आगरा: रामपुर से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट और दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की पत्नी होने का आरोप लगाते हुए महिला ने आगरा पुलिस से शिकायत की हैं। आगरा के डीसीपी सिटी से की गई शिकायत में दावा किया है कि मौलाना नदवी ने पांच शादी कर रखी है। उसके साथ ही धोखे से निकाह कर बाद में घर से निकाल दिया। हालांकि, नदवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन शिकायत में महिला का कहना है कि चुनाव आयोग में लगाए गए हलफनामे में मौलाना की पांचवीं पत्नी का जिक्र है। महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस के मुताबिक परिवार परामर्श केंद्र को जांच सौंपी गई है।
तहरीर में महिला ने लगाए ये आरोप
आगरा डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक, रामपुर के सपा प्रत्याशी पर पांचवीं शादी का आरोप शहीद नगर निवासी रुमाना परवीन ने गुरुवार को उनके ऑफिस आकर की थी। महिला का कहना था कि उसका निकाह 22 अक्टूबर 2012 को मौलाना मोहिबुल्लाह से हुआ था। दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पति और ससुरालवाले दहेज से खुश नहीं थे। ससुराल में उत्पीड़न किया गया। 19 अप्रैल 2015 को उसे घर से निकाल दिया। वह अब मायके में रह रही है। उसका एक बेटा अहमद अमीन है। आरोप लगाया कि निकाह के कुछ दिन बाद पता चला कि मोहिबुल्लाह ने पहले से कई निकाह कर रखे थे। अब सपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग में लगाए अपने हलफनामे में पांचवीं पत्नी का नाम लिखा है।शिकायत की जानकारी से किया इनकार
पीड़िता ने हलफनामे की प्रति भी दी है। पीड़िता की तहरीर में कहा गया कि उसे अब पता चला है कि मोहिबुल्लाह लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर रामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने नामांकन के साथ लगाए हलफनामे में अपनी पत्नी का नाम समरा नाज लिखा है, जबकि उन्होंने पहले संभल की आफिया खातून, दूसरी रायबरेली की युवती, तीसरी रामपुर की नजीफा से शादी की थी। इसके बाद मेरे साथ निकाह किया था। अब पांचवीं पत्नी संभल की समरा नाज को पत्नी हलफनामे में दर्ज किया है। तहरीर में कई लोगों पर बार-बार शादी कराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि, सपा कैंडिडेट का कहना है कि वह महिला को नहीं जानते हैं। शिकायत की कोई जानकारी नहीं हैं।from https://ift.tt/0tnd4ix
No comments:
Post a Comment