Thursday, August 31, 2023

अगस्त ने बारिश को तरसाया लेकिन सितंबर में नहीं होगा ऐसा, मौसम विभाग ने दी नई जानकारी

नई दिल्ली: भारत में वर्ष 1901 के बाद से अगस्त के महीने में इस बार सबसे कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि सितंबर के पहले हफ्ते में दक्षिण पश्चिम मॉनसून फिर से सक्रिय हो सकता है। इससे देश के मध्य व दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि सितंबर में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। महापात्र ने हालांकि कहा कि अगर सितंबर में ज्यादा बारिश होती भी है तो भी जून से सितंबर के सत्र के दौरान दर्ज की गई औसत वर्षा मौसम की सामान्य वर्षा से कम रहने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि अगस्त में वर्षा की कमी के पीछे सबसे बड़ा कारण भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में अल नीनो की स्थिति का बनना है। महापात्र ने कहा हालांकि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के समुद्री सतह तापमान में अंतर अब पॉजिटिव होना शुरू हो गया है, जो अल नीनो के प्रभाव को उलट सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व दिशा की ओर बढ़ते बादलों की गति और उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में हो रही वर्षा मॉनसून के फिर से दस्तक देने में अहम भूमिका निभा सकती है।इस साल अगस्त में देश भर में सामान्य से लगभग 30 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में यह आंकड़ा 50 प्रतिशत से अधिक रहा है। वहीं गुरुवार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन का काम करने वाली वैधानिक संस्था वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि कम बारिश के बावजूद अगस्त में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक और मध्यम स्तरों के बीच रहा।रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्यूआई बारिश/बूंदाबादी के स्तर और वायु की गति से बहुत प्रभावित होता है। अगस्त साल 2023 के सबसे शुष्क महीनों में से एक रहा है, जिसमें पूरे देश में सामान्य से लगभग 30 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है और दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में भी सामान्य से 50 प्रतिशत तक कम बारिश हुई।


from https://ift.tt/061AFuE

संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हुए विपक्षी दल, INDIA के नेताओं ने कही बड़ी बात

मुंबई: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने गुरुवार को कहा कि वे देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबले की तैयारी के तहत एक साझा कार्यक्रम बनाएंगे। ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की दो दिवसीय बैठक यहां स्थित ग्रांड हयात होटल में हो रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को मजबूत करना तथा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना समय की मांग है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने कहा क‍ि मोदी सरकार गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने और किसानों का कल्याण करने के मुद्दे पर ध्यान देने में विफल रही है। ‘इंडिया’ की बैठक में हम साझा कार्यक्रम तय करने पर काम करेंगे। हम ‘एक के सामने एक’ के आधार (भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार खड़ा करना) पर मुकाबला करेंगे। लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब देगी जो समाज को बांट रहे हैं।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का मकसद देश को बचाना है। मान ने कहा क‍ि देश का संघीय ढांचा खतरे में है। उन्हें (भाजपा) जो राज्य जनादेश नहीं देते उन्हें परेशान किया जा रहा है। गठबंधन सीट की संख्या बढ़ाने या घटाने के लिए नहीं है, बल्कि देश बचाने के लिए है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले दल देश, इसके लोकतंत्र और संविधान के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि इंडिया के नेता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि गठबंधन देश को एकजुट करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पार्टियों का गठबंधन नहीं बल्कि विचारों का गठबंधन है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘इंडिया’ के सामने नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों से हुए नुकसान की भरपाई करने की चुनौती है, जिसकी परिणति मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के रूप में हुई है।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवा इस देश की ताकत हैं। उन्होंने कहा क‍ि जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक, नेताओं ने युवाओं को दिशा देने का काम किया है और जेएनयू, आईआईएम और इसरो जैसे संस्थान स्थापित किये हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने दावा किया कि भाजपा ‘इंडिया’ से डरी हुई है। उन्होंने कहा क‍ि उन्हें ‘इंडिया’ शब्द से नफरत है और एक आतंकवादी संगठन तक से इसका नाम जोड़ रहे हैं। यह केवल घृणा नहीं है, बल्कि इस बात का डर भी है कि गठबंधन सफल हो गया तो क्या होगा।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि ‘इंडिया’ को लेकर जनता की जो प्रतिक्रिया आई है उससे प्रधानमंत्री और भाजपा पूरी तरह घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाना और संविधान में निहित अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़नी होगी। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा क‍ि देश को एक सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है जो युवाओं और समाज के सभी वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति उत्तरदायी हो। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो अपने संवैधानिक दायित्वों के प्रति संवेदनशील हो।


from https://ift.tt/Es8B0Gy

Wednesday, August 30, 2023

Super Blue Moon Photos: दुनिया भर में दिखा सुपर ब्लू मून, आसमान में चमकता दिखा नीला चांद, देखें तस्वीरें

Super Blue Moon Pics: सुपरमून एक ऐसी खगोलीय घटना है, जब चांद अपनी कक्षा में धरती के सबसे निकट बिंदु पर पहुंच जाता है. इस दौरान धरती से चांद सामान्य से ज्यादा बड़ा और बेहद चमकीला दिखाई देता है. इतालवी खगोल विज्ञानी जियानलुका मासी के अनुसार, बुधवार 30 अगस्त के बाद वर्ष 2037 तक हमें सुपर ब्लू मून नहीं दिखाई देगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/9ipeGfH

रक्षाबंधन पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कम कर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा? जानिए UP में महिलाओं की राय

हमीरपुर/मथुरा: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मोदी सरकार ने रक्षाबंधन त्योहार को घरेलू महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है, जिसे लेकर यहां शहर से लेकर गांवों में महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे है। महिलाओं ने कहा कि महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपये कम होने से थोड़ी बहुत राहत तो मिली है, लेकिन अभी दाम और कम होने चाहिए।रक्षाबंधन त्योहार के दिन मोदी सरकार ने देश भर की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपये कम करने के फरमान से यहां हमीरपुर जिले में भी रसोइया का काम देख रही महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे है। सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा उज्ज्वला गैस के उपभोक्ताओं को मिलेगी। अभी उज्ज्वला गैस सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को दो सौ रुपये की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन गैस सिलेंडर की कीमतें दो सौ रुपये कम होने से उन्हें चार सौ रुपये का फायदा मिलेगा। बुधवार को मोदी सरकार के रक्षाबंधन त्योहार पर दी गई बड़ी सौगात को लेकर महिलाओं से बात की गई तो ज्यादातर महिलाओं ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई है।

हमीरपुर की महिलाओं ने जाहिर की राय

हमीरपुर से जुड़े झलोखर में रामा देवी और पार्वती ने बताया कि महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपये कम होना बड़ी राहत की बात है। हालांकि अभी सरकार को और कीमतें कम करनी चाहिए। चंदनिया प्रजापति, पूजा चौरसिया ने कहा कि पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम छह सौ रुपये होते थे, लेकिन इधर सिलेंडर की कीमतें 11 रुपये पार हो गई थी। बताया कि दो सौ रुपये कम करने से क्या होता है, अभी सरकार को गैस सिलेंडर की कीमतें सात सौ रुपये तक ही करनी चाहिए, तभी काम चलेगा।

कोरोना से पहले 500 रूपये में था सिलेंडर

हमीरपुर शहर की रेनू, राधा, कैलास वती, विजय कुमारी सहित तमाम महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार ने सही समय में बड़ी सौगात दी है। कहा कि सरकार ने एक दम से दो सौ रुपये गैस सिलेंडर की कीमतें कम करने से गरीब महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। महिलाओं ने कहा कि कोरोना महामारी के पहले सिलेंडर पांच सौ रुपये के करीब था। त्रिवेणी भारत गैस सर्विस के वितरक मनीष गोयल ने बताया कि सरकार के फैसले के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये हो गई है। हमीरपुर जिले में दस हजार से ज्यादा उज्ज्वला गैस के उपभोक्ता है, जो गैस सिलेंडर की कीमतें ज्यादा होने से कंडे से ही खाना बनाने को मजबूर थी। अब रक्षाबंधन त्योहार पर कीमतें कम होने से उज्ज्वला गैस के उपभोक्ताओं में बड़ी खुशी देखी जा रही है।

किचन से जुड़ी चीजों के दाम कम हो

मथुरा में एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने जब ग्रहणियों से बात की तो ग्रहणी नीतू चौधरी और नीरज देवी ने बताया कि सरकार ने सिलिंडर पर 200 रुपये कम कर दिए हैं, बहुत ही अच्छी पहल है। सरकार ने किचन में कम कर रही महिलाओं के बारे में सोचा। नीतू और नीरज देवी का यह भी कहना है कि सिलिंडर पर आज 200 रुपये कम किए गए हैं, लेकिन सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। सरकार को सिलिंडर ही नहीं बल्कि रसोई से जुड़े हुए सभी सामानों पर दाम कम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि टमाटर इतना महंगा है कि किचन से गायब हो गया है। आटा, दाल,चीनी, नमक, सरसों का तेल, रिफाइंड आदि पर भी इतनी महंगाई हो गई है। रोज कमाने खाने वाला व्यक्ति जहां 1 किलो सामान लेता था वह अब आधा किलो सामान खरीद रहा है।

महंगाई पर लगे लगाम

गृहणी मधु और पुष्पा ने कहा कि सरकार ने सिलिंडर पर दाम कम कर दिए हैं। बहुत ही अच्छा फैसला है। सरकार जो भी सोचती है, जनहित के लिए सोचती है। उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है। हर दिन महंगाई चर्म पर है। घर में जहां एक किलो सब्जी बनती थी, आज वहां 500 ग्राम सब्जी से काम चलाना पड़ रहा है। महिलाओं का यह भी कहना है कि सरकार छोटी-छोटी किस्तों में दाम सामान पर कम करती है और एक साथ दाम बढ़ा देती है। जनता की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है।


from https://ift.tt/nMmie04

Tuesday, August 29, 2023

पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान, इन सूरमाओं को टीम में मिली जगह

मुल्तान: आज यानी बुधवार 30 अगस्त से की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अपने ओपनिंग मैच से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ऑफिशिय ट्वि्टर अकाउंट पर नेपाल के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। टीम में बाबर आजद, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे सभी सीनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है।तकरीबन 15 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई पाकिस्तान में वापसीपाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को नेपाल के खिलाफ करेगी जिससे करीब 15 साल के बाद देश में कई टीम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की वापसी होगी। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए 2009 मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के बाद सफर काफी मुश्किल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के अलावा 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और सदस्य देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते थे जिससे करीब आठ साल तक देश की टीम शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सकी।पाकिस्तान में होगी 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी एशिया कप के यह चार मैच पाकिस्तान के लिए काफी अहमियत रखते हैं जिसे 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी भी दी गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची पाकिस्तान को मुल्तान की गर्मी में नेपाल के खिलाफ आराम से जीत हासिल करनी चाहिए। नेपाल की टीम पहला एशिया कप खेल रही है।नेपाल के दो खिलाड़ी लेग स्पिनर संदीप लामिछाने और आल राउंडर दिपेंद्र सिंह ऐरी को ही टी20 लीग में खेलने का अनुभव है। लामिछाने यहां पाकिस्तान सुपर लीग में खेल चुके हैं, उन्हें छोड़कर अन्य को यहां की परिस्थितियों का अंदाजा नहीं है।2018 में मिला नेपाल को वनडे क्रिकेट का दर्जानेपाल को 2018 में वनडे का दर्जा मिला और वह 50 ओवर के प्रारूप की रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज है। इससे संकेत मिलता है कि वह 2027 विश्व कप में शामिल होने के अपने सपने को हासिल करने के कितने करीब पहुंच गए है।नेपाल की टीम एक हफ्ते पहले पाकिस्तान पहुंची और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एशिया कप खिताब उठाने की प्रबल दावेदार में शुमार टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। पाकिस्तान की टीम केवल दो मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी, बाकी के मैच श्रीलंका में होंगे जिसमें भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनबाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), फखर जमन, इमाम उल हक, सलमान अली अघा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ। नेपाल का एशिया कप के लिए स्क्वाड:रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।


from https://ift.tt/20jUlKe

डॉग स्क्वाड ने कुछ सेकेंडों में विस्फोटकों का पता लगाया... G20 की बैठक से पहले दिल्ली पुलिस की तैयारी देखिए

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले महीने जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। जी20 की बैठक के मद्देनजर देश की राजधानी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने में जुटी है। उसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के डॉग स्क्वाड ने सामान और वाहनों में रखे गए नकली विस्फोटकों का पता लगाने के लिए सुरक्षा अभ्यास किया। पुलिस डॉग स्क्वायड ने अपनी टीम के साथ डमी विस्फोटकों पर अभ्यास किया और कुछ सेकेंडों में ही डमी विस्फोटकों का पता लगा लिया। इससे पहले दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के इलाकों में तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया और कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है। दिल्ली के एलजी ने पालम-दिल्ली कैंट इलाके का दौरा किया और कहा, 'इस रास्ते से 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष यात्रा करेंगे, मुझे खुशी है कि इस इलाके की कायापलट हो गई है, यहां फव्वारे लगाए गए हैं।' जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। G20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। 2007 के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट के मद्देनजर इसे राज्य या सरकार के प्रमुखों के स्तर तक उन्नत किया गया था और 2009 में इसे 'अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच' नामित किया गया था। G20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं।


from https://ift.tt/ms1w6zu

Monday, August 28, 2023

पाकिस्तान में संभालेंगी भारतीय उच्चायोग की कमान, कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव?

नई दिल्ली: इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में भारत की नई प्रभारी होंगी। वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। यह जानकारी इस बारे में जानकारी रखने वालों ने सोमवार को दी। वह सुरेश कुमार का स्थान लेंगी, जिनके नई दिल्ली लौटने की संभावना है।भारतीय विदेश सेवा की वर्ष 2005 बैच की अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय के हिंद-प्रशांत प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया था, जिसके बाद इस्लामाबाद और दिल्ली में क्रमश: पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों का नेतृत्व उनके संबंधित प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है। मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि उम्मीद है कि श्रीवास्तव जल्द ही इस्लामाबाद में अपना कार्यभार संभालेंगी।

कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव

गीतिका श्रीवास्तव 2005 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। करियर का ज्यादातर समय उन्होंने चीन में बिताया है। इससे पहले वे कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।


from https://ift.tt/HBLgbWn

क्‍या I.N.D.I.A. से बाहर निकलना चाहती है AAP? कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का नया दावा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A.से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है। I.N.D.I.A. का गठन वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबले के लिए किया गया है। दीक्षित 31 अगस्त और एक सितंबर को I.N.D.I.A. की प्रस्तावित बैठक और आप की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।दीक्षित ने दावा किया, 'आम आदमी पार्टी केवल I.N.D.I.A. से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है। इसमें क्या है? हमें पता था कि ऐसा होने वाला है। जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं...अमित शाह ने संसद में कहा कि आम आदमी पार्टी भागने वाली है। शाह ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी से क्या अपेक्षा की जाती है...वे वही करेंगे, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।' आप और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का हिस्सा हैं। अपनी पार्टी के बारे में दीक्षित के बयान पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, 'मैं इस तरह के महान नेताओं पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। इसके पहले भी दीक्षित विभिन्न मुद्दों को लेकर आप के आलोचक रहे हैं।' बीजेपी विरोधी गठबंधन के प्रमुख नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई के उपनगर में एक आलीशान होटल में जुटेंगे। इस गठबंधन में 24 से अधिक दल शामिल हैं। गठबंधन की दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी। इसमें इसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया था। इसका गठन 2024 के संसदीय चुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए किया गया है।


from https://ift.tt/LeoMWpE

Sunday, August 27, 2023

लिव-इन में रहते थे खुश, हुआ विवाद, फिर एक पल में सबकुछ खत्म, दोस्त को किया कॉल और दहल गया नागपुर

नागपुर: नागपुर में हत्‍या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वाडी पुलिस स्टेशन के अंबेडकर नगर त्रिशरण चौक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या दी। हमला इतना जोरदार था कि मृत महिला की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। मृत महिला का नाम प्रणाली डहाट (32 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर वाड़ी) है। आरोपी पति का नाम ललित डहाट (38 वर्ष) है।आरोपी ललित डहाट और मृतक प्रणाली डहाट पिछले 5 साल से त्रिशरण चौक पर रतिराम सीताराम रामटेके के मकान में किराए पर रह रहे थे। आरोपी की पहली शादी रानी नाम की लड़की से हुई थी। हालांकि दोनों के बीच लगातार बहस के चलते दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2015 से आरोपी ललित और प्रणाली एक साथ लिव-इन में रह रहे थे। आरोपी दिन में चाय की दुकान चलाता था और शाम को शिकारा बार वाडी नाका में बाउंसर के रूप में काम करता था। मृत प्रणाली कपड़े की दुकानों में भी काम करती थी।ल‍िव-इन में रह थी प्रणाली आरोपी ललित डहाट के पहली पत्नी से दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चे ललित के रिश्तेदारों के पास रहते हैं। प्रणाली 2015 से आरोपी ललित की दूसरी पत्नी के रूप में रह रही थी। पिछले 6 महीनों से प्रणाली के बाहर अवैध संबंध होने के संदेह पर दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था। चल रहे विवाद के कारण प्रणाली तीन दिन के लिए अपने घर वर्धा चली गई। अनबन के बीच हत्‍या ललित के चरित्र पर संदेह को लेकर कुछ दिनों से प्रणाली और ललित के बीच अनबन चल रही थी। रविवार सुबह प्रणाली वापस नागपुर लौट आई। ललित उसे लाने के लिए रहाटे कॉलोनी बस स्टॉप गया था। जब ललित और प्रणाली घर आए तो वे फिर से बहस करने लगे। गुस्से में आकर ललित ने प्रणाली के पेट, गर्दन और चेहरे पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इससे खून बहने से कुछ ही देर बाद प्रणाली की मौत हो गई।आरोपी अरेस्‍ट हत्या के बाद आरोपी ललित ने सूरज नाम के अपने दोस्त को बताया कि उसने प्रणाली की हत्या कर दी है। सूरज ने तुरंत घटना की जानकारी वाडी पुलिस को दी। वाडी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। आगे की जांच वाडी पुलिस कर रही है। जब आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था। तब वाडी पुलिस पीएसआई गणेश मुंडे, एचसी प्रमोद गिरी, प्रवीण फाल्के, प्रमोद सोनोने ने आरोपी ललित को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू की।


from https://ift.tt/ha8ONDK

कबूतर चोरी के शक में दलितों को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होते ही 6 पर केस, 2 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में कबूतर चुराने के संदेह में छह लोगों ने 4 दलितों को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटका दिया और डंडों से उनकी पिटाई की. जिन चार लोगों की पिटाई की गई है, उनमें 2 लड़के नाबालिग हैं. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 4 अन्य फरार हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/iEewHMC

फरीदाबाद में इस रूट पर लग सकता है जाम, इन वाहनों की है नो एंट्री, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

श्यामवीर चावड़ा, फरीदाबाद: हिंदू संगठनों की ओर से नूंह जिले में सोमवार को निकाले जाने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस के 800 जवानों से सहित रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और आईआरबी की छह कंपनियां तैनात की गई हैं। रविवार सुबह ही पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और नूंह की तरफ जाने वाले सभी रास्‍तों को पुलिस तैनात कर सील कर दिया गया है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुल‍िस ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है क‍ि संभावित जलाभिषेक यात्रा के बारे में फरीदाबाद में इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं। आमजन को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है। सुरक्षा का ध्‍यान और आमजन की सुविधा के लिए ऐसा क‍िया गया है। इससे फरीदाबाद शहर में जाम की स्थिति पैदा ना हो। इसके लिए भारी वाहनों की फरीदाबाद में रव‍िवार रात 27 अगस्त 12:00 बजे से 28 अगस्त रात 12:00 बजे तक नो एंट्री रहेगीइन जगहों पर लगे नाके भारी वाहन चालक और मालिक फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। ज‍िन नाकों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, वे इस प्रकार हैं:-
  • दुर्गा बिल्डर नाका पल्ला
  • सराय टोल प्लाजा और बदरपुल फ्लाई ओवर के नीचे बॉर्डर बाइपास सराय
  • धनकौर के.जी.पी. मार्ग छांयसा
  • हीरापुल के.जी.पी. मार्ग छायसा
  • मोहना/अमरपुर नाका सीकरी
  • मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे केली फ्लाईओवर के पास,
  • जे.सी.बी. चौक सैक्टर -58
  • खोरी जमालपुर, सोहना रोड
  • मांगर बॉर्डर गुरुग्राम फरीदाबाद पहाड़ी मार्ग
  • सुरजकुंड गोल चक्कर Gold Finch Hotel के पास
पुल‍िस ने की ये अपील पुलिस प्रवक्ता ने कहा है क‍ि इन जगहों पर नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस फोर्स 24 घंटे नाका पर मौजूद है। वाहन चालकों से अपील है कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


from https://ift.tt/14Yohkm

Saturday, August 26, 2023

क्या भारत में सहमति से सेक्स करने की उम्र में बदलाव होगा? सुप्रीम कोर्ट हुआ सुनवाई के लिए सहमत

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय यौन संबंध बनाने के लिए सहमति की उम्र घटाने के खिलाफ एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है। याचिका में कहा गया है कि सहमति की उम्र घटाया जाना बड़ी संख्या में यौन शोषण के शिकार बच्चों, खासकर लड़कियों के हितों को खतरे में डालता है। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी किया और 'बचपन बचाओ आंदोलन' की याचिका को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा दायर लंबित याचिका के साथ संबद्ध कर दिया। एनसीपीसीआर ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पिछले साल के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया था कि एक नाबालिग मुस्लिम लड़की अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर सकती है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर केंद्र से जवाब मांगा। एनजीओ की याचिका में कई दिशा-निर्देशों की मांग के अलावा, अदालतों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत आपराधिक कार्यवाही से निपटने के दौरान नाबालिग पीड़िता के संबंध में टिप्पणियां करने से बचने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। इसने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय द्वारा तीन दिसंबर, 2022 को जारी परिपत्र को भी चुनौती दी, जिसमें पुलिस अधिकारियों को 'प्रेम संबंध के मामलों' में आरोपियों की गिरफ्तारी में जल्दबाजी नहीं करने का निर्देश दिया गया था। गैर सरकारी संगठन ने यह भी रेखांकित किया है कि आधिकारिक तथ्यों व आंकड़ों के बावजूद, कई एनजीओ, सरकारों, और/या कानून प्रवर्तन एजेंसियां त्रुटिपूर्ण पद्धतियों पर निर्भर हैं और यह गलत व्याख्या की है कि 60 से 70 प्रतिशत पॉक्सो मामले नाबालिगों के बीच सहमति से (बने यौन संबंधों से) संबद्ध हैं। साथ ही, वे किशोर-किशोरियों के बीच 'आपसी सहमति वाले प्रेम संबंध' के तहत आते हैं, जिन्हें अक्सर अपराध की श्रेणी में डाल दिया जाता है।

क्या दी गई दलीलें?

गैर सरकारी संगठन ने दलील दी है कि 60-70 प्रतिशत का कथित आंकड़ा गलत है क्योंकि देश में पॉक्सो के तहत दर्ज कुल मामलों में करीब 30 प्रतिशत ही 16-18 आयु वर्ग के हैं। इसने यह भी दावा किया कि एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि पॉक्सो के मामलों में केवल 13 प्रतिशत सहमति की प्रकृति वाले हैं। पिछले साल 17 अक्टूबर को, शीर्ष अदालत पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के 13 जून, 2022 के आदेश को चुनौती देने वाली एनसीपीसीआर की इस याचिका पर विचार करने के लिए सहमत हुई थी कि एक नाबालिग मुस्लिम लड़की अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर सकती है।


from https://ift.tt/MBcpQRz

PM Modi ISRO Visit : PM बोले- नया नहीं है Space में पहुंचना, सदियों पहले भारत स्पेस में पहुंचा है?

PM Modi ISRO Visit : PM बोले- नया नहीं है Spaceमें पहुंचना, सदियों पहले भारत स्पेस में पहुंचा है?PM Modi ISRO Visit: In ISRO, PM Modi said – The space sector has helped in forecasting the weather. That is your gift. Earthquake occurs. So you are the first to find out the seriousness of the situation. Today the world is watching this platform of India. Aryabhatta had given very accurate information when there was confusion about the earth.PM Modi ISRO Visit : इसरो में पीएम मोदी ने कहा- मौसम का अनुमान लगाने में स्पेस सेक्टर ने जो मदद की है। वो आपकी देन है। भूकंप आता है। तो हालात की गंभीरता का पता लगाने में आप सबसे पहले आते हैं। आज दुनिया भारत के इस प्लेफॉर्म को देख रही है। जब धरती को लेकर भ्रम तब आर्यभट्ट ने एकदम सटीक जानकारी दी थी।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/xEOkzpo

अमेरिकी एस्ट्रोग्राफर ने खींची चांद के दक्षिणी ध्रुव की फोटो, बताया यहीं लैंड हुआ भारत का चंद्रयान-3

इस्लामाबाद: भारत का चंद्रयान-3 मिशन लैंड कर चुका है। ऐसा करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बना है। इसके अलावा भारत इकलौता देश है जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा है। दुनिया भर में भारत के अंतरिक्ष मिशन की तारीफ हो रही है। अब एक अमेरिकी एस्ट्रोग्राफर ने दावा किया है कि उसने चांद की लैंडिंग साइट की तस्वीर खींची हैं। एंड्रयू मैक्कार्थी ने चंद्रमा के सबसे दक्षिणी ध्रुव की तस्वीर खींचने का दावा किया है। उन्होंने ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने आज रात चंद्रमा के सबसे दक्षिणी हिस्से की फोटो खींची। यह वह जगह है, जहां बुधवार को लैंडर उतरा था। यह उतना ही विस्तृत है, जितना मैं अपनी दूरबीन का उपयोग करके प्राप्त कर सकता हूं।' उन्होंने शुक्रवार को इन तस्वीरों को शेयर किया और तब से इसे 176,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। लोगों ने इसमें कमेंट लिखे कि यह तस्वीर शानदार है। वहीं कई अन्य लोगों ने इसे प्रभावशाली बताया।

पाकिस्तान ने की तारीफ

भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को 'महान वैज्ञानिक उपलब्धि' बताते हुए पाकिस्तान ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों की सराहना की। पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों ने अमीर देशों की तुलना में कम बजट में इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए भारत की तारीफ की। विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से शुक्रवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चंद्रयान-3 लैंडर मॉड्यूल की सफल सॉफ्ट-लैंडिंग पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया था।

पाकिस्तानी अखबारों ने क्या कहा

उन्होंने अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा, 'मैं केवल यह कह सकती हूं कि यह एक महान वैज्ञानिक उपलब्धि है। इसके लिए इसरो के वैज्ञानिक सराहना के पात्र हैं।' पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर अब तक भारत की ऐतिहासिक सफलता को नजरअंदाज किया था। हालांकि, पाकिस्तानी समाचार पत्रों ने इस ऐतिहासिक क्षण को पहले पन्ने पर स्थान दिया। समाचार पत्र ‘डॉन’ ने अपने संपादकीय 'भारत की अंतरिक्ष खोज' में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को ऐतिहासिक बताया। उसने कहा कि भारत इस विशेष उपलब्धि के लिए सराहना का पात्र है, क्योंकि उसने कम बजट में वह हासिल किया, जो अमीर देशों ने बड़ी रकम खर्च करके हासिल किया था।(एजेंसी इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/r6vuloY

Friday, August 25, 2023

'अनर्गल बयान देने की आदत पड़ गई है...', चीन को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी (PM Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत के बाद से ही देश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सीमा मुद्दा उठाते हुए कहा कि लद्दाख में हर व्यक्ति जानता है कि चीन ने 'हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है' और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस बात पर जोर देना कि एक इंच जमीन भी नहीं गई, बिलकुल गलत है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बुधवार को जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत हुई। यह बातचीत पहले से तय औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं थी, बल्कि अनौपचारिक थी। उधर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारत की राजनीति के सबसे पुराने पंडित जी के खानदान के 53 वर्षीय सतत युवा राहुल गांधी आदतन और फितरतन भारत, भारतीय समाज, आएएसएस और चीन के बारे में आधारहीन और अनर्गल बयान देने के आदि हो गए हैं। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने चीन को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए कांग्रेस पार्टी के समझौते को सार्वजनिक किए जाने की मांग भी की।

कांग्रेस को चीन पर इतना प्यार क्यों उमड़ आता है?: सुधांशु त्रिवेदी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद चीन कूटनीति के क्षेत्र में अलग-थलग पड़ गया है। लेकिन, राहुल गांधी को बार-बार चीन की बातों पर इतना प्यार क्यों उमड़ आता है? क्या यह राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले डोनेशन का अहसान है या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार का असर है कि वो भारत सरकार के साथ तकरार करने को तैयार रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के परिवार ने डोकलाम के दौरान चीन के राजदूत के साथ खाना ही नहीं खाया था बल्कि नेहरू ने अपने जमाने में चीन की सेना को खाने और रसद तक की मदद की थी। उन्होंने कहा कि 1947 में हमारा पड़ोसी तिब्बत था, इसलिए इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस हमारे पास है। इतिहास में आपने सिर्फ भूल ही नही की है बल्कि यह अक्षम्य अपराध की श्रेणी में है।

गांधी ने लद्दाख में जनसभा को संबोधित किया

गांधी ने लद्दाख के अपने 9 दिवसीय दौरे के आखिरी दिन यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने पिछले सप्ताह अपनी मोटरसाइकिल पर पूरे लद्दाख का दौरा किया। लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है और जब मैं पैंगोंग झील क्षेत्र में था, तो एक बात स्पष्ट थी कि चीन ने हजारों किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है। दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री एक बैठक के दौरान बयान देते हैं कि हमारी एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, जो 'बिलकुल झूठ' है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है और प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे हैं।' यह दूसरी बार है जब कांग्रेस नेता गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान चीन सीमा मुद्दे को उठाया है। पिछले रविवार को गांधी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कथन कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है, सच नहीं है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अनसुलझे मुद्दों के संबंध में भारत की चिंताओं से अवगत कराया। क्वात्रा के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और एलएसी का सम्मान करना भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है।

क्या है मामला?

मई, 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध शुरू होने के बाद भारत और चीन के बीच संबंध में तनाव उत्पन्न हो गया। भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कुछ स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है, जबकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

'कांग्रेस आपके संघर्ष में आपके साथ खड़ी है'

जनसभा के दौरान, गांधी ने लेह आधारित एपेक्स बॉडी और करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) को समर्थन भी दिया, जो संविधान की छठी अनुसूची के तहत पूर्ण राज्य का दर्जा पाने और सुरक्षा उपायों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को केंद्रशासित प्रदेश की संसाधन संपन्न भूमि उसके कॉर्पोरेट मित्र को नहीं सौंपने देगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों ने उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व, भूमि, संस्कृति और भाषा के लिए सुरक्षा उपायों, बेरोजगारी, काम न कर रहे करगिल हवाई अड्डे और सेल फोन कवरेज की समस्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने आपकी बात सुनी और यह बताना चाहता हूं कि कांग्रेस आपके संघर्ष में आपके साथ खड़ी है, चाहे वह सुरक्षा उपायों की मांग से जुड़ा हो या रोजगार के मुद्दों से जुड़ा हो। सभी लोग जानते हैं कि लद्दाख प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। 21वीं सदी सौर ऊर्जा की है और लद्दाख में इसकी कोई कमी नहीं है।'

'वे आपकी जमीन नहीं छीन सकते'

गांधी ने कहा, 'भाजपा जानती और समझती है कि यदि आपको (राजनीतिक) प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, तो वे आपकी जमीन नहीं छीन सकते।' उन्होंने आरोप लगाया कि 'भाजपा (उद्योगपति गौतम) अडाणी के लिए आपकी जमीन लेना चाहती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे।' केंद्रशासित प्रदेश के दो प्रभावशाली निकाय पूर्ण राज्य का दर्जा, संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा उपाय, लेह और करगिल जिलों के लिए दो अलग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के गठन, लद्दाख के युवाओं के लिए भर्ती और नौकरी आरक्षण सहित अपनी चार सूत्री मांगों पर जोर देने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। एपेक्स बॉडी और केडीए, लेह और करगिल जिलों के सामाजिक-धार्मिक, राजनीतिक और युवा संगठनों का एक अलग मिश्रण हैं। दोनों का गठन केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने और इसे जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के रूप में दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद किया गया था। भाजपा की लद्दाख इकाई भी एपेक्स बॉडी का हिस्सा थी, लेकिन बाद में पूर्ण राज्य की मांग उठने के बाद उसने खुद को इससे अलग कर लिया।

'कुछ लोग वही बोल रहे हैं जो उनके दिल में है'

गांधी ने परोक्ष तौर पर मोदी के 'मन की बात' रेडियो प्रसारण की ओर इशारा करते हुए कहा, 'कुछ लोग वही बोल रहे हैं जो उनके दिल में है लेकिन मैं यहां यह जानने के लिए आया हूं कि आपके दिल में क्या है। एक बात स्पष्ट है कि गांधी और कांग्रेस की विचारधारा लद्दाख के लोगों के खून और डीएनए में मौजूद है।' उन्होंने कहा कि बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रवासी मजदूरों ने उन्हें बताया कि उन्हें लगता है कि लद्दाख उनका दूसरा घर है क्योंकि जब भी वे उनका समर्थन मांगने के लिए आते हैं तो स्थानीय लोग मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहे हैं।

'यात्रा श्रीनगर में नहीं, बल्कि लद्दाख में समाप्त होनी थी'

सात सितंबर, 2022 से 30 जनवरी, 2023 तक अपनी 'भारत जोड़ो' यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पदयात्रा का एकमात्र लक्ष्य देश में 'भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत और हिंसा' के खिलाफ खड़ा होना और प्यार एवं भाईचारे का संदेश फैलाना था। उन्होंने कहा, 'यात्रा श्रीनगर में नहीं, बल्कि लद्दाख में समाप्त होनी थी। कड़ाके की सर्दी के कारण प्रशासन ने हमें मार्च जारी रखने की अनुमति नहीं दी और हमने इसे स्वीकार कर लिया। मेरी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में है। मैंने मोटरसाइकिल पर हर क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों की बातें सुनीं।'

राहुल ने करगिल के लोगों को किया धन्यवाद

गांधी ने संकट और युद्ध के दौरान हमेशा देश के साथ खड़े रहने के लिए करगिल के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा, 'देश के सभी लोग, चाहे उनका धर्म, भाषा और संस्कृति कुछ भी हो, हमारे लिए समान हैं और हम सभी प्रेम और सम्मान के साथ रहना चाहते हैं।' गांधी ने लद्दाख को देश का सबसे खूबसूरत क्षेत्र बताया और लोगों को आश्वासन दिया कि वह अगले संसद सत्र के दौरान उनके स्थानीय और केंद्रीय दोनों मुद्दों को उठाएंगे। अपने 15 मिनट के संबोधन के बाद, गांधी 'जोड़ो-जोड़ो, भारत जोड़ो' के नारों के बीच सभा में शामिल लोगों के साथ बातचीत करने के लिए सुरक्षा घेरे से आगे बढ़े। जनसभा में लद्दाख कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष असगर अली करबलाई के अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता एवं केडीए के सह-अध्यक्ष कमर अली अखनून, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कांग्रेस प्रभारी रजनी पटेल मौजूद थीं।


from https://ift.tt/0z56ZmN

चंद्रमा के आधे मिशन ही होते हैं सफल, इन विकसित देशों को भी नहीं मिली चंद्रयान वाली कामयाबी

मेलबर्न: भारत ने 2019 में चंद्रमा पर एक अंतरिक्षयान उतारने की कोशिश की और वह इसकी बंजर सतह पर मलबे की एक किलोमीटर लंबी लकीर ही खींच सका। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अब जीत के साथ वापसी की और चंद्रयान-3 का लैंडर पृथ्वी के चट्टानी पड़ोसी चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के निकट की सतह छूने में कामयाब रहा। भारत की इस सफलता से कुछ ही दिन पहले रूस को तब असफलता मिली, जब उसके लूना 25 मिशन ने पास ही के क्षेत्र पर उतरने की कोशिश की, लेकिन वह चंद्रमा की सतह से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।ये दोनों मिशन हमें याद दिलाते हैं कि चंद्रमा पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ की पहली सफलता के करीब 60 साल बाद अंतरिक्षयान मिशन अब भी मुश्किल और खतरनाक हैं। विशेष रूप से चंद्र मिशन सिक्का उछालने की तरह हैं और हमने हाल के वर्षों में कई बड़े-बड़े देशों को विफल होते देखा है। चंद्रमा एकमात्र खगोलीय स्थान है जहां (अब तक) मनुष्य गए हैं। यह लगभग 4,00,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हमारा सबसे निकटतम ग्रहीय पिंड है। इसके बावजूद अभी तक मात्र चार देश ही चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ कर पाए हैं।

इन देशों के मिशन रहे असफल

सबसे पहले पूर्व सोवियत संघ ने यह सफलता हासिल की थी। लूना 9 मिशन लगभग 60 साल पहले फरवरी 1966 में चंद्रमा पर सुरक्षित रूप से उतरा था। अमेरिका ने कुछ महीनों बाद जून 1996 में ‘सर्वेयर 1’ मिशन के जरिए सफलता हासिल की। इसके बाद चीन 2013 में ‘चांग’ई 3’ मिशन की सफलता के साथ इस ग्रुप में शामिल हो गया और अब भारत भी चंद्रयान-3 के साथ चांद पर पहुंच गया है। जापान, संयुक्त अरब अमीरात, इजराइल, रूस, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी, लक्जमबर्ग, दक्षिण कोरिया और इटली के मिशन असफल रहे।

दुर्घटनाग्रस्त होना असामान्य बात नहीं है

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘रॉसकॉसमॉस’ ने 19 अगस्त, 2023 को घोषणा की कि ‘लूना 25 अंतरिक्ष यान के साथ संपर्क बाधित’ हुआ है। इसके बाद 20 अगस्त को यान से संपर्क करने के प्रयास असफल रहे। रॉसकॉसमॉस को बाद में पता चला कि लूना 25 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पूर्ववर्ती सोवियत संघ से लेकर आधुनिक रूस तक 60 साल से भी अधिक के अनुभव के बावजूद यह मिशन असफल हो गया। हमें नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ, लेकिन रूस के मौजूदा हालात इसका एक कारक हो सकते है। यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के कारण रूस में तनाव अधिक है और संसाधनों का अभाव है।

इजरायल भी नहीं हुआ सफल

इजराइल का बेरेशीट लैंडर भी अप्रैल, 2019 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसी साल सितंबर में भारत ने चंद्रमा की सतह पर अपना लैंडर ‘विक्रम’ भेजा था, लेकिन वह उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नासा ने बाद में अपने ‘लूनर रीकानसन्स ऑर्बिटर’ की ओर से ली गई एक तस्वीर जारी की जिसमें विक्रम लैंडर का मलबा कई किलोमीटर तक फैले लगभग दो दर्जन स्थानों पर बिखरा हुआ नजर आ रहा था।

जोखिमों से भरा है अंतरिक्ष

एक जोखिम भरा काम है। केवल 50 प्रतिशत से अधिक चंद्र मिशन सफल होते हैं। यहां तक कि पृथ्वी की कक्षा में छोटे उपग्रह मिशन भी शत-प्रतिशत सफल नहीं होते। उनकी सफलता दर 40 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच है। हम मानव रहित मिशन की तुलना मानव युक्त मिशन से कर सकते हैं: लगभग 98 प्रतिशत मानव युक्त मिशन सफल होते हैं, क्योंकि अंतरिक्ष यात्रियों से युक्त मिशन की मदद के लिए पृथ्वी पर काम करने वाले वैज्ञानिक अधिक ध्यान केंद्रित करके काम करेंगे, उनके लिए प्रबंधन अधिक संसाधनों का निवेश करेगा और उनकी सुरक्षा की प्राथमिकता के मद्देनजर देरी को स्वीकार किया जाएगा।

बड़ी चुनौतियां बरकरार हैं

यदि मनुष्यों को पूर्ण विकसित अंतरिक्ष-सभ्यता का निर्माण करना है, तो हमें बड़ी चुनौतियों से पार पाना होगा। लंबी अवधि, लंबी दूरी की अंतरिक्ष यात्रा को संभव बनाने के लिए कई समस्याओं का समाधान करना होगा। प्रगति धीरे-धीरे होगी, छोटे कदम धीरे-धीरे बड़े बनेंगे। इंजीनियर और अंतरिक्ष प्रेमी अंतरिक्ष मिशन में अपनी दिमागी ताकत, समय और ऊर्जा लगाते रहेंगे तथा वे धीरे-धीरे और अधिक कामयाब होते जाएंगे। शायद एक दिन हम ऐसा समय देखेंगे जब अंतरिक्ष यान में यात्रा करना कार में बैठने जितना ही सुरक्षित होगा।(गेल आइल्स, आरएमआईटी विश्वविद्यालय)


from https://ift.tt/ERa5QSY

चांद पर पहुंचने के बाद क्या है इसरो का अगला टारगेट, सुनकर आ जाएगा पसीना, चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े वैज्ञानिक ने बताया

Chandrayaan-3 Mission: भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में 'चंद्रयान-3' की सफलता के बाद अनंत संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अब सबसे महत्वपूर्ण चुनौती चांद के दुर्गम दक्षिणी ध्रुवीय इलाके में पानी की मौजूदगी की संभावना की पुष्टि और खानिज एवं धातुओं की उपलब्धता का पता लगाने की होगी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OGyEtdf

प्लेन क्रैश में हमारा हाथ नहीं... प्रिगोझिन की मौत में भूमिका को क्रेमलिन ने नकारा, पुतिन पर लग रहे बड़े आरोप

मॉस्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उस विमान दुर्घटना के पीछे क्रेमलिन का हाथ था, जिसमें निजी सेना वैगनर के प्रमुख के मारे जाने की आशंका है। प्रिगोझिन ने दो महीने पहले ही रूस में संक्षिप्त, लेकिन बेहद चौंकाने वाला विद्रोह किया था। विमान में सवार लोगों में प्रिगोझिन भी थे और पुतिन ने उनकी प्रशंसा की थी। हालांकि, यह संदेह बढ़ गया है कि बुधवार की दुर्घटना के पीछे रूसी नेता का हाथ है, जिसे कई लोगों ने हत्या के रूप में देख रहे हैं।प्रारंभिक अमेरिकी खुफिया आकलन का निष्कर्ष है कि विमान को जानबूझकर विस्फोट करके गिराया गया था। प्रारंभिक अमेरिकी आकलन के बारे में बताने वाले अमेरिकी और पश्चिमी अधिकारियों में से एक ने कहा कि इस बात की ‘बहुत संभावना’ है कि प्रिगोझिन को निशाना बनाया गया था और यह विस्फोट पुतिन के 'अपने आलोचकों को चुप कराने के लंबे इतिहास' के अनुरूप है। अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर यह बात कही, क्योंकि वह टिप्पणी करने के लिये अधिकृत नहीं था।

पुतिन ने लिया प्रतिशोध?

उन्होंने किस चीज से विस्फोट हुआ, इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया। इसे व्यापक रूप से जून में हुए विद्रोह का प्रतिशोध माना जा रहा है, जिसने रूसी नेता के 23 साल के शासन में सबसे बड़ी चुनौती पेश की थी। पेसकोव ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'फिलहाल, निश्चित रूप से, इस विमान दुर्घटना और येवगेनी प्रिगोझिन सहित विमान के यात्रियों की दुखद मौतों के बारे में बहुत सारी अटकलें हैं। बेशक, पश्चिम में उन अटकलों को एक निश्चित नजरिये के तहत पेश किया जाता है, और यह सब पूरी तरह से झूठ है।'

बिखर सकता है वैगनर ग्रुप

एसोसिएटेड प्रेस की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या क्रेमलिन को प्रिगोझिन की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है, पेसकोव ने एक दिन पहले की पुतिन की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, 'उन्होंने (पुतिन ने) कहा कि अभी आनुवंशिक परीक्षण सहित सभी आवश्यक फॉरेंसिक विश्लेषण किए जाएंगे। एक बार जब किसी प्रकार का आधिकारिक निष्कर्ष जारी होने के लिए तैयार हो जाएगा, तो उसे जारी कर दिया जाएगा।' ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि विमान दुर्घटना में रूसी निजी सेना के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की कथित मौत वैगनर समूह को अस्थिर कर सकती है।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'प्रिगोझिन की मौत से निश्चित रूप से वैगनर समूह पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अतिसक्रियता, असाधारण दुस्साहस, परिणाम के लिए प्रयास और अत्यधिक क्रूरता के उनके व्यक्तिगत गुण वैगनर में व्याप्त हो गए और किसी भी उत्तराधिकारी से उनकी बराबरी की संभावना नहीं है।'

पुतिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लगाया आरोप

पेसकोव ने कहा, 'जब (वैगनर के) भविष्य की बात आती है, तो मैं आपको कुछ नहीं बता सकता - मुझे नहीं पता।' रूस की नागर विमानन एजेंसी ने बताया है कि प्रिगोझिन और उनकी सेना के छह शीर्ष अधिकारी एक विमान में सवार थे, जो चालक दल के तीन सदस्यों के साथ बुधवार को मॉस्को से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचावकर्मियों को सभी 10 शव मिल गए हैं। रूसी मीडिया ने प्रिगोझिन के वैगनर समूह के अज्ञात सूत्रों का हवाला दिया, जिन्होंने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। हालांकि, आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उनका मानना है कि दुर्घटना के पीछे पुतिन का हाथ होने की संभावना है। बाइडन ने कहा, 'मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। रूस में शायद ही कुछ ऐसा होता है, जिसके पीछे पुतिन न हों।'


from https://ift.tt/M3s8yP6

Thursday, August 24, 2023

Sau Baat Ki Ek Baat : Kullu में Landslide से इमारतें गिरीं | Himachal Flood | News18

Sau Baat Ki Ek Baat : Kullu में Landslide से इमारतें गिरीं | Himachal Flood | News18Sau Baat Ki Ek Baat : इस बीच कुल्लू से कई इमारतों के एक साथ ज़मींदोज होने की जो तस्वीरें सामने आईं, उसने लोगों डरा कर रख दिया। उस विडियों में एक के बाद एक कई इमारतें चंद सेकंड में भरभराकर गिरती नज़र आईं। हालांकि इस घटना से पहले ही उन इमारतों को ख़ाली करवा लिया गया था।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/DO3S5Au

स्कूल में पानी पी रहे बच्चे के पीछे था अजगर, देखते ही उड़े होश, फिर ऐसे किया गया रेस्क्यू

आगरा: सरकारी स्कूल में अजगर देखकर बच्चों के होश उड़ गए। बच्चे चीखते हुए शिक्षकों के पास पहुंचे। आनन फानन में शिक्षकों ने बच्चों को कमरों में बंद कर लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने वाइल्ड लाइफ एसओएस को सूचित किया। टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद शिक्षकों और बच्चों ने राहत की सांस ली। मामला बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.30 बजे का है। चीनी का रोजा रामबाग प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 का एक बच्चा पानी पीने के लिए गया था। उसे फुसफुसाने की आवाजें सुनाई दीं तो उसने दीवार के पीछे देखा तो एक बड़ा अजगर दिखाई दिया। बच्चा चीखते हुए शिक्षक सुनील शाक्य के पास पहुंचा। उसने शिक्षक को बताया।

6 फीट लंबा था अजगर

वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। टीम ने बताया कि अजगर की लंबाई 6 फीट थी। अजगर सांप स्कूल परिसर के अंदर रखे वॉटर डिस्पेंसर के नीचे शरण लिए हुए था। कई घंटे तक सांप अपनी जगह से भी नहीं हिला था। दो सदस्यीय टीम ने बचाव अभियान को अंजाम दिया था। सांप को एक सुरक्षित प्लास्टिक कंटेनर में रख दिया गया। फिलहाल अजगर को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है और जल्द ही वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

विषैले नहीं होते अजगर

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में फंसे जंगली जानवरों को बचाना वाइल्डलाइफ का उद्देश्य है। सांपों को लेकर लोगों में एक भय मौजूद है, लेकिन उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस लगातार प्रयास कर रहा है। डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एमवी ने कहा कि विषैले ना होने के बावजूद भी अजगर अक्सर मानव-वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति में फंस जाते हैं।


from https://ift.tt/8tCJam1

RPSC भ्रष्टाचार पर नौजवानों के छालों की खाई थी कसम, पायलट पर राजेंद्र राठौड़ का हमला

टोंक : भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर जमकर बरसे। उन्होंने पायलट पर अपनी बात से मुकरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पायलट ने अजमेर में अपनी जन संघर्ष यात्रा के दौरान नौजवानों के छालों की कसम खाकर कहा था कि आरपीएससी में भ्रष्टाचार है, इसको बंद करना चाहिए। लेकिन अब पायलट CWC कमेटी में चले गए हैं। इसलिए उनकी बोलती बंद हो चुकी है।

कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं डिलिट होगी : राजेंद्र राठौड़

उन्होंने गहलोत पर निशाना लगाते हुए कहा कि वे कहते हैं कि हमारा विजन 156 है। कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होगी। लेकिन मैं कहता हूं कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट ने मिनी मुख्यमंत्री रहते हुए टोंक के लोगों को लूटा है। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से टोंक जिला मुख्यालय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जो अपमान की राजनीति की गई। इन वजहों से मेरा पूरा विश्वास है कि यहां कांग्रेस यहां शून्य पर रहेगी और बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा। सभी सीटों पर बीजेपी को इस बार लोगों का बहुमत मिलेगा। बता दें कि राठौड़ जयपुर से केकड़ी जाते समय टोंक के एक निजी होटल पर रुके। इस दौरान कांग्रेस सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।

कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने किया राठौड़ का स्वागत

टोंक में विश्राम के दौरान राठौड़ का भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा व जिला प्रमुख सरोज बंसल समेत नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर,पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन,चंद्रवीर सिंह चौहान,नरेश बंसल,जिला महामंत्री विष्णु शर्मा सहित कई पदाधिकारियों अन्य मौजूद रहे।


from https://ift.tt/3UCViQb

पाकिस्‍तान को भी बनना है ब्रिक्‍स का सदस्‍य, 'परम मित्र' चीन लगा रहा पूरा जोर, जानें क्‍या है मकसद

इस्‍लामाबाद: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के बाद ऐलान कर दिया गया है कि छह नए देश भी इस संगठन का हिस्‍सा हैं। करीब 40 देशों की तरफ से इसमें शामिल होने की इच्‍छा जाहिर की गई थी। अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक पाकिस्‍तान की भी इच्‍छा इस संगठन में शामिल होने की है। उसकी इस इच्‍छा को उसके 'परममित्र' चीन की तरफ से समर्थन भी मिलने लगा है। माना रहा है कि पाकिस्‍तान के ब्रिक्‍स में शामिल होने की ख्‍वाहिश को रूस की तरफ से भी आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी तक पाकिस्‍तान ने इसके लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया है। चीन ने शुरू की मुह‍िम ब्रिक्‍स के नए सदस्‍यों के तौर पर सऊदी अरब, मिश्र, यूएई, अर्जेंटीना, ईरान और इथियोपिया को ब्रिक्स में शामिल होंगे। पाकिस्‍तान के इस संगठन में शामिल होने पर अभी देश के अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। उन्‍होंने बस इतना ही कहा कि जब समूह ने अभी तक इस पर आम सहमति नहीं बनाई है तो कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने ब्रिक्स में शामिल होने में रुचि दिखाई है और चीन ने पहले ही इसके लिए पैरवी शुरू कर दी है। ब्रिक्स दुनिया की करीब 40 फीसदी आबादी और ग्‍लोबल जीडीपी के एक चौथाई का प्रतिनिधित्व करता है। भले ही पाकिस्‍तान के अधिकारी इस पर कुछ न कहें मगर जानकारों का कहना है कि सदाबहार दोस्‍त चीन ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है।ब्राजील में मिलेगी मंजूरी? विशेषज्ञों का कहना है कि हैरानी नहीं होनी च‍ाहिए अगर अगले ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान को शामिल करने का प्रस्‍ताव आए। ब्रिक्‍स का अगला सम्‍मेलन ब्राजील में होना है। उनकी मानें तो ब्राजील के बाद जिस किसी भी देश में ब्रिक्‍स का आयोजन होगा, वहां पर पाकिस्‍तान की सदस्‍यता को ग्रीन सिग्‍नल मिल सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन का कहना है अगर ग्‍लोबल साउथ की बात होगी तो फिर इसके तहत आने वाले और विकासशील देश का इसमें शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि देश क राजनीतिक और आर्थिक अव्‍यवस्‍था बड़ा सवाल हो सकती है। तो यह है असली मकसद विशेषज्ञों की मानें तो इस्‍लामिक देश पाकिस्‍तान को निराश कर चुके हैं और अफ्रीकी एशियाई देशों से भी उसे कोई मदद नहीं मिल रही है। साथ ही अब अमेरिका भी उससे कन्‍नी काटने लगा है। उसका मकसद ब्रिक्‍स बैंक से आर्थिक मदद हासिल करना है ताकि अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर ला सके। साल 2009 में ब्रिक्‍स का गठन हुआ था और आज यह एक बड़े संगठन में तब्‍दील हो चुका है। ब्रिक्‍स के विस्‍तार से चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग काफी खुश हैं। उन्‍होंने विस्‍तार को ऐतिहासिक करार दिया है।


from https://ift.tt/C1gueqn

Wednesday, August 23, 2023

कभी मजे लेने वाले अब कर रहे तारीफ, चंद्रयान के इतिहास रचने पर क्या बोला दुनिया का मीडिया

वॉशिंगटन: भारत का चंद्रयान मिशन कामयाब हो चुका है। भारत चंद्रयान तीन के लैंडर को चांद की सतह पर उतार कर चौथी स्पेस महाशक्ति बनने में कामयाब हो गया है। भारत के साथ रूस भी चांद पर लैंड करना चाहता लेकिन उसका लूना-25 स्पेसक्राफ्ट चांद की सतह पर क्रैश हो गया। भारत की स्पेस एजेंसी का कभी मजाक बनाने वाले विदेशी मीडिया भारत की इस कामयाबी पर आज तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दुनिया के लगभग सभी मीडिया आउटलेट ने इसे अपनी प्रमुख खबर बनाया है।अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने चंद्रयान से जुड़ी खबर को लीड बनाया। अखबार ने लिखा, 'भारत सफलतापूर्वक चांद पर उतरा।' इसके अलावा एक अन्य खबर में हेडिंग लगाई, 'लेटेस्ट चंद्रमा रेस में, भारत दक्षिणी ध्रुवी पर सबसे पहले पहुंचा।' जब इसरो मंगलयान से जुड़ा मिशन चला रहा था, तब न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक कार्टून बना कर भारत का मजाक उड़ाया था। वहीं अल अल जजीरा ने मंगलयान से जुड़ी लाइव खबरों की एक सीरिज चलाई। अल जजीरा ने इसकी हेडिंग रखी, 'चंद्रयान ने रचा इतिहास।'

रूस, चीन, अमेरिका को छोड़ा पीछे

ब्रिटेन के अखबार डेलीमेल ने चंद्रयान से जुड़ी कई खबरें लिखीं। एक खबर में उसने लिखा, 'भारत के चंद्रयान-3 ने पहली बार चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतर कर इतिहास रचा। रूस, चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ा।' क्योंकि चंद्रयान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा था, इसलिए डेली मेल ने इससे जुड़ी एक अन्य खबर बनाई। जिसका उसने शीर्षक दिया, 'स्पेस रेस 2.0: रूस, भारत, अमेरिका और चीन में दक्षिणी ध्रुव पर सबसे पहले पहुंचने की होड़ क्यों लगी है?'

बीबीसी ने क्या लिखा?

ब्रिटिश न्यूज आटलेट बीबीसी ने चंद्रयान की सफलता को अपनी लीड खबर बनाया। इसका शीर्षक उसने लिखा, 'भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के करीब पहुंच कर इतिहास रच दिया।' वहीं पाकिस्तान के जियो न्यूज ने चंद्रयान से जुड़ी खबर को अपनी दूसरी प्रमुख खबर बनाया। वह इतिहास शब्द का इस्तेमाल करने से बचता रहा। जियो न्यूज ने लिखा, 'भारत का चंद्रयान-3 आखिरकार चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतर गया।'


from https://ift.tt/rnyzQmO

बारिश में फंसी रही एंबुलेंस, आशा बहू ने गाड़ी में करा दी डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

आगरा: प्रसूता को डिलीवरी के लिए ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार को बारिश में फंस गई। जलभराव होने के चलते एंबुलेंस आगे नहीं जा सकी। इधर महिला की प्रसव पीड़ा बढऩे लगी तो आशा बहू ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी करवा दी। इस दौरान 5 घंटे तक एंबुलेंस प्रसुता को लेकर 5 घंटे तक फंसी रही। आशा ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों स्वस्थ हैं।सोमवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह से ही झमाझम बरसती रही। इस दौरान तमाम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में नुनिहाई रोड नगला बिहारी की रहने वाली तुलसा 26 वर्ष पत्नी विजय पाल को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। उन्होंने क्षेत्र की आशा बहु रीना को बुलाया।

5 घंटे पानी में फंसी रही एंबुलेंस

रीना (आशा) ने बताया कि तुलसा दर्द से कराह रही थी तो उन्होंने एंबुलेंस में मौजूद व्यवस्थाओं से ही महिला की डिलीवरी करा दी। रीना ने बताया कि तुलसा की डिलीवरी सुबह 8 बजे हो गई, लेकिन इसके बाद करीब 5 घंटे तक वे गाड़ी में ही फंसे रहे। महिला को मिलने वाला प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाया था। आशा ने बताया कि नगला बिहारी में जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। करीब डेढ़ साल पहले एक महिला को भी बारिश के मौसम में प्रसव पीड़ा हुई थी। जलभराव हो जाने के चलते उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका था। इस वजह से उसकी मौत हो गई थी।नगला बिहारी वार्ड 55 के पार्षद विजय वर्मा को आशा ने सूचना दी। इसके बारिश मे ही विजय वर्मा कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को खिंचवाया और पानी में से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस महिला को एत्मादपुर स्वास्थ्य सेवा केंद्र लेकर पहुंची। पार्षद विजय वर्मा ने बताया कि जलभराव की पुरानी समस्या बनी हुई है। नगला बिहारी के लिए जाने वाले मार्ग पर एक नाला बना हुआ है जो कि छोटा है। पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इसलिए जलभराव की समस्या हो जाती है।


from https://ift.tt/MiZaH1e

Tuesday, August 22, 2023

'पाकिस्तान जब तक हमारे गले की फांस बना रहेगा...': मणिशंकर अय्यर ने बताया, क्या है PAK में भारत की 'सबसे बड़ी संपत्ति'

Mani Shankar Aiyar News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत में झटके लगेंगे, इसमें समय लगेगा और हमें पाकिस्तान के साथ ठोस संबंध स्थापित करने के लिए धैर्य और दृढ़ता रखने की जरूरत है."

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/G2qbDIE

LG ने AAP विधायक के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी के लिए मामला विधानसभा अध्यक्ष को भेजा, क्या है आरोप

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ एक मामले में मुकदमे चलाने की मंजूरी के लिए सतर्कता निदेशालय के अनुरोध को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के पास भेजा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम पर आम आदमी पार्टी (आप) या त्रिपाठी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से आप के विधायक त्रिपाठी पर पिछले साल हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में कथित तौर पर पार्टी का टिकट दिलाने के लिए एक महिला से 90 लाख रुपये मांगने का आरोप है।उन्होंने यह भी बताया कि महिला के पति की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नवंबर में त्रिपाठी और उनके परिचितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उपराज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, उपराज्यपाल ने आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने के सतर्कता निदेशालय के अनुरोध को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष (राम निवास गोयल) को भेज दिया है।इस मामले में विधायक के परिचित और उनके निजी सहायक समेत तीन लोगों को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। विधायक के निजी सहायक को शिकायतकर्ता के आवास से गिरफ्तार किया गया, जहां वह कमला नगर वार्ड से एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए महिला को आप का टिकट नहीं मिलने पर कथित रूप से रिश्वत की रकम वापस करने गया था।


from https://ift.tt/QXOqnJM

'Luna-25 का रूट ही बना मुसीबत, चंद्रयान-3 का रास्ता दिलाएगा सफलता...' विशेषज्ञ बोले- फेल होने का चांस बेहद कम

चंद्रयान-3 बुधवार शाम 6:04 बजे चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश करेगा. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि डायरेक्ट रूट अपनाने वाला तीन में से एक मिशन फेल हो जाता है. वहीं चंद्रयान-3 ने जो रास्ता अपनाया है, उसमें फेल होने की आशंका न के बराबर होती है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/hOGfNCY

Monday, August 21, 2023

COVID-19: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए खास निर्देश

Corona New Variants- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एरिस से संक्रमण के मामले 50 से अधिक देशों में सामने आए हैं, जबकि पिरोला चार देशों में मिला है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें राज्‍यों को खास सलाह दी गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/OdJILo3

फिर चर्चा में 'लाल डायरी', CM अशोक गहलोत पर ऐसे हमलावर हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम

नई दिल्ली/जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीएम अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने कई बार अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में आचार्य प्रमोद का एक ट्वीट सियासत में जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें उन्होंने एक बार फिर सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला किया। उन्होंने राजस्थान में महिला अत्याचार, रेप और कथित भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा है। प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट से राजस्थान की सियासत में गर्मी पैदा हो गई है। वही कांग्रेस में भी जमकर हड़कंप मचा हुआ है।

ट्विटर पर गहलोत की फोटो शेयर कर तंज कसा

आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट से कांग्रेस में बवाल हो गया है। वही BJP इस ट्वीट को भुनाने के लिए आक्रमक मूड में आ गई हैं। ट्विटर के माध्यम से प्रमोद कृष्णम ने हवाई जहाज में बैठे हुए CM गहलोत के फाइल पढ़ते हुए की फोटो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है 'अध्ययन मनन और 2023 का मिशन' इसके बाद आचार्य प्रमोद ने तस्वीर के साथ कैप्शन में तंज कसते हुए भ्रष्टाचार, बलात्कार, लूट खसोट और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या, लाल डायरी और दमन जैसे शब्दों का प्रयोग कर सीएम गहलोत पर बड़ा हमला किया।

प्रमोद कृष्णम ने कहा कुछ बड़े नेताओं को उनसे चिढ़ हैं

इस दौरान कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णन ने निशाना बनाते हुए कहा कि कुछ बड़े नेताओं को उनकी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है। इस दौरान उन्होंने CWC कमेटी में शामिल नहीं करने पर भी नाराजगी जताई। इसको लेकर उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर जमकर हमला बोला है। बता दे की ट्विटर पर CM गहलोत पर किए गए हमले को लेकर सियासी गलियारों में पारा चढ़ गया है। वही प्रमोद कृष्णम के इस हमले को लेकर सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

कांग्रेस के दूसरे नेताओं पर भी हमला बोला

कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णम ने अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं पर भी बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू नाम से नफरत है। कांग्रेस के कुछ नेता भगवा से भी नफरत करते हैं। उन्हें वंदे मातरम से भी नफरत है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों को पसंद करते है।

सचिन पायलट को लेकर भी गहलोत पर किया था हमला

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम सीएम अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर बने रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने पायलट और गहलोत के बीच के बवाल के दौरान भी उन पर निशाना साधते हुए हमला किया था। इसमें उन्होंने गहलोत को सुझाव दिया था कि उनको बड़ा दिल दिखाना चाहिए और युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए। इसके अलावा भी आचार्य प्रमोद ने श्रद्धा मर्डर केस मामले में गहलोत के बयान की कड़ी निंदा की थी। उस समय उन्होंने गहलोत के बयान को बेहद अफसोस जनक बताया। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि उनका यह बयान अपराधियों के हौसले बढ़ाने वाला है।

लाल डायरी पर जाने क्यों मचा था बवाल

कांग्रेस के अधिकतर नेता यह जानते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी नेता धर्मेन्द्र राठौड़ को डायरी लिखने की आदत है। वे पिछले कई सालों से नियमित रूप से डायरी लिखते आए हैं। ऐसा कहा जाता है कि हर दिन के मुवमेंट को वे अपनी डायरी में नोट करते हैं। दिन में किन किन से मुलकात की। किस विषय में बातें की और आगे की प्लानिंग का जिक्र भी डायरी में करते थे। नवम्बर 2020 में धर्मेन्द्र राठौड़ के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। उस दिन राठौड़ के आवास पर दो डायरियां थी। एक डायरी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर ली लेकिन दूसरी डायरी राजेन्द्र गुढ़ा के हाथ लग गई। इसी डायरी को लेकर सदन में बड़े खुलासे होने के दावे किए गए थे और मंत्री पद से राजेंद्र सिंह गुढ़ा को हटा दिया गया था।


from https://ift.tt/MvqcnW1

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए BRS उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, सीएम KCR ने बदले 7 नाम

Telangana Assembly Elections: मुख्‍यमंत्री केसीआर (CM KCR) ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए बीआरएस उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है, इसमें 115 नाम हैं और केवल 7 प्रत्‍याशी बदले गए हैं. राज्‍य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/adcTRXQ

Sunday, August 20, 2023

Sana Khan Murder Case: हनी ट्रैप में लोगों को फंसाने के लिए सना खान का इस्तेमाल कर रहा था पति अमित साहू- पुलिस

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमारी जांच से पता चला कि अमित साहू एक गिरोह चलाता था, जो सना का इस्तेमाल लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए करता था. यह गिरोह पुरुषों को निशाना बनाता और उनके पास सना को भेजता. फिर उनका अश्लील वीडियो और तस्वीरें निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GTrx6wV

ट्रेन लेट, गर्मी से यात्रियों में बेचैनी... कोटा-पटना एक्सप्रेस में आखिर हुआ क्या जिससे 2 लोगों की जान चली गई?

आगरा: कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को दो यात्रियों की मौत से हडक़ंप मचा हुआ है। इसके साथ 5 लोग गंभीर रुप से बीमार हैं। इनमें एक की तबियत ज्यादा नाजुक बनी हुई है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बाकियों का इलाज रेलवे डिवीजन के अस्पताल में चल रहा है। सभी यात्री छत्तीसगढ़ से मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक दर्जन से अधिक यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें एक महिला और पुरुष की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 8 घंटे देरी से पहुंची थी।रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले 90 लोगों का दल 16 अगस्त को तीर्थ यात्रा पर दर्शन के लिए निकला था। यात्रियों का दल 17 अगस्त को वाराणसी पहुंच गया। 17 और 18 अगस्त को सभी ने दर्शन किए। इसके बाद 19 अगस्त को वाराणसी से कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में मथुरा वृंदावन के लिए निकल गए। 90 लोगों दल ट्रेन के स्लीपर क्लास के कोच एस-1 और एस-2 में यात्रा कर रहा था। मथुरा पहुंचने से पहले ही यात्रियों की तबियत बिगडऩे लगी। सूचना पर यात्रियों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतार लिया था। इनमें से 65 साल की महिला कुमारीबाई निषाद की चलती ट्रेन में ही मौत हो गई। दूसरे यात्री रामा निषाद को ट्रेन से उतारते वक्त की चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 7 लोग बीमार हैं, जिन्हें रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से एक व्यक्ति की तबियत नाजुक बनी हुई है, उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। सभी बीमारों का इलाज किया जा रहा है।8 घंटे लेट पहुंची ट्रेनकोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 5.30 का है, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 घंटे लेट थी। आगरा कैंट पर ट्रेन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पहुंची। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे हेल्पलाइन पर 2.14 बजे सूचना मिली थी। इसके कुछ मिनट बाद ही रेलवे सुरक्षा और स्वास्थ्य टीमें स्टेशन पर पहुंच गईं।स्टील के डिब्बों में पैक था खानाजीआरपी इंस्पेक्टर डीके द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों ने कल शाम को खाना बनाया था। इन्होंने चावल और सब्जी बनाई थी। खाना लोगों ने स्टील के डिब्बों में पैक कर लिया था। उन्हें सूचना मिली थी कि खाना खाने के बाद से ही यात्रियों की तबियत बिगड़ गई। आशंका है कि भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को डिहाईड्रेशन की समस्या होने लगी थी। जिसमें एक महिला कुमारीबाई निषाद 65 वर्ष और पुरुष रामा निषाद 66 वर्ष की मौत हो गई है। बीमारों का इलाज कराया जा रहा है।


from https://ift.tt/ycvWY4N

Saturday, August 19, 2023

जम्मू-कश्मीर बैंक ने चीफ मैनेजर सज्जाद बज़ाज़ को किया बर्खास्त, ISI और आतंकियों की मदद का है आरोप

जम्मू एंड कश्मीर बैंक प्रबंधन ने अपने मुख्य प्रबंधक सज्जाद अहमद बज़ाज़ की तत्काल बर्खास्तगी के पीछे 'देश की सुरक्षा हित' को वजह बताया है, जो अपनी तरह का पहला मामला है. ऐसा प्रतीत होता है कि मौजूदा बैंक प्रबंधन को इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि बज़ाज़ पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण एसेट में से एक था, जो गुप्त रूप से आईएसआई और आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/PJurU3C

यह 'न्यू इंडिया डेमोक्रेसी' है... दिल्ली पुलिस पर क्यों भड़क रहे हैं कांग्रेस नेता जयराम रमेश?

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने लोगों को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से संबंधित एक इमारत के अंदर कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित 'वी20' बैठक में शामिल होने से रोका। रमेश ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'वी द पीपुल, का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित 'वी 20' की बैठक में भाग लेने से लोगों को दिल्ली पुलिस रोक रही है। यह बेहद आश्चर्यजनक है।'उन्होंने कहा है, 'माकपा से जुड़े एक भवन में यह बैठक पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। सड़क पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले मैं सुबह 10:30 बजे प्रवेश करने में कामयाब रहा लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है।' रमेश ने कटाक्ष किया कि यह 'न्यू इंडिया डेमोक्रेसी' (नए भारत का लोकतंत्र) है। देश के कई अर्थशास्त्री, कार्यकर्ता, पत्रकार और राजनीतिज्ञ राष्ट्रीय राजधानी में 'वी20' बैठक लिए साथ आए हैं।


from https://ift.tt/KChEqn6

Friday, August 18, 2023

हरदोई में पूर्व MLA और चेयरमैन पत्नी ने मेज पर बिछाकर किया तिरंगे का अपमान! फोटो वायरल होने पर केस दर्ज

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में शाहबाद के पूर्व विधायक एवं पालिकाध्यक्ष उनकी पत्नी पर तिरंगे का अपमान का मुकदमा दर्ज हुआ है। 15 अगस्त को नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में सामने लगी मेज पर तिरंगे का मेजपोश बिछाया गया था। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।बीजेपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के अवसर पर नगर पालिका शाहाबाद परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नसरीन बानो और उनके पति सपा नेता पूर्व विधायक मौजूद थे। मेजपोश की जगह बिछाया गया था तिरंगापूर्व विधायक और पालिकाध्यक्ष उनकी पत्नी जहां बैठे थे उनके सामने पड़ी मेज उस पर जो मेजपोश पड़ा था वह तिरंगे का था। कार्यक्रम दौरान ही किसी ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रशासन ने तिरंगे को मेज से हटाया। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज की। बीजेपी कार्यकर्ता की तहरीर पर दर्ज हुआ केसबीजेपी कार्यकर्ता अनिल पांडेय पुत्र बुद्ध प्रकाश पांडे मोहल्ला मौला गंज ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। हंगामा बढ़ता देखकर आखिरकार बीतीरात आला अधिकारियों के निर्देश पर पूर्व सपा विधायक आसिफ खान बब्बू और उनकी पत्नी शाहाबाद नगरपालिका की अध्यक्ष नसरीन बानो पर अपराध संख्या 414/23 राष्ट्र गौरव निवारण अधिनियम 1971 धारा 2 के तहत राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना और लोगों की भावनाओं को आहत करना का मुकदमा दर्ज कर किया गया है।


from https://ift.tt/rVjyc2D

सावधान! सरयू-घाघरा खतरे के निशान से ऊपर, घरों में घुसा पानी, अलर्ट जारी

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में घाघरा और सरयू नदी में बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कर्नलगंज और तरबगंज तहसील के 20 गांव पानी से पूरी तरह घिर चुके है। प्रशासन ने इन गांवों के लोगों को बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। सरयू नदी में उफान आने से ढेमवाघाट पुल में कटान शुरू हो गई। संभावित खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने पुल के रास्ते से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है।बुधवार की सुबह गिरजा बैराज से 164038 क्यूसेक शारदा बैराज से 146172 तथा सरयू बैराज से 2754 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। कुल मिलाकर 312964 क्यूसेक पानी बैराजों से छोड़ा गया है। खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर ऊपर बह रही घाघरा का जलस्तर बीते 24 घंटे में घटकर 39 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है।जलस्तर घटने से तटबंध में कटान तेज हो गई। दो तहसीलों के हजारों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि फसल सहित नदी की धारा में समा गई है। बाढ़ का खतरा बढ़ने से प्रशासन करनैलगंज और तरबगंज तहसील में सक्रिय हो गया है। अधिकारी लगातार निगरानी कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहे हैं। फिर भी अभी ग्रामीणों को गांव में पानी घुसने का इंतजार है।तरबगंज में ऐली-परसौली तटबंध के किनारे और उमरीबेगमगंज के पास लोग शरण ले रहे हैं। वहीं नवाबगंज में पटपरगंज के साथ ही कटरा-अयोध्या मार्ग के किनारे गांवों के लोग आ रहे हैं। सरयू के बढ़े जलस्तर से नदी व तटबंध के बीच के गांव नउवन पुरवा, परसावल, नयपुरा, माझा रायपुर गांव बाढ़ के पानी से चौतरफा घिर गए हैं। नवाबगंज क्षेत्र के दत्तनगर के बैसिया, पाड़ी, टाड़ी जिवरक्खन पुरवा आदि मजरों में नदी का पानी भर गया है।साथ ही साखीपुर, गोकुला, चौखड़िया, तुलसीपुर माझा, जैतपुर, माझाराठ में पूरी तरह पानी भर गया है। नवाबगंज क्षेत्र के दत्तनगर निवासी आदर्श कुमार तिवारी ने बताया कि सभी रास्तों पर पानी भर गया है। यहां अभी नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जो भी अधिकारी कर्मचारी आते हैं फोटो खींचाकर चले जाते हैं। हम लोगों को अभी तक कोई व्यवस्था नहीं मिली है।

बाढ़ के पानी से घिरे गांव में बढा संक्रामक रोगों का खतरा

बाढ़ के पानी से घिरे गांव में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। नदी के तटवर्ती 24 पंचायतों के गांव ऐसे हैं जो कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बाढ़ का संकट तो है। गांव के किनारे तक पानी पहुंच गया है। इससे संक्रामक रोग भी फैल रहे हैं। नवाबगंज, तरबगंज, करनैलगंज, परसपुर, बेलसर ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार माझा के बीमार लोग पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने भी स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर दिया है। जिसमें लोगों का परीक्षण कर दवाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर चिक्तिसकों को भी निर्देश दिया गया है कि दवाओं की कमी न रहने पाए।

डीएम बोलीं - 10 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में तरबगंज तहसील के नवाबगंज क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अधिक है। घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कल के मुकाबले आज जलस्तर घटा है।जलस्तर घटने के बाद घाघरा नदी में कटान तेज हो गई। उन्होंने कहा कि हमारी 28 बाढ़ चौकियां हैं उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया। राहत सामग्री का भी प्रभावित गांव में वितरण किया जाएगा। हमारे सभी अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं। अलग-अलग गांव के क्षेत्र को देखा जाए तो लगभग 10 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई है।बंधे पर जो लोग आ गए हैं उन्हें राहत सामग्री का भी वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम का अलर्ट अभी हमें मिला है जिसमें अधिक बारिश के आसार हैं ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

नेपाल लगातार छोड़ रहा पानी

नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा और सरयू नदी पूरे उफान पर है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा नदी खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिससे पांच विकासखंड के 20 गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर गए हैं। कुछ गांव में पानी प्रवेश कर चुका है। प्रशासन ने इन गांव को हाई अलर्ट किया है। ग्रामीण सुरक्षित ठिकानों के लिए पलायन करने लगे है। हालांकि प्रशासन पानी से घिरे गांव के लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है।


from https://ift.tt/qzYDPs8

Thursday, August 17, 2023

स्वीडन में धार्मिक किताब जलाए जाने से डर का माहौल, हाई लेवल पर आतंकवादी हमले का अलर्ट

स्टाकहोम: स्वीडन ने गुरुवार को देश में आतंकवादी खतरे के स्तर को बढ़ाकर दूसरे उच्चतम स्तर पर कर दिया। देश में हाल में कुछ इस्लाम विरोधी कार्यकर्ताओं द्वारा कुरान की प्रतियां जलाये जाने की घटना के बाद आतंकवादी खतरे के स्तर को एक पायदान बढ़ाकर दूसरे उच्चतम स्तर पर कर दिया है। स्वीडन की घरेलू सुरक्षा सेवा 'एसएपीओ' ने कहा कि समग्र सुरक्षा स्थिति खराब हो गई है और देश में आतंकवाद के खतरे का स्तर इस समय चार पर है और इसे एक स्तर बढ़ा दिया गया है।

स्वीडन ने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा

स्वीडन ने हाल में कुरान की प्रतियां जलाये जाने की घटना के बाद विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा था। पुलिस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए कुछ प्रदर्शनकारियों को विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी है। कई पश्चिमी देशों की तरह, स्वीडन में कोई ईशनिंदा कानून नहीं है जिसके तहत धार्मिक ग्रंथों को जलाने पर रोक हो। अधिकारियों ने बताया कि स्वीडन ने सीमाओं और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।

स्वीडन में क्यों जलाया जा रहा कुरान

स्वीडन में कुरान या अन्य धार्मिक ग्रंथों को जलाने या अपवित्र करने पर रोक लगाने वाला कोई कानून नहीं है। सार्वजनिक प्रदर्शन आयोजित करने का अधिकार स्वीडिश संविधान में सबसे मूल्यवान माना गया है। स्वीडन की पुलिस किसी भी विरोध प्रदर्शन के लिए आम तौर पर इस आधार पर अनुमति देती है कि क्या उनका मानना है कि सार्वजनिक सभा बिना किसी बड़े व्यवधान या सार्वजनिक सुरक्षा के जोखिम के आयोजित की जा सकती है। अगर कोई खतरा नहीं दिखता है तो पुलिस को अनुमति देनी पड़ती है।


from https://ift.tt/awT3cH6

दिल्ली में अगले 3 दिन फूड फेस्टिवल, जानें किन जगहों पर ले सकेंगे आप विभिन्न राज्यों के लजीज पकवानों का स्वाद

Food festival in delhi: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय देश की राजधानी दिल्ली में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के भवन और सदन में फूड फेस्टिवल आयोजित कर रहा है. 18 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित इस फूड फेस्टिवल में राज्यों के प्रमुख भोजनों का स्टॉल लगाया जाएगा. इसका मकसद भारतीय भोजन के साथ-साथ उन राज्यों की कला संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन करना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bFu7N0f

सांपों के घर में बना स्टेडियम...अश्विन ने श्रीलंका में लगातार निकल रहे सापों के बारे में और क्या कहा?

नई दिल्ली: लंका प्रीमियर लीग का चौथा सीजन खेला जा रहा है और सभी प्रशंसकों के लिए कुछ शानदार क्रिकेट एक्शन ला रहा है। कुछ धमाकेदार पारियों से लेकर कुछ शानदार स्पैल तक, प्रशंसकों ने में सब कुछ देखा है। हालांकि, एक और बात है जिसके कारण टूर्नामेंट बहुत सुर्खियां बटोर रहा है-मैच के दौरान एलपीएल में सांप देखने को मिल रहे हैं। बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच मैच के दौरान सांप के मैदान में घुसने के बाद हर कोई दंग रह गया था।रविचंद्रन अश्विन ने सांपो को लेकर दिया बड़ा बयानसांप के इस तरह मैदान में घुसने को लेकर भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बात की, जिसने एलपीएल मैच के दौरान तेज गेंदबाज इसुरु उदाना को डरा दिया था। अश्विन ने कहा कि श्रीलंका जंगलों से घिरा हुआ है, इसलिए क्रिकेट अधिकारियों के लिए ऐसी घटनाओं से बचना मुश्किल हो जाता है।अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'आपने एक मैच के दौरान इसुरु उदाना का हालिया ट्रेंडिंग वीडियो देखा होगा। उस मैच में सांप उनके इतने करीब चला गया। मैं विशेषज्ञ नहीं हूं और मुझे नहीं पता कि यह जहरीला सांप था या नहीं। उनमें से कई लोगों ने उस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कोई जहरीला सांप नहीं था। लेकिन फिर भी, एक खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर सांप को देखकर निश्चित रूप से डर जाएगा। मेरा मतलब है कि क्रिकेट अधिकारी इसके बारे में क्या कर सकते हैं, है ना?' अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा। 'जंगलो से घिरा हुआ है श्रीलंका'रविचंद्रन अश्विन ने आगे अपने बयान में कहा, 'क्योंकि हम उन जगहों पर बहुत सारी चीजों का निर्माण कर रहे हैं जहां जंगली जानवर रहते हैं। इसके अलावा, श्रीलंका एक ऐसा स्थान है जो जंगलों से घिरा हुआ है। अगर अधिकारी इसके बारे में कुछ कर सकते हैं, तो यह वास्तव में जानवरों के साथ-साथ खिलाड़ियों दोनों के लिए अच्छा होगा।'सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जाफना के रन चेज के दौरान एक सांप को मैदान में घुसते देखा गया था। श्रीलंका और कैंडी के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना सांप को देखकर घबरा गए थे। वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब सांप मैदान में घुसा था । इससे पहले जुलाई में, गाले टाइटन्स और डंबुला ऑरा के बीच एलपीएल के एक मैच में पिच पर सांप आ गया था, जिसके कारण मैच रोकना पड़ा था।


from https://ift.tt/nYKwQ0v

Wednesday, August 16, 2023

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसदीय समिति के लिए हुए नॉमिनेट, पहले भी इसी पैनल में थे सदस्‍य

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रक्षा पर संसदीय समिति के लिए नॉमिनेट किया गया है. लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को यह जानकारी दी गई. इसी प्रकार आप सांसद सुशील कुमार रिंकू और एनसीपी के फैजल पीपी मोहम्‍मद को भी अलग-अलग समितियों के लिए नामित किया गया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/PB1La2X

नोएडा में भूकंप, 1.5 तीव्रता के लगे झटके, घरों से निकले लोग

नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में बुधवार रात 1.5 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी। एनसीएस की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप रात आठ बजकर 57 मिनट पर आया जिसका केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में छह किलोमीटर की गहराई में था। सतह पर बमुश्किल 1.5 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया।एनसीएस ने बताया कि इससे पहले बुधवार को शाम करीब छह बजे उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। सुरक्षा को देखते हुए लोग घरों से निकाल आए।


from https://ift.tt/T3noAKS

Tuesday, August 15, 2023

हिमाचल बारिश से अब तक 53 की मौत, बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में क्षतिग्रस्त शिव मंदिर से मंगलवार को दो और शव बरामद हुए। जिसके बाद समर हिल और फागली में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश के कारण मकान ढहने जैसी घटनाओं में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 53 हो गई है। शिमला के कृष्णानगर इलाके में मंगलवार शाम हुए भूस्खलन में कम से कम आठ घर ढह गए और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया। बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?राज्य में चार नैशनल हाइवे और लगभग 857 सड़कें धंसने और मलबा गिरने के चलते बंद है। प्रदेश में लगभग 4285 बिजली ट्रांसफार्मर और 889 जलापूर्ति योजनाएं बंद हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सूबे में एक बार फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 16 अगस्त को भी मौसम खराब रहेगा। शिमला और मंडी में 17 को भी स्कूल-कॉलेज बंदबारिश और भूस्खलन के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते एक दिन और स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि मंडी और शिमला में 17 अगस्त को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।अधिकारियों ने बताया कि शिमला में मकानों के मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक बड़े पेड़ के उखड़ने के कारण भूस्खलन हुआ, जिससे बहुत तेज शोर के साथ घरों का एक समूह ढह गया। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि कम से कम दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने यह भी कहा कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।भूस्खलन में दब गया बूचड़खाना अधिकारियों ने बताया कि सुबह कुछ घरों में दरारें आ गईं जिसके बाद अधिकतर लोगों ने घरों को खाली कर दिया था। स्थानीय पार्षद बिट्टू पन्ना ने बताया कि बूचड़खाने के अंदर मौजूद कम से कम दो लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घटनास्थल के आसपास के घरों के लोग चीखते-चिल्लाते हुए प्रभावित घर में मौजूद लोगों से वहां से चले जाने को कह रहे हैं। वीडियो में लोगों के मदद के लिए पुकारने और बचाने के लिए भागने का दिलदहला देने वाले दृश्य दिख रहा है। भूस्खलन की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंची एक महिला ने बताया, 'मेरे पति मलबे में फंसे हुए हैं।' बूचड़खाने के कर्मचारी आत्मा राम ने बताया कि उनके प्रबंधक के मलबे में फंसे होने की आशंका है। घटना के बाद कम से कम 15 परिवार बेघर हो गये हैं।मलबे में 10 के फंसे होने की आशंकाशिमला में सोमवार को भूस्खलन की दो घटनाएं हुईं। एक समर हिल में शिव मंदिर में और दूसरी फागली में। दोनों घटनाओं में 16 लोगों की जान चली गई थी। हिमाचल प्रदेश में रविवार से भारी बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और बादल फटने के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई घर ढह गए। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश के कारण मकान ढहने जैसी घटनाओं में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 53 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शिमला के समरहिल और फागली में 10 से अधिक लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।


from https://ift.tt/qM5GYNF

दिल्‍ली सरकार का होटल, क्‍लब, रेस्‍तरां संचालकों को अल्‍टीमेटम, 15 सितंबर तक जमा कराना होगा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कहा है कि होटल, क्‍लब और रेस्‍तरां संचालक 15 सितंबर तक जमा कराना अनिवार्य होगा. अफसरों ने कहा कि यह कदम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आबकारी लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति अच्छे नैतिक चरित्र का है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/yqna5TE

गंगवाल फैमिली इंडिगो में बेचने जा रही हिस्सेदारी, बुधवार को शेयर में बड़ी हलचल के संकेत

नई दिल्ली : इंडिगो के शेयर (IndiGo Share) में बुधवार को बड़ी उठापटक देखने को मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइन्स की प्रमोटर गंगवाल फैमिली (Gangwal family) बुधवार को एक ब्लॉक डील की तैयारी में है। इसमें गंगवाल फैमिली 3,730 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। हमारे सहयोगी ईटी द्वारा देखी गई एक टर्म शीट से यह जानकारी मिली है। गंगवाल फैमिली ने ब्लॉक डील में 15.6 मिलियन शेयर 2400 रुपये की फ्लोर प्राइस पर बिक्री के लिए रखे हैं। यह कीमत सोमवार को बंद हुई शेयर की कीमत से 5.8 फीसदी डिस्काउंट पर है। मॉर्गन स्टैनली, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैश इस डील में बैंकर हैं।

गंगवाल फैमिली के पास है 29,218 करोड़ की हिस्सेदारी

इंडिगो एयरलाइंस में गंगवाल फैमिली की 29.72 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, जून 2023 तक कंपनी में कुल प्रमोटर हिस्सेदारी 67.77 फीसदी थी। मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी में गंगवाल फैमिली की कुल हिस्सेदारी की कीमत 29,218 करोड़ रुपये है। वहीं, भारत की इस सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का कुल मार्केट कैप 98,313 करोड़ रुपये था। जून 2022 में गंगवाल फैमिली के पास कंपनी में 36.66 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके बाद से ही राकेश गंगवाल अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं।

5 साल में बेच देंगे सारी हिस्सेदारी

राकेश गंगवाल ने पिछली फरवरी को इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा दिया था और कहा था कि वे अगले 5 साल में अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इंडिगो को 3,090 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, 17,160 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था। यह अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा और राजस्व था। यह उम्मीद से 80 फीसदी अधिक था।

2.6 करोड़ लोगों को कराई यात्रा

इंडिगो ने जून तिमाही में 88.6 फीसदी लोड फैक्टर के साथ 2.62 करोड़ यात्रियों को सफर कराया। जून तिमाही के आखिर तक इंडिगो के बेड़े में 316 विमान थे। जून तिमाही में इंडिगो के बेड़े में 12 पैसेंजर एयरक्राफ्ट शामिल हुए थे। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर सोमवार को 1.33 फीसदी या 33.50 रुपये की बढ़त के साथ 2548.35 रुपये पर बंद हुआ था।


from https://ift.tt/wPWyVJl

Monday, August 14, 2023

एनसीपी नेता नवाब मलिक को मिली अस्पताल से छुट्टी, मीडिया से नहीं करेंगे बात

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक को सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें धनशोधन मामले में दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी। इस मामले में उन्हें 2022 की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। मलिक के वकीलों ने कहा कि गिरफ्तारी के डेढ़ साल बाद मलिक को रात करीब आठ बजे उपनगरीय कुर्ला के अस्पताल से छुट्टी दी गई, जहां न्यायिक हिरासत में रहते हुए उनका इलाज किया रहा था।सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि नवाब मलिक का यहां एक निजी अस्पताल से बाहर निकलना सच्चाई की जीत है। मलिक को रात करीब आठ बजे उपनगरीय कुर्ला के निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सुले ने कहा, 'मैं यहां अपने भाई को लेने आई हूं। सत्यमेव जयते!'मई 2022 से अस्पताल में थे इससे पहले दिन में, एक विशेष अदालत ने उनकी जमानत की शर्तें तय कीं, जिनमें से एक शर्त यह है कि वह मीडिया से बात नहीं करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े एक मामले में फरवरी 2022 में राज्य के पूर्व मंत्री मलिक को गिरफ्तार किया था। मलिक (64) का मई 2022 से निजी अस्पताल में गुर्दे से संबंधित बीमारी का इलाज किया जा रहा है।दो महीने की अंतरिम जमानत विशेष अदालत ने 50,000 रुपये के नकद मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया। विशेष अदालत की ओर से लगाई गई अन्य शर्तें यह हैं कि वह मामले के तथ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति/गवाहों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई प्रलोभन, धमकी या वादा नहीं करेंगे। कोर्ट ने आरोपी को अपना मूल पासपोर्ट ईडी को सौंपने का भी निर्देश दिया, जो मामले की जांच कर रही है। विशेष अदालत ने कहा कि मलिक किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे और मेडिकल जांच के संबंध में अपने सभी विवरण केंद्रीय एजेंसी को उपलब्ध कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मलिक को मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी।


from https://ift.tt/V9Qqju1

'हमारी बस एक ही इच्छा है...' फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नीतीश कुमार ने दिया जवाब

Bihar Politics: फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ' ये बेकारे बात है..हमारी बस एक ही इच्छा है विरोधी दलों को एकजुट करें. हम इस प्रयास में लगे हुए हैं एक बात जान लीजिए जब चुनाव आएगा कई लोग और हम लोगों के साथ आयेंगे. अभी कुछ लोग डरे हुए हैं, लेकिन इंतजार कीजिए सब कुछ ठीक होगा. हमारी कोई इच्छा नहीं है बस सब एक साथ आएंगे सब ठीक हो जाएगा.'

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/31m8Gjb

हिमाचल में अभी खतरा टला नहीं, 15 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट, एक दिन में सबसे अधिक मौतें, 10 अपडेट्स

शिमला: शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से पिछले 24 घंटे में 51 की मौत हो चुकी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि यह एक दिन में भारी बारिश से सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा है। शिमला में दो स्थान पर आए भूस्खलन में दबकर 14 की मौत हो गई। अभी भी मलबे में कुछ के दबे होने की आशंका है। सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार 15 अगस्त को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थिति का आकलन करने के लिए शिमला में एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने घोषणा की कि इस त्रासदी के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम रद कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता इस संकटपूर्ण अवधि के दौरान लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करना है। 1- शिमला में 2 जगह भूस्खलन, 14 की मौतशिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दूसरा भूस्खलन फगली इलाके में हुआ और वहां मलबे से पांच शव निकाले गए हैं, जबकि 17 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है।2- सादगी से मनेगा स्वतंत्रता दिवस सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। 20 से अधिक लोग अभी भी फंसे हुए हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हमने फैसला लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।'3- कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बहाशिमला में समर हिल के पास यूनेस्को की विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि 50 मीटर लंबा पुल बह गया है और पटरियां लटक गई हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सेना के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और राज्य की पुलिस के जवान राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं। 4- भूस्खलन के कारण हिमाचल की 752 सड़कें बंदभारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार को बंद रहे। शिमला-चंडीगढ़ मार्ग समेत कई सड़कें बंद हो गई। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गई हैं। 5- 12 में से 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्टमौसम कार्यालय ने सोमवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से नौ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और मंगलवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। 18 अगस्त तक राज्य में बारिश का अनुमान है। रविवार शाम से कांगड़ा में 273 मिलीमीटर, धर्मशाला में 250 मिमी, सुंदरनगर में 168 मिमी, मंडी में 140 मिमी, जब्बारहट्टी में 132 मिमी, शिमला में 126 मिमी, बरठी में 120 मिमी, धौलाकुआं में 111 मिमी और नाहन में 107 मिमी बारिश हुई। 6- सोलन में बादल फटने से 11 की मौतसोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात एक ही परिवार के सात सदस्य समेत 11 की मौत हो गई। जिले में बादल फटने के बाद दो मकान बह गए। हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गई। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिले की बलेरा पंचायत में एक झोपड़ी के भूस्खलन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। रामशहर तहसील के बनाल गांव में भूस्खलन में एक अन्य महिला की मौत हो गई।7- मंडी और संभल में कितनी मौतेंउपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात भूस्खलन से दो साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। तीन लोगों को बचाया गया। उपायुक्त ने कहा कि संभल में पंडोह के पास छह शव बरामद किए गए हैं। शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, धरमपुर इलाके से दो मौतों की सूचना मिली है। बल्ह क्षेत्र के कुछ हिस्से और मंडी के नेरचौक में पानी भर गया।8- हमीरपुर में 4 की मौतहमीरपुर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं। उन्होंने जिले के सभी निवासियों से खराब मौसम के मद्देनजर खास एहतियात बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाढ़ में रविवार रात को एक व्यक्ति बह गया जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। एक अन्य घटना में बारिश के कारण मकान ढहने से एक बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई जबकि उसके बेटे को बचा लिया गया।9- राज्य को अब तक 7,171 करोड़ रुपयेराज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 24 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य को अब तक 7,171 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। चालू मानसून सीजन में राज्य में बादल फटने और भूस्खलन की कम से कम 170 घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 9,600 घर आंशिक या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।10- अमित शाह ने जताया दुखकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें हिमाचल प्रदेश में राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। उन्होंने जानमाल के नुकसान को बेहद दुखद बताया। सिरमौर में भी एक लड़के की मौत हुई है।


from https://ift.tt/l7EGKRj

तय हो गया राजस्थान में कांग्रेस का चेहरा? पवन खेड़ा ने इशारों में बता दिया भावी सीएम का नाम

जयपुर : को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई है। यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो सीएम कौन बनेगा। इसे लेकर पार्टी यह साफ कह चुकी है कि ये जीत के बाद तय किया जाएगा। वही इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। पवन खेड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक बड़ा चेहरा बताया है। उन्होंने CM गहलोत की वकालत करते हुए कहा कि गहलोत हमारे लोकप्रिय नेता है। तो फिर ऐसे में चौथी बार भी उनके सीएम का नारा तो लगेगा ही। खेड़ा ने कहा कि गहलोत इतने जो पॉपुलर नेता है कि उनके विषय में तो कोई सवाल ही नहीं होना चाहिए।

ये सवाल ही नहीं बनता : पवन खेड़ा

जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा से CM फेस को लेकर सवाल किया गया। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हां मुख्यमंत्री बैठे हुए होते हैं, वहां चेहरे पर इस तरह सवाल नहीं होते हैं। चेहरे के सवाल तब उठते हैं जब हम विपक्ष में बैठे होते हैं। जब हम यहां सत्ता में बैठे हैं, सरकार है, पीसीसी प्रेसिडेंट आपके सामने है, गहलोत जी का चेहरा आपके सामने है और जो हमारी प्रक्रिया है नेता चुनने की तो ऐसे में वह सवाल नहीं उठता।

राजस्थान में इस बार पुराना रिवाज टूटेगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के वापस रिपीट होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार आती है। लेकिन इस बार गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों में संतुष्टि देखी गई है। इसके बाद हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार वापस रिपीट होगी और बरसों से चल रहे इस रिवाज को तोड़कर कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।

पीएम मोदी पर पवन खेड़ा ने किया जमकर हमला

पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि संसद की कार्रवाई में 2 घंटे 13 मिनट तक प्रधानमंत्री का भाषण हंसी और ठिठोली का रहा। इस दौरान मजाक चलता रहा। नारेबाजी चलती रही। एक तरफ मणिपुर में महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं। ऐसे हालत में इस तरह का आचरण दानव मानसिकता नहीं है तो क्या है। उन्होंने मोदी पर निशाना बनाते हुए कहा कि एक तरफ देश का एक हिस्सा पूरा जल रहा है और संसद में खड़े होकर फूहड और हल्के स्तर का मजाक कर रहे हैं।

देश को जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए

पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर कब जाएंगे? क्या मणिपुर में चुनाव होंगे तब प्रधानमंत्री जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जहां देखो वोट मांगने चले जाते हैं। जब चुनाव होते हैं उस वक्त वोट लेने के लिए जाते हैं। लेकिन देश में कोई मुसीबत आती है तो, प्रधानमंत्री का मुंह बंद, फोन बंद और आंखें बंद हो जाती है। ऐसे में देश को एक जिम्मेदार प्रधानमंत्री चाहिए। ना कि एक प्रचार मंत्री।


from https://ift.tt/vPGEOJT

नूंह हिंसा के दो हफ्ते बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल, हाई अलर्ट पर पुलिस, 15 अगस्त पर 1700 जवान रहेंगे तैनात

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। इसी के साथ पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी। नूंह में दो हफ्ते पहले सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी। बाद में इसे 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद नूंह में हुईं झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा की आग गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी। हिंसा प्रभावित इलाकों में अब बाजार खुले हैं और लोग वहां जा रहे हैं। हिंसा के दस दिन बाद जिलाधिकारी की ओर से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश दिया गया। स्कूलों में अब सामान्य रूप से पढ़ाई हो रही है। नूंह में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जारी हैं। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस परेड इकाइयां भी तैयारी कर रही हैं।28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, 'हरियाणा राज्य परिवहन की बसों की सेवाएं बहाल होने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है और उन्हें अन्य गंतव्यों तक जाने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। अब स्थिति काफी सामान्य है।' रविवार को, पड़ोसी पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की ओर से आयोजित एक 'महापंचायत' ने 28 अगस्त को नूंह में वीएचपी की ब्रज मंडल यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया, जो सांप्रदायिक हिंसा के बाद बाधित हो गई थी।महापंचायत ने कई मांगें भी कीं। इनमें 31 जुलाई को वीएचपी की यात्रा पर हुए हमले की एनआईए जांच और नूंह को गोहत्या मुक्त जिला घोषित करने की मांग शामिल है।15 अगस्त से पहले नूंह पुलिस हाई अलर्ट पर इस बीच, जिले में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले नूंह पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नूंह की अनाज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। हरियाणा सरकार के परिवहन एवं खनन विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजरनिया ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। नूंह पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं, पुलिस नाकों पर संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है, वाहनों की जांच की जा रही है और सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त करने का निर्देश जारी किया गया है।पुलिस और अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात बिजरनिया ने कहा, 'इसके साथ ही थाने और अपराध इकाइयों की टीम की ओर से होटल, धर्मशाला, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और गेस्ट हाउस जैसे स्थानों की गहन जांच की जा रही है।' उन्होंने कहा, 'हमारे पुलिसकर्मी दंगारोधी उपकरणों के साथ चारों तरफ तैनात हैं। सार्वजनिक प्रवेश द्वार पर मेटल डोर डिटेक्टर लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस की 26 कंपनियों के अलावा नूंह पुलिस के 350 जवानों को विभिन्न स्थानों पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है।'वाहनों की जांच की जाएगी एसपी ने लोगों से अपील की कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोई भी लावारिस वस्तु मिले, तो उसे न छुएं, क्योंकि उसमें बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। उन्होंने कहा, 'ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।' स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गुरुग्राम में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले में और दिल्ली से लगी सीमाओं पर कई वाहन जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। सोमवार रात से मंगलवार दोपहर तक दिल्ली की ओर व्यावसायिक व भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। पुलिस ने कहा कि इन वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ दिया जाएगा।वर्दी और सादे कपड़ों पर तैनात होगी पुलिसउन्होंने बताया कि सदर बाजार, मॉल, मंदिर, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में वर्दी व सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।एसीपी (अपराध) वरुण दाहिया ने कहा कि वाहन जांच और यातायात को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधन के लिए लगभग 1,700 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि व्यवस्था से आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।


from https://ift.tt/CA4mgZ3

सुबह से रात हो गई, भारत और चीन के सैन्‍य कमांडरों की 10 घंटे की बातचीत में आखिर ऐसा क्‍या हुआ?

नई दिल्ली: चीन के साथ सोमवार को नए दौर की सैन्य वार्ता में भारत ने पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को जल्दी हटाए जाने पर जोर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर कमांडर स्तरीय 19वें दौर की वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने देपसांग मैदान और डेमचोक से जुड़े मुद्दों के समाधान पर विशेष रूप से जोर दिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार यह बातचीत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय क्षेत्र में चुशुल-मोल्डो में हुई। उन्होंने बताया कि सैन्य वार्ता सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई और करीब 10 घंटे तक चली। वार्ता के संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।समझा जाता है कि से एक दिन पहले रविवार को दोनों ओर के स्थानीय सैन्य कमांडरों ने बातचीत की थी।पूर्वी लद्दाख में कुछ बिंदुओं पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है। हालांकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई स्थानों से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है।भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली ने किया। इस कोर का मुख्यालय लेह में है। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर ने किया।इससे पहले 23 अप्रैल को 18वें दौर की सैन्य वार्ता हुई थी जिसमें भारतीय पक्ष ने देपसांग और डेमचोक के लंबित मुद्दों पर जोर दिया था।दोनों देशों के बीच 19वें दौर की सैन्य वार्ता दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से एक सप्ताह पहले हुई। ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भाग लेंगे।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 24 जुलाई को जोहानिसबर्ग में पांच देशों के समूह ब्रिक्स की बैठक के दौरान शीर्ष चीनी राजनयिक वांग यी से मुलाकात की थी।बैठक के संबंध में अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि डोभाल ने यह अवगत कराया कि 2020 से भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति से सामरिक विश्वास का क्षरण हुआ है तथा संबंध कमजोर हुए हैं।भारत लगातार कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति कायम नहीं होती, चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते।पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद पांच मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध शुरू हो गया था। गलवान घाटी में जून 2020 में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के संबंध काफी प्रभावित हुए।


from https://ift.tt/Fqu3eoG

पाकिस्तान में हिंदू शख्स पर गिरी ईशनिंदा की गाज, आरोपी अकबर राम को गुस्साई भीड़ से पुलिस ने बचाया, भेजा जेल

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुसलमानों के पवित्र स्थलों के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणियां करके ईशनिंदा करने के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और गुस्साई भीड़ से बचाकर उसे जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने प्रांत की राजधानी लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पश्चिमी रहीम यार खान जिले के निवासी अकबर राम को हिरासत में लिया। उसे इलाके में रहने वाले फैसल मुनीर नामक व्यक्ति की शिकायत पर हिरासत में लिया गया है। मुनीर ने पुलिस के सामने दो गवाह पेश करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रहीम यार खान के कोटसमाबा थाने के निरीक्षक सफदर हुसैन ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में 11 अगस्त को संदिग्ध अकबर राम को गिरफ्तार किया और गांव में कानून-व्यवस्था खराब न हो, इसलिए उसे तत्काल न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

समय से पहुंचकर बचाई जान

हुसैन ने कहा, 'अगर हम ईशनिंदा के संदिग्ध को थाने में रखते तो इलाके में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती थी, क्योंकि वह मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोपी है।' अकबर राम के खिलाफ ईशनिंदा कानून (पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295-ए) और पंजाब लोक व्यवस्था रखरखाव अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने समय पर पहुंचकर अकबर राम की जान बचा ली।

पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि यूरोपीय संघ पाकिस्तान का जीएसपी दर्जा तब तक नहीं बढ़ाना चाहिए, जब तक वह इन कानूनों पर लगाम नहीं लगाता। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तानी सरकार को धार्मिक स्वतंत्रता के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।


from https://ift.tt/V06ljbY

Sunday, August 13, 2023

'जैसे मेंढक टर्र-टर्र करता है...' चिराग पासवान पर चाचा पशुपति पारस ने किया पलटवार, बोले- हाजीपुर से मैं ही लड़ूंगा

Bihar Politics: पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि उनको कहिए जहां 'पासवान जी' ने चुनाव लड़ने के लिए कहा था, वहां जाकर जनता की सेवा करें. हाजीपुर से मैं ही चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी तैयारी हाजीपुर में बीते 1 वर्ष से चल रही हैं. मैं लगातार जनता की सेवा में लगा हुआ हूं. हाजीपुर का संगठन हो या पार्टी का संगठन हो 40 वर्षों से मैं ही सेवा करता रहा हूं. एनडीए गठबंधन के एक नंबर के सहयोगी हम हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/lq53Xxc

6 बार विधायक... मंत्री भी रहे, मौत के बाद नहीं मिला सरकारी शव वाहन, ₹2200 खर्च कर परिजन ले गए डेड बॉडी

छतरपुर: मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री का रविवार को निधन हो गया। बुंदेलखंड की राजनीति में खासा दखल रखने वाले दलित नेता रामदयाल अहरिवार लंबे समय से बीमार थे। दिवंगत नेता रामदयाल अहिरवार के निधन के बाद बीजेपी का कोई बड़ा नेता उनके आवास पर नहीं पहुंचा। परिजनों ने बताया कि सरकार की तरफ से भी उपलब्ध नहीं कराया गया। का आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। परिजनों ने कहा कि छतरपुर जिला मुख्यालय से महाराजपुर अपने गृहनगर 22 किलोमीटर जाने के लिए 2200 रुपये में शव वाहन करना पड़ा।रामदयाल अहिरवार मध्य प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे। 6 बार विधायक चुने गए। रामदयाल अहिरवार एमपी में बीजेपी के लिए बड़े दलित चेहरा थे। उन्होंने अपने छोटे बेटे के घर में अंतिम सांस ली। दुःख की इस घड़ी में परिजनों का आरोप है कि बीजेपी का दलितों के लिए जो दोहरा चरित्र है वो उजागर हुआ है। महाराजपुर विधानसभा सीट से 6 बार बने विधायकरामदयाल अहिरवार, छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे। रामदयाल अहिरवार, दो बार मंडी अध्यक्ष और नगर पंचायत महाराजपुर के भी अध्यक्ष रह चुके थे। छतरपुर की राजनीति में रामदयाल अहिरवार की इमेज एक सभ्य और मिलनसार नेता के रूप में थी। रामदयाल अहिरवार के पुत्रों और बहू ने दो टूक कहा कि भाजपा के पदाधिकारी और सरकार बेहद लापरवाह है। दु:ख की इस घड़ी में वह उनके साथ नहीं है। जबकि मेरे पिता ने जनसंघ से लेकर बीजेपी संगठन को खड़ा करने में योगदान दिया। परिजनों ने लगाया आरोपपरिजनों ने बताया कि शव को महाराजपुर में अंत्येष्टि के लिए पहुंचाया जाना था। जिसके लिये उन्हें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। उनके शव और डी फ्रीजर रखा गया। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता के निधन की खबर और कथित जानकारी लगाने पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी और बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की सीनियर नेता दीप्ति पांडे ने बीजेपी के दोहरे रवैया पर आरोप लगाया।वहीं, इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह का कहना है की वह अपने गांव में थे। जानकारी मिलते ही वो पार्टी कार्यालय पर पहुंचे और बीजेपी के सभी नेताओं को जानकारी दी गई।


from https://ift.tt/LAef5FB