हमीरपुर/मथुरा: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मोदी सरकार ने रक्षाबंधन त्योहार को घरेलू महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है, जिसे लेकर यहां शहर से लेकर गांवों में महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे है। महिलाओं ने कहा कि महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपये कम होने से थोड़ी बहुत राहत तो मिली है, लेकिन अभी दाम और कम होने चाहिए।रक्षाबंधन त्योहार के दिन मोदी सरकार ने देश भर की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपये कम करने के फरमान से यहां हमीरपुर जिले में भी रसोइया का काम देख रही महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे है। सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा उज्ज्वला गैस के उपभोक्ताओं को मिलेगी। अभी उज्ज्वला गैस सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को दो सौ रुपये की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन गैस सिलेंडर की कीमतें दो सौ रुपये कम होने से उन्हें चार सौ रुपये का फायदा मिलेगा। बुधवार को मोदी सरकार के रक्षाबंधन त्योहार पर दी गई बड़ी सौगात को लेकर महिलाओं से बात की गई तो ज्यादातर महिलाओं ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई है।
हमीरपुर की महिलाओं ने जाहिर की राय
हमीरपुर से जुड़े झलोखर में रामा देवी और पार्वती ने बताया कि महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर के दाम दो सौ रुपये कम होना बड़ी राहत की बात है। हालांकि अभी सरकार को और कीमतें कम करनी चाहिए। चंदनिया प्रजापति, पूजा चौरसिया ने कहा कि पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम छह सौ रुपये होते थे, लेकिन इधर सिलेंडर की कीमतें 11 रुपये पार हो गई थी। बताया कि दो सौ रुपये कम करने से क्या होता है, अभी सरकार को गैस सिलेंडर की कीमतें सात सौ रुपये तक ही करनी चाहिए, तभी काम चलेगा।कोरोना से पहले 500 रूपये में था सिलेंडर
हमीरपुर शहर की रेनू, राधा, कैलास वती, विजय कुमारी सहित तमाम महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार ने सही समय में बड़ी सौगात दी है। कहा कि सरकार ने एक दम से दो सौ रुपये गैस सिलेंडर की कीमतें कम करने से गरीब महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। महिलाओं ने कहा कि कोरोना महामारी के पहले सिलेंडर पांच सौ रुपये के करीब था। त्रिवेणी भारत गैस सर्विस के वितरक मनीष गोयल ने बताया कि सरकार के फैसले के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 926 रुपये हो गई है। हमीरपुर जिले में दस हजार से ज्यादा उज्ज्वला गैस के उपभोक्ता है, जो गैस सिलेंडर की कीमतें ज्यादा होने से कंडे से ही खाना बनाने को मजबूर थी। अब रक्षाबंधन त्योहार पर कीमतें कम होने से उज्ज्वला गैस के उपभोक्ताओं में बड़ी खुशी देखी जा रही है।किचन से जुड़ी चीजों के दाम कम हो
मथुरा में एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने जब ग्रहणियों से बात की तो ग्रहणी नीतू चौधरी और नीरज देवी ने बताया कि सरकार ने सिलिंडर पर 200 रुपये कम कर दिए हैं, बहुत ही अच्छी पहल है। सरकार ने किचन में कम कर रही महिलाओं के बारे में सोचा। नीतू और नीरज देवी का यह भी कहना है कि सिलिंडर पर आज 200 रुपये कम किए गए हैं, लेकिन सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। सरकार को सिलिंडर ही नहीं बल्कि रसोई से जुड़े हुए सभी सामानों पर दाम कम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि टमाटर इतना महंगा है कि किचन से गायब हो गया है। आटा, दाल,चीनी, नमक, सरसों का तेल, रिफाइंड आदि पर भी इतनी महंगाई हो गई है। रोज कमाने खाने वाला व्यक्ति जहां 1 किलो सामान लेता था वह अब आधा किलो सामान खरीद रहा है।महंगाई पर लगे लगाम
गृहणी मधु और पुष्पा ने कहा कि सरकार ने सिलिंडर पर दाम कम कर दिए हैं। बहुत ही अच्छा फैसला है। सरकार जो भी सोचती है, जनहित के लिए सोचती है। उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है। हर दिन महंगाई चर्म पर है। घर में जहां एक किलो सब्जी बनती थी, आज वहां 500 ग्राम सब्जी से काम चलाना पड़ रहा है। महिलाओं का यह भी कहना है कि सरकार छोटी-छोटी किस्तों में दाम सामान पर कम करती है और एक साथ दाम बढ़ा देती है। जनता की जेब पर महंगाई की मार पड़ रही है।from https://ift.tt/nMmie04
No comments:
Post a Comment