Monday, May 27, 2024

45 डिग्री टेम्परेचर में कैसे खड़े रहे ? उदयपुर के पुलिस कांस्टेबल ने डिप्टी एसपी पर लगाया गाली गलौज का आरोप,DGP से लगाई गुहार

उदयपुर: उदयपुर के एक ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रैफिक कांस्टेबल डीएसपी नेत्रपाल सिंह पर गाली गलौज करने का आरोप लगा रहा है। कांस्टेबल ने एसपी और डीजीपी से गुहार लगाई है कि डायरेक्ट आरपीएस से भर्ती होने वाले अधिकारियों को यातायात का जिम्मा सौंपा जाए। प्रमोटेड अधिकारी बदतमीजी करते हैं। कांस्टेबल ने प्रमोटेड अधिकारियों को ट्रैफिक से हटाने की गुहार लगाई है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले कांस्टेबल का नाम आशु राम है और वह उदयपुर शहर के देहली गेट चौराहे पर तैनात है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी सन्न रह गए हैं।

45 डिग्री तापमान में ड्यूटी कैसे करें - आशुराम

पुलिस कांस्टेबल आशुराम का कहना है कि वह काफी समय से परेशान है और डीएसपी गर्मी में उनसे ड्यूटी करवाते हैं। कांस्टेबल ने पूछा कि 45 डिग्री तापमान में खड़े रहे तो कैसे रहे। 'ड्यूटी बराबर कर रहे हैं। समय पर ड्यूटी पर आने के बावजूद गाली-गलौज की जाती है। डिप्टी पुराने जमाने में भर्ती हुए हैं और इनका नैतिक स्तर काफी डाउन चल रहा है। पता नहीं कैसे भर्ती होकर आए हैं। इनको ड्यूटी कराने से कोई मतलब नहीं है, ये हमारे से पर्सनल दुश्मनी निकालने में लगे हैं।'

हमें नौकरी से हटा दो या बर्खास्त कर दो

पुलिस कांस्टेबल यह एसपी और डीजीपी से निवेदन करते हुए कह रहा है कि ये जो निचले क्रम के अधिकारी हैं, उन्हें ट्रैफिक से हटाकर उनकी जगह सीधी भर्ती से आने वाले अधिकारियों को जिम्मा दिया जाए। उदयपुर ट्रैफिक डिप्टी नेत्रपाल सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कांस्टेबल आशुराम का कहना है कि नेत्रपाल सिंह जब भी आते हैं, तब बदतमीजी करते हैं। हमें बोलते हैं, चौराहे पर बीच में खड़े हो जाओ। हमारा दर्द समझे, हमें नौकरी से हटा दो या बर्खास्त कर दो, लेकिन हमारे बीच से बदतमीजी करने वाले अधिकारियों को हटाया जाए।

जहां ड्यूटी लगेगी, वहां काम तो करना ही पड़ेगा - नेत्रपाल सिंह

इस मामले में डिप्टी एसपी नेत्रपाल सिंह का कहना है कि यह कांस्टेबल काम नहीं करना चाहता होगा। इसीलिए इस तरह का आरोप लगा रहा है। कांन्स्टेबल आशुराम टोंक का रहने वाला है। वह साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। जनवरी 2023 में ही उसे ट्रैफिक में लगाया गया था। इससे पहले वह उदयपुर जिले के लसाड़िया पुलिस थाने में तैनात था। डिप्टी एसपी नेत्रपाल सिंह का ट्रांसफर हाल ही में उदयपुर ट्रैफिक पुलिस में हुआ है। उन्होंने 14 मार्च 2024 को ड्यूटी जॉइन की थी।Uda


from https://ift.tt/0YujJDb

No comments:

Post a Comment