रश्मि खत्री, देहरादून: चारधाम यात्रा अपने शुरूआती दिनों में ही चरम पर है। तीन दिनों के अंदर ही डेढ़ लाख के लगभग तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। वहीं चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 26 लाख के पार पहुंच गया है। यात्रियों के उमड़ते सैलाब को देखते हुए उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए बुधवार और गुरुवार को ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होंगे। चारों धामों के कपाट खुलने के बाद से तीन दिनों में डेढ़ लाख से अधिक यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ने के कारण पैदल यात्रियों के बीच भी जाम जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। यही हाल यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर भी बना हुआ है। आलम यह है कि जाम में फंसे यात्रियों को राहत दिलाने के लिए उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी को खुद सड़क पर उतरकर व्यवस्था संभालनी पड़ी। हालांकि अब यात्रा नॉर्मल चल रही है।
सीएम धामी ने दिए निर्देश
केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की जाम की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे हैं। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा संचालित करने के लिए अधिकारियों ने बैठकर मंथन किया। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु, डीजीपी अभिनव कुमार की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। निर्णय लिया गया है कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के मद्देनजर एक-एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए भी गढ़वाल आयुक्त के स्तर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनको जिलाधिकारी अपने अनुसार कार्य सौंपेंगे है।अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात
सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि चारधाम पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है कि बुधवार और गुरुवार को यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होंगे। वहीं हर जनपद में 100 अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम होने के कारण तीर्थयात्रियों की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए एक अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती की जाएगी। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को रुद्रप्रयाग, हरिद्वार के सीडीओ प्रतीक जैन को बद्रीनाथ धाम चमोली और टिहरी के सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी को उत्तरकाशी को 25 में तक के लिए नई जिम्मेदारी सौंप गई है।चारधाम के लिए पंजीकरण
चारों धामों के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 15 अप्रैल से लेकर आज 13 मई तक 26,05,428 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराए जा रहे हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण को मिलाकर 8,79,876 पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराए गए हैं। जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए 7,89,482, गंगोत्री धाम के लिए 4,67,616, यमुनोत्री धाम के लिए 4,11,273 और हेमकुंड साहिब के लिए 57,181 कुल 26,05,428 पंजीकरण हुए हैं।सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए
सचिव गृह दिलीप जावलकर ने आज केदारनाथ धाम की यात्रा की विस्तृत ढंग से संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को परखा। चावल करने संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्र और स्लाइडिंग जोन में सुरक्षा बलों के साथ उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ी करने के लिए कहा गया है। यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर सोनप्रयाग और गुप्तकाशी से पहले ही यात्रा को मैनेज करने के लिए भी निर्देशित किया गया है, जिससे की यात्रा मार्ग में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। सचिव गृह ने कहा कि कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है। कपाट खुलने के अगले 1 से 2 सप्ताह में और सप्ताह के अंतिम दिनों में आने वाले यात्रियों की संख्या और भी बढ़ जाती है। इस तरह से लगभग 70 से 75 प्रतिशत यात्रा शुरुआती डेढ़ महीने में ही पूरी हो जाती है।पार्किंग व्यवस्था में सुधार
सचिव गृह दिलीप जावलकर ने कहा कि इसी समय प्रशासन को पूरी व्यवस्थाएं बनाने की आवश्यकता होती है। उन्होंने प्रशासन से मौसम के अनुसार भी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने को कहा है। केदारनाथ यात्रा को लेकर सिरोबगड़ से सोनप्रयाग तक 7 सेक्टर बनाए गए हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ ट्रैक रूट को 7 सेक्टर में बांटा गया है और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यथाव्यवस्था को सुधारने के लिए सीतापुर और सोनप्रयाग पार्किंग के अलावा साथ नई पार्किंग भी तैयार की गई है।from https://ift.tt/ZxyqHvr
No comments:
Post a Comment