Wednesday, May 22, 2024

पिता किसान, मां चलाती थीं आंगनवाड़ी केंद्र, बेटे ने बना डाला ₹973 करोड़ का कारोबारी साम्राज्‍य

नई दिल्‍ली: सफलता की राह कभी आसान नहीं होती। इसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। जमुई के एक युवा ने यह सच कर दिखाया है। जमीन से उठकर उन्होंने 973 करोड़ रुपये का विशाल कारोबार खड़ा कर दिया है। उनका नाम है रवि रंजन कुमार। उनकी कहानी प्रेरणा का स्रोत है जो हमें सिखाती है कि सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है। आइए, यहां उनके बारे में जानते हैं। बिहार के जमुई जिले के रहने वाले रवि रंजन कुमार किसान के बेटे हैं। उनकी मां गांव में आंगनवाड़ी केंद्र चलाती थीं। इसी आंगनवाड़ी केंद्र में कभी रवि रंजन भी पढ़ते थे। फिर रवि हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली चले गए। वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मार्केटिंग की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप पर न्यूयॉर्क गए। न्यूयॉर्क में पढ़ाई पूरी करने के बाद रवि को कई तरह की छोटी-मोटी नौकरियां करनी पड़ीं। कारण था कि उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल पाई।

2013 में शेयर ट्रेड‍िंंग से बदली क‍िस्‍मत

रवि रंजन कुमार ने अमेरिका के ऑपरेशन एंड्योरिंग फ्रीडम में भी हिस्सा लिया, जिसके तहत उन्हें अफगानिस्तान भेजा गया। उन्होंने 2009 में इससे इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रवि ने 2013 में जब ट्रेडिंग शुरू की तो उनकी जिंदगी में अप्रत्याशित लेकिन सुखद मोड़ आया। तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम

रवि रंजन कुमार ने महज 10 साल में 973 करोड़ रुपये का कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर लिया। पिछले साल रवि कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे सटीक ट्रेडर्स में से एक के तौर पर दर्ज किया गया था। रवि ने 56 से ज्‍यादा देशों की यात्रा की है। इस दौरान उन्‍होंने हजारों युवाओं को प्रेरित किया है।


from https://ift.tt/AdZ2zgf

No comments:

Post a Comment