मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता () के घर रामपुर में इनकम टैक्स के छापे के बाद अब सोमवार को मुरादाबाद में उनके एक्सपोर्टर समधी की फैक्ट्री और घर पर GST विभाग ने छापा मारा है। रात सात बजे छापा समाप्त हुआ। GST विभाग की टीमें के साथ मुरादाबाद पुलिस भी हैं। अधिकारियों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आजम खान के समधी मुरादाबाद निवासी रिजवान खान की एक्सपोर्ट फैक्ट्री मुरादाबाद में भैंसिया गांव में है। सोमवार को शाम करीब 5 बजे जीएसटी की तीन टीमें फैक्ट्री पर पहुंचीं। निर्यातक हाजी रिजवान खान की फैक्ट्री का नाम पर यूनिवर्सल आर्क एंटरप्राइजेज हैं। एक्सपोर्ट फर्म है। ये फर्म ब्रास के उत्पाद बनाती हैं। रिजवान खान की बेटी सिदरा की शादी आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम से हुई है। रिजवान खान ने मीडिया से कहा कि जीएसटी विभाग की टीम सर्वे करने रूटीन मे आती हैं। ऐसा हर दो-तीन महीने पर होता रहता है। इस मामले को आजम खान से नहीं जोड़ना चाहिए।
from https://ift.tt/b21tFUE
No comments:
Post a Comment