Saturday, September 16, 2023

बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या गेंदबाजों का चलेगा सिक्का, भारत-श्रीलंका के मैच में कैसी होगी पिच?

कोलंबो: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर, रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान किसी तरह की चूक नहीं करना चाहेंगे।भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलना जाना है। ऐसे में आइए जानते हैं इस फाइनल मुकाबले के लिए कैसी होगी पिच। बल्लेबाजी में होगा धूम धड़ाका या फिर गेंदबाज दिखाएंगे अपना कमाल।कैसी रही है प्रेमदासा की पिच?कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर ही सुपर 4 के आखिरी पांच मैच हुए हैं। हर मैच में पिच का मिजाज एक दूसरे से अलग देखने को मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाजों के लिए पिच ने मदद की थी। ऐसा ही कुछ हाल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच भी देखने को मिला था, जहां पेस बैटरी ने अपना कमाल दिखाया।हालांकि सुपर-4 में ही खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 356 कूट दिए थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान का पेस बैटरी बुरी तरह फ्लॉप रही जबकि टीम इंडिया के स्पिनरों ने कमाल किया। इसके अलावा सुपर-4 में ही भारत और श्रीलंका के मैच में 16 विकेट स्पिनर्स को मिले।ऐसे में फाइनल मैच के लिए भी पिच के मिजाज को लेकर अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में उम्मीद है कि एशिया कप का फाइनल मैच गेंद और बैट के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। एशिया कप फाइनल के लिए पिच रिपोर्ट?एशिया कप 2023 फाइनल को लेकर उम्मीद है कि शानदार पिच मिलेगी। ऐसे में प्रेमदासा के पिच के बड़े स्कोर देखने को मिल सकती है। खास तौर से बल्लेबाजों के लिए पिच से मदद मिलेगी। टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले बैटिंग का निर्णय ले सकते हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के पास क्वालिटी स्पिनर्स मौजूद है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाना इतना भी आसान नहीं रहने वाली है।इसके अलावा नई गेंद से पेसर्स को भी मदद मिलने के आसार है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 250 से 300 के बीच स्कोर खड़ा सकती है, जिसे अच्छी गेंदबाजी से डिफेंड करना मुश्किल नहीं होगा।


from https://ift.tt/md609Zl

No comments:

Post a Comment