नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद आतिशी पर सीएम आवास में हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे यूजर्स पर हमले का बता रहे हैं। हालांकि जब बूम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो ये दावा पूरी तरह से फर्जी निकला। एक एक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है। पिटाई केजरीवाल के PA ने की है। खबर आ रही है कि CMO में जमकर लात घूंसे चल रहे हैं। यहां देखें लिंक
पड़ताल में कैसे आया सच सामने
बूम ने जब इस वीडियो की पड़ताल शुरू की तो सबसे पहले बूम की टीम ने इनविड टूल की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। बूम को इस वीडियो के कई मिले। जिसमें बताया गया कि ये वीडियो दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुई घटना का है। पोस्ट पर कई वकीलों के कमेंट्स भी हैं। यहां देखें लिंकइसके साथ ही बूम की टीम को 15 अप्रैल 2024 का एक और मिला। इस वीडियो में दिख रहा कमरा बिल्कुल वायरल वीडियो के कमरे से मेल खाता हुआ दिख रहा है। बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हाथापाई की घटना 13 मई को हुई जबकि ये वीडियो 12 मई का है।इसके साथ ही अतुल कृष्णन नाम के एक यूजर ने भी इस वीडियो को 12 मई 2024 को शेयर करते हुए लिखा - फुल ड्रामा, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मामला सुलझाने आए परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए। देखें लिंकनिष्कर्ष: बूम की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस झगड़े के वीडियो का स्वाति मालीवाल से कोई संबंध नहीं है। इस वीडियो के लेकर यूजर्स का दावा पूरी तरह से फेक है।from https://ift.tt/D9XiVfJ
No comments:
Post a Comment