Monday, July 14, 2025

दिल्ली पुलिस अब मांगेगी असुरक्षित मकानों की सूची, वेलकम में इमारत ढहने से 7 लोगों की मौत के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में इमारत ढहने की घटना के बाद, जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों से असुरक्षित इमारतों की विस्तृत सूची मांगेगी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।यह कदम निवासियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है, खासकर मानसून के मौसम में इमारतों के ढहने की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि असुरक्षित या रहने के लिए अनुपयुक्त मानी जाने वाली इमारतों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ समन्वय शुरू किया जा रहा है।यह डेटा पुलिस को तेजी से एक्शन लेने में मदद करेगाअधिकारी ने कहा कि यह डेटा पुलिस को शहर भर में संवेदनशील संरचनाओं पर कड़ी नजर रखने और आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई करने में मदद करेगा। पुलिस औपचारिक रूप से एमसीडी को पत्र लिखकर जर्जर या खतरनाक इमारतों की विस्तृत सूची मांगेगी। इस सूची के आधार पर, जिला-स्तरीय पुलिस दल इन इमारतों की निगरानी करेंगे और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगे।वेलकम में चार मंजिला इमारत ढहने के बाद दिल्ली पुलिस की पहलयह पहल रविवार को वेलकम क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत के ढहने की घटना के बाद शुरू की गई है, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित सात लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। एमसीडी संरचनात्मक स्थिरता की खातिर भवनों के प्रमाणन के लिए जिम्मेदार है। निगम नियमित रूप से उन संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी करता है जिनके परिसर निरीक्षण के बाद असुरक्षित पाए जाते हैं।अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, वैकल्पिक आवास के अभाव या लापरवाही के कारण ऐसी कई इमारतों में लोग अब भी रह रहे हैं। बरसात के मौसम में, इनके ढहने का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि पानी के रिसाव से नींव कमजोर हो जाती है, खासकर पुराने या अनधिकृत निर्माणों में।'आने वाले दिनों में जवान अपने-अपने इलाकों का सर्वेक्षण करेंगेअधिकारी ने कहा, 'आने वाले दिनों में, पुलिस के जवान अपने-अपने इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे और स्पष्ट रूप से क्षतिग्रस्त या जर्जर संरचनाओं का पता लगाएंगे। आसन्न खतरे की स्थिति में, पुलिस आपदा प्रतिक्रिया टीमों और एमसीडी के साथ समन्वय करेगी।'


from https://ift.tt/0b3oDzI

Sunday, July 13, 2025

जिंदगी का सबसे घटिया शॉट खेलकर आउट हुए यशस्वी, दोस्त ने ही निकाली दुश्मनी, अब पछता रहे होंगे!

लंदन: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। यशस्वी ने कुल 7 गेंदों का सामना किया। यशस्वी को इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ने जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। पहला रन नहीं बना पाने के कारण यशस्वी कुछ दबाव में दिख रहे थे। ऐसे में उन्होंने आर्चर की तीखी बाउंसर पर हवाई शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह मिस हिट कर गए। ऐसे में गेंद उनके बल्ले के टॉप एज पर लगकर हवा में लहरा गई। इस तरह विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने गेंद को सुरक्षित अपने ग्लव्स में जकड़ कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। बता दें कि अक्सर इस तरह का शॉट खेलने से बचते हैं, लेकिन आईपीएल में अपने ही टीम मेट की गेंद पर वह गच्चा खा गए। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भी यशस्वी जायसवाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 8 गेंद का सामना कर सिर्फ 13 रन ही बनाए थे। ऐसे में उनके लिए तीसरा टेस्ट मैच कुछ खास नहीं रहा।टीम इंडिया को जीत के लिए मिली 193 रन का लक्ष्यइंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खेल के चौथे दिन इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 192 रन के स्कोर पर समेट दिया। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला है। चौथे दिन भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया। सुंदर ने 12.1 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप सिंह के खाते में एक-एक विकेट आया।वहीं पहली पारी की बात करें तो इंग्लैंड की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इंग्लैंड ने जो रूट की दमदार शतकीय पारी की मदद से 387 रन का स्कोर खड़ा किया। जो रूट के अलावा इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स और जेमी स्मिथ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी के शतक से 387 रन बनाए, जिससे स्कोर बराबर हो गया।


from https://ift.tt/5ncWVE3

Saturday, July 12, 2025

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने मचाई धूम, रोजाना बढ़ रहा जीएमपी, कहां पहुंचा भाव?

नई दिल्ली: अगले हफ्ते कई आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन्हीं में स्पनवेब नॉनवोवन लिमिटेड (Spunweb Nonwoven Ltd) का आईपीओ भी शामिल है। एसएमई सेगमेंट के इस आईपीओ ने में धूम मचाई हुई है। इसका (जीएमपी) रोजाना ऊपर जा रहा है। यह आईपीओ सोमवार को खुलेगा। निवेशक इसमें बुधवार तक बोली लगा सकेंगे।इस आईपीओ का इश्यू साइज 60.98 करोड़ रुपये है। कंपनी 63.52 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा। यह इश्यू 14 जुलाई से 16 जुलाई तक खुला रहेगा। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। 90 से 96 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं। रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम और अधिकतम 2 लॉट बुक कराने होंगे। इसके लिए उन्हें 2,30,400 रुपये निवेश करने होंगे। इसकी लिस्टिंग 21 जुलाई को हो सकती है।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

इस आईपीओ के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें लगातार तेजी आ रही है। शनिवार को यह 35 रुपये जीएमपी के साथ 36.46% के अनुमानित प्रीमियम लिस्टिंग पर ट्रेंड कर रहा था। इस जीएमपी के मुताबिक यह आईपीओ 131 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसे में यह लिस्टिंग पर निवेशकों को 36.46% का मुनाफा दे सकता है।

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी साल 2015 में शुरू हुई थी। यह नॉन-वोवन फैब्रिक बनाती और बेचती है। इस फैब्रिक का इस्तेमाल डोरमैट, बैग, कालीन और तिरपाल बनाने में होता है। कंपनी तीन तरह के फैब्रिक बनाती है: नॉनवोवन फैब्रिक, लैमिनेटेड फैब्रिक और UV-ट्रीटेड नॉनवोवन फैब्रिक। UV-ट्रीटेड फैब्रिक को धूप से कोई नुकसान नहीं होता।कंपनी के पास टेस्टिंग के लिए आधुनिक मशीनें हैं। इनमें यूनिवर्सल टेन्सिल टेस्टिंग और रीवेट प्रॉपर्टीज टेस्टिंग मशीनें शामिल हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट उत्तरी अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व में भी भेजती है। कंपनी की ज्यादातर कमाई हाइजीन सेक्टर से होती है। लगभग दो-तिहाई रेवेन्यू इसी सेक्टर से आता है। बाकी कमाई मेडिकल, पैकेजिंग, एग्रीकल्चर और से होती है।डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।


from https://ift.tt/kfESOH0

Friday, July 11, 2025

आसान नहीं निर्वासन: अमेरिका गिरफ्तारियों की तुलना में आधे अप्रवासियों को ही देश से निकाल पा रहा

नई दिल्ली: अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफोर्समेंट (ICE) ने पिछले महीने पांच सालों में सबसे ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन निर्वासन (Deportation) की संख्या के वादे से बहुत पीछे है। यहां तक कि यह ओबामा प्रशासन से भी पीछे है। एनबीसी न्यूज़ के डेटा के अनुसार, गिरफ्तारियां ज़्यादा हो रही हैं, लेकिन निर्वासन कम हो रहे हैं। ट्रम्प प्रशासन को लाखों अप्रवासियों को निर्वासित करने के अपने वादे को पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं। के आंकड़ों के अनुसार, जून में लगभग 30,000 अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया। यह नवंबर 2020 के बाद सबसे ज़्यादा है। लेकिन इस जून में 18,000 से ज़्यादा अप्रवासियों को निर्वासित किया गया। यह गिरफ्तारी की संख्या का लगभग आधा है। इसका कारण यह है कि कई अप्रवासियों के शरण के मामले लंबित हैं। साथ ही कुछ इमिग्रेशन जजों ने उनके निर्वासन पर अस्थायी रोक लगा दी है। ट्रम्प प्रशासन इन मामलों को जल्द से जल्द निपटाना चाहता है। इससे फैसिलिटी में भीड़ बढ़ गई है। कांग्रेस ने 41,500 बिस्तरों के लिए धन दिया था, लेकिन लगभग 60,000 अप्रवासियों को हिरासत में रखा गया है।डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद वादा किया था कि वह लाखों अप्रवासियों को देश से बाहर निकाल देंगे। लेकिन, अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफोर्समेंट ने पिछले महीने बहुत सारे लोगों को पकड़ा। पिछले पांच सालों में यह सबसे ज़्यादा है। लेकिन जितने लोगों को पकड़ा गया, उनमें से आधे लोगों को ही देश से बाहर भेजा जा सका। आईसीई के आंकड़ों के अनुसार, मई के महीने में ट्रम्प प्रशासन ने करीब 24,000 अप्रवासियों को हिरासत में लिया था। लेकिन उनमें से सिर्फ 15,000 को ही देश से बाहर भेजा गया।

बड़ी संख्या में अप्रवासियों के शरण के मामले अदालतों में लंबित

गिरफ्तारी और निर्वासन की संख्या में इतना अंतर क्यों है? इसका एक कारण यह है कि बहुत सारे के शरण के मामलों में सुनवाई अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसका मतलब है कि उन्होंने देश में रहने के लिए अर्जी दी है। जब तक उनकी अर्जी पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक उन्हें देश से बाहर नहीं भेजा जा सकता है। कुछ इमिग्रेशन वकीलों के अनुसार उनके बहुत सारे क्लाइंट ऐसे हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन, उनके शरण के मामले अभी तक चल रहे हैं। कुछ इमिग्रेशन जजों ने भी उनके निर्वासन पर अस्थायी रोक लगा दी है। यानी कि जब तक जज कोई फैसला नहीं सुना देते, तब तक उन्हें देश से बाहर नहीं भेजा जा सकता।ट्रम्प प्रशासन चाहता है कि इन मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए। वह चाहता है कि जिनके शरण के मामले लंबित हैं, उन्हें बिना सुनवाई के ही देश से बाहर भेज दिया जाए। वे उन लोगों को भी देश से बाहर भेजना चाहते हैं जिनके निर्वासन पर जजों ने रोक लगा दी है।

सबसे ज्यादा निर्वासन ओबामा प्रशासन ने किया था

फरवरी से ने हर महीने औसतन 14,700 लोगों को देश से बाहर भेजा है। साल 2013 में ओबामा प्रशासन के दौरान हर महीने औसतन 36,000 लोगों को देश से बाहर भेजा गया था। फरवरी से अप्रैल 2024 तक बाइडेन प्रशासन ने औसतन 12,660 अप्रवासियों को देश से बाहर भेजा था। बाइडेन प्रशासन के आंकड़ों में दक्षिणी सीमा पर गिरफ्तार किए गए अप्रवासियों की संख्या भी शामिल है। इससे पहले जनवरी 2023 में सबसे ज़्यादा गिरफ्तारियां हुई थीं। उस समय ICE ने 18,170 लोगों को हिरासत में लिया था।ट्रम्प प्रशासन चाहता है कि जिनके शरण के मामले लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द देश से बाहर भेज दिया जाए। वे उनके मामलों को खत्म करना चाहते हैं और उन्हें बिना सुनवाई के ही "शीघ्र निर्वासन" के रास्ते पर डालना चाहते हैं। वे उन लोगों को भी उनके गृह देशों के बजाय दूसरे देशों में भेजना चाहते हैं जिनके निर्वासन पर जजों ने रोक लगा दी है।

हिरासत में रखे गए लोगों की संख्या ज्यादा, सुविधाएं कम

गिरफ्तारियों की तुलना में निर्वासन की संख्या बहुत कम है। इससे आईसीई की सुविधाओं में भीड़ बढ़ गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लगभग 60,000 को हिरासत में रखा गया है। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 41,500 बिस्तरों के लिए ही धन दिया है। हिरासत में रखे गए अप्रवासी सफाई, चिकित्सा देखभाल, भोजन और बिस्तर की कमी के बारे में शिकायत कर रहे हैं।डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने कहा कि, "भीड़भाड़ या घटिया हालात का कोई भी दावा पूरी तरह से गलत है।" उन्होंने एक बयान में कहा, "सभी बंदियों को उचित भोजन, चिकित्सा उपचार और अपने परिवार के सदस्यों और वकीलों के साथ संवाद करने के अवसर प्रदान किए जाते हैं।" मैकलॉघलिन ने यह भी कहा कि ट्रम्प प्रशासन ने 253,000 से ज़्यादा अप्रवासियों को देश से बाहर भेजा है। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इस संख्या में कौन-कौन से लोग शामिल है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्या DHS ने कोस्ट गार्ड द्वारा रोके गए लोगों, स्वेच्छा से देश छोड़ने वाले अप्रवासियों या सीमा पर वापस भेजे गए लोगों को गिना है। एनबीसी न्यूज़ ने निर्वासन डेटा की अपनी समीक्षा में सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के अलावा ICE द्वारा भी गिरफ्तार किए गए लोगों को शामिल किया है जिन्हें उनके गृह देशों या तीसरे देशों में वापस भेज दिया जाता है, जो उन्हें वापस लेने के लिए सहमत होते हैं। कांग्रेस द्वारा "बिग ब्यूटीफुल बिल" पारित करने से ICE को डिटेंशन के लिए 45 बिलियन डॉलर मिलने की उम्मीद है। इससे अप्रवासियों को हिरासत में रखने की क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी।

कोर्ट के फैसलों को दरकिनार करके रास्ता बना सकते हैं ट्रम्प

सुप्रीम कोर्ट ने जून के अंत में फैसला सुनाया कि ट्रम्प प्रशासन अप्रवासियों को उनके अपने देशों के अलावा दूसरे देशों में भी भेज सकता है। अगर ट्रम्प प्रशासन अप्रवासन न्यायाधीशों के उन फैसलों को दरकिनार कर सकता है जो अप्रवासियों को उनके गृह देशों में उत्पीड़न या यातना के डर के आधार पर भेजने से रोकते हैं, तो यह फैसला इस महीने निर्वासन को गति दे सकता है।होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने हाल ही में घोषणा की कि ग्वाटेमाला और होंडुरास संयुक्त राज्य से विदेशी नागरिकों को वापस लेने के लिए सहमत हो गए हैं।


from https://ift.tt/dNirqmG

Thursday, July 10, 2025

युवराज सिंह के इवेंट में एक ही टाइम पर दिखे शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, वायरल हो रहा वीडियो

लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह इन दिनों अपनी 'यूवीकैन फाउंडेशन' कार्यक्रम को लेकर लंदन में थे। यूवीकैन फाउंडेशन कैंसर के प्रति जागरूकता और ईलाज के लिए धन जुटाता है। के इस इवेंट में इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गई टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को भी उन्होंने डिनर पर बुलाया।इवेंट में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। इसी कार्यक्रम के दौरान शुभमन गिल की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में महान क्रिकेटर की बेटी सारा तेंदुलकर भी दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद एक बार फिर शुभमन और सारा के रिलेशनशिप की खबरें शुरू हो गई है। तस्वीर में शुभमन सारा के सामने बैठे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर तब ली गई जब गिल डिनर में शामिल हुए और सारा पहले से ही वहां मौजूद थीं।सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरेंसारा तेंदुलकर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस इवेंट की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह अपने दोस्तों के साथ दिख रही हैं। इससे के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर चल रही अटकलों को और हवा मिल गई है। पहले भी उनके बीच रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें थीं, क्योंकि वे एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे और लाइक-कमेंट्स के जरिए बातचीत करते थे।हालांकि, शुभमन और सारा दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से इन अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एक समय पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था, जिससे अटकलें खत्म होती दिख रही थीं। इसके बावजूद चैरिटी इवेंट में उनके रिएक्शन को देख कर अब नई चर्चा शुरू हो गई है।


from https://ift.tt/Y2dq5ja

Wednesday, July 9, 2025

आईसीसी रैंकिंग में भूचाल, शुभमन गिल ने मारी छलांग तो नंबर वन का तख्तापलट, देखें टॉप-10 की लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक हमवतन जो रूट को पछाड़कर टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बन गए हैं। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रनों की पारियां खेलीं। वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बने। गिल बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले सितंबर 2024 में गिल 14वें स्थान पर पहुंचे थे।उन्होंने मौजूदा सीरीज की शुरुआत 23वें स्थान से की थी। दूसरी ओर, हैरी ब्रूक ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन जड़े, जिसने उन्हें बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर पहुंचा दिया। ब्रूक इससे पहले पिछले साल दिसंबर में एक हफ्ते के लिए नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज रह चुके थे। एजबेस्टन टेस्ट में 89 और 69 रन की पारियां खेलने वाले रवींद्र जडेजा छह पायदान ऊपर उठकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी इस मुकाबले से रैंकिंग में फायदा मिला है, जो नाबाद 184 और 88 रन बनाने के बाद 16 स्थान ऊपर चढ़कर पहली बार टॉप-10 में शामिल हुए हैं।आईसीसी की टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन
क्रम बल्लेबाज देश रेटिंग अंक
1 हैरी ब्रूक इंग्लैंड 886
2 जो रूट इंग्लैंड 868
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 867
4 यशस्वी जायसवाल भारत 858
5 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 813
6 शुभमन गिल भारत 807
7 टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका 790
7 ऋषभ पंत भारत 790
9 कामिन्दु मेंडिस श्रीलंका 781
10 जेमी स्मिथ इंग्लैंड 753
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। सिराज ने एजबेस्टन में कुल सात विकेट निकाले, जिसके बाद वह छह स्थान चढ़कर 22वें पायदान पर पहुंच चुके हैं। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कुल 10 विकेट झटके। यह तेज गेंदबाज 39 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 45वें स्थान पर पहुंच गया है। बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर बल्लेबाजी रैंकिंग में 34 स्थान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।उन्होंने तीन विकेट भी लिए, जिससे अब वह गेंदबाजों की सूची में चार स्थान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में, मुल्डर करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यहां उनसे आगे रविंद्र जडेजा और मेहदी हसन मिराज हैं। बुलावायो में प्रदर्शन के बाद जिन अन्य खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, उनमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड बेडिंगहाम शामिल हैं, जो चार स्थान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर हैं, जबकि लुआन-ड्रे प्रीटोरियस आठ स्थान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं।आईसीसी की टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर
क्रम गेंदबाज देश रेटिंग अंक
1 जसप्रीत बुमराह भारत 898
2 कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851
3 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 840
4 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 817
5 नोमान अली पाकिस्तान 806
6 मैट हेनरी न्यूजीलैंड 782
7 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 777
8 मार्को यानसेन दक्षिण अफ्रीका 767
9 जेडन सील्स वेस्ट इंडीज 755
10 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 735
गेंदबाजों की सूची में कॉर्बिन बॉश छह स्थान ऊपर चढ़कर 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ग्रेनेडा में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के बाद, कैमरून ग्रीन चार स्थान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर, और ब्यू वेबस्टर दो स्थान ऊपर चढ़कर 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज चार स्थान ऊपर चढ़कर 81वें स्थान पर, जबकि ब्रैंडन किंग 60 स्थान ऊपर चढ़कर 83वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ, दोनों छह स्थान ऊपर चढ़कर क्रमश: 29वें और 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


from https://ift.tt/vHdjmih

Tuesday, July 8, 2025

एलन मस्क राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य, फिर 'अमेरिका पार्टी' किस डगर पर जाएगी?

नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक ने नाम से एक नया राजनीतिक दल बना लिया है। और रिपब्लिकन पार्टी से मतभेद के बाद मस्क ने यह कदम उठाया है। मस्क खुद राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए वे इस पार्टी के जरिए अपनी विचारधारा वाले उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। उनका लक्ष्य है कि में राजनीतिक सुधार हो और सिर्फ दो दलों के वर्चस्व वाले सिस्टम को चुनौती दी जाए। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह घोषणा की।एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी के साथ अनबन होने के बाद अपनी अलग पार्टी बना ली है। मस्क ने अपनी सोशल मीडिया साइट X पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका में दो-दलीय सिस्टम से खुश नहीं हैं, इसलिए यह पार्टी बनाई गई है। मस्क ने X पर लिखा, "हम एक-दलीय सिस्टम में जी रहे हैं, लोकतंत्र में नहीं।" उन्होंने कहा कि ्टी लोगों को "आजादी" वापस दिलाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने अपनी रणनीति की तुलना एपामिनोंडास नाम के एक यूनानी सेनापति से की। एपामिनोंडास ने एक खास जगह पर ध्यान केंद्रित करके एक बड़ी लड़ाई जीती थी। मस्क का कहना है कि उनकी पार्टी भी इसी तरह "यूनिपार्टी" सिस्टम को तोड़ने के लिए काम करेगी।

देश पर कर्ज बढ़ाने वाले बिल का विरोध

हाल ही में ट्रम्प द्वारा साइन किए गए एक टैक्स और खर्च कानून का ने विरोध किया था। मस्क ने इस बिल का विरोध इसलिए किया क्योंकि इससे देश पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा था। उन्होंने 2024 में ट्रम्प के फिर से चुनाव लड़ने का समर्थन किया था। बाद में उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख बनाया गया था। इस पद पर रहते हुए उन्हें सरकारी खर्च में कटौती करने के तरीके खोजने का काम सौंपा गया था।अब मस्क उन उम्मीदवारों को पैसा देंगे और उनका समर्थन करेंगे जो रिपब्लिकन पार्टी के उस बिल का विरोध करते हैं जिसकी उन्होंने आलोचना की थी। वे अपनी संपत्ति का इस्तेमाल ग्रांड ओल्ड पार्टी (रिपब्लिकन) के नेताओं को चुनौती देने के लिए भी करेंगे।हालांकि मस्क ने अभी तक अपनी पार्टी का पूरा प्लान नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने कुछ विचार जरूर जाहिर किए हैं। उन्होंने कुछ लोगों के विचारों को शेयर किया है, जिनमें शामिल हैं:
  • देश पर कर्ज कम करना
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके सेना को आधुनिक बनाना
  • टेक्नोलॉजी से जुड़े कानूनों का समर्थन करना
  • ऊर्जा नियमों में कटौती करना
  • अभिव्यक्ति की आजादी को बढ़ावा देना
  • जन्म दर को बढ़ाना
  • दूसरे मामलों में बीच का रास्ता अपनाना
मस्क ने अमेरिका पार्टी को "रिपब्लिकन/डेमोक्रेट यूनिपार्टी" को बदलने का एक तरीका बताया है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि पार्टी का पहला सम्मेलन कहां और कब होना चाहिए।

पूर्व में तीसरी असरदार पार्टी बनाने की कोशिशें नाकाम हुईं

अमेरिका में तीसरी पार्टी बनाने की कोशिशें पहले भी कई बार हुई हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है। सन 2024 में प्यू रिसर्च सेंटर के एक सर्वे में पाया गया कि लगभग सभी वोटर या तो डेमोक्रेट या रिपब्लिकन का समर्थन करते हैं। बैलोटपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 50 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही प्रभावशाली बन पाई हैं।सन 1992 में रॉस पेरोट ने रिफॉर्म पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था और उन्हें 19% वोट मिले थे। उनकी वजह से जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश चुनाव हार गए थे। सन 2000 में राल्फ नादर ने ग्रीन पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था और डेमोक्रेट्स ने उन्हें अल गोर की हार का जिम्मेदार ठहराया था। वर्ष 2016 में हिलेरी क्लिंटन की हार के बाद जिल स्टीन को भी इसी तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था। खुद ट्रम्प ने भी 2000 में रिफॉर्म पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी। 2016 में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार बनने से पहले उन्होंने 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी विचार किया था।

अमेरिका की राजनीति में बदलाव संभव

का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और वे अमेरिका के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति बनने की योग्यता नहीं रखते हैं। वे वास्तव में 'किंग मेकर' बनना चाहते हैं। एलन मस्क का यह कदम अमेरिका की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। यह भविष्य में पता चलेगा कि उनकी पार्टी कितनी सफल होती है और क्या वह दो-दलीय सिस्टम को चुनौती दे सकेगी?


from https://ift.tt/dK0uslb

Monday, July 7, 2025

लखनऊ थूक जिहाद कांड के आरोपी शरीफ पर हल्की धाराओं में केस, हिंदू महासभा ने पुलिस पर उठाए सवाल

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सामने आई है। दूध वाला अपना असली नाम छुपाकर घरों में दूध देता था। आरोपी दूधिया का असली नाम शरीफ था, जबकि वो अपना नाम पप्पू बताकर घरों में दूध देता था। हालांकि, इस मामले में पीड़ित की ओर से दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया था। उधर पुलिस की कार्रवाई से हिंदू महासभा बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिख रहा है। महासभा ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर आरोप हुए प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही धाराएं बढाकर आरोपी को जेल भेजने की मांग की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिन पहले एक दूधिये ने अपना हिंदू नाम पप्पू बताकर दूध देता था। जबकि उसका असली नाम शरीफ था। शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि वीडियो में देखा गया है कि वो दूध में थूक रहा था। इस मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। शिशिर ने बताया कि रात से ही भ्रष्टाचार की बू आने लगी थी। इसको लेकर हमने इंस्पेक्टर को फोन करके पूरी बात बताई थी। तब इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया था कि ऐसा कुछ नहीं है।

कमजोर धारा पर केस का मामला

हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सिर्फ 151 धारा की लगाकर उसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है, वो अपनी पहचान छुपाकर दूध देता था। उसने छोटे-छोटे बच्चों का निवाला छीना है। क्योंकि वही थूका हुआ दूध बच्चे पीते थे। वहीं दूध शिवलिंग में भी चढ़ता था। यह मामला पूरे देशभर में गरमा गया था। वहीं, गोमतीनगर पुलिस ने इस मामले में सिर्फ लीपापोती की है। शिशिर चतुर्वेदी ने इस मामले में प्रशासन से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि वो थाने में भी दूध की सप्लाई करता हो। साथ ही, उन्होंने मांग की कि उस केस में धाराओं और बढ़ाकर उसे जेल भेजा जाए।

जान-बूझकर थूक मिलाने का आरोप

वहीं इस मामले में गोमतीनगर के रहने वाले लव शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि वह जिस दूध का उपयोग बांके बिहारी जी और कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के अभिषेक में करते थे, उसी दूध में जान-बूझकर थूक मिलाया गया है। लव शुक्ला का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है। उन्होंने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की मांग की है। साथ ही, लव शुक्ला ने यह भी बताया था कि दूध देने वाले व्यक्ति ने खुद को पप्पू बताया था, लेकिन जांच में सामने आया कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है। इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।


from https://ift.tt/DTRFjtP

Sunday, July 6, 2025

अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, करंट लगने से युवक की मौत और 2 गंभीर, लखीमपुर में भी हादसा

अलीगढ़/लखीमपुर: के अलीगढ़ जिले में हाइटेंशन लाइन से ताजिया टकरा गया। ताजिए की छड़ में दौड़े करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। ताजिया के जलूस में मौजूद अन्य लोगों ने करंट लगने से घायल हुए लोगो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं लखीमपुर खीरी में भी ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। के थाना रोरावर इलाके के जलालपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गोंडा मार्ग नीवरी मोड़ के पास पर ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही मोहर्रम निकाल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं युवक अरवान खान की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

ताजिए की ऊंचाई 40 फीट थी

घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और एसपी सिटी, एएसपी, सीओ सिटी मयंक पाठक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों से हादसे के बारे जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि ताजिए की ऊंचाई करीब 40 फीट थी। ताजिया निकलते हुए जैसे ही नीवरी मोड़ पर पहुंचा तो वहां ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। लाइन से टकराते ही ताजिया में करंट दौड़ गया।

लखीमपुर में 170 फीट ऊंचा ताजिया

यूपी के जिले में बनवारीपुर कर्बला में ताजिया दफन करने का सिलसिला चल रहा था। वहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ भी मौजूद थी। इस बीच कर्बला परिसर में बलूडीहा गांव का से 170 फीट ऊंचा ताजिया वहां पहुंचा। ताजिए को जोड़कर उठाया जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह हाईटेंशन लाइन पर पलट गया। इसके बाद वहां पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को काबू में किया। भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया।


from https://ift.tt/KAwhTRo

Saturday, July 5, 2025

25 साल की उम्र में इतना कुछ कर गए शुभमन गिल... बाबर आजम के लिए था सिर्फ सपना, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

बर्मिंघम: भारत के टेस्ट कप्तान अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक बनाया। इसके बाद गिल ने की पहली पारी में 269 रनों की शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मैच की दूसरी पारी में भी एक और शतक जड़ा। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने जैक्स कैलिस और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

25 साल की उम्र तक गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 शतक बनाए हैं। कैलिस, बाबर, क्विंटन डी कॉक और एलिस्टर कुक ने 25 साल की उम्र तक इतने शतक नहीं बनाए थे। क्रिस गेल, जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के ही 25 साल की उम्र तक गिल से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक थे। अपनी पहली टेस्ट कप्तानी में शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

दोनों पारियों में ठोके शतक

शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार पारी खेली। वे एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले एलन मेलविले और इंजमाम-उल-हक के नाम था। अब गिल ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने पूरी टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसलिए 25 साल के कप्तान से आगे भी बहुत उम्मीदें होंगी। वे इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखना चाहेंगे। इससे भारत को बर्मिंघम में इतिहास रचने में मदद मिलेगी।शुभमन गिल ने 25 साल की उम्र में कई दिग्गजों से ज्यादा शतक बनाए हैं। इस लिस्ट में जैक्स कैलिस, बाबर आजम, क्विंटन डी कॉक और एलिस्टर कुक जैसे नाम शामिल हैं। सिर्फ क्रिस गेल, जो रूट, केन विलियमसन, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं।


from https://ift.tt/WwZACnp

Friday, July 4, 2025

मात्र 60 सेकंड में गायब... दिल्ली में सड़क पर खड़ी कार को हैक कर चोरों ने उड़ाया, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 21 जून को एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात हुई। चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार के सुरक्षा सिस्टम को हैक कर लिया। वे कार को एक मिनट से भी कम समय में लेकर भाग गए। कार के मालिक ऋषभ चौहान ने CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर अपलोड किया। फुटेज के अनुसार, चोरी सुबह 4.50 पर हुई। उन्होंने वीडियो का टाइटल दिया '20 लाख रुपये की चोरी 60 सेकंड में'। चोरी का वीडियो वायरल है। वीडियो में दिखता है कि चोरों ने कैसे क्रेटा कार को हैक करके चुरा लिया। यह घटना 21 जून की है। ऋषभ चौहान ने बताया कि उनकी हुंडई क्रेटा कार 60 सेकंड में चोरी हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है, क्रेटा अब बाहर सुरक्षित नहीं है। इसका सुरक्षा सिस्टम हैक हो गया है या लीक हो गया है और इसे 60 सेकंड में बाईपास किया जा सकता है।' चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रही है। चौहान ने हैरानी जताई कि ऐसी चोरी भी उनके इलाके में हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस रात में इलाके में बैरिकेड लगाती है ताकि चोरी और दूसरी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कार चोरों के नेटवर्क की मदद से आरोपी को पहचानने की कोशिश की जा रही है। साउथ-वेस्ट डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि चोरों ने कार को अनलॉक करने के लिए जिस मशीन का इस्तेमाल किया, वे तब काम आती है जब कार मालिक अपनी चाबी खो जाती है। उन्होंने कहा कि इस मशीन से कुछ ही सेकंड में डुप्लीकेट चाबी बनाई जा सकती है। कार चोर आमतौर पर इस मशीन को चोरी में इस्तेमाल करते हैं। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे अपनी कारों को सुरक्षित जगहों पर पार्क करें।


from https://ift.tt/f7XaKMS

Thursday, July 3, 2025

भारतीय मैनेजर अमेरिकियों को नौकरी देने से इनकार कर रहे, रिपब्लिकन नेता ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया

टेक्सास: , जो कि 2026 का टेक्सास सीनेट चुनाव लड़ने वाले हैं, ने एक गंभीर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि अगर राष्ट्रपति भारत के साथ एक समझौता करते हैं जिससे ज़्यादा वर्कर्स अमेरिका आएंगे, तो यह "उनकी विरासत के अंत की शुरुआत" होगी। बिएर्शवाले H-1B वीज़ा प्रोग्राम के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं। वे इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं ताकि टेक वर्कर्स की नौकरी न छीनी जाए। बिएर्शवाले ने मौजूदा टेक्सास सीनेटर जॉन कॉर्निन और अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन, जो कि सीनेट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई भी अमेरिकियों के लिए खड़ा नहीं हो रहा है। इसलिए अमेरिकी मांग करेंगे कि अमेरिका में अमेरिकियों को पहले रखा जाए। यह राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके अरबपतियों की राउंड टेबल के विपरीत है।विर्गिल बिएर्शवाले ने H-1B वीज़ा प्रोग्राम का विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी वर्कर्स को नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी वर्कर्स को अपने ही देश में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मैनेजर अमेरिकियों को नौकरी पर रखने से मना करते हैं या उनके साथ काम नहीं करते हैं। बिएर्शवाले ने कहा कि इसी वजह से उनके जैसे साधारण आदमी को जॉन कॉर्निन और केन पैक्सटन जैसे ताकतवर लोगों को हराने का मौका मिल सकता है। जॉन कॉर्निन टेक्सास के मौजूदा सीनेटर हैं और उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं हारा है। केन पैक्सटन अटॉर्नी जनरल हैं और उन्होंने अप्रैल में सीनेट के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।बिएर्शवाले ने यूनाइटेड हेल्थ के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भले ही यह नैतिक रूप से गलत है, लेकिन बिजनेस लीडर्स समझेंगे कि लुइगी ने उन्हें क्यों निशाना बनाया।

अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते पर कर रहा बातचीत

बिएर्शवाले का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत टेक्सटाइल, प्लास्टिक और केमिकल जैसे श्रम-गहन उद्योगों में ज़्यादा पहुंच चाहता है।ट्रम्प ने पहले कहा था, "मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौता करने जा रहे हैं। और यह एक अलग तरह का समझौता होगा। यह एक ऐसा समझौता होगा जहां हम जाकर मुकाबला कर सकेंगे। अभी भारत किसी को अंदर नहीं आने देता है। मुझे लगता है कि भारत ऐसा करने जा रहा है, और अगर वे ऐसा करते हैं, तो हमारे पास बहुत कम टैरिफ के लिए एक समझौता होगा।" दो अप्रैल को "लिबरेशन डे" पर ट्रम्प ने भारतीय इम्पोर्ट पर 26 प्रतिशत ड्यूटी की घोषणा की, लेकिन बातचीत जारी रहने के कारण इसे निलंबित कर दिया। ट्रम्प प्रशासन भारत के साथ व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी वर्कर्स को प्राथमिकता देने की मांग

बिएर्शवाले का मानना है कि अगर ट्रम्प भारत के साथ समझौता करते हैं तो यह उनकी विरासत के लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी वर्कर्स को पहले आना चाहिए। बिएर्शवाले ने सोशल मीडिया पर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने लिखा, "अमेरिकियों को अपने ही देश में भारतीय मैनेजरों द्वारा भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है जो कि अमेरिकियों को नौकरी पर रखने या उनके साथ काम करने से इनकार करते हैं।"बिएर्शवाले का यह बयान टेक्सास के आगामी सीनेट चुनाव में एक मुद्दा बन सकता है। वे जॉन कॉर्निन और केन पैक्सटन जैसे दिग्गजों को चुनौती दे रहे हैं। उनका मानना है कि अमेरिकी वर्कर्स के मुद्दे पर वे चुनाव जीत सकते हैं।


from https://ift.tt/vfIhsbK

Wednesday, July 2, 2025

विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री... जयशंकर की अमेरिका में मैराथन मीटिंग, ट्रंप के करीबियों से मुलाकात

वॉशिंगटन: विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के बीच वार्ता के दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा हुई। जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता भी की। ये बैठकें मंगलवार को 'क्वाड' समूह के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से इतर हुईं। मई में भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद, जयशंकर और रुबियो की यह पहली बैठक थी।

जयशंकर ने मुलाकात के बाद क्या कहा

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ''व्यापार, सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, संपर्क और ऊर्जा सहित हमारी द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की। क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर दृष्टिकोण साझा किए।'' बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत का भी जायजा लिया।

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बनेगी बात?

नई दिल्ली और वाशिंगटन द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जैसा कि फरवरी में वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता के दौरान सहमति बनी थी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि रुबियो-जयशंकर वार्ता में अमेरिका-भारत 'कॉम्पैक्ट' (सैन्य साझेदारी, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसर बढ़ाने) के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई।

अमेरिकी ऊर्जा मंत्री से भी मिले जयशंकर

'कॉम्पैक्ट' पहल का उद्देश्य सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में परिवर्तनकारी बदलाव लाना है, जिसे फरवरी में मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता के बाद शुरू किया गया था।जयशंकर ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट से भी मुलाकात की और प्रगाढ़ द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। जयशंकर ने 'एक्स' पर कहा, ''भारत-अमेरिका ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत बनाने के अवसरों के बारे में बात की।''

अमेरिकी रक्षा मंत्री से भी की मुलाकात

विदेश मंत्री ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ भी एक अलग बैठक की। जयशंकर ने कहा, ''भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सार्थक बातचीत हुई।'' जयशंकर रुबियो के निमंत्रण पर 30 जून से 2 जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।


from https://ift.tt/StgXQoJ

Tuesday, July 1, 2025

नए आपराधिक कानूनों के तहत दिल्ली पुलिस ने कितने दर्ज किए मामले? जानें रिकॉर्ड

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि उनके सभी कर्मियों को नए आपराधिक कानूनों के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और पुलिस ने पिछले वर्ष इन्हें सफलतापूर्वक लागू किया है।अरोड़ा ने किंग्सवे कैंप में स्थित नई पुलिस लाइन में चौथे ‘कमिश्नरेट दिवस’ पर आयोजित समारोह में कहा कि पिछले साल आज ही के दिन लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के तहत 2.5 लाख से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 62,000 से अधिक आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस बल ने 2024 में मादक पदार्थों और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान तेज कर दिया।पुलिस आयुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष 9,200 करोड़ रुपये मूल्य के 26,000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए गए, सात अपराधियों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है, और 4.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।कार्यक्रम में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि थे। उन्हें इस अवसर पर सलामी दी गई। उपराज्यपाल ने पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।अपने संबोधन में सक्सेना ने शहर के दो करोड़ से अधिक निवासियों की सुरक्षा में लगातार प्रयासों के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की। उन्होंने पुलिस बल की बढ़ती तकनीकी क्षमता की प्रशंसा की और साइबर अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध अप्रवास और मानव तस्करी से निपटने में इसकी भूमिका का जिक्र किया।उपराज्यपाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने देश के बेहतरीन पुलिस बलों में से एक होने का गौरव हासिल किया है। अपराध की रोकथाम में प्रौद्योगिकी का उपयोग, स्मार्ट पुलिस बूथ और जीरो एफआईआर पंजीकरण जैसे कदम सराहनीय हैं।'


from https://ift.tt/uR2oQP6

Monday, June 30, 2025

मंत्री को ही गड़बड़ गाड़ी भेज दी, असीम अरुण ने वाराणसी पुलिस आयुक्त को कार्रवाई के लिए भेजी चिट्ठी

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: पूर्व पुलिस अधिकारी और योगी सरकार में की एक चिट्ठी बड़ी तेजी से वायरल हुई। दौरे पर आए असीम अरुण को जो गाड़ी दी गई थी, उसमें एक नीली लाइट को लेकर मंत्री जी भड़क गए।पुलिस आयुक्त वाराणसी को भेजी गई चिट्ठी में मंत्री असीम अरुण ने वैधानिक कार्रवाई के साथ ही अगली बार से मानक के विरुद्ध गाड़ी न भेजने को कहा। पुलिस आयुक्त वाराणसी के कार्यालय ने भी चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है।

गाड़ी पर लगी छोटी सी नीली बत्ती पर भड़के मंत्री

दरअसल, सामाजिक न्याय मंत्री असीम अरुण (BHU) परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने बनारस आए थे। इसी दौरे के लिए उनके लिए एक इनोवा कार स्थानीय प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई थी। भेजी गई गाड़ी का नम्बर UP 65 QT 9650 था। इस गाड़ी के बोनट पर एक छोटी सी नीली बत्ती लगी थी। पूर्व पुलिस अधिकारी रहे असीम अरुण इसे देख कर भड़क गए और बेहद सख़्त लहजे में पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिख दी। चिट्ठी लिख कर असीम अरुण ने बाकायदा इस गाड़ी का चालान करने को कहा। इतना ही नही मंत्री असीम अरुण ने आगे से मानक विरुद्ध गाड़ी न भेजने के लिए भी सख्त लहजे में कह दिया। चिट्ठी के मिलने की पुष्टि के कार्यालय ने भी की है ।


from https://ift.tt/8fOgoIr

Sunday, June 29, 2025

गर्म रोटियां बनाया करो! ठंडी रोटी पर पत्नी से रात में झगड़ा पति, सुबह उठा तो फंदे पर झूलती मिली लाश

कौशंबी: पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के पलरा गांव में से क्षुब्ध होकर रविवार की सुबह एक विवाहिता ने फांसी के फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया है। सोकर उठे परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतारा और घटना की जानकारी पुलिस में दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।गांव निवासी कुशल कुमार जो बर्फ की फेरी लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की शाम वह भोजन करने बैठा तो पत्नी नीरा देवी ने उसे कुछ देर पहले बनाई परोस दिया। जिस पर उसने कहा कि खाना खाने से ठीक पहले गर्मा गरम रोटियां बनाया करों। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया।बात इतनी बढी कि पत्नी नाखुश होकर कमरें में जाकर सो गई। इधर कुशल और उसके तीनों बच्चों ने भोजन के उपरांत वह भी अपने अपने कमरे में जाकर सो गए। सुबह सोकर उठे पति ने पत्नी के कमरे में जाकर देखा तो कमरें में चुल्ले के सहारे उसका शव लटकता पाया। जिसे देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गई और वह चीख मार मारकर रोने लगा।रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन शव को फंदे से नीचे उतार कर घटना की जानकारी में दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई करते जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने बताया, घटना जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दिया है।


from https://ift.tt/VpmK3OH

Saturday, June 28, 2025

बेचारे गहलोत, सचिन पायलट ने कभी... राजस्थान BJP के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने जानें क्या कह दिया

जयपुर: राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम भजनलाल के खिलाफ षड्यंत्र वाले बयान से सियासत में खलबली मची हुई हैं। गहलोत के बयान के बाद अब बीजेपी उन पर लगातार बरस रही है। इस बीच राजस्थान के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने गहलोत पर जमकर तीखा तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत के खिलाफ तो उनकी पार्टी के नेता ही षड्यंत्र करते हैं। उन्होंने इसको लेकर सचिन पायलट के नाम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गहलोत जब सीएम थे, तो उनकी कुर्सी को कभी स्थिरता नहीं मिली।

बेचारे गहलोत कभी पांच साल चैन से कुर्सी पर बैठ भी नहीं पाए

जोधपुर में गहलोत के दिए बयान के बाद बीजेपी उन पर जमकर भड़की हुई। इसको लेकर बीजेपी चीफ मदन राठौड़, राज्यवर्द्धन सिंह, दीया कुमारी, झाबर सिंह खर्रा, घनश्याम तिवाड़ी समेत कई बीजेपी नेताओं के तीखे पलटवार सामने आए हैं। इस बीच बीजेपी प्रभारी ने कहा कि बेचारे गहलोत कभी पांच साल चैन से कुर्सी पर बैठ भी नहीं पाए। सचिन पायलट ने उनकी कुर्सी पर इतने कांटे लगाए कि वह आराम से नहीं बैठ सके। उन्होंने ने कहा कि गहलोत को आज भी सपने में षड्यंत्र ही नजर आते हैं, क्योंकि कांग्रेस में षड्यंत्र रचने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद षड्यंत्रों के बीच राजनीति करता है, वही हर जगह षड्यंत्र देखता है। हमारे संगठन में न तो ऐसी राजनीति होती है, न हम उसे स्वीकार करते हैं।

हम 5 साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करते हैं

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में एक बार मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो उसके खिलाफ साजिश रचना भाजपा की कार्य संस्कृति में नहीं है। हम 5 साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करते हैं, बीच में किसी को उकसाकर उन्हें हटाना हमारी फितरत नहीं है। यह संस्कार कांग्रेस में है, हमारे में नहीं। उन्होंने सरदार पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें 15 में से 12 वोट मिले थे, लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी नेहरू ने छीन ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी दो विधान, दो संविधान के खिलाफ चिल्लाते रहे, लेकिन उन्हें जेल में मरवा दिया गया, यह सब कांग्रेस की देन है।

गहलोत ने सीएम को हटाने के लिए यह दिया था बयान

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के दौरे पर प्रदेश की सियासत में खलबली पैदा करने वाला बयान दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि दिल्ली और राजस्थान में कुछ लोग इसकी प्लानिंग कर चुके हैं, लेकिन भजनलाल इसे समझ नहीं पा रहे। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा, हम बार-बार उन्हें समझा रहे हैं। पहली बार एक नए नौजवान को चार्ज मिला है। पहली बार विधायक बने और सीधे मुख्यमंत्री बन गए, कितनी बड़ी बात है। इनको मेंटेन रखें, बार-बार बदलने से क्या फायदा?


from https://ift.tt/sglqE2S

Friday, June 27, 2025

बाप रे! STF ने ₹7000000 के गांजे के साथ 3 तस्करों को धरा, उड़िसा से बहराइच में होनी थी सप्लाई

अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: ने सुलतानपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात के पास से एक कंटेनर में छिपाकर ले जाए जा रहे 5 क्विंटल गांजे को जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।शुक्रवार सुबह 10 बजे मुखबिर की सूचना पर ने कार्रवाई की। टीम में एसआई अमित तिवारी, एसआई विद्या सागर उर्फ पहलवान, दीवान अमित सिंह, दिवान स्वरूप पांडेय और चालक सुखबीर शामिल थे। कंटेनर की तलाशी में 22 शादी कार्ड के पेपर रोल के बीच 13 पैकेट में गांजा छिपा मिला।हरियाणा, राजस्थान और गोंडा के हैं तस्करपकड़े गए तीन तस्करों में हरियाणा के पलवल के नोमान (34), राजस्थान के भरतपुर के अकरम खान (27) और गोंडा के रवि मिश्रा (25) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि वे गांजे को उड़ीसा से बहराइच ले जा रहे थे। तस्करों को प्रति किलो 800 रुपये भाड़ा मिलता था। 5 क्विंटल के लिए उन्हें 4 लाख रुपये एडवांस में मिले थे।STF कर रही बड़े नेटवर्क की जांचदेहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि एसटीएफ की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। एसटीएफ के पीछे के बड़े नेटवर्क की जांच कर रही है।


from https://ift.tt/jtbsCOl

Thursday, June 26, 2025

हिंदी भाषा को लेकर क्या बोले अमित शाह? विदेशी भाषा पर भी दे डाली सलाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री ने गुरुवार को कहा कि विगत कुछ दशकों में भाषा को भारत को तोड़ने का जरिया बनाया गया, लेकिन इस प्रयास में सफलता नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भारतीय भाषाएं देश को एकजुट करने का सशक्त माध्यम बनें। केंद्र सरकार के आधिकारिक भाषा विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह में शाह ने कहा कि हिंदी किसी भारतीय भाषा की विरोधी नहीं है, बल्कि यह सभी भारतीय भाषाओं की सखी है और देश में किसी विदेशी भाषा का विरोध नहीं होना चाहिए।कुछ दशकों में भाषा को भारत को तोड़ने का जरिया बनाया गया ने कहा कि देश का प्रशासन राष्ट्र की भावना के अनुरूप होना चाहिए और भारतीय भाषाओं के स्वाभिमान के लिए प्रशासनिक कार्य भी भारतीय भाषाओं में किए जाने चाहिए। शाह ने दावा किया कि विगत कुछ दशकों में भाषा को भारत को तोड़ने का जरिया बनाया गया, लेकिन इस प्रयास में सफलता नहीं मिली। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी भाषाएं भारत को एकजुट करने का एक सशक्त माध्यम बनें। उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग इस प्रयास की दिशा में काम करेगा। गृह मंत्री ने सभी राज्य सरकारों से चिकित्सा और इंजीनियरिंग शिक्षा स्थानीय भाषा में प्रदान करने की पहल का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सभी राज्य सरकारों को प्रशासनिक कामकाज में भारतीय भाषाओं का उपयोग करने में मदद करेगा। गृह मंत्री ने कहा कि मेरा पूर्ण विश्वास है कि हिंदी किसी भी भारतीय भाषा की विरोधी नहीं हो सकती। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है।हिंदी और अन्य भाषाएं भारतीय संस्कृति के स्वाभिमान को बढ़ाती हैंशाह ने कहा कि हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं मिलकर देश की संस्कृति के स्वाभिमान को और बढ़ा सकती हैं। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि गुलामी की मानसिकता से सभी को मुक्ति मिलनी चाहिए और जब तक कोई व्यक्ति अपनी भाषा पर गर्व नहीं करेगा या अपनी भाषा में अपनी बात नहीं कहेगा, तब तक वह व्यक्ति गुलामी की मानसिकता से मुक्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि किसी भाषा का विरोध नहीं है। किसी विदेशी भाषा का विरोध नहीं होना चाहिए, लेकिन अपनी भाषा का गौरव बढ़ाने की ललक होनी चाहिए। अपनी भाषा बोलने की ललक होनी चाहिए, अपनी भाषा में सोचने की ललक होनी चाहिए। शाह ने कहा कि जहां तक देश का सवाल है, भाषा सिर्फ संचार का माध्यम नहीं है, यह राष्ट्र की आत्मा है।जेईई, नेट, सीयूईटी जैसी परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित हो रहीं शाह ने कहा कि भारतीय भाषाओं को जीवंत रखना और उन्हें समृद्ध बनाना महत्वपूर्ण है। हमें आने वाले दिनों में सभी भारतीय भाषाओं, विशेषकर राजभाषा के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि जेईई, नीट, सीयूईटी जैसी प्रवेश परीक्षाएं अब 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अब केवल हिंदी और अंग्रेजी के बजाय 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है।


from https://ift.tt/bBhRdjT

Wednesday, June 25, 2025

महाराष्ट्र में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! अब घर का बिजली बिल कम होगा, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा ऐलान

मुंबई: महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य में बिजली की दरें कम होने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उनके पास ऊर्जा मंत्रालय भी है। पहले की सरकार में बिजली के बिलों को लेकर काफी विवाद हुआ था। खासकर महाविकास अघाड़ी सरकार के समय कोरोना के बाद बिजली के बिलों में भारी इजाफा हो गया था। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई थी। अब भी बिजली के दरें वैसी ही हैं। लेकिन अब आम लोगों को राहत मिलने वाली है। राज्य में हर साल बिजली की दरें कम होंगी। पहले साल में ही 10% की कमी आएगी और 5 सालों में 26% तक बिजली की दरें कम हो जाएंगी। मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा की है।आखिर क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने?मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है! राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि पहले साल में 10% और फिर धीरे-धीरे 5 सालों में 26% तक बिजली की दरें कम होंगी। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य विद्युत नियामक आयोग (MERC) को धन्यवाद दिया है। क्योंकि उन्होंने महावितरण की याचिका पर यह फैसला दिया है। सभी को मिलेगी राहतदेवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि आमतौर पर पहले 10 फीसदी बिजली दरें बढ़ाने की याचिकाएं आती थीं। लेकिन, राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि महावितरण ने बिजली दरें कम करने के लिए याचिका दायर की। उसी पर MERC ने यह आदेश दिया। इस आदेश का लाभ घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक ग्राहकों सहित सभी श्रेणियों को मिलेगा। राज्य में 100 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करने वालों की संख्या 70 प्रतिशत है। उनके लिए दरें 10 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी।किसानों को सबसे ज्यादा फायदाकिसानों को दिन में बिजली मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले समय में बिजली खरीदने के समझौतों में हरित ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इससे बिजली खरीदने का खर्च कम होगा। इसलिए महावितरण दरें कम करने का प्रस्ताव रख पाई। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें यह खबर राज्य के लोगों को बताते हुए खुशी हो रही है।


from https://ift.tt/FgnbHQ8

Tuesday, June 24, 2025

इटावा में कथावाचक की पिटाई और बाल काटने का मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, यादव के नाम पर हुआ था बवाल

अभय सिंह राठौड़, इटावा: के इटावा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां की जाति को लेकर ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की और बाल काट दिए है। कथावाचक पर खुद को ब्राह्मण बताकर कथा सुनाने का आरोप लगाया है, जबकि वह यादव जाति का निकला है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। इटावा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दरअसल 23 जून को मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम को सुबह 8:24 बजे एक ट्वीट संज्ञान में आया था, जिसमें एक कथावाचक के साथ अभद्रता और बाल काटे जाने का वीडियो जुड़ा था। ट्वीट का संज्ञान लेकर इसे तत्काल इटावा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस मामले की जांच में सामने आया कि यह घटना 21 जून को बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दादरपुर की है, जहां भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इटावा के सिविल लाइन निवासी कथावाचक मुकुट मणि यादव ने कथा सुनाई थी।

ब्राह्मण बताकर कथा सुनाने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप था कि मुकुट मणि ने खुद को ब्राह्मण बताकर कथा की शुरुआत की थी, जबकि वो यादव जाति के है। इस पर ग्रामीणों ने कथावाचक मुकुट मणि यादव और उसके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ मारपीट की, अभद्रता की और दोनों के बाल काट दिए है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पीड़ित संत कुमार यादव की तहरीर पर 23 जून को धारा 115(2), 309(2), 351(2), 352 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो और स्थानीय जांच के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान इटावा निवासी 21 वर्षीय आशीष तिवारी, 19 वर्षीय उत्तम अवस्थी, 24 वर्षीय प्रथम दुबे और 30 वर्षीय निक्की अवस्थी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक निक्की नाम के युवक ने ही बाल काटे थे। चारों आरोपियों को 24 जून को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी इटावा ने बताया कि बकेवर थानाक्षेत्र के दादरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें भागवत कथा के बाद ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों के साथ अभद्रता की और उनके बाल काट दिए हैं। इस वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया है। मामले का संज्ञान लेकर वीडियो के आधार पर पीड़ित की पहचान की गई है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी निक्की अवस्थी को गिरफ्तार किया गया है। निक्की अवस्थी ही वीडियो में बाल काटते दिख रहा है। इसे जेल भेजकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


from https://ift.tt/gdQlXZ9

Monday, June 23, 2025

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर BJP MLA फतेह बहादुर सिंह का भयानक एक्सीडेंट, हाथ टूटा और दो गार्ड घायल

प्रमोद पाल, गोरखपुर: में गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम एक हादसे में पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह घायल हो गए। वे निजी कार्य से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार भी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में विधायक गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं उनके दो सुरक्षा गार्ड सहित ड्राइवर के भी घायल होने की सूचना है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन विधायक की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे कैंपियरगंज क्षेत्र से 7 बार के विधायक और सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह किसी कार्य से लखनऊ की ओर जा रहे थे, कि सिकरीगंज के पास स्थित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस पर जैसे ही उनकी KIA गाड़ी पहुंची, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी साइड ली। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ी में लगा एयर बैग खुल गया, जिससे हादसा बड़ा होने से बच गया।

विधायक फतेह बहादुर सिंह का हाथ टूटा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां विधायक की हालत गंभीर थी, उनका बायां हाथ फैक्चर बताया जा रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं विधायक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनो में हाहाकार मच गया, यही स्थिति उनके विधानसभा क्षेत्र में भी रही। समर्थकों को जैसे ही अपने विधायक के घायल होने की सूचना मिली, सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।

पूर्व सीएम के बेटे हैं फतेह बहादुर सिंह

फतेह बहादुर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं। और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से विधायक है, उनकी पत्नी कल्पना सिंह भी बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष है।


from https://ift.tt/iFby9cr

Sunday, June 22, 2025

बलिया खाद्यान्न घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 19 साल से फरार चल रहा पूर्व खंड विकास अधिकारी वाराणसी से गिरफ्तार

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित में ईओडब्ल्यू को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। (ईओडब्ल्यू) वाराणसी ने करीब 19 वर्षों से फरार चल रहे तत्कालीन खंड विकास अधिकारी दयाराम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी रविवार को के करमजीतपुर इलाके से की गई है। यह मामला उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि यह घोटाला लंबे समय से चर्चा में रहा और जनता की गाढ़ी कमाई से जुड़े करोड़ों रुपये के गबन का मामला है।

क्या है बलिया खाद्यान्न घोटाला?

वर्ष 2002 से 2005 के बीच केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत में गांवों में विकास कार्य कराए जाने थे। इनमें मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, सीसी रोड और पुलिया निर्माण शामिल थे, लेकिन जांच में सामने आया कि अधिकांश कार्य या तो अपूर्ण रहे या मानक के अनुरूप नहीं किए गए। मजदूरों को खाद्यान्न नहीं दिया गया और फर्जी मस्टर रोल तैयार कर करोड़ों रुपये निकाले गए। इस घोटाले में अकेले दयाराम विश्वकर्मा पर 27 लाख से अधिक की सरकारी राशि और खाद्यान्न गबन करने का आरोप है।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

दयाराम विश्वकर्मा पर बलिया के थाना बांसडीह और थाना रेवती में IPC की गंभीर धाराओं समेत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्ष 2022 में जिला विकास अधिकारी, सुल्तानपुर के पद से सेवानिवृत्त हो चुका है और फरारी के दौरान उसने अपना पता बदलकर वाराणसी के करमजीतपुर इलाके में छिपकर रहना शुरू कर दिया था। ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने सुराग मिलने पर 22 जून की सुबह 11 बजे उसे उसके निवास स्थान के पास से गिरफ्तार कर लिया।

अब तक 13 लोगों की भूमिका मिली

इस घोटाले में कुल 13 लोगों की संलिप्तता पाई गई है, जिनमें से कई अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दयाराम विश्वकर्मा भी इस घोटाले के मुख्य अभियुक्तों में से एक है। गिरफ्तार आरोपी को वाराणसी की अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


from https://ift.tt/MZsADmN

Saturday, June 21, 2025

यशस्वी की ये एक गलती टीम इंडिया पर भारी ना पड़ जाए! बुमराह का तो दिल ही टूट गया

लीड्स: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ ही यशस्वी ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, लेकिन फील्डिंग के दौरान उनसे से एक ऐसी गलती हो गई, जिसके कारण वह हीरो से विलेन बन सकते हैं। दरअसल यशस्वी ने इंग्लैंड के लिए क्रीज पर सेट हो चुके ओली पोप का एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इस कैच के छूटने के बाद जसप्रीत बुमराह बुरी तरह से हताश हो गए।घटना पारी के 31वें ओवर की आखिरी गेंद की है। ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ओली पोप को लगभग शिकार बना लिया था, लेकिन तीसरे स्लिप में खड़े यशस्वी कैच को नहीं लपक पाए। इसके कारण ओली पोप को एक बड़ा जीवनदान मिल गया। ओली पोप का जब कैच छूटा था तो वह 77 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान के बाद ओली पोप और भी ज्यादा सतर्क होकर बल्लेबाजी करने लगे।टीम इंडिया को भारी न पड़ जाए यशस्वी की गलतीओली पोप इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें अगर मौका मिलता है तो फिर वह बड़ी पारी खेलते हैं। ऐसे में यशस्वी के द्वारा छोड़ा गया ओली पोप का कैच कहीं टीम इंडिया पर भारी न पड़ जाए। क्योंकि इससे पहले बुमराह की गेंद पर ही ने बेन डकेट का कैच छोड़ा था। डकेट उस समय 15 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 62 रनों की पारी खेली।टीम इंडिया ने बनाए पहली पारी में 471 रनइंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए , शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दमदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी बैटिंग में रंग नहीं जमा पाए, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन बनाने में सफल रही।


from https://ift.tt/BYVmgdu

Friday, June 20, 2025

राहुल गांधी के जन्मदिन के अगले दिन अनिल विज ने क्या दी सलाह? कांग्रेस नेता को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता

अंबाला: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन के एक दिन बाद हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता ने हमला बोला। अनिल विज ने शुक्रवार को राहुल गांधी को एक सलाह दी। उन्होंने कांग्रेस नेता को पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया और कहा कि उन्हें कांग्रेसियों को बस में भरकर पाकिस्तान ले जाना चाहिए। विज ने क्या कहा?हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं। जिस तरह से हमारे देश में हमारे प्रवक्ताओं के बयान चलते हैं। उसी तरह पाकिस्तान में कांग्रेस प्रवक्ताओं के बयान चलते हैं। पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री ने माना है कि भारत ने उनके बेस कैंप को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन राहुल गांधी नहीं मान रहे। मैं इतना ही कहूंगा कि आप राहुल गांधी से कहें कि कांग्रेसियों की बस भरकर पाकिस्तान ले जाएं और वहां जा जाकर उन्हें दिखाकर लाएं कि हिंदुस्तान ने किस तरह से पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए हैं। पर भी हमला बोलाअनिल विज ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का सत्यानाश इन्हीं (तेजस्वी यादव) की पार्टी ने किया है, जब तक वे सत्ता में रहे। अब उनकी सत्ता से बाहर होने की कसक दिखाई दे रही है। नीतीश कुमार और एनडीए ने बिहार को बदला है। पहले कोई बाहर नहीं निकलता था और अब रात को हर कोई वहां बाहर निकल सकता है। बिहार का माहौल पूरी तरह सुरक्षित है। मैं खुद पटना जाकर आया हूं और आधी रात को गयाजी जाकर आया हूं। यह नीतीश कुमार का जादू है।कांग्रेस पर निशानाहरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राज कुमार त्यागी की ओर से गन पॉइंट पर जमीन जोतने का काम रुकवाए जाने पर विज ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस काम में माहिर हैं। उनका इतिहास निकाल कर देख लो, उन्होंने किस-किस तरह के गुल खिलाए हैं। दादागिरी, गुंडागर्दी सब उन्हीं के आशीर्वाद से हो रही है। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवरों के रिफ्रेशर कोर्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सोच रहे हैं कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर ड्राइवरों को रिफ्रेशर कोर्स करवाएं जाएं। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर बड़ी जिम्मेदारी से हरियाणा के हजारों-लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं।


from https://ift.tt/Ywbv1Uy

Thursday, June 19, 2025

बुलंदशहर में अवैध प्लॉटिंग पर चला BDA का बुलडोज़र, 15 बीघा क्षेत्रफल में काटी जा रही थी फर्जी कॉलोनी

वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अवैध रूप से कटी जारी कॉलोनी को लेकर सख्त नजर आ रहा है। तो वहीं बुलंदशहर में भी आज विकास प्राधिकरण द्वारा अभियान चला कर अवैध रूप से काटी जा रही है कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माण को बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्तागण एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा एवं थाना कोतवाली फोर्स की उपस्थिति में ध्वस्त सील किया गया।जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जहांगीराबाद में विकास प्राधिकरण अधिकारी द्वारा अवैध रूप से काटी जा रहे हैं कॉलोनीयों को लेकर अभियान चलाते हुए गांव गहना रोड निकट अनाज मन्डी आनन्द सिंघल की स्थल पर लगभग 11 बीघा में एवं लाला कलूटी और निरंजन की स्थल पर लगभग 1.5 बीघा एवं महेश चन्द, सुन्दर चन्द, विनोद की स्थल पर लगभग 2.5 बीघा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। विकास प्राधिकरण की सचिव ज्योत्सना यादव जानकारी देते हो बताया कि शासन के आदेश के अनुसार अवैध कॉलोनी प्लॉट बिना नक्शे पास कराई जो काट रहे हैं। उनके खिलाफ शासन की गाइड लाइन के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। हम सब लोगों से यह अपील करते हैं। कोई भी व्यक्ति अपना पैसा बिना अप्रूवल कॉलोनी में वेस्ट ना करें। प्लॉट ना खरीदे मकान ना खरीदे जो कॉलोनी विकास प्राधिकार द्वारा पास हो उसको ही खरीदे, जिससे उन्हें आगे भविष्य में कोई परेशानी ना हो।


from https://ift.tt/ftpoYuC

Wednesday, June 18, 2025

यूरेनियम संवर्धन क्या है जिसे लेकर निशाने पर है ईरान, जानें परमाणु बम बनाने में कैसे होता है इसका इस्तेमाल

तेहरान/कैनबरा: पिछले हफ्ते के उत्तरार्ध में इजराइल ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों नतांज, इस्फहान और फोर्डो को निशाना बनाया, जिसमें कई ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। ये ठिकानें बहुत ज्यादा मजबूत और ज्यादातर जमीन की गहराई में बंकर में बने हुए हैं। हमले में इन ठिकानों को हुए नुकसान को लेकर विरोधाभासी खबरें आ रही हैं। इजरायल का दावा है कि उसने ईरानी परमाणु सुविधाओं को बहुत नुकसान पहुंचाया है, जबकि ईरान इससे इनकार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बयानों में भी विरोधाभास देखने को मिल रहा है।नतांज और फोर्डो वे ठिकाने हैं जहां पर ईरान यूरेनियम संवर्धित करता है जबकि इस्फहान कच्चा माल उपलब्ध कराता है, इसलिए इन स्थलों को कोई भी क्षति ईरान की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को सीमित कर देगी। लेकिन यूरेनियम संवर्धन वास्तव में क्या है और यह चिंता का विषय क्यों है? यूरेनियम को ''संवर्धित'' करने का क्या मतलब है, यह समझने के लिए आपको यूरेनियम आइसोटोप और अणु विखंडन प्रतिक्रिया में उसको विभाजित करने के बारे में थोड़ा जानना होगा।

आइसोटोप क्या है?

सभी पदार्थ अणुओं से बने होते हैं, और ये अणु प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन से बने होते हैं। प्रोटॉन की संख्या ही परमाणुओं को उनके रासायनिक गुण प्रदान करती है, जो विभिन्न रासायनिक तत्वों को अलग करती है। अणुओ में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संख्या बराबर होती है। उदाहरण के लिए, यूरेनियम में 92 प्रोटॉन होते हैं, जबकि कार्बन में छह होते हैं। हालांकि, एक ही तत्व में न्यूट्रॉन की संख्या अलग-अलग हो सकती है, जिससे तत्व के अलग-अलग संस्करण बनते हैं जिन्हें आइसोटोप कहते हैं। रासायनिक प्रतिक्रियाओं के लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती, लेकिन उनकी नाभिकीय प्रतिक्रियाएं बहुत भिन्न हो सकती हैं।

यूरेनियम-238 और यूरेनियम-235 के बीच अंतर

जब हम यूरेनियम का खनन करते हैं तो इसका 99.27 प्रतिशत हिस्सा यूरेनियम-238 होता है, जिसमें 92 प्रोटॉन और 146 न्यूट्रॉन होते हैं। केवल 0.72 प्रतिशत हिस्सा यूरेनियम-235 होता है, जिसमें 92 प्रोटॉन और 143 न्यूट्रॉन होते हैं (शेष 0.01 प्रतिशत अन्य आइसोटोप होते हैं)। परमाणु बिजली बनाने वाले रिएक्टर या हथियारों के लिए, हमें आइसोटोप अनुपात को बदलने की आवश्यकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दो मुख्य यूरेनियम आइसोटोप में से केवल यूरेनियम-235 ही विखंडन श्रृंखला प्रतिक्रिया का समर्थन कर सकता है: एक न्यूट्रॉन एक परमाणु को विखंडित करता है, जिससे ऊर्जा उत्पन्न होती है और कुछ और न्यूट्रॉन, अधिक विखंडन का कारण बनते हैं, और इसी तरह यह श्रृंखला चलती है। इस श्रृंखलागत अभिक्रिया से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलती है। परमाणु हथियार में, लक्ष्य यह होता है कि यह श्रृंखलागत अभिक्रिया सेकेंड के एक अंश में घटित हो, जिससे परमाणु विस्फोट हो। असैन्य नागरिक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में श्रृंखलागत अभिक्रिया को नियंत्रित किया जाता है। परमाणु ऊर्जा संयंत्र वर्तमान में दुनिया की नौ प्रतिशत बिजली का उत्पादन करते हैं। परमाणु अभिक्रिया का एक और महत्वपूर्ण असैन्य उपयोग विभिन्न रोगों के निदान और उपचार के लिए परमाणु चिकित्सा में उपयोग किए जाने वाले आइसोटोप का उत्पादन करना है।

फिर परमाणु संवर्धन क्या है ?

यूरेनियम को 'संवर्धित' करने का अभिप्राय है कि प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्व में बदलाव करना और यूरेनियम-238 को हटाते हुए यूरेनियम-235 के अनुपात को बढ़ाना। ऐसा करने के कुछ तरीके हैं (ऑस्ट्रेलिया के नए आविष्कारों सहित), लेकिन व्यावसायिक रूप से, संवर्धन वर्तमान में सेंट्रीफ्यूज के माध्यम से किया जाता है। ईरान के परामणु संयंत्रों में यूरेनियम संवर्धन की यही तकनीक इस्तेमाल की जा रही है। सेंट्रीफ्यूज इस तथ्य का इस्तेमाल करते हैं कि यूरेनियम-238, यूरेनियम-235 से लगभग 1 प्रतिशत भारी होता है। ये सेंट्रीफ्यूज यूरेनियम (गैस के रूप में) लेते हैं और रोटर का उपयोग करके इसे प्रति मिनट 50,000 से 70,000 की दर से घुमाते हैं, सेंट्रीफ्यूज की बाहरी दीवारें 400 से 500 मीटर प्रति सेकंड की गति से घूमती हैं। यह काफी हद तक 'सलाद स्पिनर' की तरह काम करता है जो पानी को किनारे की ओर फेंकता है जबकि सलाद बीच में रहता है। भारी यूरेनियम-238 सेंट्रीफ्यूज के किनारों पर चला जाता है, जिससे यूरेनियम-235 बीच में रह जाता है।इस घूर्णन प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है, जिससे यूरेनियम-235 का प्रतिशत बढ़ता है। अधिकांश असैन्य परमाणु रिएक्टर ''कम संवर्धित यूरेनियम'' का उपयोग करते हैं जिसे तीन से पांच प्रतिशत के बीच संवर्धित किया जाता है। इसका अभिप्राय है कि इस्तेमाल कुल यूरेनियम का केवल तीन से पांच प्रतिशत यूरेनियम-235 होता। यह एक श्रृंखला अभिक्रिया को बनाए रखने और बिजली बनाने के लिए पर्याप्त है।

परमाणु हथियार बनाने के लिए कितना संवर्धित यूरेनियम चाहिए?

विस्फोटक श्रृंखला अभिक्रिया के लिए यूरेनियम-235 को उस स्तर से कहीं अधिक सांद्रित करने की आवश्यकता होती है, जिसका उपयोग हम बिजली या दवाइयां बनाने वाले परमाणु रिएक्टर में करते हैं। तकनीकी रूप से, परमाणु हथियार नमूने में 20 प्रतिशत यूरेनियम-235 (जिसे 'अत्यधिक संवर्धित यूरेनियम' के रूप में जाना जाता है) से बनाया जा सकता है, लेकिन जितना अधिक यूरेनियम संवर्धित होगा, हथियार उतना ही छोटा और हल्का हो सकता है। परमाणु हथियार वाले देश लगभग 90 प्रतिशत संवर्धित 'हथियार-श्रेणी' यूरेनियम का उपयोग करते हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अनुसार, ईरान ने बड़ी मात्रा में यूरेनियम को 60 प्रतिशत तक संवर्धित किया है। इस प्रकार यूरेनियम 235 को 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत संवर्धित करना वास्तव में उस प्रारंभिक 60 प्रतिशत तक पहुंचने से कहीं ज्यादा आसान है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पूरे नमूने में यूरेनियम-238 का स्तर कम होता जाता है। यही कारण है कि माना जा रहा है कि ईरान द्वार परमाणु हथियार बनाने का अत्यधिक खतरा है। इसीलिए यूरेनियम संवर्धन के लिए सेंट्रीफ्यूज तकनीक को गुप्त रखा जाता है।


from https://ift.tt/71frOdV

Tuesday, June 17, 2025

ओबीसी मामले में ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका, कलकत्ता हाईकोर्ट ने नई अधिसूचना पर रोक लगाई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सरकार को से बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को ओबीसी की नई सूची के संबंध में राज्य की ओर से प्रकाशित सभी अधिसूचनाओं पर अंतरिम रोक लगा दी। यह आदेश 31 जुलाई तक लागू रहेगा। ओबीसी सूची को लेकर मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को कलकत्ता हाईकोर्ट में होगी। यह मामला जस्टिस तपोब्रत चक्रवर्ती और जस्टिस राजशेखर मंथा की बेंच में आया था। सोमवार को राज्य ने पोर्टल खोलकर सभी विभागों से जाति प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आवेदन मांगा था। हाईकोर्ट ने उस पर भी रोक लगाने का आदेश दिया।क्या है मामला?दरअसल ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द करने के मामले में आवेदक ने दावा किया था कि हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार सर्वेक्षण नहीं किया गया। राज्य और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने तर्क दिया कि सर्वेक्षण सभी नियमों के अनुसार किया गया था और इसकी रिपोर्ट पेश की गई थी। सोमवार को खंडपीठ सर्वेक्षण पद्धति समेत सभी दस्तावेज देखना चाहती है। हालांकि वादी के वकीलों ने दावा किया कि सर्वे के संबंध में कोई अधिसूचना प्रकाशित नहीं की गई। सरकार की तरफ से दिया तर्कआयोग के वकील ने कहा कि सर्वेक्षण न्यायालय के सभी आदेशों के अनुरूप किया गया था। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को विधानसभा सत्र में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि न्यायालय के आदेश पर पिछड़े समुदायों की नई सूची तैयार की गई है। कुछ दिन पहले पिछड़ा वर्ग विकास आयोग ने एक विशिष्ट सूची प्रकाशित की थी कि किन जनजातियों को ओबीसी के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसमें 140 समुदायों की पहचान ओबीसी के रूप में की गई थी।12 लाख ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द कर दिए थेसंयोग से 22 मई 2024 को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य में लगभग 12 लाख ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द कर दिए थे। न्यायालय ने कहा था कि 2010 के बाद ओबीसी प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ताओं की जो सूची तैयार की गई थी, वह पिछड़ा वर्ग अधिनियम 1993 के विरुद्ध थी।


from https://ift.tt/xtujlDO

Monday, June 16, 2025

गंजे सिर पर बाल सिर्फ 1300 रुपये में.. हैदराबाद के पुराने शहर में खास काउंटर, कतार में खड़े लोग

हैदराबाद: गंजापन उन सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जो वर्तमान में युवाओं को परेशान कर रही है। बदलती जीवनशैली, खान-पान की आदतों और तनाव के कारण गंजापन एक समस्या बन गई है। गंजापन सिर्फ शारीरिक बदलाव नहीं है.. बल्कि लोगों के आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका खासा असर पड़ता है। कम उम्र में बाल झड़ना और बुढ़ापे का आभास कई लोगों को परेशान कर रहा है। इस वजह से कई लोग शादी भी नहीं करना चाहते। इस समस्या का फायदा उठाकर कुछ लोग धोखाधड़ी कर रहे हैं। कम समय में बाल उगाने का दावा कर नकली उत्पाद बेचने और हजारों रुपये वसूलने वाले धोखाधड़ी के मामले हाल ही में बढ़े हैं। हाल ही में हैदराबाद के पुराने शहर में एक बार फिर ऐसी धोखाधड़ी सामने आई है।क्या है पूरा मामला?हमारे सहयोगी तेलुगु समयम के मुताबिक, दिल्ली के एक गिरोह ने हैदराबाद के पुराने शहर के कुली कुतुब शाही स्टेडियम में 'हम गंजे सिर पर बाल उगाएंगे' का विज्ञापन देकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की। सोशल मीडिया पर दो दिनों तक इलाज करने का विज्ञापन देने के बाद हजारों लोग इस कार्यक्रम में उमड़ पड़े। यह अभियान दिल्ली के सलमान स्टार उर्फ सलमान दिल्लीवाला के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। स्टेडियम में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। कुछ लोग सिर मुंडवाकर इलाज के लिए बाहर आए। उन्होंने 'तैलम (जड़ीबुड़ी) नामक एक तेल दिया, जो एक पेड़ से लिया गया था और दावा किया कि यदि आप इसे उन जगहों पर लगाते हैं, जहां आपको बाल चाहिए, तो तीन महीने में आपके बाल घने हो जाएंगे।दो दिनों में आए 5-6 हजार लोगउन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए 700 रुपये और सिर पर तेल लगाने के बाद 600 रुपये लिए, इस तरह प्रत्येक व्यक्ति से कुल 1300 रुपये लिए। उन्होंने दावा किया कि यदि आप 3 महीने तक हर 15 दिन में उनका तेल लेंगे, तो आपके बाल निश्चित रूप से उग आएंगे। अनुमान है कि सोशल मीडिया और एजेंटों के माध्यम से किए गए प्रचार के कारण दो दिनों में 5-6 हजार लोग आए। पुलिस को इतनी भीड़ के बारे में पता नहीं था, जिससे आलोचना हुई।पहले आए थे ठगी के मामलेपिछले दिनों सलमान की टीम ने पुराने शहर और उप्पल इलाकों में यह दावा करके हलचल मचा दी थी कि वे गंजे सिर पर बाल उगा देंगे। उप्पल पुलिस ने उस समय पीड़ितों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। यह आश्चर्यजनक था कि इतने सालों के बाद फिर से स्टेडियम में एक शिविर लगाया गया था। पुलिस ने क्या कहा?हुसैनी आलम पुलिस ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया था। हाल ही में हैदराबाद और तेलंगाना में भी इस तरह के फर्जी मेडिकल और निवेश घोटाले में बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों ने लोगों को ऐसे घोटालों के प्रति सतर्क रहने और किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।


from https://ift.tt/rTBFVCS

Sunday, June 15, 2025

केदारनाथ हादसे ने 2 साल के विवान को कर दिया अनाथ, हेलिकॉप्टर क्रैश में मां-पिता और मासूम बहन की मौत

देहरादून: देश अभी अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के सदमे से उबरा भी नहीं था कि रविवार की सुबह हवाई यात्रा से जुड़ा एक और जख्म दे गई। केदारनाथ धाम में यात्रियों को लेकर जा रहा एकहो गया। गौरीकुंड के पास हुए हादसे में पायलट सहित सभी 7 सवार लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र से आए एक परिवार पर तो कहर टूट गया। अपने दो छोटे बच्चों के साथ आए मां-बाप में से तीन की जान चली गई। 2 साल का एक बेटा ही बचा है।चारधाम यात्रा पर महाराष्ट्र से एक परिवार भी आया हुआ था। इसमें पति-पत्नी के साथ उनके दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। हेलिकॉप्टर हादसे में मृतकों की शिनाख्त राजकुमार जायसवाल (41), उनकी पत्नी श्रद्धा जायसवाल और काशी जायसवाल (2) के रूप में की गई है। अब 2 साल का विवान ही केवल परिवार में जिंदा बचा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवान अपने माता-पिता के साथ आगे यात्रा पर नहीं गया। वह पंढरकवड़ा में अपने दादाजी के साथ ही रुक गया था। लेकिन उसकी बहन और मां-बाप के साथ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। आर्यन एविएशन संचालित हेलिकॉप्टर गौरीकुंड से त्रियुगीनारायण मंदिर के बीच पहाड़ी खाई में क्रैश कर गया।हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट राजवीर सिंर की भी मौत हो गई, जो हाल ही में जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। एक अन्य कर्मचारी विक्रम रावत की भी जान चली गई। वहीं बिजनौर जिले के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह पत्नी विनोद देवी (66) और उनकी नातिन तुष्टि (19) की भी जान चली गई। ये लोग एक हेलिकॉप्टर में थे, जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरे हेलिकॉप्टर में सवार रहे। रुद्रप्रयाग के पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की एक टीम पहुंची और सभी सात शव को बरामद कर लिया गया। बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। बचाव दल के अनुसार टक्कर के बाद हेलिकॉप्टर आग से पूरी तरह नष्ट हो गया।


from https://ift.tt/V4SAWJ2

Saturday, June 14, 2025

सूतक में काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन कर संतों और बनारसियों के निशाने पर आए मोरारी बापू, पूछा-बताएं किस वर्ग में आते हैं

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: प्रख्यात कथा वाचक मुरारी बापू सूतक काल में दर्शन पूजन कर संतों और बनारसियों के निशाने पर आ गए हैं। पत्नी की मृत्यु के तीसरे दिन ही मोरारी बापू बनारस में कथा वाचन करने पहुंचे और काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। मोरारी बापू के खिलाफ अब संत मुखर हो गए हैं। वहीं, अस्सी चौराहे के पास आम लोगों ने भी मोरारी बापू के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। अखिल भारतीय संत समिति ने बाकायदा वीडियो संदेश जारी कर मोरारी बापू पर तीखा हमला बोला है।

मोरारी बापू के सफाई पर और भड़के संत

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने सूतक काल में कथा वाचन और काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पूजन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि मोरारी बापू ने पूर्व में भी चिता की अग्नि के फेरे लगवा कर विवाह करवाया, व्यास पीठ पर बैठकर अल्लाह मौला कर के अमंगल कृत्यों को मंगलकारी बताते रहे हैं।

सूतक काल में 4 प्रकार के लोगों को नहीं लगता सूतक

ब्रह्मनिष्ठ यति, ब्रह्नचारी, राजा, अग्निहोत्री कार्य करने वालों को सूतक काल के नियमों में नहीं आते हैं। अब मोरारी बापू बताएं कि वो किस वर्ग में आते हैं। स्वामी जितेन्द्रानंद ने कड़े शब्दों में कहा कि मोरारी बापू धर्म को धंधा में न बदले ये ज्यादा बेहतर होगा।

अस्सी चौराहे पर आम लोगों ने फूंका पुतला

मोरारी बापू के खिलाफ आम बनारसी भी सड़कों पर निकले। बड़ी संख्या में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के धर्म विज्ञान के छात्र, घाट पर पुरोहिती कराने वाले और आम लोग अस्सी चौराहे पर जमा हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। बनारसियों का गुस्सा सूतक काल में बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन करने को लेकर था। मोरारी बापू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन लोगों ने मुरारी बापू का पुतला भी फूंका


from https://ift.tt/cbReinB

Friday, June 13, 2025

मुझसे दोस्ती नहीं करोगी तो तेजाब से नहला दूंगा...मुंह दिखाने के काबिल नहीं बचोगी, कानपुर में शोहदे की करतूत

सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के से शोहदे की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। कानपुर में एक शोहदे ने युवती पर जबरन दोस्ती का दबाव बनाते हुए तेजाब से नहलाने की धमकी दी है। युवक का कहना है कि मुझसे दोस्ती कर लो, वर्ना तेजाब से चेहरा जला दूंगा, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी। पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। के रहने वाली एक युवती ने अपने एक रिश्तेदार की हरकतों से परेशान है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदार युवक आरुष श्रीवास्तव बीते कई महीने से जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। आरुष राह चलते पीछा करता है। रास्ते में रोककर बात करने की कोशिश करता है। उसकी हरकतों का विरोध करने पर ब्लैकमेल करता है।

आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

आरुष धमकी देता है कि यदि मुझसे दोस्ती नहीं की तो फोटो एडिट करके अश्लील बनाने के बाद पर वायरल कर दूंगा। किसी भी कीमत पर जीने नहीं दूंगा। इसके साथ ही मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसकी वजह से परिवार डरा और सहमा हुआ है। आरुष नए-नए नामों से आईडी बनाकर इंस्टाग्राम चलाता है। जिसके जरिए लगातार परेशान करता रहता है।

आरोपों की जांच

पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने मेरे भाइयों के नाम पर फर्जी आईडी बनाई है। जिसके जरिए वह धमकी देता रहता है। उसकी हरकतों से परेशान होकर गंगा मेला वाले दिन थाने में शिकायत की थी। इसके बाद युवक की मां ने लिखित माफी मांगी थी। इसके बाद उसने फिर से धमकाना शुरू कर दिया है। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा के मुताबिक युवती के आरोपों की जांच की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।


from https://ift.tt/OkzZxso

Thursday, June 12, 2025

आतंकियों पर लगाम लगाए बांग्लादेश, टैगोर के घर में तोड़फोड़ पर भारत की दो टूक

Rabindranath Tagore House: भारत ने बांग्लादेश के सिराजगंज में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की. 50-60 लोगों की भीड़ ने ऐतिहासिक इमारत को नुकसान पहुंचाया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/5ZejUfR

Wednesday, June 11, 2025

पढ़ाई के साथ बच्चों को संस्कार भी जरूरी, वरना वे 'सोनम'... इंदौर की घटना पर BJP मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान

इंदौरः ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बाद पूरे देश में चर्चाओं का दौर जारी है। पति की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार हो गई है। वहीं, इस मामले में अब नगरीय प्रशासन मंत्री विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल पढ़ाना काफी नहीं है, उन्हें अच्छे संस्कार देना भी उतना ही जरूरी है। अगर शिक्षा हो लेकिन संस्कार न हों, तो बच्चे पाश्विक प्रवृत्ति वाले बन सकते हैं। मंत्री विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाना-लिखाना अच्छी बात है, लेकिन यदि उनमें संस्कार नहीं दिए गए, तो वे 'सोनम' जैसे बन सकते हैं। इंदौर की इस बेटी ने शहर को कलंकित कर दिया है। मैं जब भोपाल और ग्वालियर गया, तो वहां लोग पूछने लगे इंदौर में क्या हुआ? मुझे शर्म महसूस हुई। मैंने बातचीत करने से मना कर दिया।

बच्चों को दें अच्छे संस्कार

उन्होंने माताओं से अपील करते हुए कहा, माताएं एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को अच्छे संस्कार जरूर दें। केवल शिक्षा देने से कुछ नहीं होगा। अगर बच्चे में करुणा, ममता और प्रेम न हो, तो वह केवल एक शरीर रह जाता है, इंसान नहीं।

पूतना से की तुलना

विजयवर्गीय ने कहा कि कनकेश्वरी देवी के प्रवचन में मैंने सुना था 'अगर किसी महिला के अंदर ममता, शर्म और करुणा नहीं हो, प्यार नहीं और केवल शरीर हो तो वह महिला नहीं पूतना हो जाती है। पूतना वह थी जिसने भगवान कृष्ण को मारने के लिए जहरीला दूध पिलाने की कोशिश की थी। ऐसे ही बच्चे जिनमें भावनाएं नहीं होतीं, वे दैत्य बन जाते हैं।

नशे करने वाले हो सकते हैं युवक

इसके साथ ही ने बच्चों को नशे से बचाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सोनम के साथ गिरफ्तार हुए युवक नशा करने वाले हो सकते हैं। यह बयान विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिया।
राजा हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई सोनम
इंदौर से हनीमून मनाने शिलांग गए ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। उसकी हत्या के आरोप में पत्नी उसके प्रेमी राज कुशवाह और हायर किए तीन हत्यारों पर लगा है। 23 मई को राजा रघुवंशी और सोनम नंग्रियाट गांव के डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद लापता हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके से बरामद हुआ। वहीं, लापता पत्नी यूपी के गाजीपुर से 8 जून के दिन पकड़ाई।


from https://ift.tt/pgbyzY3

बिल क्लिंटन की मुशर्रफ वाली गलती दोहरा रहे ट्रंप, मुनीर को मिला मौका, एक्सपर्ट ने बताई कारगिल वाली वो कहानी

इस्लामाबाद: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की सैन्य झड़प के दौरान अमेरिका की भूमिका चर्चा में रही। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघर्ष विराम का श्रेय लूटने के लिए व्याकुल दिखे। उन्होंने कम से कम आधा दर्जन बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराने का दावा किया। हालांकि, भारत ने दो टूक कहा था कि यह संघर्ष विराम सिर्फ भारत और पाकिस्तान की द्विपक्षीय वार्ता का नतीजा था और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी। हालांकि, इस पूरे संघर्ष के दौरान अमेरिका ने जिस तरह पाकिस्तान को बचाया उस पर भी काफी बात हुई। अब इसी मुद्दे पर प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कूटनीति विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने अपनी राय रखी है।

ब्रह्मा चेलानी ने क्या लिखा

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "कारगिल संघर्ष के दौरान, राष्ट्रपति क्लिंटन के हस्तक्षेप ने पाकिस्तान को सैन्य और कूटनीतिक संकट से प्रभावी रूप से बचाया। इसने जनरल मुशर्रफ को तख्तापलट करने के लिए प्रोत्साहित किया। अब, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ट्रम्प द्वारा पाकिस्तान को बचाने के कारण पाकिस्तान के सैन्य खर्च में 20% की भारी वृद्धि हुई है। भारत-पाकिस्तान तनाव में हर अमेरिकी हस्तक्षेप ने नागरिक प्राधिकरण की कीमत पर पाकिस्तानी सेना को मजबूत किया है।"

मुनीर को मिल गया मौका

उन्होंने लिखा, "नवीनतम हस्तक्षेप के बाद, व्यापक रूप से अलोकप्रिय जनरल असीम मुनीर ने न केवल अपनी छवि को पुनर्स्थापित किया है, बल्कि खुद को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत भी किया है - पाकिस्तान के इतिहास में केवल दूसरी बार ऐसा हुआ है। वास्तव में, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका के निमंत्रण पर, जनरल मुनीर कल से वाशिंगटन, डीसी में होंगे, जिसमें शनिवार को अमेरिकी सेना दिवस समारोह में भाग लेना भी शामिल है।"

कारगिल युद्ध

कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मई से 26 जुलाई 1999 के बीच जम्मू और कश्मीर (वर्तमान लद्दाख) के कारगिल जिले में हुआ था। इसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। यह युद्ध पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों की नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के कारण शुरू हुआ था।


from https://ift.tt/0lnbIoF

Tuesday, June 10, 2025

राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपी की एयरपोर्ट पर पिटाई, यात्री ने जड़ा थप्पड़, शिलांग लेकर जा रही थी पुलिस

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को चर्चित में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ ही इस हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर शामिल हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। फिर प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई। मामले में मेघालय पुलिस को आरोपियों की तीन दिन की रिमांड भी कोर्ट से मिल चुकी है।दरअसल, 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस आगे की जांच के लिए आरोपियों को शिलांग लेकर जा रही है। इसलिए मंगलवार की शाम मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को लेकरपहुंची थी। इस दौरान वहां एक शख्स ने आरोपी राज कुशवाहा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आरोपी को थप्पड़ जड़ने वाले ने क्या कहा

राजा की हत्याकांड में शामिल आरोपी को थप्पड़ मारने वाले शख्स ने कहा कि उसे गुस्सा है इसलिए मारा है। शख्स ने कहा कि इंदौर का बच्चा शांत हुआ है और प्लानिंग से मारा है। थप्पड़ मारने वाले शख्स ने आरोपियों की फांसी की मांग की है। उसने कहा कि केवल फांसी और कुछ नहीं देना चाहिए।

प्लानिंग के तहत की गई थी राजा की हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग बेहद सुनियोजित तरीके से की गई थी। सोनम और उसके प्रेमी ने तीन शूटरों को सुपारी दी थी। इन शूटरों ने हत्या को अंजाम देने के बाद अलग-अलग जगहों पर भागने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने उन्हें ट्रैक कर लिया। इससे पहले, मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरोपी विशाल चौहान के इंदौर स्थित घर पर छापेमारी की। इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस को हत्या के समय पहने गए कपड़े बरामद हुए, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल मेघालय पुलिस को शिलांग ले जा चुकी है, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी।


from https://ift.tt/dusg7Yw

Monday, June 9, 2025

बिहार पंचायत उपचुनाव 2025 का कार्यक्रम घोषित: 2634 पदों के लिए 9 जुलाई को वोटिंग, जानिए पूरा शेड्यूल

सीतामढ़ी: राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से सोमवार को पंचायत उप-चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही सूबे के सभी 38 जिलों में अब चुनाव लड़ने को इच्छुक सभी पदों के प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ जाएगी। ऐसे लोगों को उप-चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के 2634 रिक्त पदों के लिए उप-चुनाव की घोषणा की गई है। इनमें में प्रतिनिधियों के सभी स्तरों के कुल 79 पद रिक्त हैं। आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी सभी डीएम को पत्र भेजकर दी है।

इन पदों के लिए होगा उप चुनाव

आयोग के स्तर से जारी सूची के अनुसार, सूबे में जिला परिषद सदस्य के आठ पद, मुखिया के 33, पंचायत समिति सदस्य के 72, सरपंच के 83, वार्ड सदस्य के 839 और ग्राम कचहरी पंच के 1569 पद रिक्त है। इधर, सीतामढ़ी में जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के एक-एक पद, वार्ड सदस्य के 23 और ग्राम कचहरी पंच के 52 पद खाली है। बता दें, हर बार सबसे अधिक पंच के पद खाली रह जाते हैं। इस पद के लिए बहुत कम लोग नामांकन दाखिल करते हैं। जानकारों का कहना है कि वार्ड सदस्य की तुलना में पंच का पद खास पावर वाला नहीं होता है। इसी कारण लोग इस पद के लिए इच्छुक नहीं रहते हैं और हर बार उप-चुनाव के बाद भी पंच के बहुत सारे पद खाली रह जाते हैं।

सूबे में जिला पार्षद के आठ पद खाली

रिपोर्ट के अनुसार, सूबे के जिला पार्षद के आठ पद खाली है। इनमें , भोजपुर, सिवान, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा और बेगूसराय में एक-एक पद खाली है। वहीं, मुखिया के रिक्त 33 पदों में से कैमूर, नालंदा, गया, औरंगाबाद, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर और बांका में एक-एक पद, पटना, रोहतास, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, किशनगंज, लखीसराय और शेखपुरा में दो - दो, जबकि भोजपुर, नवादा, सिवान, गोपालगंज और बेगूसराय में तीन-तीन, खगड़िया में चार, भागलपुर में पांच और दरभंगा में छह पद रिक्त है।

चुनाव कार्यक्रम की निर्धारित तिथियां

नामांकन दाखिला: 14 से 20 जून तकनामांकन की जांच: 21 से 23 जून तक नामांकन वापसी: 24 से 25 जून तकचुनाव चिह्न का आवंटन: 26 जून कोमतदान: 9 जुलाई मतगणना: 11 जुलाई 2025


from https://ift.tt/vcgilR2

Sunday, June 8, 2025

कागिसो रबाडा के खिलाफ कैसा है स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड? देखकर नहीं कर पाएंगे भरोसा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लॉर्ड्स के मैदान पर भिड़ने वाली हैं। इस मैच में क्रिकेट फैंस को और कगिसो रबाडा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया 2023 में जीते WTC मेस को बचाने उतरेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड क्रिकेट का खिताब जीतने की कोशिश करेगा। स्मिथ और रबाडा के बीच के आंकड़े बताते हैं कि मुकाबला दिलचस्प होगा।

रबाडा के खिलाफ स्मिथ का रिकॉर्ड

टेस्ट में ज्यादातर गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं। लेकिन के साथ ऐसा नहीं है। साउथ अफ्रीका के पेसर ने स्मिथ को काफी परेशान किया। स्मिथ ने रबाडा की 262 के खिलाफ 128 गेंदों का सामना किया है। इसपर उनके बल्ले से 128 रन बने हैं। इस दौरान स्मिथ का स्ट्राइक रेट सिर्फ 48.85 का रहा। स्मिथ ने रबाडा के खिलाफ टेस्ट में 16 चौके और 2 छक्के मारे हैं।

चार बार रबाडा ने आउट किया

टेस्ट मैचों में ने स्टीव स्मिथ को चार बार आउट किया है। उनके खिलाफ स्मिथ का औसत सिर्फ 32 का है। इससे साफ है कि रबाडा स्मिथ पर भारी पड़ते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अगर खिताब एक बार फिर जीतना है तो स्मिथ का चलना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें कागिसो रबाडा से सतर्क रहने की भी जरूरत है। वैसे भी लॉर्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। यहां सीम और स्विंग रहती है।

लॉर्ड्स पर दोनों का रिकॉर्ड

दोनों खिलाड़ियों का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड अच्छा है। रबाडा का औसत 19.38 है, जो फाइनल में खेलने वाले सभी गेंदबाजों में सबसे अच्छा है। स्मिथ ने लॉर्ड्स में पांच टेस्ट मैचों में 58.33 की औसत से 525 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। रबाडा ने आईपीएल के दौरान एक महीने का बैन झेला था। वह साउथ अफ्रीका के लिए मैदान पर आकर अपनी अहमियत साबित करना चाहेंगे।


from https://ift.tt/HgfKQRx

Saturday, June 7, 2025

नायब सरकार ने जिस हरियाणवी सिंगर के 10 गाने किए बैन, वो पहुंचा प्रेमानंद जी महाराज के पास, सुनाया भजन

चंडीगढ़: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित गायक हाल के दिनों में अपने गन कल्चर वाले गानों के कारण विवादों में रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने एक नया रुख अपनाते हुए आध्यात्मिकता की ओर कदम बढ़ाया है। हाल ही में मासूम शर्मा ने वृंदावन यात्रा के दौरान प्रसिद्ध धार्मिक गुरु से मुलाकात की और उनके समक्ष श्याम बाबा पर आधारित एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस मुलाकात के दौरान हरियाणवी गायक केडी भी मासूम शर्मा के साथ मौजूद रहे। जैसे ही को बताया गया कि यह वही गायक हैं जिनके कई गानों को सरकार ने बैन कर दिया है, तो महाराज ने उत्सुकता दिखाई और उनसे कोई भक्ति गीत सुनाने का आग्रह किया।मासूम शर्मा ने जिस धुन पर गन कल्चर आधारित गाना गाया था उसी पर। यह सुनकर प्रेमानंद महाराज भावविभोर हो उठे और उन्होंने गीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की ऊर्जा और शैली अगर भगवान के चरणों में समर्पित हो, तो उसका प्रभाव कहीं अधिक सकारात्मक होता है। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोगों ने मासूम शर्मा की इस धार्मिक और सकारात्मक छवि की सराहना की है। वीडियो में प्रेमानंद महाराज मुस्कुराते हुए शर्मा की गायकी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।सरकार ने 10 गाने किए हैं बैनमासूम शर्मा के सहायक दीपक कुमार ने जानकारी दी कि यह मुलाकात धार्मिक यात्रा के दौरान संयोगवश हुई थी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मासूम शर्मा अपने गानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं और कई गानों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है। सरकार द्वारा ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमे, पिस्तौल, चंबल के डाकू, खटोला जैसे करीब दस गानों को बैन कर दिया गया है क्योंकि इनमें हथियारों और हिंसा को बढ़ावा देने वाले दृश्य और बोल शामिल थे।नई शुरुआत की ओर इशारा?प्रेमानंद महाराज से मिलकर और भक्ति गीत प्रस्तुत कर मासूम शर्मा ने संकेत दिया है कि वह अब अपनी कला को सकारात्मक दिशा में मोड़ना चाहते हैं। उन्होंने श्याम बाबा पर बनाए गए इस गीत का ऑडियो पहले ही रिलीज कर दिया है, और अब इसका वीडियो भी जल्द ही आने की संभावना है। यह बदलाव देखकर उनके प्रशंसक भी उत्साहित हैं कि शायद अब मासूम शर्मा समाज में सकारात्मक संदेश देने वाले गीतों पर ध्यान देंगे। वहीं कुछ आलोचक यह भी कह रहे हैं कि यह बदलाव मात्र छवि सुधारने का प्रयास हो सकता है, लेकिन अगर यह बदलाव वास्तविक है तो इसे सराहा जाना चाहिए।


from https://ift.tt/aV7RA9W

Friday, June 6, 2025

MP में 27 फीसदी OBC रिजर्वेशन की तैयारी तेज, इस विभाग ने शुरू कर दी पहल, EWS आरक्षण का क्या होगा

भोपालः ओबीसी आरक्षण के मामले में उलझी मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बहुत जल्द ही कई बड़े फैसले ले सकती है। राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसकी पहली शुरुआत औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग ने तैयारी कर ली है।विभाग के अधीनस्थ संस्थाओं और विभागों के भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू करना शुरू कर दिया है। 'मध्य प्रदेश फर्म्स एवं संस्थाएं सेवा भर्ती नियम 1988' में सबसे पहले सीधी भर्ती के पदों में 27 प्रतिशत पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित करने की तैयारी चल रही है। वहीं, अनुसूचित जाति के लिए 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 20 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पहले की तरह रहेगा।

27 फीसदी आरक्षण पर लगी थी रोक

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पूर्व में सरकार ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण देती थी। सरकार ने वर्ष 2019 में बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया। इस निर्णय की वैधानिकता को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई और इसके क्रियान्वयन पर रोक लग गई थी। इसके बाद कुछ भर्तियों में संशोधित आरक्षण के अनुसार परीक्षा तो हुई, लेकिन परिणाम अटक गए।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सितंबर 2021 में '87:13 फॉर्मूला' लागू किया गया था, जिसके तहत 27 प्रतिशत आरक्षण वाले पदों को स्थगित कर बाकी पदों पर नियुक्तियां की गईं। इस फॉर्मूले को भी हाई कोर्ट में चुनौती दी गई और अगस्त 2023 में इस पर भी रोक लगा दी गई। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी, जिससे अब इस पर कोई कानूनी बाधा नहीं बची है। ऐसे में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने में तेजी आ सकती है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहले ही साफ कर चुके हैं कि सरकार इस आरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इससे जुड़ी लंबित याचिकाओं पर गंभीर संवाद जारी है। खास बात यह है कि महिलाओं को भी आरक्षित वर्गों के भीतर 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। वहीं, की वर्तमान व्यवस्था यथावत बनी रहेगी।


from https://ift.tt/6oekwR5

Thursday, June 5, 2025

बकरीद 2025: शहर में निकलने से पहले जानिए कहां है ट्रैफिक डायवर्जन, सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस की एडवाइजरी जारी

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: इस साल 7 जून को देशभर में ईद-उल-अजहा () का पर्व मनाया जाएगा। राजधानी लखनऊ में भी इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग नमाज अदा करेंगे। पर्व को शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीजीपी राजीव कृष्ण से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है।इसी क्रम में लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को बकरीद के मद्देनजर व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन योजना जारी की है, जो 7 जून को सुबह 6 बजे से नमाज की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। यह डायवर्जन खासकर उन इलाकों में लागू रहेगा, जहां ईदगाहों और बड़ी मस्जिदों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐशबाग ईदगाह में 7 जून को सुबह 10 बजे नमाज अता की जाएगी। इसको देखते हुए लखनऊ पुलिस ने डायवर्जन रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक, डालीगंज और सीतापुर रोड से आने वाला यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा। इसे निरालानगर होते हुए आईटी चौराहे की ओर भेजा जाएगा।

केवल नमाजियों के वाहन को अनुमति

साथ ही पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर खदरा की तरफ से जाने वाला यातायात बंद रहेगा। हरदोई रोड और बालागंज से आने वाले बड़े वाहन बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें चौक, मेडिकल कॉलेज के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर, कोनेश्वर चौराहा, नीबू पार्क, नया पुल, रूमी गेट जैसे मार्गों पर विशेष डायवर्जन रहेगा। ईदगाह ऐशबाग की ओर सभी गैर-नमाजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। केवल नमाजियों के वाहनों को ही अनुमति मिलेगी। राजेन्द्र नगर, मोती नगर, बाबूलाल हलवाई रोड, पीली कॉलोनी, कपूर मोटर्स, तुलसीदास मार्ग समेत तमाम रास्तों से ईदगाह की ओर जाने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। वहीं बकरीद के अवसर पर लखनऊ में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी, पीएसी की तैनाती और एंटी-रायट गश्त की भी व्यवस्था की गई है।

इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

1. सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रासिग तिराहे की तरफ कोई भी वाहन पक्के पुल की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि ये वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं. 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेंगे।2. पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से ट्रैफिक पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि ये ट्रैफिक पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्कापुल होकर आगे जा सकेंगे।3. हरदोई रोड/बालागंज की तरफ से आने वाले बड़े वाहन, रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगी। बल्कि यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर आगे जा सकेंगे।4. कोनेश्वर चौराहे से घण्टाघर होकर बडा इमामबाडा की तरफ कोई वाहन ना जा सकेगा। बल्कि यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी), नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।5. नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहा की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह ट्रैफिक कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर आगे जा सकेंगे। 6. नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये ट्रैफिक चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर आगे जा सकेंगे। 7. चौक चौराहे की तरफ से नीबू पार्क चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।8. मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर से यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।9. शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर आगे जा सकेंगे। 10. डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।11. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर आगे जा सकेंगे।

बड़े वाहन कार्मिशियल की जानकारी

12. एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े वाहन/कार्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन मवैया ओवरब्रिज/लगडा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।13. मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेंगे।14. बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।15. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।16. नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था तिराहा, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।17. यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।18. यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह ट्रैफिक यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा होकर आगे जा सकेंगे।19. रकाबगंज पुल चौराहे से ट्रैफिक नक्खास, यहियागंज नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह ट्रैफिक नाका, मेडिकल कॉलेज होकर आगे जा सकेंगे। 20. ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर आगे जा सकेंगे।21. राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात मोतीनगर होते हुए आगे जा सकेंगे।22. बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह यातायात बाबूलाल हलवाई चौराहा से आगे जा सकेंगे। 23. गूगां-बहरा व रस्तोगी इण्टर कालेज (कपूर मोटर्स) तिराहे की ओर से कोई वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे।24. पीली कालोनी के अन्दर से कई मार्ग ऐशबाग ईदगाह की ओर आते है, कोई भी यातायात इस मार्ग पर आने नहीं दिया जायेगा।


from https://ift.tt/SURzQVd

Wednesday, June 4, 2025

शिलांग से घर पहुंचा 'राजा' का शव पंचतत्व में विलीन, पत्नी अब भी लापता, परिवार कर रहा एक ही मांग

इंदौरः हनीमून के लिए मेघालय गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की बॉडी गहरी खाई में बरामद हुई थी। इसके बाद शव को इंदौर लाया गया। एयरपोर्ट से सीधे उनके निवास पर शव को लाने के बाद अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। यहां बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और शुभचिंतक जुटे। कुछ देर की रस्मों के बाद शव को रीजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। की मौत की खबर से उनके परिजन और शहर के लोग गहरे सदमे में हैं। दूसरी ओर, घर की बहू सोनम रघुवंशी अब भी लापता है। सोनम की तलाश के लिए एनडीआरएफ और मेघालय पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

हत्या में उपयोग हथियार बरामद

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम के अनुसार, राजा की हत्या पेड़ काटने के धारदार हथियार से की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।गौरतलब है कि 23 मई को राजा और सोनम से स्कूटी पर निकले थे, जिसके बाद दोनों अचानक लापता हो गए। करीब 11 दिन बाद, 3 जून को राजा का शव मावक्मा क्षेत्र की एक गहरी खाई से बरामद किया गया। जीपीएस डेटा से पता चला है कि उनकी स्कूटी कुछ देर के लिए मावक्मा गांव में रुकी थी, जो घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर है।

पीड़ित भाई ने लगाए गंभीर आरोप

इस पूरे घटनाक्रम के बीच, राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने हत्या को साजिश बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजा के साथ लूटपाट भी की गई क्योंकि उसका पर्स, मोबाइल, चेन, अंगूठी और अन्य निजी सामान नहीं मिला है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए मेघालय प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।


from https://ift.tt/SicQXFe

Tuesday, June 3, 2025

श्रेयस अय्यर एक रन पर आउट हुए तो प्रीति जिंटा का उतर गया मुंह, विराट कोहली का खूंखार जश्न

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। लेकिन पूरे मुकाबले में एक पल ऐसा आया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया, जब विराट कोहली ने का विकेट गिरने पर जोशीला जश्न मनाया। इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर की बड़ी भूमिका रही थी। क्वालिफायर 2 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 87 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी और अपनी टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया था। इस पारी के बाद अय्यर को पंजाब की उम्मीद माना जा रहा था।इस गेंदबाज ने किया आउटफाइनल में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में जब पंजाब की पारी आगे बढ़ रही थी, तब 12वें ओवर में रोमारीयो शेफर्ड ने श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया। जैसे ही वह आउट हुए, विराट कोहली अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और जोरदार अंदाज में जश्न मनाया। उनके चेहरे पर जुनून साफ दिख रहा था। जैसे वह पल पूरे सीजन की मेहनत का नतीजा हो। विराट कोहली भी जानते थे कि श्रेयस अय्यर का विकेट उनकी टीम के लिए कितना अहम है। वहीं दूसरी ओर पंजबा किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा इस विकेट के गिरते ही काफी निराश हो गईं और उनका मूंह पूरी तरह से उतर गया। विराट कोहली का सेलेब्रेशन हुआ वायरलकोहली का यह जश्न मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी छा गया। फैंस के बीच वह पल तुरंत वायरल हो गया। अय्यर के विकेट ने पंजाब की उम्मीदों को गहरा झटका दिया, क्योंकि वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज थे। विराट कोहली का यह रिएक्शन बताता है कि इस बार RCB सिर्फ खेलने नहीं, जीतने के इरादे से उतरी है। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली और उनकी टीम ट्रॉफी के बेहद करीब हैं और इस बार, वह इसे किसी भी कीमत पर हाथ से नहीं जाने देना चाहते।


from https://ift.tt/CPIjYpt