Tuesday, September 19, 2023

जनविरोधी काम बंद कर दो... इस्पात परियोजना का एजेंट बताते हुए नक्सलियों ने महाराष्ट्र के मंत्री को भेजा धमकी भरा पत्र

गढ़चिरौली: पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मिले एक पर्चे में कथित नक्सलियों ने राज्य के खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम को धमकी दी है। अत्राम नक्सल प्रभावित जिले में अहेरी से विधायक हैं। 'पश्चिम सब जोनल ब्यूरो' के 'श्रीनिवास' के पर्चे में अत्राम और उनके रिश्तेदारों पर सुरजागढ़ इस्पात परियोजना का 'एजेंट' होने का आरोप लगाया गया है और लोगों से उनका विरोध करने की अपील की गई है। इसमें मंत्री को 'जनविरोधी कार्य' बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। अत्राम ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सुराजगढ़ परियोजना हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है और इससे जिले में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों पर ध्यान नहीं देते। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।एनसीपी के हैं नेता खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम एनपीसी के नेता हैं। वह 2019 में गढ़चिरौली जिले में आने वाली अहेरी विधानसभा क्षेत्र में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने चुनावों में 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी और बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था। जुलाई में जब एनसीपी नेता अजित पवार जब महायुति की सरकार में शामिल हुए थे तो को भी मंत्री बनने का मौका मिला था। 2014 के विधानसभा चुनावों में वह हार गए थे। 2009 में चुनावों में इस सीट से अत्राम दीपक मालाजी ने जीत हासिल की थी। मंत्री धर्मराव बाबा को नक्सलियों की धमकी मिलने के बाद उनकी सरक्षा बढ़ा दी गई है।


from https://ift.tt/T6reqPz

No comments:

Post a Comment