Tuesday, May 21, 2024

PM मोदी कॉल करते हैं फिर TV पर दिखाते हैं...संदेशखाली पर दुख जताते हुए ममता बनर्जी ने BJP पर बोला हमला

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बीच मुद्दा बने संदेशखाली पर मुख्यमंत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पार्टी कैंडिडेट हाजी नुरूल इस्लाम के समर्थन में आयोजित रैली में ममता बनर्जी ने संदेशखाली में महिलाओं के साथ जो भी हुआ। उस पद दुख व्यक्त किया। ममता बनर्जी ने कहा कि वह लोकसभा चुनावों के बाद संदेशखाली का दौरा करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि संदेशखालि की महिलाओं की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ है। बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी साजिश अब बेनकाब हो गई है। बीजेपी उम्मीदवार रेखा पात्रा से फोन पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में ‘महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा’ के मामले में देश का रिकॉर्ड सबसे खराब है।पीएम मोदी पर साधा निशाना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह जल्द ही संदेशखाली क्षेत्र का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के उम्मीदवार हाजी नूरुल जैसे ही बशीरहाट सीट से जीतेंगे, कुछ दिन के भीतर मेरी पहली यात्रा संदेशखालि की होगी। मैं वहां के लोगों से मिलने जाऊंगी। बशीरहाट सीट के लिए सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी को फोन कॉल करते हैं। पहले से निर्धारित बातचीत करते हैं और इसके बाद उसे टेलीविजन पर प्रसारित करते हैं। लेकिन वह वास्तव में कितने लोगों से इस तरह बात करते हैं? उनके कार्यकाल में देश में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए। भाजपा शासित उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध के लिहाज से पहले स्थान पर है। पहली बार पहुंची ममता बनर्जी संदेशखाली उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। बनर्जी ने जनवरी में संदेशखाली का मुद्दा सामने आने के बाद इस लोकसभा क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा में कहा कि संदेशखालि की महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ और जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया, उसका मुझे खेद है। मैं दिल से अपना दुख व्यक्त करती हूं।उन्होंने कहा कि किसी को भी महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वीडियो सामने नहीं आए होते तो लोग कभी नहीं समझ पाते कि भाजपा ने कैसे साजिश रची। ममता ने कहा कि भाजपा को महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। बनर्जी की टिप्पणी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे कई वीडियो की पृष्ठभूमि में आई है, जिनमें दावा किया गया है कि एक स्थानीय बीजेपी नेता ने संदेशखाली की कई महिलाओं से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए, जिनका इस्तेमाल बाद में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने में किया गया।


from https://ift.tt/Q94Xsrb

No comments:

Post a Comment