Friday, May 10, 2024

ब्रेंडन मैकुलम की वजह से जेम्स एंडरसन लेंगे टेस्ट से संन्यास, बच जाएगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

लंदन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के संन्यास लेने की तैयारी में हैं। द गार्जियन के रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेंडन मैकुलम ने हाल ही में यूके की पांच दिवसीय दौरे पर थे। वह सिर्फ एंडरसन से मिलने के लिए न्यूजीलैंड में अपने घर से 11,000 मील की दूरी तय की। यहां गोल्फ मैच के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने एंडरसन को साफ कर दिया कि टीम ने भविष्य की ओर देखना शुरू कर दिया है।

एशेज की तैयारी पर फोकस

ब्रेंडन मैकुलम की बातों का मतलब साफ है कि 2025-26 में होने वाली एशेज सीरीज पर इंग्लैंड का पूरा फोकस है। उस समय तक एंडरसन 43 वर्ष के हो जाएंगे। इंग्लैंड इस समर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ छह टेस्ट खेलेगा, जिसमें एंडरसन के घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट भी शामिल है। अगस्त में होने वाला यह मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है।

सचिन से 13 टेस्ट पीछे हैं एंडरसन

सचिन तेंदुलकर अभी दुनिया में सबसे ज्यााद 200 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर हैं। जेम्स एंडरसन ने अभी तक 187 टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड के इस साल घरेलू मैदान पर 6 टेस्ट खेलने हैं। एंडरसन सभी 6 टेस्ट में भी खेलते हैं तो 193 मैच ही खेल पाएंगे। अगर श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर वह संन्यास लेते हैं तो अब सिर्फ चार ही टेस्ट और खेल पाएंगे।

एंडरसन का टेस्ट करियर

जेम्स एंडरसन ने 2003 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। 187 मैचों में वह 700 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं। भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में उन्होंने अपना 700 विकेट लिया था। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। ओवरऑल उनसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के नाम है।


from https://ift.tt/ZFnK3Qv

No comments:

Post a Comment