया जो विदेश में बैठे हैं।

यूएस और इंग्लैंड में बैठे गुर्गों ने दी धमकी

जयपुर के दो नामी डॉक्टरों को धमकी देने का काम काली राजपूत ने अपनी गैंग से जुड़े उन बदमाशों को दिया जो विदेश में रहते हैं। यूएस और इंग्लैंड में बैठे बदमाशों को इंटरनेट कॉल करके धमकी देने के लिए कहा गया। बाद में जयपुर के दो डॉक्टरों से जान से मारने की धमकी देकर 50-50 लाख रुपए मांगे। डॉक्टरों ने रुपए नहीं दिए तो काली राजपूत ने डॉक्टरों को सबक सिखाने के लिए तीन बदमाशों को जयपुर भेजा। उन्हें कहा कि डॉक्टरों पर फायरिंग करके डराओ ताकि वह जान बचाने के लिए रुपए देने को तैयार हो जाए।

अब जेल की हवा खा रहे काली और खुशबू

डॉक्टरों ने पुलिस में केस दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस पटियाला जेल में बंद काली राजपूत को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके जयपुर लाई। सख्ती से पूछताछ हुई तो काली ने सारे राज उगल दिए। खुशबू के साथ उसकी प्रेम कहानी सामने आई। पिछले चार साल से वे दोनों इंस्टाग्राम पर लगातार चैटिंग और वीडियो कॉल करते थे। जांच के बाद पुलिस ने खुशबू को गिरफ्तार करने के साथ रेकी करने वाले दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। नेता बनने का सपना संजोने वाली खुशबू अपनी कारस्तानी के कारण जेल पहुंच गई। उसके बुजुर्ग माता पिता पान की थड़ी लगाकर बीड़ी सिगरेट बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।


from https://ift.tt/8OobCuB

Saturday, September 16, 2023

दिल्ली के RML अस्पताल में शुरू होगी ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेष ओपीडी सर्विस, यह रहेगा टाइम

नई दिल्ली: दिल्ली का राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल रविवार को के जन्मदिन के अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा की शुरुआत करेगा। इसके अलावा रविवार को एक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इस विशेष ओपीडी और रक्तदान शिविर का उद्घाटन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला करेंगे।डॉ. शुक्ला ने कहा कि यह विशेष ओपीडी सेवा प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिए एक अलग पंजीकरण काउंटर होगा।उन्होंने कहा कि हार्मोन विश्लेषण और मुफ्त हार्मोनल उपचार के साथ एक एंडोक्रिनोलॉजी सुविधा, नैदानिक-मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के साथ मनोचिकित्सा सुविधा और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी ओपीडी में उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि इसके अलावा त्वचाविज्ञान, मूत्रविज्ञान और बाल चिकित्सा सेवाएं तथा सभी संबंधित रक्त जांच सेवाएं ओपीडी में उपलब्ध कराई जाएंगी। ओपीडी सेवा विभाग में ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय भी होगा।


from https://ift.tt/ou2fO5A

विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग, यशोभूमि का उद्घाटन... पीएम मोदी अपने 73वें जन्मदिन पर देंगे कई बड़े सौगात

PM Modi 73rd Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने 73वें जन्मदिन के मौके कई विकास पहलों का शुभारंभ करेंगे. इसमें विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग के साथ ही द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का उद्घाटन भी शामिल है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/iAc7Ek9

बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या गेंदबाजों का चलेगा सिक्का, भारत-श्रीलंका के मैच में कैसी होगी पिच?

कोलंबो: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान किसी तरह की चूक नहीं करना चाहेंगे।भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना जाना है। ऐसे में आइए जानते हैं इस फाइनल मुकाबले के लिए कैसी होगी पिच। बल्लेबाजी में होगा धूम धड़ाका या फिर गेंदबाज दिखाएंगे अपना कमाल।कैसी रही है प्रेमदासा की पिच?कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर ही सुपर 4 के आखिरी पांच मैच हुए हैं। हर मैच में पिच का मिजाज एक दूसरे से अलग देखने को मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाजों के लिए पिच ने मदद की थी। ऐसा ही कुछ हाल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच भी देखने को मिला था, जहां पेस बैटरी ने अपना कमाल दिखाया।हालांकि सुपर-4 में ही खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 356 कूट दिए थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान का पेस बैटरी बुरी तरह फ्लॉप रही जबकि टीम इंडिया के स्पिनरों ने कमाल किया। इसके अलावा सुपर-4 में ही भारत और श्रीलंका के मैच में 16 विकेट स्पिनर्स को मिले।ऐसे में फाइनल मैच के लिए भी पिच के मिजाज को लेकर अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में उम्मीद है कि एशिया कप का फाइनल मैच गेंद और बैट के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। एशिया कप फाइनल के लिए पिच रिपोर्ट?एशिया कप 2023 फाइनल को लेकर उम्मीद है कि शानदार पिच मिलेगी। ऐसे में प्रेमदासा के पिच के बड़े स्कोर देखने को मिल सकती है। खास तौर से बल्लेबाजों के लिए पिच से मदद मिलेगी। टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले बैटिंग का निर्णय ले सकते हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के पास क्वालिटी स्पिनर्स मौजूद है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाना इतना भी आसान नहीं रहने वाली है।इसके अलावा नई गेंद से पेसर्स को भी मदद मिलने के आसार है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 250 से 300 के बीच स्कोर खड़ा सकती है, जिसे अच्छी गेंदबाजी से डिफेंड करना मुश्किल नहीं होगा।


from https://ift.tt/md609Zl

CO खाता है देसी मुर्गा, पीता है 100 पाइपर की बोतल, थानाध्यक्ष ऑडियो वायरल, सस्पेंड

आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा पुलिस के थानाध्यक्ष ने अपने अधिकारी के बारे में ऐसी भाषा बोली कि सुनने वाले भी हैरत में पड़ गए। थानाध्यक्ष कहता है कि उसका सीओ दोनों टाइम देसी मुर्गा खाता है, जो एक हजार रुपये किलो आता है। 100 पाइपर की शराब पीता है। डेली का खर्चा 3 हजार का है। थानाध्यक्ष ये बात एक केस को लेकर मध्यस्ता करा रहे व्यक्ति से बोल रहे थे। इसका ऑडियो शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इस पर डीसीपी पूर्वी ने एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस का ये ऑडियो महकमें में सुर्खियां बना हुआ है।मामला थाना पिढौरा का है। गांव बरपुरा पिढौरा की रहने वाली मीरा के पति मुन्नी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसने गांव के लोगों के विरुद्ध पति की हत्या का केस दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने सत्य प्रकाश सिंह ने हत्या के मामले में फर्जी गवाही तैयार कराके केस को स्पंज करा दिया। इसके बाद वादिया को जेल भेजने की धमकी दी।थानाध्यक्ष ने लाखों की वसूली कर ली। फिर भी पेट नहीं भरा तो अपने अधिकारियों के नाम पर वसूली में लग गए और उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। थानाध्यक्ष ये बात पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामअवतार वर्मा से कर रहे थे। दोनों के बीच की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी ईस्ट सर्किल सोमेंद्र मीणा से तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है।वायरल ऑडियो में थाना पिरौढ़ा के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह बोलते हुए सुने जा रहे है कि उन्होंने कई वादियों को जेल भेज दिया है कोई बाल नहीं उखाड़ पाया, अगर किसी ने ज्यादा मीनाकारी की तो उसे भी जेल भेज देंगे। 182 से बचने के तोड़ भी हमें आते हैं अगर कोर्ट गई तो फिर से विवेचना करुंगा और 420 करने के आरोप में जेल भेज दूंगा।ऑडियो में दरोगा कहता नजर आ रहा है जो भी कहेगा कि हमारे सामने मरा है। उसे भी जेल भेज दूंगा। हमारे पास हर चीज का तोड़ है। हमारा क्या होगा। कोई इलेक्शन थोड़े लडऩा है। इसके अलावा अपने अधिकारियों के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। हालांकि थानाध्यक्ष पिढौरा सत्य प्रकाश सिंह अधिकारियों के बारे में अभद्र भाषा बोलने से इनकार कर रहे हैं। वे कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ सलाह दी थी।

डीसीपी ने किया सस्पेंड

थानाध्यक्ष पिढौरा सत्य प्रकाश ने 9 दिन में हत्या का केस खत्म कर दिया। महिला ने अपने पति की हत्या करने का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया था। इस मामले में थाना प्रभारी ने जांच को प्रभावित कर दिया। लेनदेन और खाने पीने की बातें वायरल होने बाद डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


from https://ift.tt/S7kODgF

तानाशाह हैं शी जिनपिंग... चीनी राष्ट्रपति पर इतनी बौखलाई क्यों हैं जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक?

बर्लिन: जर्मन विदेश मंत्री ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया। उन्होंने कहा कि जर्मन सरकार यूक्रेन के लिए अपने समर्थन को हर हाल में जारी रखेगी। बेयरबॉक ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस का समर्थन करने पर चीन के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया। उनके इस बयान पर चीन का बौखलाना तय माना जा रहा है। चीन और जर्मनी में पहले ही व्यापार को लेकर तनाव है। हाल में ही यूरोपीय संघ ने भी चीनी कंपनियों के खिलाफ जांच का ऐलान किया है। ऐसे में चीन जर्मन विदेश मंत्री पर प्रतिबंध भी लगा सकता है।

बेयरबॉक ने जिनपिंग को तानाशाह क्यों कहा

बेयरबॉक से अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि बर्लिन में सरकार यूक्रेन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध के अंत को कैसे देखती है। इस पर उन्होंने कहा कि "जब तक समय लगेगा, हम यूक्रेन का समर्थन करेंगे। अगर पुतिन यह युद्ध जीत जाते हैं, तो यह दुनिया के अन्य तानाशाहों, जैसे शी, चीनी राष्ट्रपति के लिए क्या संकेत होता? इसलिए, यूक्रेन को यह युद्ध जीतना होगा।"

बेयरबॉक ने चीन से पंगा क्यों लिया

बेयरबॉक का यह बयान चीन और यूरोपीय यूनियन के बीच हालिया व्यापार तनाव के बाद आई है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हफ्ते कहा था कि यूरोपीय संघ के अधिकारी चीनी इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी की जांच शुरू करेंगे। चीन के प्रति जर्मनी के दोहरे दृष्टिकोण के बावजूद बेयरबॉक की अपनी ग्रीन पार्टी बीजिंग के प्रति अधिक कड़ा रूख रखती है। ग्रीन पार्टी ने पहले भी चीन को बड़ा खतरा करार दिया है।

बाइडन भी जिनपिंग को बता चुके हैं तानाशाह

राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी पिछली गर्मियों में चीनी जासूसी गुब्बारे के बारे में बोलते हुए शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया था। हालांकि, अमेरिका ने बाद में चीनी गुब्बारे को मार गिराया था। बाइडन ने कैलिफोर्निया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ''जब मैंने उस गुब्बारे को जासूसी उपकरणों से भरे दो बॉक्सों के साथ मार गिराया, तो शी जिनपिंग बहुत परेशान हो गए। तानाशाहों के लिए यह बहुत शर्मिंदगी की बात है। जब उन्हें पता ही नहीं था कि क्या हुआ है। उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए था, जहां वो गए थे। इसे उड़ा दिया गया।''


from https://ift.tt/aGLntwk

सात साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, कैथल ज‍िला अदालत का बड़ा फैसला

कैथल (हरियाणा): हरियाणा में ने सात साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गगनदीप कौर सिंह की अदालत ने यह भी आदेश दिया कि लड़की के परिवार को 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। अदालत ने कहा कि दोषी ने जघन्य अपराध किया है जिसके कारण उसे फांसी की सजा सुनाई गई है ताकि समाज में इस तरह के अपराध दोबारा न हों।यह मामला पिछले साल का है।अदालत में पीड़ित परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अरविंद खुरानिया ने कहा कि युवक (22) ने आठ अक्टूबर, 2022 को कलायत थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। बाद में लड़की का अधजला शव पास के वन क्षेत्र में मिला था।अरविंद खुरानिया ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दोषी युवक को लड़की के साथ देखा। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। युवक को सुनाई गई मौत की सजा पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पुष्टि के अधीन है।


from https://ift.tt/egK2VQ0

हुंडई महाराष्ट्र से तमिलनाडु कैसे चली गई? शरद पवार ने पुणे में सुनाया जयललिता से जुड़ा पुराना किस्सा

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार ने इंजीनियर्स डे के मौके पर पुणे सिम्बॉयसिस कॉलेज में हुंडई कंपनी के बारे में एक किस्सा सुनाया। कार्यक्रम में शरद पवार ने इंजीनियरों के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश को किसी भी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। पवार ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वह एक इंजीनियर की ताकत के कायल थे। उन्होंने कहा कि उस इंजीनियर की तस्वीर बारामती में बन रहे संग्रहालय में देखने को मिलेगी।आज हुंडई कहां पहुंच गई? पवार ने कहा कि उन इंजीनियर ने मुझसे कहा था उस इंजीनियर ने मुझे बताया। मुझे इंजन क्यों नहीं बनाना चाहिए? मुझे ऐसा लगा। उन्होंने इंजन बनाया, फिर उन्होंने इंजन बनाकर कंपनी शुरू की। उन्होंने मुझसे कहा कि मिस्टर पवार एक दिन आप देखेंगे कि हमारी कंपनी की कारें आपके देश में आसानी से चलती हैं। दिलचस्प बात यह है कि हमारी कंपनी की कार अमेरिका में भी उतनी ही लोकप्रिय होगी, जितनी भारत में। पवार ने कहा कि उस कंपनी का नाम है। आज हुंडई कहां पहुंच गई? जयललिता को किया फोन पवार ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आप अपनी कंपनी को महाराष्ट्र ले आएं। इसके बाद मैं उन्हें यहां ले आया। जगह भी दिखाई गईं। उन्हें वो जगहें पसंद आईं, लेकिन तब राजनीतिक स्थिति सहज नहीं थी। पवार ने कहा कि मैं नाम नहीं लेता। उस समय जो राजनेता थे उनका दृष्टिकोण अलग था। बातचीत जब बढ़ी तो दूसरी तरफ से कहा गया कि क्या दोगे? ऐसी चर्चा शुरू हो गई। पवा ने कहा कि मैं तुरंत पीछे हट गया और यहां काम नहीं करने का फैसला किया। जमीन के साथ दी रियायतें पवार ने मैंने महसूस किया इस इस कंपनी को भारत में कहीं आना तो चाहिए। उस दौरान मैंने तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता को फोन किया। उनसे कहा कि वह एक सज्जन व्यक्ति को ला रहा हूं। हम चेन्नई गए और जयललिता ने एक ही दिन में 1000 एकड़ जितनी जमीन की जरुरत थी। उतनी दे दी। पवार ने कहा कि उन्होंने काफी रियायतें दीं और हुंडई कंपनी वहां चली गई। पवार ने आखिर में कहा कि राज्य को दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास ज्ञान है तो उसका सम्मान करना सीखना चाहिए। पवार ने कहा कि कृषि और विकास से सबका डेवलपमेंट होगा।


from https://ift.tt/kCRcPHD

Friday, September 15, 2023

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, लश्कर आतंकियों के 2 सहयोगी गिरफ्तार

Baramulla terror module exposed: पुलिस के मुताबिक उत्तर कश्मीर के बारामूला में उरी इलाके में लश्कर के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने दोनों की पहचान मीर साहिब बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और स्टेडियम कॉलोनी बारामूला के मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में की है. प्रवक्ता ने कहा कि उनकी तलाशी के दौरान दो ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के दो साइलेंसर, पांच चीनी ग्रेनेड तथा 28 कारतूस बरामद किये गये.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/zOELhoi

भारत के साथ सीमा विवाद पर क्या बोला नेपाली सुप्रीम कोर्ट? प्रचंड सरकार को दिया यह आदेश

काठमांडू: नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने सरकार से सीमा प्रबंधन और नियमन के लिए भारत के साथ अतिरिक्त संधियों पर हस्ताक्षर करने को कहा है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों को रोकने और दोनों पड़ोसी देशों के बीच खुली सीमा का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए समानता और पारस्परिक हितों के आधार पर, यदि आवश्यक हो, तो भारत के साथ अतिरिक्त संधियों और समझौतों पर हस्ताक्षर करें। उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला वकील चंद्रकांत ग्यावली और सीमा मामलों के विशेषज्ञ बुद्धि नारायण श्रेष्ठ और अन्य द्वारा दायर याचिका के जवाब में दिया। न्यायमूर्ति प्रकाश मान सिंह राउत और न्यायमूर्ति पुरूषोत्तम भंडारी की पीठ ने प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिपरिषद, संघीय संसद सचिवालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय सहित अन्य के नाम पर आदेश जारी किया। याचिकाकर्ताओं में से एक श्रेष्ठ ने आदेश के हवाले से कहा, ''क्योंकि नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा का अवांछित तत्वों द्वारा अक्सर दुरुपयोग किया गया है, इसलिए इसे ड्रोन और सीसीटीवी जैसी नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करके सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसे विनियमित किया जाना चाहिए।'' श्रेष्ठ ने कहा, 'अदालत ने सरकारी अधिकारियों से खुली सीमा के प्रभावी प्रबंधन और विनियमन को सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक और राजनयिक पहल के जरिये समानता और पारस्परिक हितों के आधार पर, यदि आवश्यक हो, अतिरिक्त संधियों और समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा है।'' न्यायाधीशों ने 25 अप्रैल, 2021 को आदेश जारी किया था। आदेश का पूरा विवरण हाल में जारी किया गया था। नेपाल पांच भारतीय राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ लगभग 1,850 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।


from https://ift.tt/u6e9RGi

Thursday, September 14, 2023

नाम बदल लेने से इन नेताओ का चाल चरित्र और चेहरा नहीं बदलेगा, इंडिया गठबंधन पर बोले अनुराग ठाकुर

भीलवाड़ा : ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर के नेता जो बयान दे रहे हैं उनको मैं आगाह करना चाहता हूं कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा। वहीं G 20 पर कांग्रेस की नेत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता का दिवालियापन दिखता है। यूपीए गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन किया है लेकिन चोला बदलने से चाल, चलन ,चरित्र नहीं बदलता है।भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा गुरुवार को भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा मुख्यालय पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोड़ शो भी किया। फिर शाहपुरा की सभा को संबोधित करते हुऐ प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, शिक्षा, किसान कर्जा माफ, महिला अत्याचार, बजरी माफिया और पेपर माफिया को लेकर हमला बोला। वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढे नौ वर्ष में पूरे किए । परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जो घमंडियां गठबंधन के नेता चल रहे हैं। मैं उनको इतना ही कहना चाहता हूं कि आप संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हो।

सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा: अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने आगे कहा कि देश में मुगल सनातन को खत्म कर पाए, ना ही अंग्रेज सनातन को खत्म कर पाए। सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा। साथ ही अनुराग ठाकुर ने सोनिया और राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि सनातन धर्म और संविधान को खत्म करने का ठेका इंडिया एलायंस के लोगों ने लिया है क्या ? इंडिया एलाइंस का इतना दिवालियापन है कि केवल हिंदुओं को गाली निकालना का काम कर रहे है। इनके पास हिंदुओं को अपमानित कर वोट बटोरने का काम रह गया है।राजस्थान में कांग्रेस की सरकार कह रही की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है आपका क्या अनुभव रहा जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हजारों की संख्या में भीड़ झूठ रही लोग काफी आ रहे हैं राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन पक्का बना चुकी हैं गहलोत सरकार ने जो महिला अत्याचार , पेपर लीक, भ्रष्टाचार ,खनन, भू माफिया, महिला इज्जत की लूट की खुली छूट गहलोत की सरकार ने दे रखी है उससे राजस्थान की जनता मुक्ति पाना चाहती हैं इसलिए प्रदेश की जनता ने सख्त फैसला ले लिया है कि तख्त बदल देंगे, ताज बदल देंगे , इन बेईमानों का राज बदल देंगे।

गांधी परिवार पर बोला हमला

G20 पर राजनीति के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा है कि कांग्रेस की बड़ी नेत्री जो बड़े परिवार से आती है उसने यह बयान दिया है । भारत को इतनी बड़ी अध्यक्षता g20 की मिली। ठाकुर ने कहा कि गांधी परिवार खुद के दम पर कुछ नहीं कर पाया है। इन्हें दो बार कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष चुनने का अवसर नहीं मिल पाया है और आगे भी नहीं मिलेगा।

इन्हें भारत नाम से घृणा है : अनुराग ठाकुर

इंडिया गठबंधन के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने अपना भ्रष्टाचारी चेहरा छुपाने के लिए यूपीए के गठबंधन के नाम को बदलने का प्रयास किया। उनको लगा की शायद चोला बदल लेंगे तो सब बदल जाएगा लेकिन चेहरा, चरित्र और चाल में भ्रष्टाचारी ही नजर आयेगे । 2G स्पैक्ट्रम सहित कई तरह के घोटाले किए हैं। इन लोगों को भारत के नाम से भी घृणा है, जबकि हमारा संविधान स्पष्ट कहता है कि इंडिया इज द भारत और हम सभी को गर्व है कि हम भारतीय हैं।


from https://ift.tt/ntJLAk7

संसद का विशेष सत्र: कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, अपने सांसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा

Parliament Special Session: लोकसभा सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पांच दिन के विशेष सत्र के दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा होगी. इसमें इस चर्चा के अलावा चार विधेयकों का भी उल्लेख है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/9vlEGJs

मोदी के गठबंधन में 38 दल, हमारे में सिर्फ 26, इंडिया जीतेगा सभी 80 सीटें, वेस्ट यूपी पहुंचे अजय राय बोले

मेरठ: काग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गुरुवार को वेस्ट यूपी के 14 जिलों के प्रमुख कांग्रेस जनों से बात कर संगठन और 2024 के लिए तैयारी की कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। कांग्रेस सेवादल के प्रांतीय सम्मेलन में अजय राय ने पीएम नरेंद्र मोदी के इंडिया गठबंधन को धमड़ी कहने पर कहा कि उन्हें खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। एनडीए के गठबंधन में आज भी 38 दल हैं, जबकि हमारे इंडिया में सिर्फ 26 हैं। दावा किया कि 2024 में इंडिया यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतेगा। बीजेपी को हर जिले से उखाड़ फेंकेंगे। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस संगठन चुनाव की तैयारी सभी 80 सीटों पर कर रही है, लेकिन गठबंधन में लड़ना कितनी पर सीटों पर यह हाईकमान तय करेगा।

इंडिया बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी

मेरठ में गुरुवार को कांग्रेस के दो आयोजन थे। एक कांग्रेस सेवादल के प्रांतीय सम्मेलन था और दूसरा कांग्रेस संगठन के 14 जिलों की बैठक थी। सेवादल के सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को महाभारत की याद करते हुए खुद की तुलना अभिमन्यु से की और कहा कि अभिमन्यु को पता था कि वह बच नहीं पाएगा, फिर भी अत्याचारियों, अन्यायियों से लड़ा और शहीद हो गया। आज ये अजय राय आपके सामने दमदारी के साथ खड़ा है। आपको भरोसा दिलाता हूं कि 2024 के चुनाव में विरोधियों को हर जिले से उखाड़ फेकेंगे। कार्यकर्ताओं से कहा कि अभिमन्यु बनना सबके बस की बात नहीं है। आगे कहा कि कांग्रेस का सेवादल ही आरएसएस को उखाड़ सकता है।

किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा- अजय

अजय राय ने सनातन धर्म पर लगातार की जा रही टिप्पणी पर कहा कि हम सब सनातनी हैं, अपने सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं। 2014 में जब मोदी जी आए तो क्या नारा लगा हर हर... इसके आगे मैं नहीं बोलूंगा, लेकिन वह सही नहीं था, हर हर महादेव रहा है, वही रहेगा। हम सब सनातन धर्मी हैं। आगे बोले देश की देश की जनता इस समय मोदी सरकार से महंगाई को लेकर, बेरोजगारी को लेकर, भ्रष्टाचार को लेकर, किसानों की हालत पर और अन्य जनता के मुद्दों से परेशान है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही देश में बदलाव की लहर चल रही है। अजय राय ने आगे कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के हर मुद्दे पर उनकी आवाज उठाने का निर्देश दिया।

14 जिलों के वर्करों से रुबरु हुए अजय राय

मेरठ के सतौती में वेस्ट यूपी जोन के 14 जिलों के कांग्रेसियों की बैठक को अजय राय और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने संबोधित किया। अजय राय ने कहा कि मेरठ कि धरती वीरों की है। मेरठ से उठने वाली आवाज दूर तक जाएगी। यह क्रांति की अलख जगाने वाला जिला। भाजपा के लोग लोगों के घर घर जाकर देश कि मिट्टी इकट्ठा कर रहें है, कल कश्मीर में हमारे सेना के अफसर शहीद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री अपने ऊपर फूलों कि वर्षा कराते रहे। बोले कांग्रेस बेरोजगरों, श्रमिकों, महंगाई से तरसती जनता की लड़ाई लड़कर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। कहा कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र और सविधान को बचाने का चुनाव होगा, जिसमे जीत इंडिया गठबंधन की होंगी। अजय राय ने कहा कि वकीलों पर पूरे प्रदेश में सरकार अत्याचार कर रही है, वकीलों को हमारा पूरा समर्थन है।


from https://ift.tt/OmJajto

Wednesday, September 13, 2023

महज 7 साल की उम्र में बना सर्जन, 12 में पास किया B.Sc, अब IIT में कर रहा रिसर्च, जानें कौन है ये जीनियस

India Most Intelligent Boy: हिमाचल प्रदेश के नूरपुर के रहने वाला अकृत प्राण जायसवाल भारत का सबसे जीनियस लड़का कहा जा सकता है. इसके नाम 7 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के सर्जन, 12 की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और 17 की उम्र में एप्लाइड केमिस्ट्री से मास्टर्स की डिग्री हासिल करने का रिकॉर्ड शामिल हैं. अभी वह आईआईटी कानपुर से कैंसर का इलाज के लिए शोध कर रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/NUvbW7L

आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है : खरगे

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस और सेना के अफसरों के बलिदान पर दुख जताया है। मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी ने सर्वोच्च बलिदान दिया। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है।खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'सेना के हमारे बहादुर कर्मियों और एक डीएसपी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम उनके जाने से दुखी हैं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।' उन्होंने कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट होकर खड़ा है।'राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'अनंतनाग , जम्मू कश्मीर में हुई एक आतंकवादी मुठभेड़ में हमारी सेना के 2 अफसरों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है।'उन्होंने कहा, 'इस कठिन समय में शहीदों के शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भारत की रक्षा के लिए उनका यह बलिदान पूरा देश हमेशा याद रखेगा।'जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन अधिकारियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को श्रीनगर में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।


from https://ift.tt/iNwYzCp