Friday, September 22, 2023

तीन तस्करों से 40 करोड़ की अफीम बरामद, दिल्ली में नशीले पदार्थ के काले कारोबार का भंडाफोड़

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने नशीले पदार्थ के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान अमरा राम (34), भाना राम चौधरी (33) और भल्ला राम (31) के तौर पर की गयी है। ये सभी राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं ।उन्होंने बताया कि अफीम को तस्करी कर पूर्वोत्तर राज्यों से लाया गया था और दिल्ली तथा आसपास के राज्यों में इसकी आपूर्ति की जानी थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कार में अफीम छिपाई थी, और कानून प्रवर्तकों से बचने के लिये कार में अस्थायी पंजीकरण नंबर लगाया था ।स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट की देखरेख में बनी इंस्पेक्टर राहुल कुमार और विनीत तेवतिया की टीम ने 11 सितंबर को ड्रग सप्लायर आमरा राम और भाना राम को टेंपरेरी नंबर प्लेट और पीछे बगैर प्लेट वाली कार के साथ मयूर विहार फेस-1 के पास से पकड़ा। इनसे 40.865 किग्रा अफीम बरामद की। वहीं पुलिस टीम भल्ला राम को जोधपुर से अरेस्ट किया। इससे 15 सितंबर को 3.058 किग्रा अफीम रिकवर हुई।


from https://ift.tt/piCHxBz

No comments:

Post a Comment