Sunday, September 24, 2023

बाइडन प्रशासन का इजरायल को बड़ा तोहफा, बिना वीजा अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे इजरायली

वाशिंगटन: बाइडन प्रशासन इस हफ्ते इजरायल को एक विशेष क्लब में शामिल करने के लिए तैयार है, जिसके तहत इजराइली नागरिकों को वीजा के बिना अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वीजा छूट कार्यक्रम में इजरायल को शामिल करने की घोषणा इस सप्ताह के अंत में करने की योजना है। गृह सुरक्षा विभाग इस कार्यक्रम का संचालन करता है, जो वर्तमान में 40 देशों (जिसमें ज्यादातर यूरोपीय और एशियाई देश शामिल हैं) के नागरिकों को बिना वीजा के तीन महीने के लिए अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति देता है।

गुरुवार को हो सकता है औपचारिक ऐलान

मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गृह सुरक्षा विभाग के मंत्री ऐलेजैंड्रो मायोरकास इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने के संबंध में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हरी झंडी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि संभावना है कि ब्लिंकन मंगलवार तक इजराइल को वीजा छूट कार्यक्रम में शामिल करने की सिफारिश कर सकते हैं।

अमेरिका का चहेता है इजरायल

इजरायल और अमेरिका की दोस्ती 70 साल से भी अधिक पुरानी है। अमेरिका, इजरायल की स्थापना के बाद से ही उसका करीबी सहयोगी देश रहा है। इसका इजरायल को खूब फायदा भी हुआ है। बदले में इजरायल ने भी वो सब किया है, जो अमेरिका के लिए संभव नहीं था। अमेरिका में इजरायली नागरिक बड़े पदों पर हैं और सरकार में भी इजरायली लॉबी काफी मजबूत रहती है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों में इजरायल समर्थक नेताओं की भरमार है। इसका असर अमेरिकी सरकार पर भी देखने को मिलता है।


from https://ift.tt/Ff1tjJx

No comments:

Post a Comment