लंदन: ने द ओवल में काउंटी चैंपियन डिविजन एक मुकाबले में तालिका में शीर्ष पर चल रही सरे के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नार्थम्पटनशर के लिए नाबाद 144 रन की पारी खेली। नायर ने दिन की शुरुआत 51 रन से की और अपनी नाबाद पारी के लिए 238 गेंद खेल ली हैं जिससे नार्थम्पटनशर ने बारिश और खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक नौ विकेट पर 351 रन बना लिये।
नायर ने टीम को मुश्किल से निकाला
भारतीय टीम से बाहर चल रहे नायर ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और दो छक्के जड़े। इस 31 साल के खिलाड़ी ने बर्मिंघम में पिछले हफ्ते नार्थम्पटनशर के लिए पदार्पण करते हुए 78 रन बनाये थे। हालांकि यह टीम तालिका में निचले स्थान पर चल रही है और इस मैच में एक समय 193 रन पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन आगामी रणजी सत्र के लिए कर्नाटक को छोड़कर विदर्भ से करार करने वाले नायर को टॉम टेलर के रूप में अच्छा साथी मिला जिन्होंने 66 रन बनाये। आठवें विकेट की इस जोड़ी ने 114 रन की भागीदारी से नार्थम्पटनशर को 300 रन के पार कराया। जेमी ओवरटन ने टेलर को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी। सत्र के अंतिम काउंटी मैच में नार्थम्पटनशर का सामना अगले हफ्ते एसेक्स से होगा। करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के अलावा टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में यह कारनामा किया था। हालांकि इसके बाद भी उन्हें सिर्फ 6 ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इसी 7 पारियों में नायर के नाम 374 रन हैं। 2017 में नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। तिहरा शतक लगाने के बाद अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।उमेश यादव की ताबड़तोड़ फिफ्टी
एसेक्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी बल्ले से कमाल किया। 9वें नंबर पर उतरे उमेश ने अर्धशतकीय पारी खेली। 45 गेंदों पर उन्होंने 51 रन बनाए। इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 8वें विकेट के लिए उन्होंने हार्मर के साथ 70 रनों की साझेदारी बनाई।from https://ift.tt/MyNZAOu
No comments:
Post a Comment