अयोध्या: का रविवार को अयोध्या में रोड शो हैं। मोदी के रोड शो में 100 मातृशक्ति उनके रथ के आगे और इतनी संख्या में ही पीछे चलेंगी। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव के मुताबिक, रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होगे। जो 5 बजे शाम हेलीकाप्टर से साकेत डिग्री कालेज के मैदान पर उतरेंगे। करीब इसी समय पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। दोनों एकसाथ भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। राम लला के दर्शन के बाद वे शाम 6 बजे तक रोड शो शुरू शुरू करेंगे। जो रात 8 बजे तक चलेगा। करीब 2 किलोमीटर लंबा यह रोड शो राम जन्मभूमि पथ से शुरू होकर रामपथ पर लता मंगेशकर चौक तक जाएगा। शनिवार को राम पथ पर यातायात जारी रहा। राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड पहुंची। प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी 5वीं बार अयोध्या आ रहे हैं। मोदी के स्वागत और सुरक्षा की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं।
केसरिया रंग में रंगा राम पथ
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर राम पथ झंडा बैनर से केसरिया रंग से रंग गया है। एयरपोर्ट से अयोध्या तक के हाईवे की बैरीकेडिंग की गई है। जिन 80 पॉइंट पर विभिन्न वर्ग के लोग और साधु-संत पीएम का स्वागत करेंगे, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। भारी भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं का संपर्क अभियान चल रहा है। साफ-सफाई और पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष का कहना है कि पीएम के 2 घंटे के रोड शो में अयोध्या से देश को राममय करने का संदेश जाएगा। वहीं, बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से भी विशिष्ट वर्ग के लोगों को पीएम के रोड शो में दो बजे से अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण फोन पर दिया जा रहा है।साधु-संतों को किया जा रहा आमंत्रित
से बीजेपी के उम्मीदवार सांसद लल्लू सिंह ने शनिवार को देवकाली वार्ड में और मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने राम जन्मभूमि मंदिर के गेट नं 11 पर स्वच्छता अभियान के साथ जनसंपर्क कर लोगों को रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया। लोक कलाकारों के दल सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पीएम का रोड शो के दौरान स्वागत करेंगे। इसके लिए भी तैयारी की गई है। अयोध्या के मठ-मंदिरों के संतों को रोड शो में पीएम के स्वागत के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। घंटा घड़ियाल और शंख बजा कर पीएम के स्वागत की भी तैयारी है।from https://ift.tt/02jhuMX
No comments:
Post a Comment