Wednesday, May 15, 2024

सलमान खान केस में फेसबुक फ्रेंड्स बने दुश्मन, चौधरी ने हरपाल से कहा था, मैं पकड़ा गया, तो तुम्हें छोडूंगा नहीं

मुंबई: सलमान खान के यहां हुए शूटआउट केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रेकी करने वाला मोहम्मद रफीक चौधरी और रेकी करवाने वाला हरपाल सिंह भी शामिल हैं। चौधरी को राजस्थान से पिछले सप्ताह पकड़ा गया था, जबकि हरपाल को तीन दिन पहले हरियाणा से अरेस्ट किया गया।फेसबुक पर हुई थी दोस्तीमुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों की दोस्ती कई साल पहले फेसबुक पर हुई थी। हरपाल उन दिनों लॉरेंस बिश्नोई के एक फेसबुक पेज से जुड़ा हुआ था। उसने बाद में इसमें चौधरी को भी जोड़ लिया। हरपाल साल 2022 में भटिंडा के केस में और 2023 में रायपुर में उगाही व शूटआउट के केस में गिरफ्तार हुआ। जेल से रिहा होने के बाद उसने चौधरी को सलमान खान के यहां शूटआउट की पूरी साजिश बताई। शूटरों को घर दिलाने, उन्हें फाइनेंस करने और खुद इस अभिनेता के घर की रेकी करने को भी कहा। हरपाल सिंह को क्या थी गफलत14 अप्रैल के शूटआउट के बाद जब शूटर व हथियार सप्लायर्स पकड़े गए, तो चौधरी को अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया। उसने हरपाल से कहा कि यदि मैं पकड़ा गया, तो तुम्हें भी छोडूंगा नहीं। हरपाल सिंह ने इस पर कहा कि यदि पकड़े भी गए, तो तीन-चार महीने बाद जमानत मिल जाएगी। हरपाल को यह अंदाज नहीं था कि मुंबई पुलिस इस केस में मकोका लगा देगी। मकोका महाराष्ट्र के अलावा सिर्फ दिल्ली, गुजरात व एक अन्य राज्य में ही लागू है। लॉरेंस की कस्टडी में अभी लगेगी देर मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, इस केस में कई और लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम ब्रांच कब कस्टडी लेगी? इस सवाल के जवाब में इस अधिकारी ने कहा कि हमें इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की परमिशन लेनी पड़ेगी। लॉरेंस इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में है।


from https://ift.tt/cbOEZjk

No comments:

Post a Comment