Friday, May 31, 2024

तापमान बढ़ने से बेकाबू हो गया था बीपी-शुगर... डॉक्टर ने बताया, मिर्जापुर में कैसे हुई 13 मतदानकर्मियों की मौत

मुकेश पांडेय, मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तेज धूप होने की वजह से चुनावी ड्यूटी में लगें 13 कर्मचारियों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 7 होमगार्ड की मौत हुई है। वहीं, 6 अन्य की भी मौत तेज धूप की वजह से ब्लड प्रेशर और सुगर बढ़ने की वजह से हुई है। अभी भी 20 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है, जिनमें एक की हालत गंभीर है। हालांकि अन्य लोग स्टेबल हो गए है। दोपहर में 11 बजे के बाद शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक नहीं रुका। कमिश्नर और जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण करके इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। डॉ तरुण सिंह ने बताया कि हिट स्ट्रोक की वजह से मौत नहीं कह सकते हैं। अस्पताल में जितने लोग आएं सभी का टेम्परेचर बढ़ा हुआ था। कई मरीज ऐसे थे, जो चुनाव ड्यूटी में लगे थे। ज्यादातर मृतक होमगार्ड कई दिनों से ड्यूटी पर रहते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे थे। उनका तापमान बढ़ने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए लाया गया, लेकिन तबतक स्थिति कंट्रोल से बाहर थी।

बीपी- शुगर बढ़ने से हुई मौत

डॉ. तरुण सिंह ने बताया कि ज्यादातर मृतक की बीपी शुगर कंट्रोल नहीं होने की वजह से मौत हुई है। जिस अवस्था में मरीज आएं थे, उन्हें नहीं बचाया जा सका । बीपी और शुगर अनकंट्रोल होने के बाद सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मृत्यु हुई। कई मरीजों को बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत गई। बाकी 20 मरीज भर्ती है। एक की हालत गंभीर है। बाकी 19 की स्थिति कंट्रोल में है।

गर्मी में रखें खासा ख्याल- डॉ. तरुण सिंह

मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. तरुण सिंह ने बताया कि तापमान बढ़ने और गर्मी में स्वास्थ्य का ख्याल जरूर रखे। प्रॉपर हाईड्रेट रहे। नींबू पानी, ओआरएस, दाल का पानी का सेवन करें। तापमान बढ़ने पर शरीर के एंजाइम एडॉप्ट नहीं कर पाती है। इसी वज़ह से बीमार होते है। धूप में निकलने से बचे। अगर निकल रहे है तो शरीर को हाइड्रेट रखे। गीला तौलिया सिर पर रखे। धूप में काम न करें।

मृतक में 7 होमगार्ड के जवान

गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा 7 होमगार्ड जवान कक मौत हुई है। होमगार्ड कृष्णकांत उपाध्याय, बच्चाराम, सत्यप्रकाश, रामजियावन यादव, त्रिभुवन सिंह, रामकरन, प्रयागनारायन की मौत हुई है। वहीं, सीएमओ कार्यालय में तैनात शिवपूजन श्रीवास्तव, सीओ चकबंदी उमेश कुमार, स्वीपर रविप्रकाश, अवनीश पांडेय, अभिलाष शर्मा व एक अन्य की मौत हुई है।


from https://ift.tt/k8so37F

Thursday, May 30, 2024

बिहार में जानलेवा हुआ टेम्प्रेचर, लू से गई 13 लोगों की जान, आरा में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों की भी मौत

पटना: बिहार में हिट वेव का कहर जारी है। भोजपुर जिले में आरा लोकसभा के साथ-साथ अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 जून को वोट डाले जाने हैं। इसको लेकर चुनाव में कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है। अचानक इस हीट वेव की चपेट में आने से गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन चुनावकर्मी शामिल हैं। अचानक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसमें चुनाव कार्य में लगे आरा के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी राजेश राम, गोपालगंज से आए हुए होमगार्ड जवान धनराज सिंह शामिल रहे।

आरा में पांच की मौत

इसके अलावा आरा के नाला रोड निवासी कर्मचारी रविंद्र भूषण, आरा के नवादा रोड के रहने वाले कर्मचारी एमडी आसीन और मुजफ्फरपुर के सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार सिंह की भी हीट वेव से मौत हो गई। कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस संदर्भ में भोजपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे तीन कर्मियों की हीट वेव से मौत हुई है। उनको अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।

भीषण गर्मी जारी

उधर, अन्य जिलों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के बीच लू के कारण आठ लोगों की मौत हो जाने की आशंका जतायी गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मौतों की संख्या की पुष्टि करते हुए यह स्पष्ट किया कि मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि अधिकतर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बिहार के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के साथ बृहस्पतिवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कई जिलों से मौत की सूचना

आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अरवल, बक्सर, रोहतास और बेगुसराय जिलों में संदिग्ध लू से आठ लोगों की मौत की खबर है। मौत के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि अधिकतर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया । फिलहाल हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। कुछ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में भीषण गर्मी के बीच बिहार सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद करने का आदेश दिया। हालांकि चिलचिलाती धूप के कारण शेखपुरा, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण समेत कई क्षेत्रों से सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आई हैं। सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद हैं, शिक्षकों के लिए नहीं।

लू से बचने की सलाह

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी। राज्य के जिन अन्य स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया उनमें औरंगाबाद (46.1 डिग्री सेल्सियस), डेहरी (46 डिग्री सेल्सियस), गया (45.2 डिग्री सेल्सियस), अरवल (44.8 डिग्री सेल्सियस) और भोजपुर (44.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं। बिहार की राजधानी पटना में आज अधिकतम तापमान और 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आपदा प्रबंध विभाग के अधिकारी ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे लू और निर्जलीकरण से बचें।


from https://ift.tt/tSIvGhY

अफजाल अंसारी ने क्रिकेटर भाई मुख्तार को जुर्म की दुनिया मे ढकेला, उससे कराई थी कृष्णानंद राय की हत्या

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में एक जून को मतदान होना है। मतदान से पहले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन श्रीवास्तव ने अफजाल अंसारी पर सियासी हमला बोला है। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि अफजाल अंसारी आदतन अपराधी है। अपराधी था, लेकिन असली माफिया अफजाल अंसारी ही है। श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा की अफजाल अंसारी ने अपनी राजनीतिक सत्ता बचाने के लिए अपने क्रिकेटर भाई को अपराधी बना दिया। उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी कहते हैं कि वो जनता के निर्णय को स्वीकार करेंगे, लेकिन 2002 में जब जनता ने कृष्णानंद राय को जिताया तब इन्होंने जनादेश को नहीं स्वीकार किया। कृष्णानंद राय की हत्या अपने क्रिकेटर से माफिया बने मुख्तार अंसारी से करा दी। के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर राईनी ने भी अफजाल अंसारी के इस दावे पर सवाल खड़ा किया कि स्वतंत्रता सेनानी रहे मुख्तार अहमद अंसारी और ब्रिगेडियर उस्मान दोनों उनके परिवार के थे। राईनी ने कहा कि उस्मान ब्रिगेडियर आजमगढ़ के बीबीपुर गांव के रहने वाले थे। वो तीन भाई थे।ब्रिगेडियर उस्मान ने शादी ही नहीं की थी तो उनका बच्चा कहां से होगा। वह नाना कहां से हो जाएंगे। मुख्तार अहमद अंसारी से भी इनका कोई रिश्ता नहीं था।इनका खानदान अलग है। मुख्तार अहमद अंसारी का खानदान अलग है। यह लोग झूठ की बुनियाद पर सियासत कर रहे हैं।

अंसारी परिवार का ब्रिगेडियर उस्मान से रिश्ता नहीं

बताते चलें कि बीते रविवार को सैदपुर में एक चुनावी सभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि मुख्तार अंसारी का ब्रिगेडियर उस्मान से कोई रिश्ता नहीं है। अंसारी परिवार का यह दावा बिल्कुल झूठ है।


from https://ift.tt/ywzM6Kh

Wednesday, May 29, 2024

UP : बीए की छात्रा को बंधक बनाकर 18 दिनों तक गैंगरेप, 'लेखपाल' समेत दो दरिंदों को 20-20 साल की सजा

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीए की छात्रा को दिनदहाड़े अगवाकर भोगनीपुर में बंधक बनाकर गैंगरेप करने के मामले में आरोपियों को अदालत ने 20-20 साल के कारावास की सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित मां ने 15 अप्रैल 2014 को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि एक अप्रैल 2014 को उसकी बेटी कस्बा सरीला स्थित एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देकर जब घर नहीं लौटी तो वह और उसका परिवार सभी रिश्तेदारियों में बहुत खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। ढाई माह घर लौटी पीड़िता ने घटना की आपबीती बताई।

कार में किया अगवा

अभियोजक विजय सिंह ने बताया कि दोषी लेखपाल राजपूत उसे महाविद्यालय के सामने से कार में डालकर अगवा कर ले गया। वहां से उसकी आंखों में पट्टी बांधकर जबरदस्ती उरई ले गया। उरई से भोगनीपुर में उसे 10 दिन रखा, फिर वापस जरिया ले गया। जरिया में उसे आठ दिन महेंद्र राजपूत के घर में रखा। उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ दोनों दुष्कर्म करते रहे। वह उक्त लोगों से मिन्नतें करती रही कि उसके मां-बाप के पास उसे छोड़ दो, लेकिन आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे। वह किसी तरह मौका पाकर वहां से बचकर गुजरात चली गई।

जुर्माना नहीं देने पर काटनी होगी अतिरिक्त सजा

पुलिस ने उक्त दोनों लोगों के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट सहित गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया था। मामले में अदालत ने जनपद जालौन थाना उरई के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी दोषी लेखपाल राजपूत और जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी निवासी महेंद्र राजपूत को सजा सुनाई है। जुर्माना अदा न करने पर एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।


from https://ift.tt/OG4tolD

Tuesday, May 28, 2024

पुलिस ने युवक को भेजा जेल तो किशोरी ने प्रेमी के नाम का सिंदूर मांग में भर किया सुसाइड

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लंभुआ कोतवाली अंतर्गत एक गांव में किशोरी ने सुसाइड कर लिया। किशोरी सप्ताहभर पूर्व प्रेमी को जेल भेजे जाने के बाद से डिप्रेशन में चल रही थी। उसने बीती रात प्रेमी के नाम का सिंदूर मांग में भरा और फिर कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदा बनाकर झूल गई।

14 मई को दर्ज हुआ था प्रेमी पर केस

19 साल के आशीष की अपने मकान से दो मकान के फासले पर अपनी ही जाति की एक किशोरी से डेढ़ साल पहले प्रेम हो गया। पहले दोनों छुपकर मिलते थे, लेकिन प्यार परवान चढ़ा तो दोनों की आशिकी गांव में चर्चा का विषय बन गई। लड़की के परिवार ने आशीष के परिवार में शिकायत की, पर बात बनी नहीं। इसके बाद कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन बेनतीजा रही। पारिवारिक और सामाजिक दबाव बढ़ा तो 12 मई की रात आशीष किशोरी को लेकर भाग गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर 14 मई को अपहरण की धारा में लंभुआ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने 18 मई को आशीष और उसके साथ किशोरी को रिश्तेदारी से बरामद कर लिया।

सोमवार को कोर्ट में नहीं हो सका था 164 का बयान

थाने से किशोरी को तो परिवार के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन आरोपी आशीष (19) को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया। उधर, प्रेमी के जेल भेजे जाने के बाद से किशोरी अवसाद में आ गई। सोमवार को लंभुआ कोतवाली पुलिस किशोरी को 164 के बयान के लिए लेकर गई। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश बयान दर्ज नहीं हो सका और मंगलवार को किशोरी को दोबारा बयान के लिए पुलिस ने कोर्ट ले जाने की बात कही थी। इस बीच सोमवार रात किशोरी खाना आदि खाकर छत पर कमरे में गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया। देर रात 11:30 बजे उसने मांग में सिंदूर भरा और दुप्पटे से फंदा बनाकर झूल गई। घरवालों को जब पता चला तो पिता ने प्रधान को फोन पर सूचना दी। इसके बाद प्रधान और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

लंभुआ कोतवाली से तीन किमी दूर एक गांव में हुए इस कांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम आदि बुलाकर साक्ष्य जमा किए और रात में ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डिप्रेशन में आकर सुसाइड का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।


from https://ift.tt/7aDtni1

उमर खालिद को नहीं मिली राहत, अदालत ने जमानत याचिका कर दी खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली दंगा मामले में जेल में बंद को एक बार फिर अदालत से झटका लगा है। दिल्ली की एक अदालत ने उमर खालिद की जमानत याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। दिल्ली दंगे की साजिश के आरोपों को लेकर उमर खालिद की गिरफ्तारी हुई थी। खालिद की जमानत याचिका की अर्जी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में लगाई गई थी। जहां से उसे झटका लगा है।

दंगों की बड़ी साजिश रचने का आरोप

बता दें कि दिल्ली कोर्ट ने यूएपीए के तहत दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश रचने के मामले में आरोपी उमर खालिद को जमानत देने से इनकार कर दिया। एएसजे समीर बाजपेयी ने खालिद द्वारा दायर दूसरी नियमित जमानत याचिका भी खारिज कर दी। दिल्ली में 2020 में हुए दंगों में साजिश रचने के आरोप में उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है। खालिद की तरफ से अदालत के समक्ष दूसरी बार नियमित जमानत याचिका दायर की गई थी। जिसे अदालत की तरफ से एक बार फिर से खारिज कर दिया गया।

पहले वापस ले ली थी जमानत याचिका

मार्च 2022 में भी ट्रायल कोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज की थी। अब कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशन जज समीर बाजपेयी ने भी उमर खालिद की जमानत की याचिका पर फैसला सुनाते हुए इसे खारिज कर दिया। जेएनयू के पूर्व स्कॉलर उमर खालिद को इस बार भी अदालत से राहत नहीं मिल पाई। इससे पहले 14 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट से उमर खालिद ने परिस्थितियों में बदलाव का हवाला देते हुए अपनी जमानत की याचिका वापस ले ली थी और फिर ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बता दें कि दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोप में उमर खालिद, शरजील इमाम समेत कईयों के खिलाफ यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


from https://ift.tt/Aumte63

Monday, May 27, 2024

45 डिग्री टेम्परेचर में कैसे खड़े रहे ? उदयपुर के पुलिस कांस्टेबल ने डिप्टी एसपी पर लगाया गाली गलौज का आरोप,DGP से लगाई गुहार

उदयपुर: उदयपुर के एक ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रैफिक कांस्टेबल डीएसपी नेत्रपाल सिंह पर गाली गलौज करने का आरोप लगा रहा है। कांस्टेबल ने एसपी और डीजीपी से गुहार लगाई है कि डायरेक्ट आरपीएस से भर्ती होने वाले अधिकारियों को यातायात का जिम्मा सौंपा जाए। प्रमोटेड अधिकारी बदतमीजी करते हैं। कांस्टेबल ने प्रमोटेड अधिकारियों को ट्रैफिक से हटाने की गुहार लगाई है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कांस्टेबल का नाम आशु राम है और वह उदयपुर शहर के देहली गेट चौराहे पर तैनात है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी सन्न रह गए हैं।

45 डिग्री तापमान में ड्यूटी कैसे करें - आशुराम

पुलिस कांस्टेबल आशुराम का कहना है कि वह काफी समय से परेशान है और डीएसपी गर्मी में उनसे ड्यूटी करवाते हैं। कांस्टेबल ने पूछा कि 45 डिग्री तापमान में खड़े रहे तो कैसे रहे। 'ड्यूटी बराबर कर रहे हैं। समय पर ड्यूटी पर आने के बावजूद गाली-गलौज की जाती है। डिप्टी पुराने जमाने में भर्ती हुए हैं और इनका नैतिक स्तर काफी डाउन चल रहा है। पता नहीं कैसे भर्ती होकर आए हैं। इनको ड्यूटी कराने से कोई मतलब नहीं है, ये हमारे से पर्सनल दुश्मनी निकालने में लगे हैं।'

हमें नौकरी से हटा दो या बर्खास्त कर दो

पुलिस कांस्टेबल यह एसपी और डीजीपी से निवेदन करते हुए कह रहा है कि ये जो निचले क्रम के अधिकारी हैं, उन्हें ट्रैफिक से हटाकर उनकी जगह सीधी भर्ती से आने वाले अधिकारियों को जिम्मा दिया जाए। उदयपुर ट्रैफिक डिप्टी नेत्रपाल सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कांस्टेबल आशुराम का कहना है कि नेत्रपाल सिंह जब भी आते हैं, तब बदतमीजी करते हैं। हमें बोलते हैं, चौराहे पर बीच में खड़े हो जाओ। हमारा दर्द समझे, हमें नौकरी से हटा दो या बर्खास्त कर दो, लेकिन हमारे बीच से बदतमीजी करने वाले अधिकारियों को हटाया जाए।

जहां ड्यूटी लगेगी, वहां काम तो करना ही पड़ेगा - नेत्रपाल सिंह

इस मामले में डिप्टी एसपी नेत्रपाल सिंह का कहना है कि यह कांस्टेबल काम नहीं करना चाहता होगा। इसीलिए इस तरह का आरोप लगा रहा है। कांन्स्टेबल आशुराम टोंक का रहने वाला है। वह साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। जनवरी 2023 में ही उसे ट्रैफिक में लगाया गया था। इससे पहले वह उदयपुर जिले के लसाड़िया पुलिस थाने में तैनात था। डिप्टी एसपी नेत्रपाल सिंह का ट्रांसफर हाल ही में उदयपुर ट्रैफिक पुलिस में हुआ है। उन्होंने 14 मार्च 2024 को ड्यूटी जॉइन की थी।Uda


from https://ift.tt/0YujJDb

Sunday, May 26, 2024

देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा झांसी, जानें पहले और दूसरे नंबर पर कौन

लक्ष्मी नारायण शर्मा, झांसी: उत्तर प्रदेश का झांसी रविवार को देश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। रविवार को झांसी में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पहले स्थान पर राजस्थान का फलौदी रहा, जहां का तापमान 49.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरे स्थान पर दिल्ली का मुंगेशपुर रहा और यहां का तापमान 48.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश का सबसे गर्म जिला झांसी रहा। आसमान से आग की हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर लिया है।भीषण गर्मी का असर झांसी शहर की उन सड़कों पर साफ दिखाई दिया, जहां सामान्य दिनों में पैर तक रखने की जगह नहीं रहा करती थी। शहर के सभी बाजारों मानिक चौक, बड़ा बाजार, सुभाष गंज, गल्ला मंडी सहित अन्य बाजारों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया और इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर दिखाई पड़े। यह हालत तब दिखाई दी, जब रविवार के दिन झांसी के बाजारों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ उमड़ती है। बाजारों में व्यापारी भी इस भीषण गर्मी में किसी तरह खुद को मौसम की मार से बचाते दिख रहे हैं।

नौतपा शुरू होते ही आग उगल रहे सूर्य देव

भरारी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि नौतपा के साथ ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को दिनभर गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे और अभी आने वाले दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लोग स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। थोड़ी-थोड़ी देर पर तरल पदार्थ या नींबू पानी का उपयोग करते रहें। दिन में घर पर रहें। आवश्यक होने पर कपड़ों से मुंह ढककर निकलें। किसानों को इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है। जायद फसल और सब्जियों में हर तीसरे दिन शाम के समय सिंचाई करते रहें। स्प्रिंकलर का उपयोग करें तो बेहतर है।


from https://ift.tt/gnQej1m

Saturday, May 25, 2024

भीषण गर्मी में भी वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे... दिल्लीवालों की एनर्जी का राज क्या है?

नई दिल्ली: दिल्ली के मतदाताओं ने शनिवार को भीषण गर्मी सहन करते हुए मतदान किया। राष्ट्रीय राजधानी में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण कुछ मतदाता बेहोश भी हो गए, जबकि चुनाव अधिकारियों ने गर्मी से बचने के लिए इंतजाम किए थे। आईएमडी के अनुसार, राजधानी में मतदान के दिन के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया था और अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.2 डिग्री अधिक था। चिलचिलाती गर्मी के कारण, दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मतदान केंद्रों पर पानी के पंखे, पानी से भरे मिट्टी के घड़े, वेटिंग रूम और कूलरों का इंतेजाम किया था।

मतदाताओं को बांटा गया नारियल पानी

पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 70 वर्षीय महिला वोट डालने के बाद बेहोश हो गई। स्वयंसेवकों ने उसकी सहायता की और उसे अस्पताल ले जाया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को नारियल पानी बांटा गया। मतदान प्रक्रिया और समय के बारे में बात करते हुए, 40 वर्षीय मतदाता ललित महलवाल ने को बताया कि पंखे लगाए गए थे और एक व्यक्ति को वोट डालने में पांच से 10 मिनट का समय लग रहा था। प्रत्येक मतदान केंद्र पर छायादार क्षेत्र स्थापित किए गए थे और वेटिंग रूम को पूरी तरह से ढका गया था। मटियाला के एक मतदान केंद्र पर मतदाता नरेंद्र शुक्ला ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर पानी नहीं था।

गन्ने के जूस से वोटर्स को मिली राहत

उन्होंने कहा, 'कम से कम 20 रुपये प्रति गिलास के गन्ने के जूस से हमें इस गर्मी में राहत मिली। पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।' हालांकि, 92 वर्षीय व्यवसायी आर.के. सक्सेना ने कहा कि लोगों चिलचिलाती गर्मी के बावजूद वोट देने के लिए बाहर आना चाहिए। कालकाजी में एक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर मतदान कर्मचारी उन्हें ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, 'गर्मी तो रहेगी लेकिन वोट देना हमारा कर्तव्य है।' दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


from https://ift.tt/U9BbJHC

Friday, May 24, 2024

बाप रे बाप! यहां का तापमान 49 डिग्री, गर्मी में उबल रहा पूरा उत्तर-भारत, बादलों की तरफ सबकी निगाहें

नई दिल्ली: पूरा उत्तर-भारत इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है। आसमान आग उगल रहा है। 'लू' के थपेड़ों से सबके चेहरे लाल हैं। खाने से ज्यादा लोग पानी पी रहे हैं। गर्मी के आगे लोग पूरी तरह बेबस नजर आ रहे हैं। कूलर और एसी भी सूरज की तपिश के आगे हथियार डाल चुके हैं। सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक भीषण गर्मी लोगों का तेल निकाल रही है। गर्मी के डर से लोगों ने घरों से बाहर निकलना छोड़ दिया है। दोपहर के वक्त उत्तर-भारत की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखता है। हर कोई इस उम्मीद से बादलों की तरफ देख रहा है कि शायद इन्हें ही हम पर तरस आ जाए और ये बारिश की बौछारों से मौसम ठंडा कर दें। लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी साफ-साफ बता रहा है कि अभी राहत की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है। गर्मी एक के बाद एक नए-नए रेकॉर्ड बना रही है। आज राजस्थान के फलोदी पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया।इस गर्मी में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान में दर्ज किया गया है। आज राजस्थान के फलोदी में 49.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। ये अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान है और इसने कल के बाड़मेर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। राजस्थान में हीटवेव का असर तेज हो रहा है। राज्य में पारा 50 की ओर से जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में 49 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 14 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। फलोदी के बाद बाड़मेर में 48.2 और जैसलमेर में 48.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

दिल्ली में भी रेकॉर्ड बना रही गर्मी

दिल्ली में भी पारा काफी हाई है। रोजाना गर्मी नए-नए रेकॉर्ड बना रही है। 19 मई को नजफगढ़ में 47.8 डिग्री सेल्सियस गर्मी पड़ी थी, जो उस वक्त तक का रिकॉर्ड था। लेकिन 22 मई को बाड़मेर में 48.0 डिग्री सेल्सियस गर्मी दर्ज की गई जिसने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। 23 मई को फिर बाड़मेर में ही 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो फिर से सबसे ज्यादा था। आज फलोदी में 49.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। ये अब तक का सबसे ज़्यादा तापमान है और इसने कल के बाड़मेर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

अब तक का भीषण गर्मी का रेकॉर्ड

  • 5 मई 2003 को तितलागढ़ में 50.1 डिग्री सेल्सियस
  • 10 मई 1956 को अलवर में 50.6 डिग्री सेल्सियस
  • 18 मई 2016 को फलोदी में 50.5 डिग्री सेल्सियस


from https://ift.tt/Xla0YIp

Thursday, May 23, 2024

सम्मान के लिए खेले और... RCB के बाहर होने के बाद विराट कोहली का इमोशनल बयान

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बुधवार को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद ने कहा कि जब लगातार मैच गंवाने से खिलाड़ी निराश थे तो उन्होंने आत्मसम्मान के लिए खेलना शुरू किया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की। आरसीबी ने अपने पहले आठ में से सात मैच गंवा दिये थे। लेकिन अगले छह मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की जिसमें गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक अंतिम लीग मैच भी शामिल रहा जिसकी बदौलत टीम ने प्लेऑफ स्थान हासिल किया। अपने सम्मान के लिए खेलना शुरू किया...एलिमिनेटर में उसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से तय हुई। कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर में चार विकेट की हार के बाद टीम के साथियों के साथ ‘ड्रेसिंग रूम चैट’ में कहा, ‘हमने खुद को अभिव्यक्त करना शुरू किया, अपने सम्मान के लिए खेलना शुरू किया और हमारा आत्मविश्वास भी वापस आ गया। ’ उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से चीजें बदली और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, यह वास्तव में विशेष था। यह ऐसी चीज है जिसमें मैं हमेशा याद रखूंगा क्योंकि इस टीम के प्रत्येक सदस्य ने इसके लिए शानदार जज्बा दिखाया। हमें इस पर फक्र है और अंत में हम वैसा ही खेले जैसा हम खेलना चाहते थे। ’ आरसीबी ने एलिमिनेटर में आठ विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया और राजस्थान रॉयल्स ने यह लक्ष्य 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी दिया बड़ा बयान आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि इतनी शानदार वापसी के बाद उम्मीद आगे तक जाने की थी। डुप्लेसी ने कहा, ‘अंतिम छह मैच वास्तव में काफी विशेष रहे जिसमें चीजें काफी तेजी से बदलीं। जब आप कुछ विशेष करते हैं तो आपकी उम्मीद होती है कि इससे भी ज्यादा विशेष किया जाये। ’ उन्होंने कहा, ‘सत्र तब आधा हुआ था तो हम काफी निराश थे। लेकिन एक बार लय हासिल की तो हम इसके साथ ही खेलते रहे। दुखद है कि बतौर टीम हम ट्रॉफी हासिल करने के लिए अंतिम दो कदमों से पहले बाहर हो गयी। लेकिन अगर मैं सत्र को देखता हूं तो हम जहां पर थे और जहां पर हमने अपना अभियान खत्म किया, उससे मुझे टीम के लड़कों पर फक्र है। ’


from https://ift.tt/fGk1PBx

Wednesday, May 22, 2024

कोई नया गुल खिला रहे चिराग? पार्टी का जिलाध्यक्ष सिवान में हिना शहाब के लिए कर रहा चुनाव प्रचार

सिवान: भूत पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब एक बार फिर सिवान लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसके पहले भी वे सिवान से चुनाव से चुनाव लड़ चुकी हैं। तब और अब का फर्क सिर्फ इतना ही है कि पहले वे आरजेडी की उम्मीदवार होती थीं और इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। पूरे सिवान को वे अपना परिवार बताती हैं। जाति-धर्म की दीवार उनकी चुनावी सभाओं में नहीं दिखती। उन की सभाओं में जय श्रीराम का नारा गूंजता है तो उन्हें धार्मिक आयोजनों में शिरकत करने से भी गुरेज नहीं है। उनके साथ जुट रही भीड़ में हर जाति-धर्म के लोग दिखते हैं। हिना के लिए दलीय सीमाएं भी टूटने लगी हैं। उनकी एक चुनावी सभा का वीडियो अभी चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

हिना शहाब की सभा में लोजपा नेता की शिरकत

दरअसल वायरल हो रहा वीडियो एक चुनावी सभा का है, जिसमें एक ऐसे शख्स बोलते नजर आ रहे हैं, जो खुद को लोजपा (आर) का शेखपुरा जिलाध्यक्ष बता कर अपना परिचय देते हैं। वे यह भी बताते हैं कि हाजीपुर में का चुनाव संपन्न करा कर वे सिवान आए हैं। शहाबुद्दीन के साथ अपने संबंधों को भी वे उजागर करते हैं। उनका नाम है इमाम गजाली। हिना की सभा में कई लोगों के भाषण हुए, लेकिन उनका भाषण और हिना शहाब को विजयी बनाने की अपील लोगों को चौंकाती है। चौंकाने की बात इसलिए कि वे अपने को उस लोजपा का जिलाध्यक्ष बता रहे हैं, जो एनडीए की पार्टनर है। एनडीए की ओर से जेडीयू की विजय लक्ष्मी सिवान से चुनाव लड़ रही हैं। एनडीए के पार्टनर दल से होने के बावजूद गजाली का हिना शहाब के प्रचार में शामिल होना आश्चर्य तो पैदा करता ही है।

JDU को चिराग पर भरोसा, कार्रवाई उन पर छोड़ी

इमाम गजाली के हिना की चुनावी सभा में शिरकत करने का मामला जेडीयू के संज्ञान में आ गया है। जेडीयू ने गजाली की इस गतिविधि को उचित तो नहीं माना है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई का मामला लोजपा (आर) के रष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर छोड़ दिया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि चिराग पासवान एनडीए में हैं और वे एनडीए उम्मीदवारों के प्रचार में शामिल भी होते रहे हैं। इसलिए उनकी मंशा पर संदेह उचित नहीं। रही बात कार्रवाई की तो यह उनकी पार्टी का मामला है। वे खुद इस पर विचार करेंगे।

चिराग और हिना शहाब की नजदीकी पहले से है

इमाम गजाली के इस कदम से पल भर के लिए ऐसा जरूर लगता है कि कहीं उनको इसकी हरी झंडी पार्टी से ही तो नहीं मिली है। इसके दो कारण हैं। पहला कारण यह कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद चिराग पासवान हिना शहाब के संपर्क में रहे। उनका हालचाल लेते रहे। दोनों की नजदीकी को देखते हुए एक बार तो यह भी हवा उड़ी कि हिना शहाब लोजपा ज्वाइन करने वाली हैं। हालांकि हिना को लेकर ऐसी अफवाहें शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही उड़ती रही हैं। कभी एआईएमआईएम से उनके ताल्लुकात की भी खबरें आई थीं। हालांकि हिना ने कभी किसी को अपनी ओर से कुछ नहीं बताया। अलबत्ता वे यह बात जरूर कहती रहीं कि उनके पति के निधन के बाद आरजेडी ने उन्हें बिसुरा दिया। उन्होंने जब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तब भी आरजेडी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश नहीं हुई। उल्टे आरजेडी ने उनके खिलाफ अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतार दिया।

गजाली की हरकत 2020 की पुनरावृत्ति तो नहीं!

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नीतीश कुमार से पहले बेपटरी रही है। वैसे अब रिश्ते मधुर हो गए हैं। चिराग उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं तो नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को उन्होंने समस्तीपुर से अपनी पार्टी का लोकसभा प्रत्याशी भी इस बार बनाया है। नीतीश से दूरी बना कर चलने वाले चिराग अब मुख्यमंत्री आवास में जाने से परहेज नहीं करते। नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करने में वे असहज नहीं होते। जेडीयू प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में भी चिराग शिरकत करते रहे हैं। अलबत्ता वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच तल्खी चरम पर थी। आलम यह कि चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ 137 सीटों पर चुनाव लड़ा। सीटें तो नहीं मिलीं, लेकिन जेडीयू को दो-ढाई दर्जन सीटों पर उनसे नुकसान हुआ। लोजपा की दूसरी उपलब्धि यह रही कि उसके उम्मीदवार नौ निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर आए थे। हालांकि इनमें से चार निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के बागियों को लोजपा ने टिकट दिया था। लोजपा जिलाध्याक्ष गजाली के सिवान पहुंच कर हिना की सभा में शामिल होने के बाद लोगों को 2020 की पुनरावृत्ति का भ्रम हो सकता है। लेकिन ऐसा मानना इसलिए सही नहीं कि तकरीबन हर दल में एक-दो ऐसे मिल ही जाएंगे।


from https://ift.tt/mzf7CJt

पिता किसान, मां चलाती थीं आंगनवाड़ी केंद्र, बेटे ने बना डाला ₹973 करोड़ का कारोबारी साम्राज्‍य

नई दिल्‍ली: सफलता की राह कभी आसान नहीं होती। इसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। जमुई के एक युवा ने यह सच कर दिखाया है। जमीन से उठकर उन्होंने 973 करोड़ रुपये का विशाल कारोबार खड़ा कर दिया है। उनका नाम है रवि रंजन कुमार। उनकी कहानी प्रेरणा का स्रोत है जो हमें सिखाती है कि सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है। आइए, यहां उनके बारे में जानते हैं। बिहार के जमुई जिले के रहने वाले रवि रंजन कुमार किसान के बेटे हैं। उनकी मां गांव में आंगनवाड़ी केंद्र चलाती थीं। इसी आंगनवाड़ी केंद्र में कभी रवि रंजन भी पढ़ते थे। फिर रवि हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली चले गए। वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मार्केटिंग की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप पर न्यूयॉर्क गए। न्यूयॉर्क में पढ़ाई पूरी करने के बाद रवि को कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां करनी पड़ीं। कारण था कि उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल पाई।

2013 में शेयर ट्रेड‍िंंग से बदली क‍िस्‍मत

रवि रंजन कुमार ने अमेरिका के ऑपरेशन एंड्योरिंग फ्रीडम में भी हिस्सा लिया, जिसके तहत उन्हें अफगानिस्तान भेजा गया। उन्होंने 2009 में इससे इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रवि ने 2013 में जब ट्रेडिंग शुरू की तो उनकी जिंदगी में अप्रत्याशित लेकिन सुखद मोड़ आया। तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम

रवि रंजन कुमार ने महज 10 साल में 973 करोड़ रुपये का कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर लिया। पिछले साल रवि कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे सटीक ट्रेडर्स में से एक के तौर पर दर्ज किया गया था। रवि ने 56 से ज्‍यादा देशों की यात्रा की है। इस दौरान उन्‍होंने हजारों युवाओं को प्रेरित किया है।


from https://ift.tt/AdZ2zgf

ब्रिटेन में 4 जुलाई को होंगे आम चुनाव, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किया ऐलान

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को राष्ट्रीय चुनाव का आह्वान किया। उन्होंने मतदान के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की है। माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को 14 साल की सत्ता के बाद विपक्षी लेबर पार्टी के हाथों हार मिल सकती है। ऋषि सुनक ने घोषणा करते हुए कहा, "बीते पांच वर्ष देश के लिए दूसरे विश्व युद्ध के बाद से सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहे हैं। आने वाले दिनों में मैं आपके हर वोट के लिए संघर्ष करुंगा। हमारे पास एक क्लीयर प्लान है।"

सुनक ने अटकलों पर लगाया विराम

ब्रिटेन में चुनाव के समय को लेकर कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थी। इन अटकलों को खत्म करते हुए सुनक ने अपने 10 डाउनिंग स्ट्रीट निवास के बाहर घोषणा की कि वह कुछ लोगों की अपेक्षा से पहले चुनाव करा रहे हैं, जो कि जनमत सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी के काफी पीछे होने के कारण एक जोखिम भरी रणनीति है। चुनाव में सुनक न केवल विपक्षी लेबर से बहुत पीछे हैं, बल्कि अपनी पार्टी में भी अलग-थलग हैं।

सर्वे में सुनक की पार्टी पीछे

लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने तय कर लिया है कि कुछ आर्थिक लाभ, जैसे मुद्रास्फीति में गिरावट और अर्थव्यवस्था लगभग तीन वर्षों में सबसे तेज गति से बढ़ने के साथ, अब जोखिम लेने और नए कार्यकाल के लिए अपना एजेंडा औपचारिक रूप से मतदाताओं के सामने पेश करने का समय आ गया है। पूर्व निवेश बैंकर और वित्त मंत्री रह चुके सुनक ने दो साल से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री का पद संभाला था। तब से वह यह परिभाषित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि वह किसके लिए खड़े हैं।

राजनीतिक दलों ने शुरू किया प्रचार अभियान

ब्रिटेन की दोनों प्रमुख पार्टियों ने चुनाव के लिए प्रचार अभियान लगभग शुरू कर दिया है। इस चुनाव के मुख्य मुद्दों में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और रक्षा शामिल हैं। विपक्षी नेता इन्हीं दो मुद्दों पर सुनक सरकार को घेर रहे हैं। सुनक और उनकी सरकार ने लेबर पार्टी पर सरकार में आने पर कर बढ़ाने की तैयारी करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी लेबर पार्टी बढ़ती खतरनाक दुनिया में ब्रिटेन के लिए उचित विकल्प नहीं होगी क्योंकि उसके पास योजना का अभाव है, हालांकि विपक्ष इस आरोप से इनकार करता है।

लेबर के निशाने पर कंजर्वेटिव

लेबर ने सरकार पर 14 साल के आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाया है, जिससे लोगों की हालत बदतर हो गई है, अराजक प्रशासनों की एक श्रृंखला जो स्थिरता देने में विफल रही है, व्यवसाय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तरस रहे हैं। घोषणा से पहले लेबर ने कहा कि वह चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेबर नेता स्टार्मर के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री जब भी चुनाव बुलाएंगे, हम जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास पूरी तरह से संगठित और परिचालन अभियान है और हमें लगता है कि देश आम चुनाव के लिए चिल्ला रहा है।"


from https://ift.tt/xTcCnjD

Tuesday, May 21, 2024

PM मोदी कॉल करते हैं फिर TV पर दिखाते हैं...संदेशखाली पर दुख जताते हुए ममता बनर्जी ने BJP पर बोला हमला

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बीच मुद्दा बने संदेशखाली पर मुख्यमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पार्टी कैंडिडेट हाजी नुरूल इस्लाम के समर्थन में आयोजित रैली में ममता बनर्जी ने संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो भी हुआ। उस पद दुख व्यक्त किया। ममता बनर्जी ने कहा कि वह लोकसभा चुनावों के बाद संदेशखाली का दौरा करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि संदेशखालि की महिलाओं की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी साजिश अब बेनकाब हो गई है। बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा से फोन पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में ‘महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा’ के मामले में देश का रिकॉर्ड सबसे खराब है।पीएम मोदी पर साधा निशाना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह जल्द ही संदेशखाली क्षेत्र का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के उम्मीदवार हाजी नूरुल जैसे ही बशीरहाट सीट से जीतेंगे, कुछ दिन के भीतर मेरी पहली यात्रा संदेशखालि की होगी। मैं वहां के लोगों से मिलने जाऊंगी। बशीरहाट सीट के लिए सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी को फोन कॉल करते हैं। पहले से निर्धारित बातचीत करते हैं और इसके बाद उसे टेलीविजन पर प्रसारित करते हैं। लेकिन वह वास्तव में कितने लोगों से इस तरह बात करते हैं? उनके कार्यकाल में देश में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध के लिहाज से पहले स्थान पर है। पहली बार पहुंची ममता बनर्जी संदेशखाली उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। बनर्जी ने जनवरी में संदेशखाली का मुद्दा सामने आने के बाद इस लोकसभा क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा में कहा कि संदेशखालि की महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया, उसका मुझे खेद है। मैं दिल से अपना दुख व्यक्त करती हूं।उन्होंने कहा कि किसी को भी महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वीडियो सामने नहीं आए होते तो लोग कभी नहीं समझ पाते कि भाजपा ने कैसे साजिश रची। ममता ने कहा कि भाजपा को महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। बनर्जी की टिप्पणी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे कई वीडियो की पृष्ठभूमि में आई है, जिनमें दावा किया गया है कि एक स्थानीय बीजेपी नेता ने संदेशखाली की कई महिलाओं से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए, जिनका इस्तेमाल बाद में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने में किया गया।


from https://ift.tt/Q94Xsrb

Monday, May 20, 2024

'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त'! संबित पात्रा की फिसली जुबान, ओडिशा CM ने BJP संग पुरी उम्मीदवार को जमकर सुनाया

भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पुरी से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने सोमवार को ओडिशा के पूज्यनीय देवता भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर भक्त कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। इस पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबित पात्रा की टिप्पणी की निंदा की और इसे भगवान जगन्नाथ का अपमान माना। पटनायक ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।नवीन पटनायक ने क्या कहा?नवीन पटनायक ने कहा कि मैं बीजेपी के पुरी लोकसभा उम्मीदवार की ओर से दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं। ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पटनायक के साथ पात्रा की टिप्पणी की निंदा करने में शामिल हो गए। इसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह बीजेपी का बयान है।केजरीवाल ने बताया अहंकार की पराकाष्ठाकेजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं। यह अहंकार की पराकाष्ठा है। मोदी जी को भगवान भक्त कहना भगवान का अपमान है। हालांकि पात्रा ने इसे जुबान का फिसलना करार दिया और पटनायक से अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा नहीं बनाने का आग्रह किया। संबित पात्रा ने जवाब में क्या कहा?संबित पात्रा ने लिखा कि नवीन जी नमस्कार! आज पुरी में नरेंद्र मोदीजी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बाइट्स दीं। हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्री जगन्नाथ महाप्रभु के एक उत्साही भक्त हैं..। एक बाइट्स के दौरान गलती से मैंने ठीक इसके विपरीत उच्चारण कर दिया। मैं जानता हूं कि आप भी इसे जानते और समझते हैं.. सर किसी अस्तित्वहीन मुद्दे को मुद्दा न बनाएं..। हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है..धन्यवाद और प्रणाम!आप पीएम मोदी ने किया रोड शोइससे पहले आज प्रधान मंत्री मोदी ने पुरी में ग्रैंड रोड पर मारीचकोटे चौराहे से मेडिकल चौराहे तक एक रोड शो का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री के साथ राज्य बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल, संबित पात्रा और पुरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जयंत सारंगी भी थे। बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद पिनाकी मिश्रा के खिलाफ 2019 में करीबी मुकाबले में 11,714 वोटों से हारने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी से फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


from https://ift.tt/1Bb9teN

चेन्नई को एक ट्रॉफी बेंगलुरु को दे देनी चाहिए... अंबाती रायुडू ने मारा तंज तो तिलमिला गया RCB पूर्व स्टार

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था और फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने 27 रनों से जीत हासिल कर ली। जीत के बाद स्टेडियम में जश्न का माहौल था, खिलाड़ी भी जश्न में डूबे हुए थे. यहां तक कि माही (MS Dhoni) को भी काफी देर इंतजार के बाद बिना हाथ मिलाए वापस जाना पड़ा। भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने आरसीबी के जश्न को ट्रोल किया कहा कि सीएसके को उन्हें अपनी एक ट्रॉफी दे देनी चाहिए।अंबाती रायुडू ने आरसीबी को किया ट्रोल तो वरुण एरोन ने दिया जवाबअंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'आरसीबी तो IPL जीत ही चुकी है। कल रात जिस तरह से उन्होंने जश्न मनाया। वह तो चैंपियन बनने जा रहे हैं और बेंगलुरु की सड़कें आरसीबी फैंस से भर चुकी हैं।' रायुडू के पूर्व साथी वरुण एरोन ने उनकी टांग खींचते हुए कहा, 'पूरा सीएसके। हार को अभी तक पचा नहीं पाए।' लेकिन रायुडू आरसीबी के जश्न के बारे में बात करते रहे।उन्होंने कहा, 'सीएसके को अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को दे देनी चाहिए और वो उसे पूरे बेंगलुरु में घुमा सकते हैं।' एरोन ने जवाब दिया, 'वह बस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि आरसीबी ने सीएसके को हराकर बाहर कर दिया।' बता दें कि वरुण एरोन आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं जबकि अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए।प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुई ये 4 टीमेंप्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने क्वालीफाई किया है। प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मुकाबला 21 मई को केकेआर और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा जबकि 22 मई को एलिमिनेटर राजस्थान और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। दोनों ही मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।


from https://ift.tt/DXovxgM

अपने अफसरों के खिलाफ ऐक्शन... करप्शन पर सीबीआई की जीरो टॉलरेंस नीति, क्या मामला है?

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीबीआई ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने बताया कि सीबीआई ने मध्यप्रदेश में कुछ अपने ही अधिकारियों, राज्य के नर्सिंग कॉलेजों के अधिकारियों और पटवारियों की कथित मिलीभगत से चल रहे एक षड्यंत्र का पर्दाफाश किया। सीबीआई ने बताया कि सीबीआई भोपाल की एसीबी टीम ने हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए राज्यव्यापी निरीक्षण करने के लिए सात कोर टीमें और तीन-चार सहायक टीमें बनाई थी। इन टीमों में CBI के अधिकारी, MP के नर्सिंग कॉलेजों द्वारा नामित अधिकारी और पटवारी शामिल थे। इन जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नर्सिंग कॉलेज बुनियादी ढांचे और संकाय के मामले में नर्सिंग कॉलेजों के लिए निर्धारित मानदंडों और मानकों को पूरा करते हैं।

10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सीबीआई ने बताया कि जांच में सामने आया कि विभिन्न टीमों द्वारा किए जा रहे निरीक्षणों की निगरानी के दौरान एक सहायक टीम के अधिकारियों, जिनमें CBI के इंस्पेक्टर राहुल राज शामिल थे। इन्हें कथित रूप से भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल पाया गया। यह देखा गया कि वह रिश्वत लेकर अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट दे रहे थे। यह रिश्वत बिचौलियों के माध्यम से ली जा रही थी। CBI ने तुरंत कार्रवाई की और इंस्पेक्टर राहुल राज, 3 अन्य CBI अधिकारियों और बिचौलियों समेत 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सीबीआई का आरोप है कि शनिवार को इंस्पेक्टर राहुल राज को एक अनिल भास्करन और उनकी पत्नी से कथित रूप से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए

इस कार्रवाई के बाद CBI नई दिल्ली ने भोपाल, इंदौर, रतलाम और जयपुर में 31 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें 2.33 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 4 गोल्ड बार, 36 डिजिटल डिवाइस और 150 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई ने बताया कि इस मामले में CBI के इंस्पेक्टर राहुल राज, CBI से जुड़े MP पुलिस के इंस्पेक्टर सुशील कुमार मजोका , टाउट्स के रूप में काम करने वाले ओम गोस्वामी, रवि भदौरिया, जुगल किशोर और तीन महिलाओं समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी आरोपियों को 29 मई तक के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया गया है। CBI ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।


from https://ift.tt/dem07xF

लोकसभा चुनाव के बीच प्रशांत किशोर ने 2025 के लिए चल दिया '60 प्लस' वाला दांव

मुजफ्फरपुर: बिहार में अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है। आज सोमवार को पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ है। लोकसभा चुनाव के ठीक एक साल बाद यानी 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज अभियान के सूत्रधार ने अपना टार्गेट सेट करना शुरू कर दिया है। आज प्रशांत किशोर ने जनता के बीच '60 प्लस' वाला दांव चला। बिहार में पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार हम संकल्प लेकर आए हैं। हमने किसी नेता और दल का नहीं, आपका हाथ पकड़ा है, आपके बच्चों का हाथ पकड़ा है। दो साल में जैसे आप दही को मथकर मक्खन निकालते हैं, वैसे ही समाज को मथकर, बिहार को मथकर ऐसे लोगों को निकालेंगे, जिसको आपके आशीर्वाद और वोट से जिताकर लाएं और जनता का राज बनाएं। दो साल में जनता का राज बनेगा।

युवाओं को बिहार में ही 10-15 हजार का रोजगार करके देंगे: पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा पहला संकल्प है, नाली-गली बने चाहे ना बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा, लेकिन साल भर के अंदर आपके घर से जितने लोग बाहर कमाने गए हैं या आपके गांव में जितने युवा बेरोजगार बैठे हैं, उनको नौकरी मिले चाहे ना मिले, कम से कम 10 से 15 हजार रुपये का रोजी-रोजगार बिहार में करके दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर का '60 प्लस' वाला दांव क्या?

प्रशांत किशोर ने '60 प्लस' वाला दांव चलते हुए कहा कि लोगों ने बताया कि बिहार में सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग लोग हैं, जो मजदूरी भी नहीं कर सकते हैं। 60 साल से अधिक उम्र की महिला और पुरुषों के लिए हर महीने 2 हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। लोगों से सवाल पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगली बार वोट रोजगार के लिए होना चाहिए कि 5 किलो अनाज के लिए? इसपर लोगों ने रोजगार कहा।

पीके ने जनता से पूछे सवाल

प्रशांत किशोर ने अगला सवाल किया कि आपको अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए या अपनी जाति का नेता चाहिए? इसपर लोगों ने कहा हमें अपने बच्चों के लिए पढ़ाई चाहिए। (रिपोर्ट के. रघुनाथ)


from https://ift.tt/Pxhe2Ar

Sunday, May 19, 2024

गोपी थोटाकुरा कौन हैं, जो बने भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक, ब्लू ओरिजिन से भरी उड़ान

वॉशिंगटन: उद्यमी और पायलट रविवार को अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस -25 मिशन पर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए। थोटाकुरा को एनएस-25 मिशन के लिए चालक दल के छह सदस्यों में से एक के रूप में चुना गया था, जिससे वह 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले पहले और दूसरे भारतीय बन गए। कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानवयुक्त उड़ान, एनएस-25, रविवार सुबह पश्चिम टेक्सास में 'लॉन्च साइट वन' से रवाना हुई। यह मिशन न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए सातवीं और इसके इतिहास में 25वीं मानव उड़ान थी। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत 31 मनुष्यों को कार्मन रेखा से ऊपर ले जाया गया है जो पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच प्रस्तावित पारंपरिक रेखा है।'न्यू शेपर्ड' ब्लू ओरिजिन द्वारा अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित पूरी तरह से पुन: इस्तेमाल होने वाला उप-कक्षीय प्रक्षेपण यान है। ब्लू ओरिजिन के अनुसार, ''गोपी एक पायलट और विमान चालक हैं जिन्होंने वाहन चलाने से पहले उड़ान भरना सीख लिया था।'' वह हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप स्थित समग्र कल्याण और व्यावहारिक स्वास्थ्य मामलों से संबंधित वैश्विक केंद्र 'प्रिजर्व लाइफ कोर्प' के सह-संस्थापक हैं।वह वाणिज्यिक रूप से विमान उड़ाने के अलावा एयरोबेटिक विमान और सीप्लेन के साथ ही गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। रोमांचक यात्राओं के शौकीन थोटाकुरा ने हाल में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो ज्वालामुखी की भी चढ़ाई की थी।आंध्र प्रदेश में जन्मे थोटाकुरा ने एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। उनके साथ अंतरिक्ष में गए चालक दल के अन्य सदस्यों में मैसन एंजेल, स्लिवेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल शालेर और वायुसेना के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट शामिल हैं। ड्वाइट को 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा देश के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्हें कभी अंतरिक्ष में उड़ान भरने का अवसर नहीं मिला।


from https://ift.tt/X0UqEvB

Saturday, May 18, 2024

कैसी है स्लोवाकिया के PM की सेहत? रक्षा मंत्री ने दिया अपडेट, कोर्ट ने हमलावर को कस्टडी में भेजा

पेजिनोक: की हत्या के प्रयास के आरोपी को शनिवार को हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई गोलियां लगने के बाद फिको की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। स्लोवाकिया के विशेष अपराध न्यायालय ने संदिग्ध की हिरासत का आदेश दिया। अदालत के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले अभियोजकों ने कहा कि अगर रिहा किया गया तो वह या तो फरार हो सकता है या अन्य अपराधों को अंजाम दे सकता है। आदेश के खिलाफ संदिग्ध उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकता है। बुधवार को हैंडलोवा शहर में एक सरकारी कार्यक्रम के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय फिको (59) पर हमला हुआ था और उनके पेट में गोली लगी थी। संदिग्ध को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले, बैंस्का बिस्ट्रिका में एफ. डी. रूजवेल्ट विश्वविद्यालय अस्पताल के बाहर मंत्रियों कहा कि गोलियों के घावों से खराब ऊतक निकालने के लिए शुक्रवार को दो घंटे की सर्जरी हुई, जिसके बाद उनके ठीक होने की काफी संभावना है, लेकिन वह अभी इस हालत में नहीं हैं कि उन्हें राजधानी ब्रातिस्लावा के किसी अस्पताल ले जाया जा सके। रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलिकन ने कहा, "हाल के दिनों में बैंस्का बिस्ट्रिका में रूजवेल्ट अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सों और कर्मियों के हाथों से कई चमत्कार हुए हैं।" अभियोजकों ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह आरोपी की पहचान और मामले के बारे में अन्य विवरण सार्वजनिक न करें, हालांकि मीडिया में आईं खबरों में कहा गया है कि आरोपी 71 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति है, जो एक मॉल में सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करता था।


from https://ift.tt/CUQ7W4P

क्या इस झगड़े के वीडियो का स्वाति मालीवाल से है कोई संबंध? जानिए वायरल दावे का सच

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद आतिशी पर सीएम आवास में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे यूजर्स पर हमले का बता रहे हैं। हालांकि जब बूम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी निकला। एक एक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है। पिटाई केजरीवाल के PA ने की है। खबर आ रही है कि CMO में जमकर लात घूंसे चल रहे हैं। यहां देखें लिंक

पड़ताल में कैसे आया सच सामने

बूम ने जब इस वीडियो की पड़ताल शुरू की तो सबसे पहले बूम की टीम ने इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। बूम को इस वीडियो के कई मिले। जिसमें बताया गया कि ये वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई घटना का है। पोस्ट पर कई वकीलों के कमेंट्स भी हैं। यहां देखें लिंकइसके साथ ही बूम की टीम को 15 अप्रैल 2024 का एक और मिला। इस वीडियो में दिख रहा कमरा बिल्कुल वायरल वीडियो के कमरे से मेल खाता हुआ दिख रहा है। बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हाथापाई की घटना 13 मई को हुई जबकि ये वीडियो 12 मई का है।इसके साथ ही अतुल कृष्णन नाम के एक यूजर ने भी इस वीडियो को 12 मई 2024 को शेयर करते हुए लिखा - फुल ड्रामा, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मामला सुलझाने आए परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए। देखें लिंकनिष्कर्ष: बूम की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस झगड़े के वीडियो का स्वाति मालीवाल से कोई संबंध नहीं है। इस वीडियो के लेकर यूजर्स का दावा पूरी तरह से फेक है।


from https://ift.tt/D9XiVfJ

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग तो जल गए पार्किंग में खड़े 12 वाहन, 40 लोगों की जिंदगी तक खतरा में पड़ी ,जानें पूरा मामला

जयपुर: मुहाना थाना इलाके में स्थित एक बहुमंजिला आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी की धूंए की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रही थी। यह आग आवासीय अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी थी। आग लगने के कारण कई फ्लैट में रहने वाले लोग इमारत में ही फंस गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, फिर सभी वाहन आए चपेट में

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच से पता चला कि इस अपार्टमेंट की पार्किंग में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी खड़ी थी। बताया जा रहा है कि स्कूटी चार्जिंग में लगी हुई थी। चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले स्कूटी में आग लगी। इसके बाद पास में खड़ी एक मोटर साइकिल और कार ने आग पकड़ ली। जब तक लोग संभल पाते तब तक पार्किंग में खड़े सभी 12 वाहन आग की चपेट में आ गए। आग में सभी वाहन धूं धूं कर जलने लगे। दो घंटे में सभी वाहन जलकर खाक हो गए।

40 लोगों की जिंदगी फंसी अपार्टमेंट में

मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि चूंकि इस आवासीय अपार्टमेंट की पार्किंग के ऊपर बने सभी फ्लैट में लोग निवास कर रहे हैं। दिन के समय अधिकतर सदस्य अपने काम पर गए हुए थे। जो लोग फ्लैट में रुके हुए थे। वे आग के दौरान वहीं फंस गए। इमारत में फंसे लोगों को दमकलकर्मियों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई फ्लैट में धुआं फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। पुलिस और दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अलग अलग फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


from https://ift.tt/gpxvzjB

आगरा में 3 जूता उद्यमी फर्मों पर आईटी की रेड, 30 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद

सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा में शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जूता उद्यमियों के 3 फर्मों पर रेड की है। तीनों फर्मों से विभाग को करोड़ों का अपवंचन मिलने की संभावनाएं हैं। सर्च ऑपरेशन में 3 जिलों की 12 टीमें काम कर रही है। हींग की मंडी की हरमिलाप ट्रेडर्स से 30 से 40 करोड़ की नकदी बरामद होने की जानकारी मिली है। सर्च ऑपरेशन रविवार अगले दिन भी जारी रहेगा। आईटी की इस रेड से जूता उद्यमियों में हडक़ंप मचा है।हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स सिंथेटिक फॉर्म जूतों की ट्रेडिंग का काम करता है। हरमिलाप डंग इस कारोबार को 40 साल से अधिक समय से कर रहा है। शनिवार दोपहर बाद आईटी विभाग की टीम ने हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स पर रेड की। दूसरी टीम हरमिलाप के घर शाहगंज साकेत कालोनी में पहुंची थी। सर्च ऑपरेशन में टीम को 30 करोड़ से अधिक की नगदी मिलने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नगदी की रकम बढऩे की आशंका बनी हुई है।

कैश में करता है धंधा

जानकारी के अनुसार हरमिलाप ट्रेडर्स कैश में धंधा करता है। जिस वजह से वह आईटी या जीएसटी विभाग से बचता रहा है। हरमिलाप के बारे में जूता उद्योग से जुड़े एक उद्यमी ने बताया कि हरमिलाप किसी भी कारोबारी को पर्ची (माल सप्लाई के बाद नगदी की रसीद) पर कैश रुपया देने का काम करता था। जिसमें उसका तगड़ा कमीशन रहता था। जैसे किसी कारोबारी को कोई कंपनी ने माल लेकर उसे भुगतान के लिए एक पर्ची दे दी जाती है उसमें 2 या 3 महीने का समय दे दिया जाता है। कारोबारी को रुपये की जरुरत पडऩे पर हरमिलाप रकम देता है।

3 फर्मों पर रेड

जानकारी के अनुसार लखनऊ, कानपुर और आगरा तीन जिलों की कुल 12 टीमों ने करीब एक दर्जन स्थानों पर रेड की है। जिसमें एमजी रोड स्थित वीके शू, धाकरान चौराहा स्थित मंशू फुटवियर भी शामिल है। आईटी की टीमों ने अन्य दोनों फर्मों और उनके घरों पर भी छापा डाला है। दोनों फर्मों से भी करोड़ों की नगदी मिलने के आसार बने हुए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो ये सभी संदिग्ध फर्में नगद का कारोबार करती रही है। यही वजह है 40 साल बाद इन फर्मों पर सर्च ऑपरेशन चला है। हींग की मंडी में छोटी सी दुकान चलाने वाला हरमिलाप ने हाल ही कई करोड़ की आलीशान कोठी शाहगंज में खरीदी है।


from https://ift.tt/V4x03Jp

Friday, May 17, 2024

स्वाति पर हमले की वजह आई सामने? अरविंद के आदेश की नाफरमानी से बिगड़ा माहौल?

13 मई की सुबह यह खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने सीएम आवास पर AAP आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की है. तब से यह सवाल हवा में तैर रहा है कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व अध्यक्ष रही स्वाति मालीवाल के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के पीछे क्या कारण था?

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/FMgDX4f

Thursday, May 16, 2024

अल्फारेटा में भीषण कार हादसे में 3 स्टूडेंट की मौत, 2 घायल, पुलिस ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

Alpharetta Car Update: जॉर्जिया के अल्फारेटा में पुलिस मंगलवार (14 मई) को हुए एक भीषण कार हादसे की जांच कर रही है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। फुल्टन काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने हादसे में शुरू में जान गंवाने वाले दो लोगों की पहचान 18 वर्षीय आर्यन जोशी और 18 वर्षीय श्रिया अवसारला के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। फुल्टन काउंटी के मेडिकल परीक्षक ने कहा कि तीसरी पीड़िता की पहचान 18 वर्षीय अन्वी शर्मा के रूप में हुई। अन्वी शर्मा ने बुधवार सुबह नॉर्थ फुल्टन अस्पताल में चोटों के कारण दम तोड़ दिया। अल्फारेटा हाई स्कूल के प्रिंसिपल माइक शेफ्ली ने बुधवार को छात्रों के परिवारों को दिए एक बयान में कहा, जोशी अल्फारेटा हाई स्कूल में सीनियर थे और उनके स्नातक होने में बस एक सप्ताह से कुछ ज्यादा समय ही बाकी था। अवसारला और शर्मा दोनों ने हाल ही में जॉर्जिया विश्वविद्यालय में अपने नए साल पूरे किए थे। अल्फारेटा पुलिस ने बुधवार शाम को बताया कि हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक चालक था।

अल्फारेटा में कहां और कैसे हुई ये दुर्घटना?

11 अलाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्फारेटा सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह दुर्घटना हेम्ब्री रोड और मैक्सवेल रोड के बीच वेस्टसाइड पार्कवे पर शाम करीब 7:55 बजे हुई। पुलिस की ओर से हादसे की जांच के कारण दोनों सड़कों के बीच वेस्टसाइड पार्कवे के उत्तर की ओर और दक्षिण की ओर जाने वाली दोनों लेन घंटों के लिए बंद कर दी गईं। अल्फारेटा पुलिस ने बुधवार शाम को कहा कि वाहन के चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से हटकर पेड़ों की कतार में जा गिरी और पलट गई। पुलिस ने कहा कि गति हादसे का कारण हो सकती है। अस्पताल में भर्ती पीड़ितों में से एक अल्फारेटा हाई स्कूल का वरिष्ठ छात्र है। पुलिस ने कहा कि अस्पताल में दूसरा पीड़ित जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र है और वाहन का चालक था।


from https://ift.tt/5Ru3rky

Wednesday, May 15, 2024

सलमान खान केस में फेसबुक फ्रेंड्स बने दुश्मन, चौधरी ने हरपाल से कहा था, मैं पकड़ा गया, तो तुम्हें छोडूंगा नहीं

मुंबई: सलमान खान के यहां हुए शूटआउट केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रेकी करने वाला मोहम्मद रफीक चौधरी और रेकी करवाने वाला हरपाल सिंह भी शामिल हैं। चौधरी को राजस्थान से पिछले सप्ताह पकड़ा गया था, जबकि हरपाल को तीन दिन पहले हरियाणा से अरेस्ट किया गया।फेसबुक पर हुई थी दोस्तीमुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों की दोस्ती कई साल पहले फेसबुक पर हुई थी। हरपाल उन दिनों लॉरेंस बिश्नोई के एक फेसबुक पेज से जुड़ा हुआ था। उसने बाद में इसमें चौधरी को भी जोड़ लिया। हरपाल साल 2022 में भटिंडा के केस में और 2023 में रायपुर में उगाही व शूटआउट के केस में गिरफ्तार हुआ। जेल से रिहा होने के बाद उसने चौधरी को सलमान खान के यहां शूटआउट की पूरी साजिश बताई। शूटरों को घर दिलाने, उन्हें फाइनेंस करने और खुद इस अभिनेता के घर की रेकी करने को भी कहा। हरपाल सिंह को क्या थी गफलत14 अप्रैल के शूटआउट के बाद जब शूटर व हथियार सप्लायर्स पकड़े गए, तो चौधरी को अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया। उसने हरपाल से कहा कि यदि मैं पकड़ा गया, तो तुम्हें भी छोडूंगा नहीं। हरपाल सिंह ने इस पर कहा कि यदि पकड़े भी गए, तो तीन-चार महीने बाद जमानत मिल जाएगी। हरपाल को यह अंदाज नहीं था कि मुंबई पुलिस इस केस में मकोका लगा देगी। मकोका महाराष्ट्र के अलावा सिर्फ दिल्ली, गुजरात व एक अन्य राज्य में ही लागू है। लॉरेंस की कस्टडी में अभी लगेगी देर मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, इस केस में कई और लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम ब्रांच कब कस्टडी लेगी? इस सवाल के जवाब में इस अधिकारी ने कहा कि हमें इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की परमिशन लेनी पड़ेगी। लॉरेंस इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में है।


from https://ift.tt/cbOEZjk

Tuesday, May 14, 2024

न्यूयॉर्क में आपातकालीन सेवाओं के लिए 365 दिन खुला रहेगा भारत का महावाणिज्य दूतावास, जानें कैसे कर सकते हैं संपर्क

आम जनता की आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अब साल के पूरे 365 दिन खुला रहेगा। दूतावास ने हाल ही एक यह घोषणा की है। एक प्रेस रिलीज में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि यह 10 मई से सभी छुट्टियों के दौरान दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा।प्रेस रिलीज में कहा गया, ''आम जनता की आपातकालीन आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए 10 मई, 2024 से वाणिज्य दूतावास सभी छुट्टियों (शनिवार/रविवार और अन्य सार्वजनिक छुट्टियों सहित) के दौरान दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा।'' इसमें कहा गया, ''यह दोहराया जाता है कि यह सुविधा वास्तविक आपात स्थिति वाले लोगों के लिए है, न कि नियमित कांसुलर सेवाओं के लिए।''

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास का ये है इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

भारतीय मिशन ने आवेदकों को किसी भी आपातकालीन सेवा के लिए वाणिज्य दूतावास आने से पहले इसके आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर: 1-917-815-7066 पर कॉल करने की सलाह दी है। इसका उद्देश्य इन सेवाओं के लिए सहायक दस्तावेजों की आवश्यकता का पता लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि वे आपातकालीन सेवाओं की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें वाणिज्य दूतावास के अगले कार्य दिवस तक स्थगित नहीं किया जा सकता है। विशेष रूप से यह सुविधा केवल आपातकालीन वीजा, आपातकालीन प्रमाणपत्र (उसी दिन भारत की यात्रा के लिए) और उसी दिन भेजे जाने वाले पार्थिव शरीर के परिवहन जैसे यात्रा दस्तावेजों की आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए है। महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि आवेदक से आपातकालीन वीजा के लिए आपातकालीन सेवा शुल्क लिया जाएगा, जैसा कि नियम है।


from https://ift.tt/r3z9bPs

बाहुबली धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान, देखिए क्या बोले

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने मंगलवार को बीजेपी (BJP) का समर्थन करने का ऐलान किया। उनकी पत्नी श्रीकला भी जल्द बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।दूसरी तरफ जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। धनंजय सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कहा कि मैं भाजपा का साथ दूंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं।

श्रीकला भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं- धनंजय सिंह

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि आज मेरे साथ जो लोग हैं, उनका झुकाव भाजपा की तरफ है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। आने वाले दिनों में मेरी पत्नी श्रीकला भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। अगर वह भाजपा में जाती हैं तो यह उनका निजी फैसला होगा, मुझे कोई ऐतराज नहीं है।

राजा भैया ने नहीं दिया भाजपा का साथ

राजा भैया ने बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हों, उसको वोट दें। स्वतंत्र रूप से जो प्रत्याशी आपको पंसद हो, उसे वोट कर सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नोटा नहीं बल्कि वोट देने का विकल्प चुनें।भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर ने राजा भैया से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगा था। वहीं, सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी।


from https://ift.tt/s1H90om

Monday, May 13, 2024

चारधाम यात्रा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, नई तारीख तक नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए सारी डिटेल

रश्मि खत्री, देहरादून: चारधाम यात्रा अपने शुरूआती दिनों में ही चरम पर है। तीन दिनों के अंदर ही डेढ़ लाख के लगभग तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। वहीं चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 26 लाख के पार पहुंच गया है। यात्रियों के उमड़ते सैलाब को देखते हुए उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए बुधवार और गुरुवार को ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होंगे। चारों धामों के कपाट खुलने के बाद से तीन दिनों में डेढ़ लाख से अधिक यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ने के कारण पैदल यात्रियों के बीच भी जाम जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। यही हाल यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर भी बना हुआ है। आलम यह है कि जाम में फंसे यात्रियों को राहत दिलाने के लिए उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी को खुद सड़क पर उतरकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। हालांकि अब यात्रा नॉर्मल चल रही है।

सीएम धामी ने दिए निर्देश

केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की जाम की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा संचालित करने के लिए अधिकारियों ने बैठकर मंथन किया। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु, डीजीपी अभिनव कुमार की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। निर्णय लिया गया है कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के मद्देनजर एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए भी गढ़वाल आयुक्त के स्तर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनको जिलाधिकारी अपने अनुसार कार्य सौंपेंगे है।

अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात

सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि चारधाम पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि बुधवार और गुरुवार को यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होंगे। वहीं हर जनपद में 100 अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम होने के कारण तीर्थयात्रियों की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए एक अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती की जाएगी। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को रुद्रप्रयाग, हरिद्वार के सीडीओ प्रतीक जैन को बद्रीनाथ धाम चमोली और टिहरी के सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी को उत्तरकाशी को 25 में तक के लिए नई जिम्मेदारी सौंप गई है।

चारधाम के लिए पंजीकरण

चारों धामों के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 15 अप्रैल से लेकर आज 13 मई तक 26,05,428 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराए जा रहे हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण को मिलाकर 8,79,876 पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराए गए हैं। जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए 7,89,482, गंगोत्री धाम के लिए 4,67,616, यमुनोत्री धाम के लिए 4,11,273 और हेमकुंड साहिब के लिए 57,181 कुल 26,05,428 पंजीकरण हुए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए

सचिव गृह दिलीप जावलकर ने आज केदारनाथ धाम की यात्रा की विस्तृत ढंग से संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को परखा। चावल करने संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्र और स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ी करने के लिए कहा गया है। यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज करने के लिए भी निर्देशित किया गया है, जिससे की यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। सचिव गृह ने कहा कि कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है। कपाट खुलने के अगले 1 से 2 सप्ताह में और सप्ताह के अंतिम दिनों में आने वाले यात्रियों की संख्या और भी बढ़ जाती है। इस तरह से लगभग 70 से 75 प्रतिशत यात्रा शुरुआती डेढ़ महीने में ही पूरी हो जाती है।

पार्किंग व्यवस्था में सुधार

सचिव गृह दिलीप जावलकर ने कहा कि इसी समय प्रशासन को पूरी व्यवस्थाएं बनाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने प्रशासन से मौसम के अनुसार भी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने को कहा है। केदारनाथ यात्रा को लेकर सिरोबगड़ से सोनप्रयाग तक 7 सेक्टर बनाए गए हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रैक रूट को 7 सेक्टर में बांटा गया है और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यथाव्यवस्था को सुधारने के लिए सीतापुर और सोनप्रयाग पार्किंग के अलावा साथ नई पार्किंग भी तैयार की गई है।


from https://ift.tt/ZxyqHvr

Sunday, May 12, 2024

13 मई को यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, ददरौल विधानसभा उप चुनाव में भी डाले जाएंगे वोट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा पर उप चुनाव के लिए मतदान 13 मई (सोमवार) को होगा। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के शाहजहंपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। ददरौल विधानसभा क्षेत्र शाहजहांपुर जिले में आता है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चतुर्थ चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष और 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला मतदाता और 947 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता उन्नाव (23,41,740) और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (26,62,859) में हैं। 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी कन्नौज लोकसभा सीट और सबसे कम 7 प्रत्याशी इटावा (अजा) लोकसभा सीट पर हैं।

ये आपके पास तो डाल सकते हैं वोट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने के लिए मान्य होंगे।

आईडीप्रूफ में गलती तब भी डाल सकेंगे वोट

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वोटर स्लिप नहीं लाने वाले मतदाताओं को वोट डालने का प्रबंध किया जाए। ऐसे मतदाताओं का नाम और क्रम संख्या लिस्ट में ढूंढकर मतदान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही वोटर आईडी या आइडीप्रूफ में सामान्य स्पेलिंग मिस्टेक हो तो भी मतदाता की फोटो मिलान करके मतदान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश प्रदान किए गए हैं।

इन नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं शिकायतें

मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 और जनपद स्तर पर 1950 टोल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप और एनजीएसपी पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

ददरौल विधानसभा उप चुनाव में वोटर करेंगे मतदान

ददरौल विधानसभा उप चुनाव में 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 263 पुरुष मतदाता और 1 लाख 73 हजार 436 महिला मतदाता एवं 52 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। निर्वाचन के लिए 438 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 2 महिला और 8 पुरुष हैं।


from https://ift.tt/xy0dP53

Saturday, May 11, 2024

इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक आतंकी को मिली जमानत, जानें दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सह-संस्थापक को आतंकवाद के एक मामले में जमानत दे दी है। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की पीठ ने उसके जेल में पांच साल बिताने पर विचार करते हुए निर्देश दिया कि जमानत की शर्तों पर फैसला निचली अदालत करेगी। बेंच ने कहा कि यदि निचली अदालत द्वारा तय की गई किसी भी शर्त का उल्लंघन होता है या अपीलकर्ता (कुरैशी) प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी गवाह को धमकाने या प्रभावित करने का प्रयास करता है या मुकदमे में देरी करने का प्रयास करता है, तो अभियोजन पक्ष जमानत रद्द कराने की अपील करने के लिए स्वतंत्र है।

जमानत याचिका की थी दायर

हाई कोर्ट ने निचली अदालत के दिसंबर 2023 के आदेश को चुनौती देने वाली कुरैशी की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किया है। दरअसल, निचली अदालत ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) मामले में कुरैशी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। सुभान कुरैशी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 436-ए के तहत जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया कि एक विचाराधीन कैदी (यूटीपी) को निजी मुचलके पर अधिकतम संभावित सजा की आधी से अधिक सजा काटने पर जमानत मांगने का अधिकार है।

पांच साल से जेल में था बंद

कुरैशी के वकील प्रशांत प्रकाश और कौसर खान ने अदालत से उसे लंबे समय तक विचाराधीन कैदी के रूप में हिरासत में रहने के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि वह मुकदमे के इंतजार में लगभग पांच साल से हिरासत में है, जो इस अपराध के लिये निर्धारित सजा का आधा हिस्सा है। कुरैशी को जिस अपराध के लिये जेल में रखा गया है, उसके लिये अधिकतम कारावास की सजा सात साल है। वकीलों ने अदालत को बताया कि कथित अपराधों के लिए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 153बी (अपराध के लिए सजा), 120बी (आपराधिक साजिश) और यूएपीए की धारा 10 (प्रतिबंधित संघ का सदस्य होने के लिए जुर्माना) और धारा 13 (गैरकानूनी गतिविधियों के लिए सजा) के तहत आरोप तय किए जा चुके हैं।

सिमी का भी रहा सक्रिय सदस्य

अभियोजन पक्ष के अनुसार, कुरैशी इंडियन मुजाहिदीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का सक्रिय सदस्य रहा। अभियोजन पक्ष का कहना था कि 27 सितंबर 2001 को केंद्र सरकार ने सिमी पर प्रतिबंध लगा दिया था और उसी रात दिल्ली पुलिस को जाकिर नगर में संगठन द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की जानकारी मिली थी। उसने कहा कि जाकिर नगर में सिमी के कार्यालय पर छापा मारा गया, जहां संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा था और संगठन के सदस्य भारत सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उसने बताया कि पुलिस ने वहां छापेमारी कर संगठन के कुछ सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुरैशी समेत कुछ अन्य लोग वहां से भाग गए। इस दौरान पुलिस ने वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये।

2019 में हुआ था गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुरैशी को एक जून, 2019 को गिरफ्तार किया था। अभियोजक ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी को पहले ही भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था और एक अन्य मामले में पकड़े जाने के बाद ही उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने कहा कि महज इसलिए कि आरोपी के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसे सीआरपीसी की धारा 436-ए के तहत प्रदान की गई राहत को अस्वीकार करने का एकमात्र आधार नहीं माना जा सकता है।


from https://ift.tt/1f8hm7z

Friday, May 10, 2024

ब्रेंडन मैकुलम की वजह से जेम्स एंडरसन लेंगे टेस्ट से संन्यास, बच जाएगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

लंदन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के संन्यास लेने की तैयारी में हैं। द गार्जियन के रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेंडन मैकुलम ने हाल ही में यूके की पांच दिवसीय दौरे पर थे। वह सिर्फ एंडरसन से मिलने के लिए न्यूजीलैंड में अपने घर से 11,000 मील की दूरी तय की। यहां गोल्फ मैच के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने एंडरसन को साफ कर दिया कि टीम ने भविष्य की ओर देखना शुरू कर दिया है।

एशेज की तैयारी पर फोकस

ब्रेंडन मैकुलम की बातों का मतलब साफ है कि 2025-26 में होने वाली एशेज सीरीज पर इंग्लैंड का पूरा फोकस है। उस समय तक एंडरसन 43 वर्ष के हो जाएंगे। इंग्लैंड इस समर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ छह टेस्ट खेलेगा, जिसमें एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट भी शामिल है। अगस्त में होने वाला यह मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

सचिन से 13 टेस्ट पीछे हैं एंडरसन

सचिन तेंदुलकर अभी दुनिया में सबसे ज्यााद 200 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं। जेम्स एंडरसन ने अभी तक 187 टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड के इस साल घरेलू मैदान पर 6 टेस्ट खेलने हैं। एंडरसन सभी 6 टेस्ट में भी खेलते हैं तो 193 मैच ही खेल पाएंगे। अगर श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर वह संन्यास लेते हैं तो अब सिर्फ चार ही टेस्ट और खेल पाएंगे।

एंडरसन का टेस्ट करियर

जेम्स एंडरसन ने 2003 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। 187 मैचों में वह 700 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में उन्होंने अपना 700 विकेट लिया था। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। ओवरऑल उनसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के नाम है।


from https://ift.tt/ZFnK3Qv

Thursday, May 9, 2024

राजस्थान भीषण गर्मी से बेहाल: फलोदी में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में स्कूलों का बदला टाइम

जयपुर: के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा बृहस्पतिवार को फलोदी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान, सामान्य से 1.6 डिग्री से लेकर 5.0 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया।

राज्य के ज्यादातर जिलों का तापमान 45 डिग्री

इसके अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान फलोदी में 46.2 डिग्री, जैसलमेर में 45.3 डिग्री, बीकानेर एवं बाड़मेर में 45.2 डिग्री, गंगानगर में 45.1 डिग्री, फतेहपुर एवं जोधपुर में 44.3 डिग्री, अंता में 44 डिग्री, चुरू में 43.4 डिग्री, जालोर में 43.2 डिग्री एवं जयपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फलोदी में न्यूनतम तापमान भी 34.4 डिग्री रहा।

11 मई से मिल सकती है राहत

मौसम केंद्र के अनुसार 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में लू (हीटवेव) जारी रहने की संभावना है। उसके मुताबिक 10-11 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ आंधी चलने एवं हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य में 11 एवं 13 मई के बीच भी कुछ भागों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने एवं वर्षा होने से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।आंधी एवं बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में लोगों को लू से कुछ राहत मिल सकती है।

जैसलमेर में सड़कों पर पानी का छिड़काव

इधर जैसलमेर में गुरुवार को गर्मी का तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा है। ऐसे में नगर परिषद की ओर से कई इलाकों में सड़कों पर पानी की बौछारें की गई। नगर परिषद के वाहन जैसलमेर शहर के गड़ीसर चौराहा एयरपोर्ट चौराहा हनुमान चौराहा सहित मुख्य मार्गो पर पानी की बौछारें करते नजर आए। गर्मी के चलते आग उगलती सड़कों पर नगर परिषद की ओर से पानी का छिड़काव कराया गया।


from https://ift.tt/armMPDh

Wednesday, May 8, 2024

उत्तराखंड से जुड़े रामपुर तिराहा कांड को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, अब हर रोज होगी सुनवाई

राशिद अली, : रामपुर तिराहा कांड की सुनवाई के लिए नामित किए गए न्यायिक अधिकारी अपर जिला जज अंजनी कुमार सिंह ने अगली तारीख से मुकदमे की सुनवाई प्रतिदिन करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने सीबीआई लोक अभियोजक को भी कोर्ट में एक-एक कर सभी की गवाही कराने का आदेश दिया है। रामपुर तिराहा कांड से जुड़े सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले का मुकदमा अपर जिला जज अंजनी कुमार की कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में सुनवाई के लिए आठ मई की तारीख लगी थी। बुधवार को कोर्ट ने सीबीआई लोक अभियोजक धारा सिंह मीणा को निर्देश दिए कि एक-एक कर कोर्ट में गवाही कराई जाए। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किरण पाल कश्यप ने बताया, कोर्ट ने मुकदमे से जुड़ी पत्रावली को प्राचीनतम बताते हुए सुप्रीमकोर्ट और हाइकोर्ट के एक्शन प्लान के तहत चिह्नित और निस्तारित किए जाने वाले वादों में से एक बताया है। सीबीआइ लोक अभियोजक धारा सिंह मीणा की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया कि अभी कई साक्षी की गवाही शेष है। कोर्ट ने आदेश दिया कि मामले के विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों को दृष्टिगत करते हुए कुछ खास परिस्थितियों के अतिरिक्त अगली तिथि 15 मई से उक्त वाद की कार्यवाही प्रतिदिन चलेगी।

1994 में आंदोलनकारी महिलाओं से हुआ था रेप

दो अक्टूबर 1994 को की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा पर झड़प हुई थी। पुलिस फायरिंग में सात आंदोलनकारी मारे गए थे। वहीं कई महिला आंदोलनकारियों के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ और लूट की घटना हुई थी। सीबीआई की जांच के बाद दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस और पीएसी के 24 जवानों को आरोपित बनाया गया था। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला जज अंजनी कुमार की कोर्ट में स्थानांतरित कर दी गई थी। संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने बताया, कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 15 मई निर्धारित की है।

एडीजे कोर्ट से छह गवाहों के नाम समन जारी

सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में सीबीआइ की ओर से छह साक्षी की गवाही कराई जानी है। कोर्ट से सभी छह गवाहों का साक्ष्य कराने के लिए समन जारी किए गए हैं। कोर्ट से जारी समन में साक्षी को 15 मई को प्रात: 10 बजे कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया। उत्तराखंड संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने बताया कि बुधवार को कोर्ट में सात आरोपित रणपाल, वीरेंद्र कुमार, नेत्रपाल, देवेंद्र कुमार, कृपाल सिंह, राकेश कुमार और सुमेर सिंह पेश हुए।


from https://ift.tt/dGgn9m7

Tuesday, May 7, 2024

दुनिया के सबसे धनी शहरों में मुंबई और दिल्‍ली कहां, टॉप पर किस शहर का दबदबा? पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली: दुनिया के टॉप 50 सबसे दौलतमंद शहरों में मुंबई और दिल्‍ली ने भी जगह बनाई है। न्यूयॉर्क ने इस लिस्‍ट में अपने दबदबे को कायम रखा है। वह दुनिया के सबसे धनी शहरों की लिस्‍ट में शीर्ष पर है। इसे इंटरनेशनल वेल्‍थ माइग्रेशन स्‍पेशलिस्‍ट हेनले एंड पार्टनर्स ने ग्‍लोबल डेटा इंटेलिजेंस फर्म न्यू वर्ल्ड वेल्थ के साथ बनाया है। रिपोर्ट में न्यूयॉर्क के मजबूत असर पर जोर दिया गया है। इसकी कुल संपत्ति 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है। इस शहर में 3,49,500 मिलियनेयर, 744 सेंटी-मिलियनेयर और 60 बिलियनेयर हैं। मुंबई और दिल्ली लिस्‍ट में 24वें और 37वें स्थान पर हैं। पिछले साल दिल्ली और मुंबई के साथ बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद भी सूची में शामिल थे।सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली सहित उत्तरी कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में पिछले दस वर्षों में उल्लेखनीय संपत्ति बढ़ोतरी देखी गई है। टोक्यो पहले दुनिया का सबसे अमीर शहर हुआ करता था। वह अब अपने हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNWI) की आबादी में कमी के कारण तीसरे स्थान पर आ गया है। इसके उलट सिंगापुर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यहां मिलियनेयर की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। यह एशिया में एक प्रमुख फाइनेंशियल हब के रूप में स्थापित हुआ है।

रैंक‍िंंग में नीचे आया है लंदन

लंदन रैंकिंग में नीचे गिर गया है। अब पांचवें स्थान पर है। जबकि लॉस एंजिल्स अमीर निवासियों की बढ़ोतरी के साथ छठे स्थान पर आ गया है। पेरिस यूरोप का सबसे अमीर शहर बना हुआ है। वहीं, सिडनी हाल के वर्षों में पर्याप्त धन बढ़ोतरी के बाद आठवें स्थान पर है।हेनले एंड पार्टनर्स के सीईओ डॉ. जुएर्ग स्टीफेन दुनियाभर के सबसे समृद्ध शहरों में विस्तार का श्रेय वित्तीय बाजारों के मजबूत प्रदर्शन और प्रौद्योगिकी में प्रगति को देते हैं।

चीन के कई शहरों ने ल‍िस्‍ट में बनाई जगह

चीन इस सूची में प्रमुखता से शामिल है। उसके कई शहरों ने इस लिस्‍ट में जगह बनाई है। बीजिंग ने पहली बार शीर्ष 10 में प्रवेश किया है। वहीं, शेन्जेन में मिलियनेयर आबादी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह धनी लोगों के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहर के रूप में पहचाना जाता है। दुबई मध्य पूर्व का सबसे अमीर शहर है। वहीं, अबू धाबी में विकास की संभावना दिख रही है। नैरोबी और केप टाउन अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में वैश्विक धन परिदृश्य में भविष्य के दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।इस बीच मुंबई और दिल्ली भी सूची में 24वें और 37वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि, पिछले साल दिल्ली और मुंबई के साथ बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद भी लिस्‍ट में शामिल थे।


from https://ift.tt/ugWwnZ9

Monday, May 6, 2024

NEET 2024 पेपरलीक मामले में अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, बोले- हमारी सरकार बनी तो...

जयपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से रविवार 5 मई को देश के 571 शहरों में नीट 2024 का एग्जाम लिया गया। 14 विदेशी शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए। इस परीक्षा के बाद देश के अलग अलग राज्यों में पेपर लीक की खबरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई। सोशल मीडिया पर ये खबरें तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। कांग्रेसी नेताओं ने पेपर लीक के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया। साथ ही ऐसी गारंटी दी कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा।

23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के सपनों के साथ धोखा - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक की खबरों के बाद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने लिखा कि 'NEET परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है।' आगे उन्होंने लिखा कि '12 वीं पास कर कॉलेज में दाखिले का सपना संजोए छात्र हों या सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे होनहार युवा, हर किसी के लिये मोदी सरकार अभिशाप बन चुकी है। 10 वर्षों से भाजपा सरकार के निकम्मेपन की कीमत अपने भविष्य की बर्बादी से चुका रहा युवा और उसका परिवार अब समझ चुका है कि ज़ुबान चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है। कांग्रेस ने सख्त कानून बनाकर युवाओं को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। छात्रों को स्वस्थ और पारदर्शी माहौल हमारी गारंटी है।'

कांग्रेस की सरकार बनी तो राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा कानून बनेगा - गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी नीट पेपर लीक से जुड़ी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी की पोस्ट को टैग करते हुए लिखा कि 'पेपर लीक माफिया पूरे देश में सक्रिय है। भाजपा सरकार की लापरवाही एवं कार्रवाई की मंशा ना होने के कारण 10 साल में पेपर लीक माफिया देशभर में मजबूती से फैल गया है। इससे करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।' गहलोत ने आगे लिखा कि 'राजस्थान में हमारी सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए उम्रकैद तक की सजा का कठोर कानून बनाया था। कांग्रेस की गारंटी है कि केंद्र में सरकार बनने पर पेपर लीक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर कड़ा कानून बनाया जाएगा।'

एनटीए ने किया पेपर लीक होने से इनकार

पेपर लीक की खबरें वायरल होने के बाद सोमवार 6 मई की दोपहर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इस प्रेस विज्ञप्ति में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का गलत करार दिया गया। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही पेपर लीक की खबरें निराधार और सच्चाई से परे है। सभी परीक्षा केंद्रों के गेट बंद होने के बाद किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा कक्षों में प्रवेश नहीं दिया है, जिन पर CCTV से निगरानी भी की जा रही थी। जहां कहीं डमी अभ्यर्थी के मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों की जांच की जा रही है। अगर कोई अभ्यर्थी डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाता पाया गया तो भविष्य में वह एनटीए की ओर से आयोजित परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेगा।

मेडिकल अध्ययन के लिए एंट्रेंस एग्जाम है नीट

एनटीए की ओर से हर साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) का आयोजन कराया जाता है। यह किसी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा नहीं है बल्कि मेडिकल के विभिन्न कोर्स में दाखिले की पात्रता परीक्षा है। देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले विभिन्न बैचलर डिग्री कोर्सेस जैसे MBBS, BDS, BAMS, BHMC, BYNS, BSMS, BSc Nursing इत्यादि में प्रवेश नीट के जरिए ही होता है। इस साल नीट परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे।


from https://ift.tt/utlOc37

Sunday, May 5, 2024

आलू,सोना और इटली! यही आलाप रहे बीजेपी के बालमुकुंद आचार्य, जानिए राहुल गांधी के लिए और क्या कहा

जयपुर: लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी- कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। देश में जहां मंगलसूत्र और मुस्लिम लीग जैसे विषय चर्चा बटोर रहे हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान बीजेपी के विधायक बाल मुकुंद आचार्य का एक बयान ने भी प्रदेश की सियासत में नई हलचल मचा दी है। जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य राहुल गांधी पर हास्य दिवस पर तीखे हमले बोले हैं।

राहुल गांधी को लेकर जानिए क्या कहा बालमुकंद आचार्य ने

स्वामीबाल मुकुंद आचार्य ने कहा कि जब भी हम राहुल गांधी के बारे में सोचते हैं, तो हमें हंसी आने लगती है। उन्हें इटली से चुनाव लड़ना चाहिए। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। कांग्रेस और राहुल गांधी की स्थिति खराब है। मीडिया ने बालमुकुंद आचार्य से सवाल किया कि राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे है इस पर आपका क्या कहना है। इस बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने इसी तरह अपनी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए आचार्य ने कहा कि 'आपने तो सुबह—सुबह हंसाने का प्रोग्राम दे दिया है। राहुल गांधी की बात आते ही आलू में सोना आ जाता है। उल्टे सीधे और चुटकले आ जाते हैं। राहुल गांधी का नाम आते ही आज हास्य दिवस पर हास्य का स्वरुप आ जाता है'।

इटली से लड़े चुनाव, फिर भी जीतने की उम्मीद नहीं

इस दौरान जब उनसे राहुल गांधी की ओर से सीट बदले जाने पर सवाल किया तो उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने नानिहाल इटली जाना चाहिए। वहां जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। बाकी तो और कोई सीट बची नहीं है। बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि अगर वहां की भी सीट जीत जाएं तो बड़ी बात है।


from https://ift.tt/Yq1Uyes

Saturday, May 4, 2024

मोदी के रथ के आगे-पीछे चलेंगी मातृशक्ति, 5 मई को अयोध्या में पीएम का मेगा रोड शो

अयोध्या: का रविवार को अयोध्या में रोड शो हैं। मोदी के रोड शो में 100 मातृशक्ति उनके रथ के आगे और इतनी संख्या में ही पीछे चलेंगी। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक, रोड शो में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होगे। जो 5 बजे शाम हेलीकाप्टर से साकेत डिग्री कालेज के मैदान पर उतरेंगे। करीब इसी समय पीएम मोदी महर्षि वाल्‍मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। दोनों एकसाथ भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। राम लला के दर्शन के बाद वे शाम 6 बजे तक रोड शो शुरू शुरू करेंगे। जो रात 8 बजे तक चलेगा। करीब 2 किलोमीटर लंबा यह रोड शो राम जन्मभूमि पथ से शुरू होकर रामपथ पर लता मंगेशकर चौक तक जाएगा। शनिवार को राम पथ पर यातायात जारी रहा। राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड पहुंची। प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी 5वीं बार अयोध्‍या आ रहे हैं। मोदी के स्‍वागत और सुरक्षा की जबरदस्‍त तैयारियां की गई हैं।

केसरिया रंग में रंगा राम पथ

पीएम मोदी के अयोध्‍या दौरे को लेकर राम पथ झंडा बैनर से केसरिया रंग से रंग गया है। एयरपोर्ट से अयोध्‍या तक के हाईवे की बैरी‍केडिंग की गई है। जिन 80 पॉइंट पर विभिन्‍न वर्ग के लोग और साधु-संत पीएम का स्‍वागत करेंगे, उन्‍हें चिह्नित कर लिया गया है। भारी भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं का संपर्क अभियान चल रहा है। साफ-सफाई और पेयजल की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है। बीजेपी के महानगर अध्‍यक्ष का कहना है कि पीएम के 2 घंटे के रोड शो में अयोध्‍या से देश को राममय करने का संदेश जाएगा। वहीं, बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से भी विशिष्‍ट वर्ग के लोगों को पीएम के रोड शो में दो बजे से अयोध्‍या पहुंचने का निमंत्रण फोन पर दिया जा रहा है।

साधु-संतों को किया जा रहा आमंत्रित

से बीजेपी के उम्‍मीदवार सांसद लल्‍लू सिंह ने शनिवार को देवकाली वार्ड में और मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने राम जन्‍मभूमि मंदिर के गेट नं 11 पर स्‍वच्‍छता अभियान के साथ जनसंपर्क कर लोगों को रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया। लोक कलाकारों के दल सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ पीएम का रोड शो के दौरान स्‍वागत करेंगे। इसके लिए भी तैयारी की गई है। अयोध्‍या के मठ-मंदिरों के संतों को रोड शो में पीएम के स्‍वागत के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। घंटा घड़ियाल और शंख बजा कर पीएम के स्‍वागत की भी तैयारी है।


from https://ift.tt/02jhuMX

Friday, May 3, 2024

पांचवीं शादी में फंसे रामपुर सपा प्रत्याशी, धोखे से निकाह करने का आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत पर जांच शुरू

आगरा: रामपुर से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट और दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की पत्नी होने का आरोप लगाते हुए महिला ने आगरा पुलिस से शिकायत की हैं। आगरा के डीसीपी सिटी से की गई शिकायत में दावा किया है कि मौलाना नदवी ने पांच शादी कर रखी है। उसके साथ ही धोखे से निकाह कर बाद में घर से निकाल दिया। हालांकि, नदवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन शिकायत में महिला का कहना है कि चुनाव आयोग में लगाए गए हलफनामे में मौलाना की पांचवीं पत्नी का जिक्र है। महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस के मुताबिक परिवार परामर्श केंद्र को जांच सौंपी गई है।

तहरीर में महिला ने लगाए ये आरोप

आगरा डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक, रामपुर के सपा प्रत्याशी पर पांचवीं शादी का आरोप शहीद नगर निवासी रुमाना परवीन ने गुरुवार को उनके ऑफिस आकर की थी। महिला का कहना था कि उसका निकाह 22 अक्टूबर 2012 को मौलाना मोहिबुल्लाह से हुआ था। दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पति और ससुरालवाले दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल में उत्पीड़न किया गया। 19 अप्रैल 2015 को उसे घर से निकाल दिया। वह अब मायके में रह रही है। उसका एक बेटा अहमद अमीन है। आरोप लगाया कि निकाह के कुछ दिन बाद पता चला कि मोहिबुल्लाह ने पहले से कई निकाह कर रखे थे। अब सपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग में लगाए अपने हलफनामे में पांचवीं पत्नी का नाम लिखा है।

शिकायत की जानकारी से किया इनकार

पीड़िता ने हलफनामे की प्रति भी दी है। पीड़िता की तहरीर में कहा गया कि उसे अब पता चला है कि मोहिबुल्लाह लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने नामांकन के साथ लगाए हलफनामे में अपनी पत्नी का नाम समरा नाज लिखा है, जबकि उन्होंने पहले संभल की आफिया खातून, दूसरी रायबरेली की युवती, तीसरी रामपुर की नजीफा से शादी की थी। इसके बाद मेरे साथ निकाह किया था। अब पांचवीं पत्नी संभल की समरा नाज को पत्नी हलफनामे में दर्ज किया है। तहरीर में कई लोगों पर बार-बार शादी कराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, सपा कैंडिडेट का कहना है कि वह महिला को नहीं जानते हैं। शिकायत की कोई जानकारी नहीं हैं।


from https://ift.tt/0tnd4ix

Thursday, May 2, 2024

रिपोर्टकार्ड आने से पहले इंडिगो का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को डेढ़ महीने का देगी बोनस

मुंबई: ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को एयरलाइन ने घोषणा की कि वह अपने कर्मचारियों को विशेष बोनस देगी। यह फैसला चौथी तिमाही और पूरे साल के वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले आया है। यह कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है, खासकर जब कुछ दिनों पहले ही इंडिगो ने 30 चौड़े आकार के A350 विमानों का बड़ा ऑर्डर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों को एक संदेश भेजा गया है। इसमें एयरलाइन ने कहा कि वह ‘डेढ़ महीने के मूल वेतन’ के बराबर एकमुश्त विशेष बोनस देगी। बोनस राशि कर्मचारियों के मई के वेतन के साथ अनुग्रह राशि के रूप में दी जाएगी।

क‍िस आधार पर बोनस देती है व‍िमानन कंपनी?

घरेलू विमानन बाजार में 60 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो कंपनी के वास्तविक परिचालन और वित्तीय परिणामों के आधार पर सालाना बोनस देती है।एयरलाइन लगातार पांच तिमाहियों से लाभ कमा रही है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में इसका शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक होकर 2,998.1 करोड़ रुपये रहा था।

एयरलाइन में 33,045 कर्मचारी

इसकी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2023 के अंत में एयरलाइन के 33,045 कर्मचारी थे। इंडिगो को अपनी किफायती कीमतों, सुविधाजनक उड़ानों और बेहतरीन ग्राहक सेवा के लिए जाना जाता है। एयरलाइन ने कई पुरस्कार जीते हैं। इनमें स्काईट्रैक्स की ओर से 'वर्ल्ड्स बेस्ट लो-कॉस्ट एयरलाइन' का पुरस्कार भी शामिल है। इंडिगो का मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में है। यह स्पष्ट है कि इंडिगो आने वाले वर्षों में बड़ी योजनाएं बना रहा है। नए विमानों का ऑर्डर और कर्मचारियों के लिए बोनस इस बात का संकेत हैं कि एयरलाइन विस्तार और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


from https://ift.tt/Fc1hQ9L

Wednesday, May 1, 2024

'मैं हिमालय से प्रचार करने आई हूं', कौन हैं पीएम मोदी का हनुमान और लक्ष्मण, पूर्व सीएम ने बताए दो नाम

शिवपुरी: के लिए दो चरणों की वोटिंग के बाद पूर्व सीएम ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। बुधवार को उमा भारती ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार करने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पहुंची। यहां उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और सिंधिया के लिए वोट मांगे। उमा भारती ने कहा- आज मोदी जी ने प्रत्येक भारतीय के मन में भारतीय होने का गौरव प्रदान किया है। देश में अमीर गरीब का अंतर कम हो रहा है। देश के आम नागरिकों को ध्यान में रखते हुए तमाम योजना चलाई हैं जिसके कारण आम लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हिमालय से लौटकर सिंधिया के लिए प्रचार करने आई हैं। भगवान राम का इंतजार खत्म हुआउमा भारती ने कहा- 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस घड़ी का 500 साल से इंतजार था। हमारे राम आ गए हैं अब राम राज्य की जरूरत है और रामराज की जरूरत में मोदी जी के सहयोगी के रूप में उन्हें हनुमान और लक्ष्मण चाहिए। उन हनुमान लक्ष्मण में हमारे भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे लोगों की जरूरत है। आज मोदी जी की योजनाओं में हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। चाहे गरीब हो, महिला हो या किसान सबके लिए योजनाएं बनाई गई हैं।शिवपुरी जिले के पिछोर में सभा करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आजाद हो गया लेकिन यह दोनों अभी भी अपने आप को रानी और शहजादे समझते हैं। उमा भारती ने कहा कि मैं हमेशा कहती हूं कि कांग्रेस को भाजपा से सामना करना है तो कांग्रेस को अपना विकल्प प्रस्तुत करना होगा। हमसे कैसे बेहतर देश चला सकते हैं इसके बारे में विकल्प बताना होगा। विपक्ष हर समय मोदी जी को गाली देने का काम करता है। कांग्रेस ने पूर्व में इतनी गलतियां और इतनी करतूतें की हैं कि आज कांग्रेस के बारे में बोलने लायक कुछ भी नहीं है।राजमाता विजयाराजे सिंधिया को किया याद आमसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता और सरलता का कोई जवाब नहीं था। जब मैं 8 साल की थी प्रवचन देने की शुरुआत की थी। तब राजमाता का सानिध्य मुझे मिला, उनका प्यार मिला उन जैसा प्यार और दुलार मुझे आज तक नहीं मिला। उन्होंने मुझे अपनी बेटी की तरह माना और आज मैं अपने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करने के लिए आई हूं।मैं गंगा किनारे हिमालय में थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुझे फोन पहुंचा तो मैं अपने भतीजे के लिए यहां प्रचार करने के लिए आई हूं। यहां के सभी लोगों से अपील करती हूं कि मेरा प्यारे भतीजे को अच्छे से अच्छे वोटों से जिताकर हमें मोदी जी को मध्य प्रदेश से 29 कमल के फूलों की माला पहनानी हैं। इन फूलों की माला में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कमल की माला अच्छे फूलों की पंखुड़ियां वाली होना चाहिए इसलिए ज्यादा से ज्यादा गुना से मेरे प्यारे भतीजे को सभी वोट डालें और उन्हें जिताएं।राजमाता के पदचिन्हों पर चलकर सरकार गिराई उमा भारती ने कहा कि सन 1959 में राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने सबसे पहले मध्य प्रदेश में जनसंघ की सरकार बनाई। राजमाता की तरह ही उनके प्रपौत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ साल पहले कमलनाथ की सरकार गिराई क्योंकि कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह बर्दाश्त नहीं हुआ। किसानों के लिए सरकार गिरा दी। मैं तो हमेशा अपने प्यारी भतीजे (ज्योतिरादित्य) को शुरू से ही भाजपा में देखना चाहती थी और 2020 में उन्होंने भाजपा में आकर मेरे सपनों को पूरा कर दिया। ज्योतिरादित्य सिंधियाकी तारीफ करते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी पार्टी में लाने के लिए हमेशा से ही ललचाई हुई आंखों से देखा करती थी। वह गलती से कांग्रेस में थे। कमलनाथ ने कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया किसानों के साथ धोखाधड़ी की तो विरोध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी राजमाता जी के पदचिन्हों पर चलकर अपने परिवार की महान परंपरा, विनम्रता व सरलता को कायम रखा और मध्य प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बनाई।


from https://ift.tt/cljNsmo