नई दिल्ली: दिल्ली के मतदाताओं ने शनिवार को भीषण गर्मी सहन करते हुए मतदान किया। राष्ट्रीय राजधानी में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण कुछ मतदाता बेहोश भी हो गए, जबकि चुनाव अधिकारियों ने गर्मी से बचने के लिए इंतजाम किए थे। आईएमडी के अनुसार, राजधानी में मतदान के दिन के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया था और अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.2 डिग्री अधिक था। चिलचिलाती गर्मी के कारण, दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मतदान केंद्रों पर पानी के पंखे, पानी से भरे मिट्टी के घड़े, वेटिंग रूम और कूलरों का इंतेजाम किया था।
मतदाताओं को बांटा गया नारियल पानी
पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 70 वर्षीय महिला वोट डालने के बाद बेहोश हो गई। स्वयंसेवकों ने उसकी सहायता की और उसे अस्पताल ले जाया गया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को नारियल पानी बांटा गया। मतदान प्रक्रिया और समय के बारे में बात करते हुए, 40 वर्षीय मतदाता ललित महलवाल ने को बताया कि पंखे लगाए गए थे और एक व्यक्ति को वोट डालने में पांच से 10 मिनट का समय लग रहा था। प्रत्येक मतदान केंद्र पर छायादार क्षेत्र स्थापित किए गए थे और वेटिंग रूम को पूरी तरह से ढका गया था। मटियाला के एक मतदान केंद्र पर मतदाता नरेंद्र शुक्ला ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर पानी नहीं था।गन्ने के जूस से वोटर्स को मिली राहत
उन्होंने कहा, 'कम से कम 20 रुपये प्रति गिलास के गन्ने के जूस से हमें इस गर्मी में राहत मिली। पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।' हालांकि, 92 वर्षीय व्यवसायी आर.के. सक्सेना ने कहा कि लोगों चिलचिलाती गर्मी के बावजूद वोट देने के लिए बाहर आना चाहिए। कालकाजी में एक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर मतदान कर्मचारी उन्हें ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, 'गर्मी तो रहेगी लेकिन वोट देना हमारा कर्तव्य है।' दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।from https://ift.tt/U9BbJHC
No comments:
Post a Comment