Sunday, May 12, 2024

13 मई को यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, ददरौल विधानसभा उप चुनाव में भी डाले जाएंगे वोट

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा पर उप चुनाव के लिए मतदान 13 मई (सोमवार) को होगा। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के शाहजहंपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही ददरौल विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। ददरौल विधानसभा क्षेत्र शाहजहांपुर जिले में आता है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चतुर्थ चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष और 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला मतदाता और 947 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता उन्नाव (23,41,740) और सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (26,62,859) में हैं। 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी कन्नौज लोकसभा सीट और सबसे कम 7 प्रत्याशी इटावा (अजा) लोकसभा सीट पर हैं।

ये आपके पास तो डाल सकते हैं वोट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने के लिए मान्य होंगे।

आईडीप्रूफ में गलती तब भी डाल सकेंगे वोट

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वोटर स्लिप नहीं लाने वाले मतदाताओं को वोट डालने का प्रबंध किया जाए। ऐसे मतदाताओं का नाम और क्रम संख्या लिस्ट में ढूंढकर मतदान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही वोटर आईडी या आइडीप्रूफ में सामान्य स्पेलिंग मिस्टेक हो तो भी मतदाता की फोटो मिलान करके मतदान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी मतदान कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश प्रदान किए गए हैं।

इन नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं शिकायतें

मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 और जनपद स्तर पर 1950 टोल-फ्री नम्बर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, वोटर हेल्पलाइन एप और एनजीएसपी पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

ददरौल विधानसभा उप चुनाव में वोटर करेंगे मतदान

ददरौल विधानसभा उप चुनाव में 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 263 पुरुष मतदाता और 1 लाख 73 हजार 436 महिला मतदाता एवं 52 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। निर्वाचन के लिए 438 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 2 महिला और 8 पुरुष हैं।


from https://ift.tt/xy0dP53

No comments:

Post a Comment