सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मठ के एक पुजारी को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना का कारण पुजारी (तांत्रिक) का भभूत देने से इनकार करना बताया जा रहा। वहीं पुलिस ने पहले के किसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही है। फिलहाल पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही शीघ्र घटना के खुलासे का दावा भी किया है। वहीं पुलिस ने हालात को देखते हुए इलाके में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं।
प्रेमनगर गांव की है यह घटना
यह घटना जिले के गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव की है। मृतक फूल शंकर ठाकुर की उम्र 55 वर्ष थी। वो रामजानकी मठ के पुजारी थे और प्रेमनगर गांव के ही रहने वाले थे। वे तांत्रिक भी थे। बताया गया है कि बदमाश नशे में धुत थे। गोली पुजारी के पीठ में लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार समेत गाढ़ा, रून्नीसैदपुर, डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। यह घटना दोपहर करीब दो बजे की है। हत्या के बाद बदमाश प्लेटिना बाइक से फरार होने में सफल रहे।क्या है पूरी घटना
बताया गया कि मठ के पुजारी के साथ ही तांत्रिक होने के चलते फूल शंकर ठाकुर के पास दूर-दराज से लोग आते थे। परिजनों ने बताया कि दोपहर में मठ के पास छह युवकों की टोली कुछ खा-पी रही थी। इसके बाद तीन युवक मठ पर पहुंचकर पुजारी से भभूत की मांग करने लगे। पुजारी ने गुरुवार होने के चलते भभूत देने से इनकार किया। युवकों ने दो-तीन बार पुजारी से भभूत मांगा, जिसे पुजारी ने अनसुना कर मठ से निकल गए। संभवत: यह इनकार युवकों को नागवार लग गया। इसके बाद नशे में धुत युवकों ने मठ से कुछ दूरी पर पुजारी को पीछे से गोली मार दी।पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार के अलावा रून्नीसैदपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार और गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पहले के किसी विवाद में पुजारी की हत्या की बात सामने आ रही है। पुजारी पूर्व से ही टारगेट पर थे। मामले में दो संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र मामले का खुलासा कर लिया जायेगा।from https://ift.tt/nfNetF6
No comments:
Post a Comment